आज का मुख्य खबरें
रामगढ़ खबर
- स्वतंत्रता दिवस पर कोविड-19 के दौरान बेहतरीन कार्य करने वालों को किया जाएगा सम्मानित
- जिले के 5वें परिवहन पदाधिकारी के रूप में सौरभ प्रसाद ने किया पदभार ग्रहण
- राम भक्तों ने आतिशबाजी कर मनाई खुशियां
- कैथा में राम भक्तों ने किया पूजा अर्चना, बांटी मिठाईयां
- मंदिर निर्माण से देश में धार्मिक सांस्कृतिक ओर एकता अखण्डता मजबूत होगा : राजेश
- आस्था तर्क से बड़ी है और राम आस्था से जुड़ें है : गौतम
- पुजारी के मामले में प्रशासन अगर अपना रुख नहीं बदली तो होगा उग्र आंदोलन
- रामकथा जनमानस में रचा-बसा दिव्य संस्कार है : डॉ शैलेश
- संस्कृत भाषा को जन सामान्य एवं व्यवहारिक बनाने की जरूरत
- सिरका के चानक में राम भक्तों ने किया खुशी का इजहार
बरकाकाना खबर
- अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास के अवसर पर बरकाकाना क्षेत्रों में अनेकों कार्यक्रम
गोला खबर
- श्रीराम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं : विहिप
चितरपुर खबर
- सिकिदिरी घाटी में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, हत्या की आशंका
खबरें विस्तार से
स्वतंत्रता दिवस पर कोविड-19 के दौरान बेहतरीन कार्य करने
वालों को किया जाएगा सम्मानित
सोशल डिस्टेंसिंग के साथ समारोह का होगा आयोजन : उपायुक्त
रामगढ़। स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर बुधवार को
जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त संदीप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक प्रभात
कुमार की अध्यक्षता में वरीय पदाधिकारियों ने बैठक की। बैठक में स्वतंत्रता दिवस
के अवसर पर कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा जारी किए गए
गाइडलाइन का पालन करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन, ध्वजारोहण परेड
सहित अन्य कार्यक्रमों के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक के दौरान
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया स्वतंत्र दिवस के आयोजन पर अनिवार्य रूप
से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए एवं सभी के द्वारा पूरे समय मास्क लगाकर रखा
जाए। उपायुक्त ने सिविल सर्जन रामगढ़ को कार्यक्रम स्थल पर किसी भी प्रकार की
आकस्मिक स्थिति हेतु मेडिकल टीम प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान
उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 के दौरान जिनके द्वारा बेहतरीन कार्य किया गया है
उन्हें चिन्हित करते हुए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।स्वतंत्रता
दिवस का मुख्य समारोह स्थानीय सिदो कान्हों मैदान में पूर्वाह्न 9:05 बजे से शुरू
होगा। वहीं उपायुक्त गोपनीय शाखा में प्रातः 08:15 बजे, उपायुक्त
कार्यालय में प्रातः 10 बजे, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रातः 10:05 बजे, उप विकास आयुक्त कार्यालय
में प्रातः10:10 बजे, अनुमंडल कार्यालय में प्रातः 10:50 बजे, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी
कार्यालय में प्रातः 10:55 बजे एवं पुलिस लाईन रामगढ़ में प्रातः 11:10 बजे
झंडोत्तोलन किया जाएगा।
===================================
जिले के 5वें परिवहन
पदाधिकारी के रूप में सौरभ प्रसाद ने किया पदभार ग्रहण
रामगढ़। बुधवार को जिला परिवहन कार्यालय, रामगढ़ में रामगढ़
