#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (7 जुलाई 2020) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Tuesday, July 7, 2020

#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (7 जुलाई 2020)


मुख्य खबरें

रामगढ़ ख़बर
  • रामगढ़ में 6 व्यक्तियों को कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि
  • वृक्षारोपण के संबंध में अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक
  • कोरोना वायरस कोविड-19 को रोकने हेतु आरोग्य सेतु एप करें डाउनलोड

चितरपुर ख़बर
  • गोला व मायल रेलवे साइडिंग में सारे नियमों को ताक पर रखकर किया जा रहा है काम: ममता देवी

गोला ख़बर
  • निबंधित श्रमिकों के बीच शर्ट पैंट साड़ी का वितरण

खबरें विस्तार से

रामगढ़ में 6 व्यक्तियों को कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि

रामगढ़। मंगलवार को रामगढ़ जिला में 6 व्यक्तियों (रामगढ़ प्रखंड) के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि की गई है। संक्रमित व्यक्तियों में 3 पुरुष, 1 महिला, 1 बच्चा एवं 1 बच्ची शामिल है। जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उनके इलाज हेतु आगे की कार्रवाई की जा रही है।
====================
वृक्षारोपण के संबंध में अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक

रामगढ़। मंगलवार को अपर समाहर्ता जुगनू मिंज ने अपने कार्यालय कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक कर रामगढ़ जिला समाहरणालय परिसर अंतर्गत आवासीय क्षेत्रों, विभागों, आवासीय परिसर के लिए चिन्हित भूखंड जिनमें अभी आवास निर्माण नहीं हुआ है, सड़कों के दोनों तरफ के खाली जगहों आदि में लगाए जा रहे पेड़-पौधों के प्रति हो रहे कार्यों की समीक्षा की। बैठक के दौरान जिला उद्यान पदाधिकारी रवीश चंद्रा द्वारा अपर समाहर्ता को बताया गया कि पूरे समाहरणालय परिसर के अंतर्गत पड़ने वाले विभिन्न क्षेत्रों में कुल 2000 पेड़-पौधे लगाए जाने हैं। जिनमें अब तक लगभग 1600 पेड़-पौधों को लगाने हेतु गड्ढे खुदाई का कार्य पूरा कर लिया गया है एवं बाकी पेड़-पौधों के लिए भी गड्ढे खुदाई का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। बैठक के दौरान अपर समाहर्ता ने कहा कि मानसून के मौसम को देखते हुए ससमय सभी पेड़-पौधों को लगाना सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही ध्यान रखा जाए कि अलग-अलग प्रकार के पेड़-पौधे परिसर में लगाए जाएं। जिनमें फलदार वृक्ष जैसे आम अमरूद आदि, इमारती एवं ऑर्नामेंटल वृक्ष लगाए जाएं। बैठक के दौरान उप समाहर्ता सह उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ मो आबिद हुसैन, जिला उद्यान पदाधिकारी रविश चंद्रा,  कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी पदाधिकारी विधि शाखा उज्जवल सोरेन, वन क्षेत्र पदाधिकारी जितेश्वर  सिंह, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक शेखर मिश्र सहित अन्य उपस्थित थे।
======================
कोरोना वायरस कोविड-19 को रोकने हेतु आरोग्य सेतु एप करें डाउनलोड
ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं इसकी जानकारी
जितने ज्यादा लोग करेंगे डाउनलोड उतना ज्यादा कारगर होगा यह ऐप

रामगढ़। कोरोनावायरस कोविड-19 से बचाव एवं इसके रोकथाम हेतु पूरे देश में लॉक डाउन किया गया है। हम सब कोविड-19 को रोकने में एक बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। इसके लिए हमें सजग रहना होगा सरकार द्वारा कोविड-19 को रोकने हेतु आरोग्य सेतु एप का निर्माण किया गया है  हम सब इस ऐप को इंटरनेट से डाउनलोड कर कोविड-19 को रोक एवं इस से बच सकते हैं। इस ऐप के संबंध में एक खास बात यह है कि जितने ज्यादा लोग इस ऐप को डाउनलोड करेंगे उतना ज्यादा ही यह एप कारगर साबित होगा। इसलिए आप सभी अपने आस-पास मौजूद सभी लोगों से इस ऐप को डाउनलोड करने की अपील करें।

क्या है आरोग्य सेतु मोबाइल एप

आरोग्य सेतु एप  कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से बनाया गया है। आरोग्य सेतु एप लोगों को बताएगा कि आप किसी कोरोना संक्रमित शख्स के संपर्क में आए हैं या नहीं। इसके अलावा इस एप से आप यह भी पता लगा सकते हैं कि आपको कोरोना संक्रमण का कितना खतरा है।

ऐसे करता है काम

आरोग्य सेतु एप हिंदी, अंग्रेजी और मराठी समेत 11 भाषाओं में उपलब्ध है। इस एप में कोरोना वायरस के रोकथाम के भी तरीके बताए गए हैं। इसके अलावा यह एप आपकी लोकेशन और ट्रैवल हिस्ट्री के आधार पर बताएगा कि आपको कोरोना संक्रमण का खतरा है या नहीं।
एप को गूगल प्ले-स्टोर से डाउनलोड करने के बाद नाम और मोबाइल नंबर के साथ रजिस्टर करना होगा। इसके बाद भाषा का चुनाव करना होगा। एप को खोलते ही में एप बताएगा कि आपको कोरोना वायरस से संक्रमण का खतरा है या नहीं।
====================
गोला व मायल रेलवे साइडिंग में सारे नियमों को ताक पर रखकर किया जा रहा है काम: ममता देवी

