#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (21 अगस्त 2020) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Friday, August 21, 2020

#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (21 अगस्त 2020)

 

आज का मुख्य खबरें

रामगढ़ खबर

  • सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया जायेगा गणपति महोत्सव, हुई तैयारी पूरी
  • सांसद पीएन सिंह व विधायक राज सिन्हा का किया गया पुतला दहन
  • पटेल सेवा संघ के संस्थापक बांके प्रसाद को दिया गया श्रद्धांजलि
  • राज्यपाल के आदेश के प्रति आजसू छात्र संघ ने जताया आभार
  • सिरका कोलियरी में डंपर दुर्घटनाग्रस्त, बाल बाल बचे चालक

दुलमी खबर

  • आजसू ने तिवारी महतो की गिरफ्तारी के विरोध में मुख्यमंत्री का पुतला फूंका एवं सर मुंडवाया

बरकाकाना खबर

  • अवैध कब्जे को लेकर दो गुट आपस मे भिड़े,मामला पहुँचा थाना

गोला खबर

  • भारी बारिश से गिरा घर, सर छुपाने को लेकर पीड़ित को हो रही परेशानी
  • हाथी रोधक दस्ता पर ही हाथी ने किया हमला, दस्ते के एक युवक गंभीर रूप से घायल
  • कोई भी गांव बिजली से अछूता नहीं रहेगी : ममता देवी

खबरें विस्तार से

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया जायेगा गणपति महोत्सव, हुई तैयारी पूरी

रामगढ़। शहर के जारा टोला स्थित शिवपुरी कॉलोनी में शिवपुरी युवा मंच के द्वारा गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणपति पूजा मनाने का निर्णय लिया गया। इसी क्रम में शुक्रवार को शिवपुरी युवा मंच के सदस्यों द्वारा पूजन स्थल का साफ सफाई किया गया। समिति के सदस्यों ने कहा कि इस बार कोरोना काल की वजह से पिछले साल की भांति भव्य पूजा तो नहीं की जा सकती मगर छोटे अस्तर पर ही इस बार की पूजा की जाएगी। आगे उन लोगों ने बताया कि पिछले साल 3 दिनों के लिए गणपति महाराज को बैठाया गया था मगर इस बार 1 दिन के लिए ही गणपति पूजा की जाएगी और उसके अगले दिन विसर्जन कर दिया जाएगा। विधि व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के लिए और भीड़भाड़ नहीं लगने देने के लिए पंडाल में व्यवस्था की गई है। कोरोना महामारी के मद्य नजर पूजा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इस दौरान समिति के सदस्यों में शैलेंद्र सिंह, राजेश कुमार सिंह, रितेश पासवान, संतोष कुमार सिंह, बबलू सिंह, प्रभास राठौड़, प्रभात राठौर, गोपाल सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

=======================

सांसद पीएन सिंह व विधायक राज सिन्हा का किया गया पुतला दहन

रामगढ़। झारखंड छात्र मोर्चा की ओर से शुक्रवार को कैथा शहीद निर्मल महतो चौक में राज्य सरकार के द्वारा पीएमसीएच धनबाद का नाम शहीद निर्मल महतो चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल किये जाने का विरोध कर रहे और अमर शहीद निर्मल महतो के खिलाफ अपमान सूचक शब्दों का प्रयोग करने वाले धनबाद के सांसद पीएन सिंह और विधायक राज सिन्हा का पुतला दहन किया गया। जिसकी अध्यक्षता झारखंड छात्र मोर्चा के रामगढ़ जिला प्रभारी कुमार प्रेम दीप ने किया एवं संचालन देवानंद देवानंद महतो एवं अंकित सोनी ने किया। मोके पर कुमार प्रेम दीप ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पीएमसीएच धनबाद का नामकरण शहीद निर्मल महतो चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल,धनबाद किये जाने का स्वागत करते हैं। झारखण्ड के शहीदो को जो सम्मान राज्य सरकार द्वारा दी जा रही हैं ।उससे झारखण्ड के आदिवासी मूलवासी बहुत ही उत्साहित और गौरवान्वित है, लेकिन धनबाद सांसद पीएन सिंह एवं विधायक राज सिन्हा द्वारा नामकरण का विरोध करना तथा जो भाषा का प्रयोग किया है उससे झारखण्डियो में भारी रोष है । मोर्चा इस तरह की बयान की कड़ी निंदा करता है,इन्हें जिस प्रदेश से विधायक और सांसद बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ,उस राज्य के आन्दोलनकारी शहीद के प्रति इस तरह के विरोध में बयान उनके मानसिक दिवालियापन को दिखाता है। पुतला दहन में बबलू महतो,रामफल महतो,शिव कुर्मी,कुणाल राज,राजदीप,खुशिलाल महतो,इमरान अंसारी,गगन करमाली, आशीष प्रकाश, गुलाम सरवर, जमील अकरम, रोहन कुमार आदि शामिल थे।