जिला के 5वें परिवहन पदाधिकारी के रूप में सौरभ प्रसाद ने केके
राजहंस से विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया। इस दौरान केके राजहंस ने परिवहन
पदाधिकारी का कार्यालय में कार्यरत पदाधिकारियों एवं कर्मियों से संक्षिप्त परिचय
कराया।
===================================
राम भक्तों ने आतिशबाजी कर मनाई खुशियां
रामगढ़। बुधवार को श्री श्री हनुमान जलाराम मंदिर बिजुलिया रामगढ़
के प्रांगण में अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि पूजन के शुभ अवसर पर पूरे मंदिर को फूल
माला से सजाकर श्रीराम जी का फोटो लगाकर एवं पूरे रोड में भगवा पताका लहरा कर एवं
आतिशबाजी करके खुशियां को जाहिर किया। मौके पर सभी ने कहा कि यह लोगों के लिए गर्व
की बात है कि हम लोग जीवित काल में श्री राम जन्मभूमि के भूमि पूजन हो रहा है और
जल्द ही मंदिर पूरा बन कर तैयार हो जायेगा। शाम में सभी लोग अपने अपने घर पर पांच
दीपक जलाकर श्री राम
जी को ध्यान में रखते हुए श्री हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन मंदिर के प्रांगण
में किया जाएगा । मौके पर मंदिर के
पंडित, सचिव अजीत गुप्ता, विशाल भदानी, नीरज मंडल, अंकित सिंह, मनीष गुप्ता, कुणाल गुप्ता ,संदीप जयसवाल
ओमप्रकाश केसरी, डब्बू शर्मा,मनोहर गुप्ता, जीतू मिश्रा ,आनंद सिंह, हिमांशु सिंह ,एमपी सिंह , संदीप गोयल, कुणाल सिंह मौके
पर मौजूद थे।
===================================
कैथा में राम भक्तों ने किया पूजा अर्चना,
बांटी मिठाईयां
रामगढ़। बुधवार को कैथा चौक के समीप राम भक्तों ने हनुमान जी की पूजा-पाठ कर
खुशियां मनाई। अयोध्या मे राम जन्मभूमि शिलान्यास
कार्यक्रम को लेकर राम भक्तों में
काफी उत्साहित दिख रहे थे और जय श्री राम के नारों से पूरा कैथा ग्राम गुंजायमान हो रहा था। पूजा के पश्चात
मिठाईयां बांटी गई और खुशी मनाई गई। इस अवसर राम भक्तों में अनिल सिंह, रोहित
जयसवाल, बिट्टू बर्नवाल, असीम बनर्जी ,गुड्डू चंद्रवंशी, राजू कुशवाहा, प्रदुमन
महतो, विनोद कुशवाहा, राजू महतो, डालचंद महतो, पिंटू महतो, छोटू महतो, विशाल महतो,
असीम बनर्जी, पंकज विश्वकर्मा, अलाई खान, सोनू महतो, विजय महतो सहित अन्य
राम भक्त मौजूद थे।
===================================
मंदिर निर्माण से देश में धार्मिक सांस्कृतिक ओर एकता
अखण्डता मजबूत होगा : राजेश
रामगढ़। बजंरग दल के पूर्व रामगढ नगर संयोजक राजेश ठाकुर ने
श्रीराम जन्मभूमि पूजन कार्यक्रम को टीवी पर देखकर से खुशी से उत्साहित हो उठे। उन्होंन
बताया की श्री राम मंदिर से भारत के धार्मिक सांस्कृतिक ओर भारत की एकता अखण्डता
मजबूत होगा। इससे सुख समृद्धी आयेगी एवं देश में रामराज्य की स्थापित होगा। श्री
ठाकुर ने बताया की श्री रामजन्मभूमि आन्दोलन मे भाग लेने का सौभाग्य उन्हें कई बार
मिला एवं सबसे बङा आन्दोलन दिल्ली सत्याग्रह 2002 मे हुआ था जिसमे रामगढ से लगभग
500 कारसेवक दिल्ली मे गए थे। भारत से हजारो हिन्दू समाज के लोग दिल्ली रामलीला
मैदान पहूच कर आन्दोलन किया एवं हमलोग की गिरफ्तारी भी हुई ओर जेल भी भेजा गया था।
आज राममंदिर निर्माण से हमलोग लाखो हिन्दूओ की संघर्ष से जुङा है। कारसेवको की
बलिदान को सच्ची श्रध्दांजलि है।
===================================
आस्था तर्क से बड़ी है और राम आस्था से जुड़ें है : गौतम