चितरपुर। रामगढ़ विधायक ममता देवी मंगलवार को झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पार्षद के सदस्य सचिव से मिलकर रामगढ़ जिला एवं रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न औद्योगिक इकाइयों द्वारा एवं गोला एवं माइल में रेक लोडिंग से हो रहे प्रदूषण को लेकर चिंता जताई है । विधायक ममता देवी ने प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के सदस्य सचिव राजीव लोचन बख्शी से मुलाकात के दौरान चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि गोला रेलवे साइडिंग एवं माइल रेलवे साइडिंग में प्रदूषण नियंत्रण की सारी नियमों को ताक पर रखकर कोयला सहित अन्य खनिज पदार्थ जो विभिन्न औद्योगिक इकाइयों में आपूर्ति की जाती है के ढुलाई में प्रदूषण नियंत्रण मानकों का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन हो रहा है। जिसके वजह से रेलवे साइडिंग के अगल-बगल के ग्रामीण प्रदूषण को लेकर काफी परेशान है। यही नहीं उनकी कृषि योग्य भूमि भी खनिज पदार्थों के ढलाई से प्रभावित हो रही है साथ ही विधायक ने रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दामोदर नदी एवं भैरवी नदी के दूषित होने पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए इस पर अविलंब रोक लगाने की  मांग कि है। विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सिरका कोलयरी में सीटीओ का भी मुद्दा उठाया जिसके वजह से सिरका कोलयरी में खनन एवं आपूर्ति बंद है जिस पर सदस्य सचिव ने विधायक को बताया कि माइंस का वैलिडिटी अर्थात लाइफ ऑफ माइंस का अवधि समाप्त हो गया है, इसीलिए सीटीओ देने में असमर्थ है यदि भारत सरकार द्वारा सिरका कोलयरी का लाइफ ऑफ माइंस का अवधि विस्तार कर दिया जाता है तो अविलंब सीटीओ निर्गत कर दिया जाएगा। इस संदर्भ में विधायक ने भारत सरकार के एक बड़े अधिकारी मनोज कुमार से दिल्ली दूरभाष पर संपर्क कर सिरका कोलयरी के समस्या एवं लाइफ ऑफ माइंस का अवधि बढ़ाने का आग्रह किया है ।विधायक ने कहा कि सिरका कोलयरी बंद होने से स्थानीय क्षेत्र के सैकड़ों लोग बेरोजगार है क्योंकि कोयला की आपूर्ति के लिए लोकल सेल भी भी बंद पड़ा है जहां सैकड़ों मजदूर काम कर रहे थे जिस पर अधिकारी ने अविलंब लाइफ ऑफ माइंस की समस्या के समाधान का पूर्ण आश्वासन दिया है।
=================
निबंधित श्रमिकों के बीच शर्ट पैंट साड़ी का वितरण

गोला। प्रखंड क्षेत्र के अति सुदूर्वर्ती क्षेत्र उपर बरगा पंचायत सचिवालय में मंगलवार को श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग झारखण्ड भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तत्वाधान में शर्ट पैंट साड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक ममता के द्वारा श्रमिकों के बीच शर्ट, पैंट, साड़ी का वितरण किया गया। इस दौरान उन्होने कहा कि सरकार के द्वारा लोगों के लिए कई तरह की कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। लेकिन लोग जानकारी के अभाव में लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं। इसलिए सभी लोग बेझिझक पदाधिकारियों के पास पहुंच जानकारी प्राप्त करें और योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठावें। आगे उन्होने कहा कि पहली बार प्रवासी मजदूरों को ट्रेन व हवाई जहाज से घर वापस लाया गया जो हमारे मुख्यमन्त्री हेमंत सोरेन के अथक प्रयासों का नतिजा है। लोगों को आग्रह करते हुए कहा कि सभी मजदूर अपना निबंधन अवश्य करवा लें। श्रम नियोजन विभाग के द्वारा सेफ्टी कीट, कुली कीट, साईकिल सहायता योजना, मातृत्व लाभ, अंत्येष्टि लाभ, विवाह सहायता, छात्रवृति समेत कई तरह का लाभ श्रमिकों के लिए चलाया जा रहा है। मौके पर अधीक्षक दिगम्बर महतो, श्रम प्रवर्तन  पदाधिकारी बसंत नारायण महतो, मुखिया जयपाल सिंह मुंडा, विधायक प्रतिनिधि अमित महतो, श्रमिक मित्र नरेश राम, रामविनय महतो,  सुधीर मंगलेश, गौरीशंकर महतो, अजय कुमार महतो, गोविंद मुंडा, रामाशंकर महतो,तरुण बेदिया,कार्तिक महतो, नुनी देवी, सरिता देवी, सुदन देवी, परमेश्वर सोरेन, बरन सोरेन, धर्मा मांझी, धुंध महतो आदि मौजूद थे।

Posted By
Chaman Lal Gupta

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us