=======================

पटेल सेवा संघ के संस्थापक बांके प्रसाद को दिया गया श्रद्धांजलि

रामगढ़। पटेल सेवा संघ के संस्थापक सचिव बांके प्रसाद का निधन पर पटेल सेवा संघ के द्वारा शुकवार को संघ के कार्यालय में श्रद्धांजलि का आयोजन किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष मनोज कुमार मंडल ने बताया की स्व बांके प्रसाद जी अपने जीवन काल में पटेल सेवा संघ को एक पहचान दी उन्होंने पटेल सेवा संघ के धर्मशाला के लिए तन मन धन से अपना सहयोग देते हुए अभूतपूर्व प्रयास किया। जिसके कारण आज पटेल सेवा संघ को एक नई पहचान रामगढ़ क्षेत्र में मिली। उन्होंने अपने जीवन काल में समाज के प्रति सदैव अपनी सकारात्मक भूमिका निभाया।  पटेल सेवा संघ के सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने धर्मशाला परिसर में भावभीनी श्रद्धांजलि समर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन रखा एवं सभी ने संकल्प लिया कि स्वर्गीय बाँके प्रसाद के सपनों को साकार करते हुए समाज के प्रति अपनी अपनी भूमिका सुनिश्चित करेंगे।  इस मौके पर सचिव नीरज कुमार मंडल, अशोक कुमार महतो, कोषाध्यक्ष संजय चौधरी, संजीव कुमार, रामगुलाम मंडल, अभिमन्यु प्रसाद सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

=======================

राज्यपाल के आदेश के प्रति आजसू छात्र संघ ने जताया आभार

रामगढ़। राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू के आदेश उपरांत सूबे के डिग्री कॉलेजों में अब इंटरमिडिएट पाठ्यक्रम में नामांकन जारी रहने का रास्ता साफ हो गया है। राज्यपाल के इस आदेश से हर्षित  के आजसू छात्र संघ के विनोबा भावे विश्वविद्यालय प्रभारी राजेश कुमार महतो ने शुक्रवार को  रामगढ़ स्थित आजसू छात्र संघ के प्रधान कार्यालय में कहा इंटरमिडिएट में नामांकन जारी रखने का राज्यपाल महोदया का फैसला स्वागतयोग्य है। इस फैसले से न केवल विनोबा भावे विश्वविद्यालय अतंर्गत बल्कि सूबे के सभी डिग्री कॉलेजों में इंटरमिडिएट पाठ्यक्रम में नामांकन संभव होगा। उन्होंने बताया कि पूर्व में लिए निर्णय के अनुसार वर्तमान सत्र 2020-2022 से डिग्री कॉलेजों में इंटरमिडिएट पाठ्यक्रम पर रोक लगना था। इंटरमिडिएट में नामांकन पर रोक के फैसले के विरुद्ध और छात्र हित में गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के प्रयास और आदेशानुसार आजसू छात्र संघ ने विनोबा भावे विश्वविद्यालय कुलपति महोदय को ज्ञापन सौंप डिग्री कॉलेजों में इंटरमिडिएट पाठ्यक्रम जारी रखने का अनुरोध किया था। गौरतलब हो कि डिग्री कॉलेजों में इंटरमिडिएट पाठ्यक्रम जारी रखने को लेकर रामगढ़ विधानसभा की विधायक महोदया व मुख्यमंत्री महोदय ने भी प्रयास किए बावजूद इनके प्रयास के विश्वविद्यालय द्वारा अंगीभूत डिग्री कॉलेजों में इंटरमिडिएट पाठ्यक्रम बंद करने की आधिकारिक घोषणा हुई।आजसू छात्र संघ इस फैसले के प्रति आभार व्यक्त करती है नामांकन जारी रहने पर छात्र समुदाय में हर्ष है।

=====================

सिरका कोलियरी में डंपर दुर्घटनाग्रस्त, बाल बाल बचे चालक

रामगढ़। सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र के सिरका कोलियरी में शुक्रवार को एक डंपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जाता है कि सिरका ओपन कास्ट से डंपर ओबी लेकर जा रहा था। इसी बीच एकाएक डंपर असंतुलित होकर सड़क के बगल गढ़े में चला गया। चालक के सूझ बूझ के कारण डंपर पलटा नही। दुर्घटना में कोई घायल नही हुआ। कर्मियों के प्रयास से दुर्घटनाग्रस्त डंपर को वहां से हटाया गया।

