आज का मुख्य खबरें
रामगढ़ ख़बर
- रामगढ़ सदर बीडीओ के रूप में एनी रिंकू कुजूर ने किया पदभार ग्रहण
- भारतीय संस्कृति और योग दर्शन आयुर्वेद को समझने की जरूरत : पद्मश्री मुकुंद नायक
- पॉलिथीन दान अभियान की टीम ने किया पौधरोपण
- ऑनलाइन हुई रेड क्रॉस सोसाइटी की जिला प्रबंधक समिति की बैठक
चितरपुर खबर
- भैरवी नदी में समा गया पोटमदगा पुल,सैकड़ों लोगों के आवागमण पर पड़ा असर
- आरएनसी मेमोरियल इण्टर कॉलेज के तीनों संकयो में नामांकन शुरू
- रामगढ़ जिला रेड क्रॉस सोसाइटी में ग्रामीणों क्षेत्र की भी भूमिका हो : सुधीर मंगलेश
- ब्लीचिंग पाउडर का किया गया छिडकाव
खबरें विस्तार से
रामगढ़ सदर बीडीओ के रूप में एनी रिंकू कुजूर ने किया पदभार
ग्रहण
रामगढ़। बुधवार को रामगढ़ प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास
पदाधिकारी के रूप में एनी रिंकू कुजूर ने नम्रता जोशी से विधिवत रूप से पदभार
ग्रहण किया। इस दौरान नम्रता जोशी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी का कार्यालय में
कार्यरत पदाधिकारियों एवं कर्मियों से संक्षिप्त परिचय कराया।
===========================
भारतीय संस्कृति और योग दर्शन आयुर्वेद को समझने की जरूरत :
पद्मश्री मुकुंद नायक
रामगढ़। संस्कृत सप्ताह
का भव्य आयोजन कोरोना जैसे महामारी काल में भी सफलतापूर्वक गुरुवार को उत्क्रमित
मध्य विद्यालय गोविंदपुर मांडू में काफी उत्साह और जोश पूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। पूरे जोश खरोश के साथ झारखंड के अलावे कई
राज्यों के विद्वान काफी संख्या में शिरकत ऑनलाइन के माध्यम से शिरकत की और अपनी
भारतीय संस्कृति आयुर्वेद और वेद विज्ञान योग विज्ञान आदि की बातों को बखूबी ढंग
से प्रस्तुत किया। इससे छात्र
ऑनलाइन होकर काफी गदगद हुए इसके मुख्य अतिथि झारखंड के महानायक पद्मश्री से
सम्मानित मुकुंद नायक मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए। भारतीय संस्कृति और योग दर्शन आयुर्वेद पर
मार्गदर्शन देते हुए सबो को मंत्रमुग्ध कर दिए। उन्होंने कहा संस्कृत के बिना भारत को समझ
पाना संभव नहीं है इसलिए हम सबों को भारतीय संस्कृति को जानने के लिए संस्कृत
पढ़ना पढ़ाना आवश्यक है। वेद शास्त्रों
ग्रंथों को जानना जरूरी है। इस मौके पर डॉ
सुनील कुमार कश्यप ने कहा कि इस कोरोना जैसे महामारी में भी लोग घरों में सिमटे
हुए हैं और अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। अगर आप को सुरक्षित रहना है और अपने स्वास्थ्य
के प्रति सचेत रहना है तो आप योग शास्त्र योग विद्या योग का अभ्यास करें और
आयुर्वेद में जो वर्णन वर्णित तथ्य हैं।
===========================
पॉलिथीन दान अभियान की टीम ने किया पौधरोपण
रामगढ़। पॉलिथीन दान
अभियान के लिए बेहद ही हर्ष की घड़ी है क्योंकि गुरुवार को इस अभियान के तहत 1967 बैच
के गांधी हाई मेमोरियल स्कूल के छात्र इस अभियान का हिस्सा बने। जिनके नाम श्याम सुंदर अग्रवाल,कैलाश अग्रवाल,राम
