#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (8 जुलाई 2020) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Wednesday, July 8, 2020

#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (8 जुलाई 2020)


मुख्य खबरें

रामगढ़ ख़बर  
  • जिले में अब तक 156 कोरोना संक्रमित,123 हुए ठीक, एक्टिव 33 केस
  • स्कूलों में घटिया शिक्षा सामग्री बांटने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया आवेदन
  • बिना निजी जानकारी के नहीं मिलेगी सर्दी खांसी और बुखार की दवा
  • झामुमो जिला बैठक में फैक्ट्रियों के खिलाफ़ आंदोलन करने की बनी रणनीति
  • भाकपा माले जिला कार्यालय में की गई बैठक 

रजरप्पा ख़बर
  • एक फरार वारंटी को रजरप्पा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

खबरें विस्तार

जिले में अब तक 156 कोरोना संक्रमित,123 हुए ठीक, एक्टिव 33 केस
बिना मास्क लगाएं घर से निकले तो कटेगा चालान
जिले में अब तक 3000 सक्षम परिवारों ने लौटाया राशन कार्ड

रामगढ़। बुधवार को उपायुक्त संदीप सिंह ने जिला समाहरणालय सभागार में विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ प्रेस वार्ता कर जिले में कोरोना सहित अन्य विषयों पर हो रहे कार्यों के संबंध में जानकारी दी। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सबसे पहले जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अब तक कुल 156 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है, जबकि बुधवार को 4 नए मामले सामने आए हैं इन सभी में 123 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। जबकि जिले में अब एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 33 है। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीते हफ्ते से रामगढ़ जिला में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है इसके लिए दो क्लस्टरों को चिन्हित किया गया है। जिनमें एक पतरातू प्रखंड स्थित सीआईएसएफ यूनिट एवं एक रामगढ़ छावनी परिषद क्षेत्र अंतर्गत सौदागर मोहल्ला है।
सौदागर मोहल्ला में रह रही एएनएम हाल ही में बिहार राज्य से लौटी थी एवं कोरोना संबंधित प्रोटोकॉल का पालन ना करते हुए अपने कार्यों में जुट गई थी। जिला प्रशासन द्वारा इस पर कार्रवाई की जा रही है गौरतलब हो कि जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में ही अन्य राज्यों से वापस लौटे सभी व्यक्तियों के लिए सैंपल जांच एवं क्वॉरेंटाइन आदि से संबंधित दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए उपायुक्त ने कहा कि यह हर व्यक्ति की स्वयं की जिम्मेवारी है कि वह अगर किसी और राज्य से रामगढ़ जिला वापस लौटा है तो वह अपने घर जाने के पूर्व नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपने कोरोना जांच हेतु सैंपल दे एवं जांच रिपोर्ट आने तक सरकारी क्वॉरेंटाइन में रहे। अगर किसी के द्वारा इसकी अवमानना की जाती है तो यह एक्ट के प्रावधानों के अनुसार दंडात्मक है। इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा गठित फील्ड सर्विलेंस टीम के द्वारा लगातार विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया जा रहा है एवं जहां कहीं भी इस तरह की सूचना प्राप्त हो रही है उस पर कार्रवाई की जा रही है। प्रेस वार्ता के दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिला स्तर से आदेश निर्गत किया गया है कि जिला अंतर्गत सभी दवाई दुकानदार कोरोना लक्षण से संबंधित को व्यक्ति किसी प्रकार की दवा लेने आता हैं तो उनसे संबंधित फॉर्मेट में जानकारी ली जाए एवं उसे जिला प्रशासन को भेजा जाए ताकि उस पर सही कार्रवाई की जा सके।
इसके साथ ही उन्होंने जिला अंतर्गत प्राइवेट क्लीनिक चला रहे सभी चिकित्सकों को भी कोरोना लक्षण से संबंधित किसी प्रकार के किसी मरीज के आने पर उसकी सूचना जिला प्रशासन को देने की बात कही। प्रेस वार्ता के माध्यम से उपायुक्त ने सभी जिले वासियों से अपील की कि वे कोरोना से बचाव हेतु सजग रहें बेहद जरूरी कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले एवं मास्क, सैनिटाइजर आदि का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें। प्रेस वार्ता के दौरान उपायुक्त ने जानकारी दी कि जिला प्रशासन द्वारा विशेष ड्राइव चलाई जा रही है इस दौरान जिन दुकानदारों के द्वारा बिना मास्क के आए लोगों को सामान दिया जा रहा है उन्हें सील करने की कार्रवाई की जा रही है।

बिना मास्क लगाएं घर से निकले तो कटेगा चालान

प्रेस वार्ता के दौरान उपायुक्त ने जानकारी दी कि अब तक जिले में बिना मास्क के घरों से बाहर निकले लोगों पर फाइन करते हुए कुल डेढ़ लाख रुपए से ऊपर की राशि वसूली गई है। लेकिन जिला प्रशासन का उद्देश्य फाइन वसूलना नहीं बल्कि लोगों के बीच कोरोना से बचाव के उपायों के प्रति जागरूकता फैलाने का है।