रामगढ़। अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् के रामगढ जिला संयोजक
गौतम कुमार महतो ने श्री राम जन्मभूमि का भूमिपूजन पर कहा की आज रामनवमीं नहीं है,फिर भी देश में
रामनाम की गूंज है। मर्यादा पुरूषोत्तम राम को मानने वाले और देश में शांति सद्भाव
चाहने वाले आज सभी कोई खुश है क्योंकि पांच सौ साल से चल रहा विवाद कोर्ट के आदेश पर सुलझ गया है और उसी स्थान पर
भगवान राम का भव्य राममंदिर का भूमिपूजन हुआ। उन्होंने बताया की आस्था तर्क से
बड़ी है क्यों कि वो धर्म
से जुड़ी है। धर्म है तो देश है। जिस देश में धर्म नहीं,वहां के लोग
संस्कारहीन होंगे और धर्म को न मानने वाले भी। भारतीय मानस कभी भी धर्म के बैगैर नहीं
चलता। धर्म को राजनीति का हिस्सा अपने स्वार्थ के लिए सियासी दलों ने बनाया है।
===================================
पुजारी के मामले में प्रशासन अगर अपना रुख नहीं बदली तो
होगा उग्र आंदोलन
रामगढ़ ।हिंदू रक्षा दल के संस्थापक दीपक मिश्रा के नेतृत्व
में सामाजिक दूरी और मास्क का उपयोग करते हुए दर्जनों राम भक्तों के साथ माया
टुंगरी पहाड़ी पर स्थित महामाया दरबार में पूजा अर्चना कर श्री राम भगवान के जन्म
स्थली अयोध्या में हो रहे भूमि पूजन की खुशी में 14 फीट का एक भगवा ध्वज फहराया।
उन्होंने सर्वप्रथम राम जन्मभूमि आंदोलन में हुए शहीद राम भक्तों को नमन किया एवं
कहा कि श्री राम को इंसाफ दिलाने में देरी तो हुई पर इससे एक बात तो साबित हो गई
कि सत्य की हमेशा विजय होती है। सत्य परेशान हो सकता है पर पराजित नहीं। वही
दुर्गा वाहिनी सेना प्रमुख अनामिका श्रीवास्तव ने कहा कि जब श्रीराम को इंसाफ
मिलने में 500 साल लग सकते हैं तो एक आम इंसान को क्या होता होगा। उन्होंने कहा कि
यह सिर्फ नया व्यवस्था पर? नहीं खड़ी करती अभी तू सनातन धर्म के इतिहास को
मिटाने की एक बामन की कोशिश को भी सामने लाता है जिससे युवाओं को सावधान रहने की
जरूरत है। साथ ही उन्होंने प्रशासन के द्वारा पुजारी केशव को द संस्कार ना करके
दफनाने के मामले में कहां की डीसी और एसडीपीओ साहब से हमारे प्रतिनिधि मंडलों के
सकारात्मक बातचीत के बाद भी सीओ साहब अपने रवैया में बदलाव नहीं ला रहे हैं और शव
को निकालने के जगह पर पुतला दहन करने की नसीहत दे रहे हैं, जो सनातन धर्म का
अपमान है। वहां पर मौजूद सभी ने कहा कि अगर प्रशासन अपनी गलती को सुधारते हुए
पुजारी के शव का दाह संस्कार नहीं किया गया तो सारे हिंदू एक होकर बड़ा आंदोलन
करने पर बाध्य होंगे जिसकी पूरी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी। इस मौके पर मुख्य रूप
से दामोदर महतो, छावनी परिषद के उपाध्यक्ष अनमोल सिंह, रमेश महतो, रंजीत वर्मा, सत्यजीत चौधरी, राहुल पासवान, अजय गुप्ता, दिनेश कुमार, नितेश कुमार, रतन सिंह, मीना अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, मनीषा अग्रवाल, आकांक्षा कुमारी, अमृता सोनी सहित
दर्जनों राम भक्त मौजूद थे।
===================================
रामकथा जनमानस में रचा-बसा दिव्य संस्कार है : डॉ शैलेश
रामगढ़। संस्कृत विभाग रामगढ़ महाविद्यालय एवं स्नातकोत्तर
संस्कृत विभाग, विनोबा भावे
विश्वविद्यालय के संयुक्त प्रयास से बुधवार को भारतीय वांग्मय में प्रतिष्ठित
रामकथा विषय पर एक ई-संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी संयोजक डॉ प्रीति कमल