नरेश साहू इन्होंने स्कूल के सुंदरीकरण अभियान में हिस्सा लिया और वहां पर पौधरोपण
कर अपनी खुशी को व्यक्त किया एवं सभी ने कहा कि आज इतने वर्षों बाद उन्हें फिर से
अवसर प्रदान हुआ कि वह अपने विद्यालय के दिनों को जीवंत कर पाए एवं अपने विद्यालय
के प्रगति का हिस्सा बन सके।
==========================
ऑनलाइन हुई रेड क्रॉस सोसाइटी की जिला प्रबंधक समिति की
बैठक
रामगढ़। मंगलवार को रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला प्रबंधन
समिति की ऑनलाइन मीटिंग सॉफ्टवेयर द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पहली
मीटिंग संपन्न हुई l समिति के अध्यक्ष उपायुक्त रामगढ़ संदीप सिंह
ने सबसे पहले रेड क्रॉस सोसायटी के उद्देश्यों के बारे में बताते हुए बैठक की शुरुआत की। मीटिंग में समिति
के सारे 15 सदस्य मौजूद थे। सभी सदस्यों
ने अध्यक्ष महोदय से अपना परिचय साझा किया और उसके उपरांत चुनाव की प्रक्रिया शुरू
हुई। सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से डॉ ठाकुर मृत्युंजय कुमार सिंह को चेयर पर्सन, विजय मेवाड़ को
वाइस चेयरपर्सन, शेखर शरद को ट्रेजरर और मनोज कुमार मंडल को संयुक्त सचिव के
रूप में निर्वाचित किया। सदस्यों ने समिति के सचिव को नॉमिनेट करने का पावर
संयुक्त रूप से चेयर पर्सन,वाइस चेयरपर्सन एवं ट्रेजरर को दिया। निर्णय
स्वरुप मुकेश अग्रवाल को जिला प्रबंधन समिति का सचिव नामित किया गया। बैठक में रेड
क्रॉस सोसाइटी के जिला प्रबंधन समिति के सभी 15 सदस्य मौजूद थे।
==========================
भैरवी नदी में समा गया पोटमदगा पुल,सैकड़ों लोगों के
आवागमण पर पड़ा असर
चितरपुर। दुलमी-पोटमदगा-कुल्ही मार्ग में पड़ने वाला पुल
गुरुवार को भैरवी डेम के पानी मे डूब गया।जिसका जायजा लेने पहुंचे कांग्रेस नेता
सह समाजसेवी सुधीर मंगलेश बताया कि पुल के एक फीट ऊपर से भैरवी नदी का पानी बह रहा
है। इस पुल के माध्यम से पोटमदगा सहित दुलमी प्रखंड के दर्जनों गांव
गोला सिकिदिरी व चारु पथ से जुड़कर रांची व गोला तक पहुंचते थे। परंतु पुल में
पानी भर जाने के बाद यहां आवामण पूरी तरह से बन्द हो गया है। पुल के डूबने से 10
किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है,पिछले तीन वर्षों
से बरसात के दिनों में यही स्थिति रही है। इस दौरान पुल से पूरी तरह से आवागमण ठप
रहता है।ग्रामीण अतिआवश्यक कार्य के लिए ट्यूब व नाव के सहारे जान जोखिम में डालकर
गुजरते हैं। पिछले वर्ष इसी पुल पर तैरकर पार करने के दौरान एक चरवाहे किसान की भी
मौत हो गई थी। पुल के भैरवी में समा जाने के बाद पोटमदगा सहित दर्जनों गांव के
लोगों को 10 किमी की अतिरिक्त दूरी तय कर गोला-सिकिदिरी मार्ग पहुचेंगे। सुधीर
मंगलेश ने प्रशासन से पुल के दोनों और बेरिकेटिंग करने कि मांग किया है। मौके पर