जिले में अब तक 3000 सक्षम परिवारों ने लौटाया राशन कार्ड

राशन कार्ड के संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा अवैध रूप से राशन कार्ड रखने एवं इसका इस्तेमाल करने के संबंध में विशेष अभियान चलाया गया था। जिस दौरान कई लोगों से फाइन वसूली की गई एवं कई लोगों द्वारा स्वयं से राशन कार्ड सरेंडर करने का कार्य किया गया। जिसमें अब तक कुल 3000 से ज्यादा लोगों ने स्वयं से अपना राशन कार्ड सरेंडर कर दिया है। जिला प्रशासन द्वारा इस तरह के अभियान नियमित अंतराल पर चलाए जाते रहेंगे एवं सभी अवैध राशन कार्ड धारियों से अनुरोध है कि वह स्वयं से अपना राशन कार्ड सरेंडर कर दें अथवा जांच में पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उपायुक्त ने कहा कि मनरेगा के तहत देश के अलग-अलग राज्यों से लौटे प्रवासी मजदूरों एवं अन्य जरूरतमंद लोगों को शत-प्रतिशत रोजगार उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही सभी प्रवासी मजदूरों की स्किल मैपिंग का भी कार्य किया जा रहा है ताकि उन्हें उनके कौशल के हिसाब से रोजगार से जोड़ा जाए।
प्रेस वार्ता के दौरान उप विकास आयुक्त संजय सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ नीलम चौधरी, जिला परिवहन पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी केके राजहंस, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सह कार्यपालक दंडाधिकारी रजनी रेजिना इंदवार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक शेखर मिश्र सहित जिले के विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
====================
स्कूलों में घटिया शिक्षा सामग्री बांटने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया आवेदन

रामगढ़। यूथ कांग्रेस आईटी सेल जोनल कोऑर्डिनेटर कमलेश कुमार महतो बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर बताया कि जिले के गोला प्रखंड छात्र एवं अभिभावकों शिकायत मिली है कि छात्रों को सरकार द्वारा बांटी जाने वाली किताबें, कॉपी , पेंसिल घटिया किस्म की जा रही है। उन्होंने कहा कि जब इसकी जानकारी अध्यापकों से ली तो उन्होंने कहा कि जैसा कार्यालय से पुस्तके आते हैं वैसा ही बच्चों को दिया जा रहा है। जिसके बाद कमलेश कुमार महतो द्वारा कार्यालय पहुंचकर देखे तो वहां पर बिचौलियों का जमावड़ा लगा हुआ था। तत्पश्चात कमलेश कुमार महतो प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से इसकी जानकारी मांगी तो उन्होंने कहा कि किताबें सप्लाई करने वालों कि उनके पास कोई जानकारी नहीं है। कमलेश कुमार महतो जिला शिक्षा पदाधिकारी से इस विषय में जांच करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है।
====================
बिना निजी जानकारी के नहीं मिलेगी सर्दी खांसी और बुखार की दवा
मास्क नही पहना तो हो सकती है एक साल की सजा

रामगढ़। जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए रामगढ़ उपायुक्त संदीप सिंह ने बुधवार को जिला समाहरणालय सभागार में प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को बताया कि पूरे जिले के दवा दुकानों एवं निजी अस्पतालों को यह आदेश जारी किया गया है यदि कोई भी व्यक्ति जिसे सर्दी खांसी और बुखार या इन तीनों में से किसी एक से संबंधित बीमारी से जुड़े लोग उनके दुकान या क्लीनिक उनके दुकान या क्लीनिक में आते हैं तो उनकी पूर्ण जानकारी दवा या फिर इलाज किया जा सकेगा। उपायुक्त ने कहा कि  यह आदेश कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए जिले के लोगों की जानकारी मिलती रहे ताकि भविष्य में लोगों की आसानी से पहचान की जा सके। प्रशासन की ओर से यह कदम इसलिए उठाया जा रहा है ताकि भविष्य में रामगढ़ शहर को कोरोना  विस्फोट से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि अक्सर छोटी मोटी सर्दी खांसी या बुखार की वजह से लोग दुकानदारों के पास जाकर दवाइयां ले लेते हैं। मगर अब ऐसा नहीं होगा।  किसी भी व्यक्ति को इन बीमारियों से संबंधित दवा लेनी होगी तो उन्हें अपनी पूर्ण जानकारी देते हुए उनका पता, फोन नंबर एवं नाम बताना होगा।
उन्होंने कहा कि प्रशासन अपने अस्तर से पूरी एहतियात बरत रही है मगर रामगढ़ की जनता से भी उन्होंने अपील किया है कि इसको रोना महामारी से बचने के लिए लोगों को खुद आगे आना होगा। फिर भाड़ वाली जगहों में जाने से बचने की सलाह दी । उन्होंने कहा बिना मास्क और बिना किसी जरूरी काम के लोगों को घूमते देखा जाएगा तो उन पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत 1 वर्ष की सजा या जुर्माना या फिर दोनों लगाया जा सकता है।
====================
झामुमो जिला बैठक में फैक्ट्रियों के खिलाफ़ आंदोलन करने की बनी रणनीति
मो० सलीम खान बने झामुमो रामगढ़ नगर अध्यक्ष  

