चमन कुमार
रामगढ़।पूरे जिले में कोरोना महामारी के चलते
स्कूल एवं कॉलेज बंद है। परंतु जिले के एकमात्र सरकारी कॉलेज रामगढ़ महाविद्यालय
रामगढ़ के प्रशासन को कोरोना महामारी का कोई भय नहीं है। कॉलेज प्रशासन को लगता है
कि यहां पर जितने विद्यार्थी पढ़ते हैं उन्हें कोरोना छू भी नही सकेगा। अगर ऐसा ना
होता तो सोमवार कॉलेज में 500 से 600 छात्र छात्राओं के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का
धज्जियां उड़ाई गई और कॉलेज प्रशासन मुक दर्शक की तरह बना रहा।जैसा की कॉलेज
प्रशासन को डर ही नही है। सोमवार को रामगढ़ कॉलेज के प्रांगण में यह देखने को मिला
कि लगभग 500 से 600 छात्र-छात्राएं भीड़ लगाकर कॉलेज के काउंटर पर खड़े हैं,जिसमें
सोशल डिस्टेंसिंग का धज्जियां उड़ाई जा रहे हैं। छात्रों से पूछे जाने पर छात्र पंकज
कुमार ने बताया कि कॉलेज में स्नातक सेमेस्टर 1 और 3 का मार्कशीट मिल रहा है उसी
के लेने के लिए सभी छात्र छात्राएं कॉलेज आए हैं। उन्होंने आगे बताया कि कॉलेज
प्रशासन के तरफ से कोरोना महामारी के मद्देनजर रखते हुए कोई भी व्यवस्था नहीं किया
गया है, ना ही हैंड सेनीटाइजर और ना ही सोशल
डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कोई गार्ड का व्यवस्था किया गया है अगर यह सब व्यवस्था
रहता तो इतनी भीड़ लगती ही नही। जाने अनजाने में इस प्रकार सोशल डिस्टेंसिंग का
पालन ना होने से कोविड-19 संक्रमण फैलने का आसार और अधिक हो जाएगा। इस संबंध में
छात्र अमित कुमार महतो ने कहा कि रामगढ़ कॉलेज जिला का एकमात्र सरकारी कॉलेज
जिसमें रामगढ़ जिले के अलावा अन्य जिले से हजारों छात्र-छात्राएं अध्ययन करने आते
हैं, इस करोना महामारी के वक्त सभी कॉलेज एवं विद्यालय बंद है फिर भी
रामगढ़ कॉलेज प्रशासन विद्यार्थियों का जान जोखिम में डालकर उन्हें कॉलेज बुलाया
जा रहा है। क्या अगर उन सभी विद्यार्थियों को कोरोना संक्रमण हो तो उसकी
जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन लेगी।
No comments:
Post a Comment