#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (6 जुलाई 2020) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Monday, July 6, 2020

#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (6 जुलाई 2020)


मुख्य खबरें

रामगढ़ ख़बर
  • अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का सीबीआई जांच किया जाए : क्षत्रिय युवा मंच
  • भारी बारिश के बीच भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का किया स्वागत
  • ठनका से बचना है तो करे दामिनी ऐप का उपयोग : कृषि विज्ञान केंद्र
  • पौधारोपण कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती
  • श्रमिक नेताओं ने हड़ताल को ले मजदूरों को दी बधाई
  • चुटुपालु घाटी फोरलेन सड़क कि सुधार नहीं हुई तो होगा उग्र आंदोलन : विनोद
  • माया टूँगरी मंदिर में ज्यादा संख्या में श्रद्धालुओं के आने की अनुमति नहीं
  • अनुमंडल पदाधिकारी ने किया रामगढ़ प्रखंड में बनाए गए कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण
  • जिले में कार्यरत कर्मियों के राज्य के बाहर अवकाश में जाने व लौटने पर जिला प्रशासन को देना होगा जानकारी

चितरपुर ख़बर
  • सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी के पहल पर लगा ट्रांसफार्मर,बिजली हुई बहाल

खबरें विस्तार से


अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का सीबीआई जांच किया जाए : क्षत्रिय युवा मंच

रामगढ़ । बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत पर रामगढ़ क्षत्रिय युवा मंच ने रविवार शाम को शहर में कैंडल मार्च निकाला। जो कि शहर का भ्रमण कर सुभाष चौक पर पहुच कर एक शोक सभा का आयोजन कर समाप्त किया गया। कैंडल मार्च का नेतृत्व कर रहे मंच के अध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने कहा कि बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत की निष्पक्ष जांच की मांग हम सरकार से करते हैं। जब तक हमें न्याय नहीं मिलेगा तब तक किया प्रदर्शन जारी रहेगा।उन्होंने कहा की आज पूरे देश मे सुशांत की संदिग्ध मौत के विरोध में विभिन्न क्षत्रिय सभाओं द्वारा विरोध प्रदर्शन जारी है, इसी के तहत यह कार्यक्रम रामगढ़ में आयोजित किया गया है। कैंडल मार्च में शामिल अन्य वक्ताओं में सरोज कुमार सिंह, बिनय कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह ने अपना वक्तब्य देते हुए कहा कि बॉलीवुड के कथित फिल्मी माफियाओं द्वारा नवोदित फ़िल्मनिर्माता, निर्देशक, कलाकारों, संगीतकारों एव गायक, गीतकारों के साथ वर्षो से आर्थिक, मानसिक एव शारीरिक शोषण हो रहा है, बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत उसी कड़ी का एक हिस्सा है, जिसकी सीबीआई जांच होना अति आवश्यक है। कैंडल मार्च में मंच के सचिव विधानचंद्र सिंह, अरविंद कुमार सिंह, पुरषोत्तम सिंह, मिथिलेश सिंह, शेखर सिंह, बिनोद कुमार सिंह, इंदुशेखर सिंह, अखिलेश सिंह, वी पी सिंह, इंद्रजीत सिंह, प्रदीप कुमार, धर्मेंद्र,  सुरेंद्र कुमार आदि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शामिल थे।
============================
भारी बारिश के बीच भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का किया स्वागत

रामगढ़।  सोमवार को राँची से बरही जाने के क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास को भाजपा नेता धनंजय कुमार पुटूस के नेतृत्व में शहर के स्थानीय पटेल चौक पर कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया। स्वागत से पूर्व भारी बारिश होने के बाद भी उपस्थित कार्यकर्ताओं मे भारी उत्साह देखा गया। स्वागत कार्यक्रम के तहत धनंजय कुमार पुटूस के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बारी बारी से पुष्प देकर रघुवर दास का स्वागत किया। भारी बारिश में भीग कर भी स्वागत करने वाले कार्यकर्ताओं के जज्बे से प्रभावित हो श्री दास ने उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा कि आप जैसे कार्यकर्ता की संगठन की असली ताकत हैं,इसलिए आप सब लगातार संगठन की मजबूती के लिए काम करते रहें। स्वागत करने वालो में दिलीप सिंह,मल्लिका दत्ता,राहुल झा,प्रिंस जॉन,गुरप्रीत सिंह,शोनु शर्मा,सुमित वर्मा,विक्की श्रीवास्तव,अमित गुप्ता,भीमसेन चौहान, अमित कारतूस,सिकंदर,विक्रम महतो,अजय करमाली,शिवनारायण साव आदि लोग मौजूद रहे।
==========================
ठनका से बचना है तो करे दामिनी ऐप का उपयोग : कृषि विज्ञान केंद्र