युगलकिशोर महतो, रितेश कुमार, गौरीशंकर महतो, रुकेश महतो, मुकेश महतो ,हरी कुमार सहित
आदि ग्रामीण उपस्थित थे।
==========================
आरएनसी मेमोरियल इण्टर कॉलेज के तीनों संकयो में नामांकन
शुरू
चितरपुर। रिझुनाथ चौधरी मेमोरियल इण्टर महाविद्यालय,सिरु में नये
सत्र 2020-22 के कलां,वाणिज्य व विज्ञान,संकाय का नामांकन
शुरू हो गया है। यह जानकारी महाविद्यालय के सचिव सह जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो
एवं कॉलेज प्राचार्य लोचन राम महतो ने दी प्राचार्य ने कहा की इण्टर प्रथम वर्ष
2019 -21 के उतीर्ण छात्र भी द्वितीय वर्ष के लिए नामांकन हो रहा है। उन्होंने
नामांकन के लिए कॉलेज में आने वाले छात्रों एवं अभिवावकों से अपील है कि कोविड -19 को देखते हुए
मास्क पहनना एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करने को कहा है।
==========================
रामगढ़ जिला रेड क्रॉस सोसाइटी में ग्रामीणों क्षेत्र की भी
भूमिका हो : सुधीर मंगलेश
चितरपुर। रामगढ़ जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के गठन पर कांग्रेस
नेता सुधीर कुमार मंगलेश ने रोष व्यक्त करते हुए कहा है कि जिला के अंदर जो रेड
क्रॉस सोसाइटी का गठन हुआ है,उसमे आम नागरिकों एवं ग्रामीणों की भी भूमिका
होनी चाहिए। सुधीर कुमार मंगलेश ने कहा कि आम लोगों की भूमिका होने से इस संगठन का
लाभ जिला के सभी प्रखंड के सभी ग्रामीणों को होगा। समय पड़ने पर जल्द से जल्द रेड
क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से रक्त की कमी को पूरा किया जाएगा। साथ ही जरूरत पड़ने
पर बड़ी संख्या में गांव के युवा रक्तदान भी करेंगे। सुधीर कुमार मंगलेश ने नवगठित
रेड क्रॉस सोसाइटी को माननीय उपायुक्त को संज्ञान में लेने के लिए आग्रह किया है
एवं नई कमेटी बनाकर उसमें आम लोगों को जोड़ने का भी आग्रह किया है।आगे सुधीर
मंगलेश ने कहा कि इस मामले की जानकारी स्थानीय विधायक ममता देवी को भी दी जाएगी।
==========================
ब्लीचिंग पाउडर का किया गया छिडकाव
चितरपुर। दुलमी प्रखंड के होन्हे पंचायत में गुरुवार को स्थानीय
विधायक ममता देवी के सौजन्य से दर्जनों कुआँ मे ब्लीचिंग पाउडर का छिडकाव कांग्रेस
के युवा नेता सह समाजसेवी सुधीर मंगलेश के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान
समाजसेवी सुधीर मंगलेश ने बताया कि बारिश शुरू हो गया ऐसे मे मौसमी बीमारियों के
फैलने कि संभावना बढ जाती हैं। ऐसे घातक बीमारियों से बचने के लिए गांव की नालियों
व दुसरे गंदगी जगहों पर ब्लीचिंग पाँउडर का छिडकाव किया गया। साथ ही आसपास मे साफ
सफाई पर ध्यान देने व गरम पानी पिये। मौके पर रविकांत कुमार,महेंद्र ओहदर,
राजकुमार महतो, अर्जुन महतो, अरविंद कुमार, दुधेश्वर महतो,युगलकिशोर महतो, उतम
कुमार,बंटी कुमार,करमू कुमार, बहादुर महतो, सानू कुमार, संजय महतो, सिकेन्दर महतो
लोग मौजूद रहे।
Posted By
Chaman Kumar
No comments:
Post a Comment