=====================

आजसू ने तिवारी महतो की गिरफ्तारी के विरोध में मुख्यमंत्री का पुतला फूंका

दुलमी। आजसू पार्टी द्वारा सिरु बुध बाजार चौक में शुक्रवार के शाम मांडू विधानसभा प्रभारी तिवारी महतो को झूठा मुकदमा में फंसाने के विरुद्ध हेमंत सोरेन सरकार का पुतला दहन किया। जिसमें 16 अगस्त को तिवारी महतो को एक आदिवासी मजदूर के मौत होने पर फैक्ट्री से मुआवजा दिलाने को लेकर आंदोलन कर रहे थे। जिस आंदोलन को दबाने के लिए तिवारी महतो पर हेमंत सोरेन की सरकार के इशारे पर मुकदमा दर्ज की गई और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया जो बिल्कुल ही अनुचित है। आजसू पार्टी बता देना चाहती है कि इस प्रकार से कभी भी आंदोलन को दबने नहीं दिया जाएगा। जब-जब आंदोलन को दबाने का प्रयास किया जाएगा, आजसू पार्टी पूरे झारखंड राज्य के हर जिले में आंदोलन करने के लिए विवश होगी।सरकार और मांडू प्रशासन से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द तिवारी महतो को रिहा किया जाए नहीं तो आजसू पार्टी इससे भी बड़े आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। दुलमी प्रखंड कमेटी के पदाधिकारियों ने अपने सिर मुण्डन कर विरोध दर्ज किया। सिर मुंडन कराने वालों में मुख्य रूप से प्रखंड के सचिव वीरेंद्र महतो, प्रखण्ड संगठन सचिव विजय महतो, जिला प्रखण्ड सह सचिव रामवृक्ष महतो, प्रखण्ड कार्यालय प्रभारी मृत्युंजय महतो, वरिष्ट नेता सीडी महतो, युवा नेता संजीव कुमार, मनेश्वर महतो, रविंद्र कुमार थे। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष बलराम महतो, रिझु महतो, जिला संगठन सचिव राजकिशोर महतो, पार्टी के वरीय नेता राहुल महतो,निरंजन महतो, पंकज कुमार, दिलीप महतो,विरेन्द्र महतो, मृत्युंजय महतो, विजय महतो, सीडी महतो, रविन्द्र महतो सहित अन्य आजसू कार्यकर्ता मौजूद थे।

=======================

अवैध कब्जे को लेकर दो गुट आपस मे भिड़े,मामला पहुँचा थाना

बरकाकाना। नगर परिषद रामगढ़ के बरकाकाना ओपी अंतर्गत रामगढ़ पतरातू मुख्य मार्ग सीईटीआई गेट के समीप अवैध कब्जे को लेकर दो गुट आपस मे भिड़े।प्राप्त जानकारी के अनुसार सीईटीआई गेट के समीप कई वर्षों से रह रहे जगत महतो एवम पीरी निवासी परमेश्वर बेदिया के बीच दुकान को लेकर विवाद चलता चला आ रहा है।विवाद के कारण परमेश्वर बेदिया एवम उनके लोगों के द्वारा अचानक जगत महतो के यहाँ पहुँच उसके साथ मारपीट एवम उस दुकान में रखे सामानों को बाहर फेका।घटना की जानकारी बरकाकाना ओपी को दी गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शान्त कराया एवम जांच में जुटी।बताते चलें कि सूत्रों के अनुसार जिस दुकान के कब्जे को लेकर विवाद हुआ वो जमीन दरअसल सीसीएल का है और अवैध कब्जे के लिए हुआ विवाद।वही दूसरी ओर घटना की जानकारी केंद्रीय कर्मशाला के सुरक्षा प्रहरी को मिला लेकिन वो मूकदर्शक बने रहे।

=====================

भारी बारिश से गिरा घर, सर छुपाने को लेकर पीड़ित को हो रही परेशानी

गोला। पिछले कई दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश के कारण लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं मवेशियों को चराने में भी कठिनाई हो रही है। लोग भारी बारिश होने से घरों में दुबकना पसंद कर रहे हैं। गुरूवार को रात्रि में बरलंगा पूरबटांड  में एक गरीब आदिवासी मदन बेदिया के खपरैल कच्चा मकान गया। जिस कारण पीड़ित के समक्ष अब सर छुपाने को लेकर काफी परेशानी हो रही है। मदन बेदिया का पुत्र छोटू बेदिया ने बताया कि लगातार हो रही बारिश से हमलोगों का घर गिर गया है। हम लोगों के पास और कोई दूसरा आशियाना नहीं है। गरीब होते हुए भी आज तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है। इसी घर में सपरिवार रहते थे। इस संबंध में मैंने पंचायत की मुखिया विद्या कुमारी बेदिया को घर गिरने की सूचना देते हुए मरम्मती के लिए आर्थिक सहयोग की मांग किया हूं। बताया जाता है कि मदन बेदिया की आर्थिक स्थिति दयनीय है और ऐसे में उसे आवास योजना का लाभ नही मिलने से काफी दुखित है।