ने कहा कि यह जन-मन में प्रतिष्ठित राम कथा ही है, जिसका आश्रय लेकर संस्कृत में महर्षि वाल्मीकि
ही नहीं, बल्कि भारत की
समस्त महत्वपूर्ण भाषाओं के विद्वानों ने अपनी कृतियों के लिए रामकथा का आधार सहज
भाव से ग्रहण किया है। बीज वक्तव्य प्रस्तुत करते हुए स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग, विभावि के
विभागाध्यक्ष डॉ ताराकांत शुक्ल ने कहा कि राम को पुरुषोत्तम कहने का कारण है कि
उनके समस्त कार्यों में आदर्श की पराकाष्ठा दिखलाई पड़ती है। संगोष्ठी के प्रमुख
वक्ता के रूप में डॉ शैलेश कुमार मिश्र ने कहा कि रामकथा जनमानस में रचा-बसा ऐसा
दिव्य संस्कार है, जो पीढ़ी दर
पीढ़ी हमारी धमनियों में बहता आया है और हर पीढी का यह दायित्व है कि वह आने वाली
पीढियों को इस रामामृत से अनुप्राणित करती चले, इससे ही सुसंस्कृत व परिष्कृत संस्कारों वाले समाज का
निर्माण होगा। संस्कृत भारती के रामगढ जिला समन्वयक डा सुनील कुमार कश्यप ने अपने
संस्कृत व्याख्यान में कहा कि राम कथा को भारत के सामाजिक, धार्मिक, आध्यात्मिक और
आदर्श जीवन की समग्रताओं का एक साथ समावेश कह सकते हैं। आयोजन अध्यक्ष रामगढ़
कॉलेज के प्राचार्य डॉ मिथिलेश कुमार सिंह के शब्दों में बाल्मीकि से निराला तक
सबके अपने-अपने राम हैं और राम के आदर्शों को आज के संदर्भों में परखते हुए ही हम
भारतवर्ष को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में सक्षम हो सकते हैं। संवाद अवधि में
छात्रों ने प्रश्न पूछे। ऑनलाइन व्याख्यान में रामगढ़ कॉलेज के वीरेंद्र उराँव ने
तकनीकी सहायता प्रदान की।संगोष्ठी में संस्कृत विभाग रामगढ कालेज एवं स्नातकोत्तर
विभावि के राजीव रंजन पांडे, निकिता कुमारी, सविता कुमारी, रोशन प्रजापति, सूरज तिवारी, देवांशी पांडे एवं ममता कुमारी, महेन्द्र महतो, रेखा, रिंकी, रविता आदि
छात्र-छात्राओं की आनलाइन उपस्थिति रही।
===================================
संस्कृत भाषा को जन सामान्य एवं व्यवहारिक बनाने की जरूरत
संस्कृत है सभी भाषाओं की जननी : हिमांशु
रामगढ़। भारतीय संस्कृत भारती संस्थान की ओर से पूरे भारत
में 31 जुलाई से 6 अगस्त तक
संस्कृत सप्ताह मनाया जा रहा है और संस्कृत भाषा को जन सामान्य एवं व्यवहारिक
बनाने को लेकर कई शिक्षण संस्थानों में ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी आलोक में
बुधवार को डीएवी पब्लिक स्कूल रजरप्पा में भी संस्कृत सप्ताह का आयोजन किया गया।
जिसमें कक्षा नवीं एवं दसवीं के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। संस्कृत सप्ताह के
दौरान अनुच्छेद वाचन, लेखन, श्लोकोच्चारण, प्रश्नोत्तरी
प्रतियोगिता का आयोजन किया कक्षा स्तर पर किया गया जबकि श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता
को ऑनलाइन के माध्यम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यातिथि के रूप में विजय
कुमार बन्धु, राष्ट्रीय
अध्यक्ष (एनएमओपीएस) लखनऊ, मुख्य वक्ता के
रूप में संस्कृत भारती के जिला संयोजक सुनील
कुमार कश्यप, रामगढ़ के प्राचार्य डॉ अजय कुमार पाठक, कुमारी प्रतिमा
शिक्षक जमीरा हाई स्कूल, दुलमी रामगढ़ से उपस्थित रहे। सभी संस्कृत के
विद्वानों ने संस्कृत भाषा को जन सामान्य एवं व्यवहारिक बनाने एवं उसके महत्व पर
चर्चा की। डॉक्टर सुनील कुमार कश्यप ने संस्कृत के चारो वेदों के महत्व की जानकारी