रामगढ़। वज्रपात या ठनका झारखण्ड के पठारीय प्रदेश में एक प्राकृतिक आपदा है। ठनका के कहर से बचने के लिए पृथ्वी विज्ञान विभाग, भारत सरकार की पहल पर दामिनी नाम का एक मोबाइल ऐप्लिकेशन विकसित किया है। इस मोबाइल एप के द्वारा ठनका के पूर्वानुमान का पता चलता है। कृषि विज्ञान केंद्र, रामगढ़ ने जिले में इस मोबाइल ऐप्प के प्रचार तथा प्रसार का जिम्मा उठाया है जिससे की आसमानी बिजली से अधिक से अधिक लोग बच सकें।  कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉ दुष्यंत कुमार राघव ने कहा कि  इस ऐप्प के इस्तेमाल से कम से कम जान माल के नुकसान से लोग बच सकते हैं। पिछ्ले वर्ष ठनका गिरने से रामगढ़ जिला में अकेले 23 लोगों तथा अनेक मवेशियों की जान चली गई थी। उन्होंने बताया कि केंद्र में संचालित ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के तहत इस दामिनी एप को किसानों के बीच जानकारी के लिए विभिन्न माध्यमों द्वारा प्रचारित करना किया जा रहा है एवं साथ ही उन्होंने केंद्र के मौसम वैज्ञानिक सनी आशीष बालमुचू को निर्देश दिया है कि वे इस ऐप के बारे में जिलों के किसानों को पूर्ण जानकारी एवं इस्तेमाल करने के तरीके के प्रचार-प्रसार प्रसार पर जोर दें। यह ऐप्प पूरे देश के नेटवर्क प्रणाली से जुड़ कर वज्रपात की गति तथा गिरने के स्थान की सटीक जानकारी देता है। यह ऐप बिजली की गड़गड़ाहट व ठनका के रफ्तार के बारे में सटीक जानकारी देता है। यह ऐप्प दस वर्ग किलोमीटर के दायरे में कहां पर ठनका गिरने वाली है इसकी जानकारी देता है। साथ ही इसकी खासियत यह है कि ठनका गिरने से बचाव की जानकारी भी उपलब्ध कराता है।
==========================
पौधारोपण कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती

रामगढ़। भाजपा रामगढ़ कैन्ट मण्डल के तत्वाधान में सोमवार को जिला कार्यालय में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 120 वीं जयन्ती पर प्रदेश प्रभारी व हजारीबाग जिला के संगठन प्रभारी बाल मुकुंड सहाय और जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर चौधरी की उपस्थिति में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में प्रदेश प्रभारी बाल मुकुंड सहाय, जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर चौधरी एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यापर्ण कर एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धाञ्जलि अर्पित किये। मौके पर बाल मुकुंड सहाय ने कहा कि जनसंघ के संस्थापक ,राष्ट्रवाद के प्रखर योद्धा , शिक्षाविद्ध के साथ साथ बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जीवन पर प्रभाव डाला। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर चौधरी ने कविता के माध्यम से श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए डॉ मुखर्जी के संघर्ष पूर्ण जीवन को प्रस्तुत किया। प्रदेश नेत्री इसी रानी पाठक ने कोरोना संकट में जरूरतमंद परिवार के बीच भोजन सामग्री के साथ हर समय तैयार रहने वाले कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता  हमेशा सेवा भाव के साथ ही संगठन को हमेशा आगे बढ़ाने के लिए निस्वार्थ भाव से लगे हुए हैं। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष उमेश प्रसाद जिला महामंत्री महेन्द्र प्रजापति,जिला कोषाध्यक्ष सुबोध सिंह,जिला कार्यालय मंत्री अभय कुमार सिन्हा , अनुसुचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष संतराज पासवान, महेश चौधरी , सहदेव ठाकुर ,मणिशंकर ठाकुर,ब्रजेश पाठक,मनोज सिंह,जगदीश शर्मा,प्रेम विश्वकर्मा, महिला मोर्चा के कैन्ट अध्यक्ष सारिका राठौड़, संतोष कुमार साह,रवि कुमार सिन्हा, शिव कुमार गुप्ता,प्रवीण कुमार सोनु सहित कई कार्यकर्ता ने श्रद्धाञ्जलि दिया।
===========================
श्रमिक नेताओं ने हड़ताल को ले मजदूरों को दी बधाई