=====================

हाथी रोधक दस्ता पर ही हाथी ने किया हमला, दस्ते के एक युवक गंभीर रूप से घायल

गोला। वन क्षेत्र में इन दिनों हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन जंगली हाथियों के द्वारा लोगों पर हमला किया जा रहा है। जिस कारण कई लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कई लोग इनकी चपेट में आकर घायल हो चुके हें। फसलों को खाते हुए रौद का बर्बाद करने के साथ ही लोगों के घरों के चहारदिवारी व मकानों को क्षतिग्रस्त कर रहे हैं। हाथी रोधक दस्ता व वनकर्मियों ने गुरुवार रात  हाथियों को भगाने के लिए बाबलोंग गांव पहुंचे। बताया गया कि हाथी भगाव दल ने पांच हाथियों के झूंड को जंगल पार कर लौट रहे थे। इसी क्रम में ग्रामीणों ने दूसरी ओर एक और हाथी होने की सूचना दी। सूचना पर दल ने दुसरी ओर फसल खा रहे हाथी को भगाने गये। दल को देखकर हाथी भागने लगा और संग्रामपुर-बाबलोंग के बीच बने पीसीसी के पास झाड़ी में छुप गया। दल मशाल लिए पीसीसी पथ से ही हाथी के पिछे जा रहे थे। इसी क्रम में हाथी न भागते हुए पिछे की ओर मुड़ा और दल पर टूट पड़ा। और आंैराडीह निवासी रामजीत मांझी उम्र 30 वर्ष को पैर से ठोकर मार दिया जिससे वो पीसीसी पथ से टकराकर खेत में जा गिरा। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं बाकी बचे दल के छः लोगों में पांच लोग भी हाथी के सुढ़ की मार से खेतों में जा गिरे। दल के पिछे काफी संख्या में ग्रामीण भी थे जिसे देख हाथी जंगल की ओर रवाना हो गया। ग्रामीणों व वनकर्मियों की मदद से उसे सीएसी गोला में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

=====================

कोई भी गांव बिजली से अछूता नहीं रहेगी : ममता देवी

गोला। प्रखंड के अति सुदूरवर्ती क्षेत्र जयंतीबेड़ा में लगे बिजली का ट्रांसफार्मर खराब होने की शिकायत ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक ममता देवी से की थी। जिस पर अविलंब संज्ञान लेते हुए विधायक ने ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाया। बताया गया कि 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा हुआ था। ग्रामीणों ने मांग किया कि हमें 63 केवीए के ट्रांसफार्मर दिया जाए यहां पर बिजली ज्यादा लोड होने के कारण हम लोगों को बराबर बिजली की समस्या उत्पन्न होती है और ट्रांसफार्मर खराब हो जाती है। ट्रांसफार्मर विधिवत उद्घाटन अवधायक प्रतिनिधि अमित महतो के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस दौरान उन्होने कहा कि यह क्षेत्र जंगल और पहाड़ियों से घिरा हुआ है आए दिन जंगली हाथी उत्पात मचाते रहते हैं इसलिए इस गांव में जितने भी बिजली पोल हैं सभी जगह स्ट्रीट लाइट लगाया जाएगा एवं रात्रि प्ररहरीयों को टॉर्च मुहैया कराया जाएगा। ग्रामीणों ने जो मांग रखी स्नानघर एवं शेड की इन की अनुशंसा की जा रही है। बहुत जल्द स्नानघर एवं शेड का निर्माण कराया जाएगा। उन्होने कहा कि विधायक का सोच है कि कोई भी गांव से वंचित ना रहे। वहीं एक बार फिर से जगमग हुआ जयंतीबेड़ा गांव। जिस कारण लोगों में खुशी की लहर देखी गई। मौके पर किसान मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष मुकेश महतोए इंद्रदेव महतोए संजय महतो, चंदन महतो, संदीप, आशीष महतो, मुकेश कुमार, परशुराम, मोहन, नंदलाल, अमर, सनोज, चरण, चंद्रलाल, राजकुमार, विजय, सुरेंद्र, रवि, बहाली, अमर उपाध्याय आदि उपस्थित थे।

Posted By

Chaman Kumar

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us