दी। डीएवी पब्लिक स्कूल रजरप्पा के प्राचार्य हिमांशु कुमार झा ने संस्कृत को सभी
भाषाओं की जननी कहा। उन्होंने इसी क्रम में कहा कि संस्कृत दुनिया की सबसे पुरानी
उल्लिखित भाषाओं में से एक है। ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान डीएवी पब्लिक स्कूल
बरकाकाना की प्राचार्या डॉ उर्मिला सिंह ने इस ऑनलाइन कार्यक्रम की सराहना की।
उन्होंने कहा कि हमारे शिक्षकों का यह कार्य सराहनीय है जो इस विपदा की घड़ी में
भी बच्चों के सर्वांगीण विकास में लगे हुए हैं। बच्चों एवं शिक्षकों के इस प्रयास
को सराहा एवं उनका उत्साहवर्धन किया। ऑनलाइन श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता का परिणाम
इस प्रकार है, कक्षा नवीं के छात्र हार्दिक सिंह प्रथम, द्वितीय कक्षा नवीं के
छात्रा श्रेया कुमारी एवं तृतीय कक्षा दसवीं छात्र मृत्युंजय पंडा हुए।
===================================
सिरका के चानक में राम भक्तों ने किया खुशी का इजहार
रामगढ़/सिरका। रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड-17
चानक में अयोध्या में भूमि पूजन के शुभ अवसर पर राम भक्तों ने खुशी में पटाखे
फोड़े एवं लोगों के बीच खीर वितरण किया। सभी ने जय श्री राम की नारे लगाए और अपनी
खुशियों का इजहार किया। मौके पर सहयोगी नंदलाल सोनी, सावित्री देवी, रंजीत प्रजापति, गुड्डू सोनी, ललन पहान, धन्नु दूबे, संजय सोनी, प्रदीप बेदिया, संतोष सोनी, पिन्टु सोनी, रोहित प्रजापति, सागर प्रजापति, बब्लू प्रजापति
सहित कई लोग मौजूद थे।
===================================
अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास के अवसर पर बरकाकाना
क्षेत्रों में अनेकों कार्यक्रम
बरकाकाना। अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर के शिलान्यास
कार्यक्रम के शुभ अवसर पर बरकाकाना के विभिन्न क्षेत्रों में अनेकानेक कार्यक्रम
से क्षेत्र हुआ भक्तिमय।थाना चौक घुटुवा के समीप नया नगर बरकाकाना के युवाओं ने
महाकाल सेना के तत्वाधान में उत्सव मनाया। कार्यक्रम के पहले सत्र में उपस्थित
लोगों ने पौधरोपण किया जो सदैव राम मंदिर का स्मरण कराता रहेगा।कार्यक्रम का
विधिवत शुरुआत करते हुए पूरोहित कृष्णा पाठक ने जजमान समाजसेवी अजीत कुमार गुप्ता
एवम अन्य लोगों के द्वारा पूजा अर्चना कराया गया।पूजा अर्चना के उपरांत पंचमन्दिर
परिसर में यज्ञ एवं भोग का आयोजन किया गया।मौके पर उपस्थित भारतीय मजदूर संघ के
संगठन मंत्री कुश श्रीवास्तव ने लगभग 500 वर्ष पूर्व से लंबित राम जन्म भूमि विवाद
को सफलता पूर्वक सुलझाने के लिए न्यायपालिका का आभार प्रकट करते हुए राष्ट्र के
यशश्वी प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल में ईश्वरीय कार्य के
निष्पादन हेतु उन्हें बधाई और साधुवाद दिया।वही दूसरी तरफ हेहल के हनुमान प्राचीन
मंदिर में नवयुवक संघ के द्वारा मंदिर में पूजा अर्चना एवम श्रद्धालुओं के बीच खीर
पूरी का वितरण किया गया।मौके पर श्याम सिंह,सुदर्शन कुमार, राजकुमार सिंह, संजीव कृष्ण
जमुआर, मनीष सिंह, अनुपम आनंद, रवि राणा, नीरज पासी, नागेंद्र सोनी, राम सिंह, प्रदीप बावरी, बृंदावेदवंशी, आकड़ सिंह, मुन्ना, भानु प्रताप, संजीत शर्मा, बबलू पाठक समेत
सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
===================================
श्रीराम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन की सभी देशवासियों को