रामगढ़ मंगलवार को झामुमो जिला समिति की बैठक जिला कार्यालय रामगढ़ में जिला अध्यक्ष बिनोद किस्कू के अध्यक्षता एवं संचालन विनोद कुमार महतो में किया गया। बैठक में मुख्य रूप से रामगढ़ जिले में संचालित विभिन्न फैक्ट्रियों में व्याप्त समस्याओं के समाधान के संदर्भ में चर्चा परिचर्चा की गई। विभिन्न समस्याओं को लेकर झारखंड इस्पात प्राइवेट लिमिटेड एवं बिहार फाऊंडरी मरार को आवेदन दिया गया था। 16 जुलाई 2020 को झारखंड इस्पात प्रबंधक द्वारा द्विपक्षीय वार्ता का समय तय किया गया है। बैठक में कहा गया की अगर 16 जुलाई को झारखंड इस्पात प्राइवेट लिमिटेड प्रबंधक के द्वारा सार्थक पहल नहीं की गई तो फैक्ट्री प्रबंधक के विरोध में आंदोलन करने के लिए झामुमो प्रखंड समिति रामगढ़ बाध्य होगी। साथ ही बैठक में रामगढ़ नगर अध्यक्ष पद पर सर्व समिति से मो० सलीम खान को मनोनित किया गया। साथ ही होम गार्ड के रामगढ़ जिले से चयनित अभ्यर्थियों को बहाली प्रक्रिया में जल्द से जल्द निष्पादन करने के सम्बंध में रामगढ़ उपायुक्त महोदय से बात की गयी। बैठक में जिला सचिव बिनोद महतो, जिला उपाध्यक्ष राज कुमार, वरिष्ट नेता कमल राम, रामगढ़ प्रखंड अध्यक्ष कुँवर महतो, नगर सचिव जग्गू करमाली, जिला सह संगठन सचिव अरुण बैनर्जी, आदर्श मिश्रा, नंद किशोर सिंह, सोनू प्रजापति, अभिनाश राम, रामानंद, लाल खान, सफीक अहमद मो० खुर्शीद, तेजन प्रजापती, इरफान खान, पृथवी राज दांगी, महेश करमाली, बुधराम बेदिया, मुकेश बेदिया, दिनेश करमाली, सजेद करमाली, सूरज बेदिया सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
=====================
भाकपा माले जिला कार्यालय में की गई बैठक 

रामगढ़। भाकपा माले जिला सचिव भुवनेश्वर बेदिया की उपस्थिति में एवं सरयू बेदिया की अध्यक्षता में भाकपा माले कार्यालय में बुधवार को प्रखंड कमिटी की बैठक संपन्न हुई। जिसमें प्रवासी मजदूरों कि बढ़ती समस्याओं पर खोखली एवं अपर्याप्त सरकारी दावों पर गहरी चिंता व्यक्त किया, साथ ही उसके समाधान के लिए योजनाबद्ध तरीके से लगातार प्रयास करने पर बल दिया गया। वहीं पार्टी सदस्यों के नवीकरण एवं नये सदस्यों की भर्ती व पार्टी ब्रांचों के पुनर्गठन व लोकल कमिटियों के पुनर्गठन करने की योजना बनाई गई। दूसरी ओर 26 जुलाई शहादत दिवस मनाने को लेकर चर्चा हुई। मौके पर लक्ष्मण बेदिया, छोटन मुंडा, विजेन्द्र प्रसाद, लालदेव करमाली, करमचंद उरांव, रसिद अंसारी, सुजीत तांती, कामेश्वर महतो,गणेश बेदिया, सुरेश बेदिया, लालमोहन मुंडा, राजेश बेदिया, चेतलाल बेदिया, चंद्रिका राम, राजू विश्वकर्मा आदि शारीरिक दूरी बनाते हुए उपस्थित रहे।
====================
एक फरार वारंटी को रजरप्पा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

रजरप्पा। रजरप्पा पुलिस ने बुधवार को छापेमारी अभियान चलाकर चितरपुर के इस्लाम नगर से संपी उर्फ इरशाद अनवर पिता अनवर अली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मुख्यालय डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल रजरप्पा थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू व अवर निरीक्षक रघुराय कोटवार द्वारा छापेमारी अभियान चलाकर उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि वर्ष 2018 में बड़कीपोना रेलवे स्टेशन के पास गौ वंश के खिलाफ चलाए गए छापेमारी अभियान के दौरान पुलिस पर हमला एवं कई वाहनों को तोड़फोड़ करने का आरोप था। जिसमें धारा 147, 149, 341, 323, 337, 338, 353, 427, 504, 295 भादवि एवं 3 लोक संपत्ति निवारण अधिनियम 1984 के तहत मामला दर्ज था। जिसके बाद से ही वह फरार चल रहा था। इसे लेकर पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया उसे गिरफ्तार किया।



Posted By
Chaman Lal Gupta 



No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us