रामगढ़। सोमवार को सिरका परियोजना कार्यालय के प्रांगण  में एक बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता संयुक्त ट्रेड यूनियन के संयोजक रामजी सिंह एवं गुलाम मुस्तफा एवं संचालन सुशील कुमार सिन्हा के द्वारा किया गया। नेताओं ने कहा जिन लोगों ने यह तीन दिवसीय हड़ताल को सफल बनाया है उन्हें तहे दिल से धन्यवाद। वहीं आने वाले दिनों मजदूर विरोधी कार्य अगर केंद्र सरकार करेगी  तो हम सबों को मिलकर इसका विरोध करेंगे और एकता का परिचय जैसे दिया है वही परिचय आने वाले दिनों में भी देंगे। इस मौके पर जगदीश चंद्र बेदिया, शमशुल खान, नागेश्वर महतो, बंसी बेदिया ,राजेश कुमार, सुखदेव महतो, लालमोहन बेदिया, मनोज पाल, भुट्टो मांझी, संतोष राम, लाल देव कुमार, गोपाल महतो, संतोष कुमार सिंह, नेपाल महतो, कमरुद्दीन खान, देव कुमार बेदिया आदि लोग उपस्थित रहे।
==========================
चुटुपालु घाटी फोरलेन सड़क कि सुधार नहीं हुई तो होगा उग्र आंदोलन : विनोद

रामगढ़। सोमवार को मुर्राम कला वार्ड नंबर 31 बरहरवा टोला  में ज्ञान महिला समिति की बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता नेहा कुमारी एवं संचालन पवन कुमार महतो ने किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ज्ञान महिला समिति के संस्थापक विनोद जायसवाल मौजूद रहे। विनोद जायसवाल ने कहा कि आए दिन पटेल चौक से चुटुपालु घाटी तक सड़क दुर्घटना  में मौत हो रही है,उसी को लेकर चर्चा की गई साथ ही जायसवाल ने कहा कि सुबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, जिला उपायुक्त, स्थानीय विधायक ममता देवी को पत्र लिखकर सूचित कर फोरलेन सड़क  सुधारने की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा अगर फोरलेन सड़क की सुधार नही की जाती है तो ज्ञान महिला समिति उग्र आंदोलन करेगी, जिसका जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी। समाजसेवी पवन महतो ने कहा कि लोग अपनी गाड़ी को धीमी गति से चलाएं और हमेशा सीट बेल्ट व हेलमेट लगाकर गाड़ी चलाएं। इस मौके पर लक्ष्मी देवी, गुड़िया देवी, आरती देवी, साबू देवी, श्री देवी, मालती देवी, चिंता देवी, मीना देवी, रूबी देवी, गुड़िया देवी, आरती देवी, शोभा देवी ,सरस्वती देवी ,लक्ष्मी देवी शामिल रहे।
============================
माया टूँगरी मंदिर में ज्यादा संख्या में श्रद्धालुओं के आने की अनुमति नहीं
रामगढ़। सोमवार को टायर मोड स्थित महामाया मंदिर के प्रांगण में सावन की प्रथम सोमवारी में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए आपातकाल एक बैठक की गई और यह निर्णय लिया गया कि मंदिर में नित्य पूजा के अलावे किसी भी  तरह की भीड़ भाड़ की अनुमति मंदिर में नहीं रहेगी। मंदिर के प्रधान पुजारी दिनेश पाठक ने सभी श्रद्धालुओं से प्रार्थना की है कि सभी श्रद्धालु अपने अपने घरों में ही भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करें। यह निर्णय कोविड-19 को देखते हुए लिया गया। इस आशय की जानकारी मंदिर समिति के अध्यक्ष दामोदर महतो, कोषाध्यक्ष बबलू सिंह सैनी, झलक देवा महतो, अर्चना महतो, बैजनाथ महतो ने संयुक्त रूप से दी।
======================
अनुमंडल पदाधिकारी ने किया रामगढ़ प्रखंड में बनाए गए कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण

रामगढ़। कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव एवं इसके रोकथाम हेतु पूरे देश को लॉक डाउन किया गया है। शनिवार को रामगढ़ छावनी परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 अंतर्गत दुसाध मोहल्ला में 1 व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद से जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी  कीर्तिश्री ने जिले के अन्य अधिकारियों के साथ रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत दुसाद मोहल्ला के गली नो. 3 में बनाए गए कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि कंटेनमेंट जोन अंतर्गत कोई भी व्यक्ति अपने घरों से बाहर ना निकले एवं सभी लोगों को अति आवश्यक सेवाएं जैसे राशन सब्जी दवा आदि उनके घरों तक उपलब्ध कराई जाएगी। अनुमंडल पदाधिकारी ने प्रचार वाहन के माध्यम से कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों को जागरुक करने एवं उन तक सूचना पहुंचाने का भी निर्देश। मौके पर अंचल अधिकारी रामगढ़ भोला शंकर महतो, जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ साथी घोष, जिला कंसल्टेंट एनपीसीसीएफ डॉ पल्लवी कौशल सहित अन्य उपस्थित थे।
======================
जिले में कार्यरत कर्मियों के राज्य के बाहर अवकाश में जाने व लौटने पर जिला प्रशासन को देना होगा जानकारी

रामगढ़। जिले में कार्यरत पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा अवकाश के दौरान राज्य से बाहर जाने एवं आकाश से लौटकर सीधे अपने कर्तव्यों से जुड़ जाने से कोरोना से बचाव हेतु निर्धारित प्रोटोकॉल के उल्लंघन को देखते हुए जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा विशेष आदेश जारी किए गए हैं। इसके अनुसार जिला अंतर्गत सभी कार्यालय प्रधानों को निर्देश दिया गया है कि वे उनके अधीनस्थ कार्यरत पदाधिकारियों एवं कर्मियों के अवकाश में जाने के पूर्व उनसे लिखित में लेना सुनिश्चित करेंगे कि वे अवकाश के दौरान कहां जाने वाले हैं। यदि वे राज्य से बाहर जाते हैं तो अवकाश से लौटने पर वे सीधे अपने कर्तव्यों से नहीं जुड़ेंगे बल्कि यह उनकी व्यक्तिगत जिम्मेवारी होगी कि वे अवकाश से लौटने पर अपना कोरोना जांच कराए व उनके रिपोर्ट आने के बाद कार्यालय प्रधान से निर्देश प्राप्त करते हुए निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार क्वॉरेंटाइन आदि का पालन सुनिश्चित करें। इस संबंध में किसी भी प्रकार की अवमानना या उल्लंघन झारखंड महामारी रोग कोविड-19 नियमावली 2020 व डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के प्रावधानों के तहत दंडनीय अपराध है। जिसके तहत एफ आई आर दर्ज कर कार्रवाई की जा सकती है।
=========================
सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी के पहल पर लगा ट्रांसफार्मर,बिजली हुई बहाल

चितरपुर। प्रखण्ड क्षेत्र के मारंगमर्चा पंचायत अंतर्गत सोढ़ गाँव मे सोमवार को जिला परिषद सदस्य गोपाल चौधरी व विभावि सचिव सुबीन तिवारी ने संयुक्त रूप से नए ट्रांसफार्मर का उद्धघाटन किया। बताते चले कि कुछ दिन पूर्व गाँव का ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण ग्रामवासी काफी परेशान थे,लोग अंधेरे में रहने पर मजबूर थे,साथ ही बिजली से संबंधित कई रोजमर्रा के काम भी बन्द पड़े थे।मामले की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना गिरिडीह सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी को दिया गया,सांसद महोदय ने त्वरित कार्यवाही करते हुए विधुत विभाग से संपर्क कर ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाया। जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है। बिजली गुल होने से लोग कई प्रकार की समस्या से जूझ रहे थे।बिजली संकट दूर होने से विद्युत आधारित कार्य अब सुगमता से संपन्न होंगें। बिजली आधारित दैनिक व व्यापारिक कार्य निर्बाध तरीके से संपन्न होगा।मौके पर मुख्य रूप से उप मुखिया रिझु दांगी,सन्तोष भगत,बंटी राज,प्रवीण कुमार,राजू दांगी,जितेंद्र कुमार,सुधीर कुमार,महेंद्र इत्यादि लोग मौजूद थे।

Posted By
Chaman Lal Gupta    

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us