हार्दिक शुभकामनाएं : विहिप
गोला। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के 492 वर्ष का
प्रतीक्षा बुधवार 5 अगस्त को समाप्त हो
गया इसको लेकर गोला डीवीसी चौक हनुमान मंदिर में पूजन अर्चन के साथ 501 दीपोत्सव एवं
संध्या आरती की गई। रामलला का भव्य मंदिर निर्माण का भूमिपूजन एवं कार्यारंभ के
साथ ही पूरे विश्व पटल में आज एक इतिहास रचा गया। इस मौके पर बजरंग दल रामगढ़ जिला
के सह संयोजक भागीरथ पोद्दार ने कहा कि लगभग पांच सदियों के सतत् संघर्ष, असंख्य बलिदानों
तथा सात दशकों की कानूनी लड़ाई के बाद आई इस शुभ-घड़ी को साक्षात अपने नेत्रों से
देख कर हम सभी आज भाव विव्हल हैं। बजरंग दल जिला मिलन केंद्र प्रमुख महेंद्र ठाकुर
ने कहा कि श्री राम मंदिर निर्माण केवल मंदिर निर्माण नहीं अपितु पूरे भारतवर्ष को
एक सूत्र में बांधने वाला कार्य किया भूमि पूजन के अवसर पर देश के विभिन्न नदियों
एवं तीर्थों मंदिरों से ली गई पवित्र मिट्टी से पूरा देश आज अयोध्या में समाहित हो
गया।साथ ही उन्होंने बताया की पूरे प्रदेश में लगभग 10 लाख से अधिक दीपों
के माध्यम से पूरे प्रदेश में विहिप द्वारा दीपोत्सव का कार्यक्रम जा रहा है। इस
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुजारी आलोक मिस्रा, विश्व हिंदू
परिषद पूर्णकालिक अरुणा पांडेय, दुर्गा वाहिनी की आरती प्रसाद, विहिप सत्संग
प्रमुख सनी दांगी, बजरंग दल गोला प्रखंड सह संयोजक सुभाष नायक, गोरक्षा प्रमुख
गौतम मिश्रा, विहिप प्रचार प्रसार प्रमुख दानीस पटेल, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष
विजय ओझा, हुप्पु पंचायत मंत्री आशीष शर्मा, संयोजक विकी
ठाकुर, मगनपुर पंचायत मंत्री आकाश पटेल, शिवा प्रजापति, जितेंद्र
प्रजापति , विशु रजवार, कुंदन कुमार, रोहित कुमार, विवेक कुमार साहू, रिंकू अग्रवाल, प्रकाश गोस्वामी, साजन गोस्वामी, दीपक प्रजापति, अमन कुमार, विशाल कुमार, प्रेम पोद्दार
राहुल सिंह एवं अनेकों भक्तजन उपस्थित हुए।
===================================
सिकिदिरी घाटी में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, हत्या की आशंका
चितरपुर। रजरप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकिदिरी घाटी में
बुधवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। इस मामले की पुष्टि करते हुए रजरप्पा
थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू ने बताया कि मृत व्यक्ति कि शिनाख्त नहीं हो पाई
है। शव को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसकी मौत तीन-चार दिन पहले हो गई होगी।बुधवार
को सिकिदिरी जाने वाली पुरानी घाटी में कुछ लोग मवेशी चराने गए थे। इसी दौरान
उन्हें घाटी में एक स्थान पर काफी बदबू महसूस हुई। जब चरवाहों ने वहां जाकर देखा
तो एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई थी। इसके बाद इस मामले की सूचना लोगों ने पुलिस को
दी।पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस को संदेह है कि किसी ने उस व्यक्ति की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए घाटी
में लाकर फेंक दिया है। लेकिन सबसे पहले पुलिस के सामने उस व्यक्ति की शिनाख्त
सबसे बड़ी चुनौती है। लाश सड़ चुकी है, इसलिए अब उसके
कपड़ों से ही शिनाख्त होने की संभावना बची है।
No comments:
Post a Comment