मुख्य खबरें
रामगढ़ खबर
- डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कोआर्डिनेशन एंड मॉनिटरिंग कमिटी की हुई बैठक,सांसद विधायक रहे मौजूद
- दूसरे दिन भी नगर परिषद के सभी कर्मचारी रहे हड़ताल पर, क्षेत्र की सफाई व्यवस्था रहा पूरी तरह से ठप, मिला लोगों का नैतिक समर्थन
- आंगनबाड़ी केंद्र का चारदीवारी के नाम पर हो रहा पैसा का बंदरबाट : सुधीर
- पोषण जागरूकता रथ को उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
- कोरोना जांच शिविर के दौरान 4424 लोगों का लिया गया सैंपल
- उपायुक्त ने सौंपा दिव्यांगता प्रमाण पत्र
- ग्राम कार्य योजना के तहत बड़काचुम्बा पंचायत की हुई बैठक
बरकाकाना खबर
- रेलवे अधिकारियों ने किया आवासीय परिसर का निरिक्षण
- असंतुलित कार 20 फिट नीचे खेत मे गिरी,चार गंभीर रूप से घायल
खबरें विस्तार से
डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कोआर्डिनेशन एंड
मॉनिटरिंग कमिटी की हुई बैठक,सांसद विधायक रहे मौजूद
मनरेगा, शिक्षा, पेंशन, सड़क
सहित अन्य मामलों पर हुई विस्तार से चर्चा
रामगढ़। बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के
माध्यम से जिला स्तरीय डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कोआर्डिनेशन एंड मॉनिटरिंग
कमिटी(दिशा) की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान सांसद जयंत सिन्हा
द्वारा सबसे पूर्व जिला स्तर के अलग-अलग विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यो की
विस्तार से समीक्षा की गई एवं महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए। बैठक
में लॉकडाउन के दौरान देश के अलग-अलग राज्यों से रामगढ़ जिला वापस लौटे प्रवासी
मजदूरों को उपलब्ध कराए जा रहे रोजगार के संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ने
श्री सिन्हा को बताया कि जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रवासी मजदूरों एवं अन्य
जरूरतमंद लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु मनरेगा, स्किल मैपिंग
जैसी योजनाओं/प्रक्रियाओं का सहारा लिया जा रहा है। उपायुक्त ने बताया कि लॉकडाउन
के दौरान जेएसएलपीएस एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मास्क बनाने, सैनिटाइजर
पैकेजिंग जैसे कार्यों से जोड़कर रोजगार उपलब्ध कराने का कार्य किया गया है।बैठक
के दौरान श्री सिन्हा ने सभी अधिकारियों को कोरोना को ध्यान में रखते हुए इससे
बचाव हेतु योजनाबद्ध तरीके से विशेष प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया। उन्होंने
कहा कि लोगों का जागरूक होना ही कोरोना के विरुद्ध सबसे बड़ा हथियार है। बैठक
के दौरान बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र की विधायक अंबा प्रसाद ने कोरोना काल में जिला
प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों की तारीफ की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि
ग्रामीणों को सशक्त बनाने हेतु उन तक सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं की
जानकारी आसानी से पहुंचाई जानी चाहिए। इसके अलावा बैठक के दौरान सड़क निर्माण, बिजली
आपूर्ति, पेयजल, पाइपलाइन सहित
अन्य विषयों पर भी सांसद जयंत सिन्हा द्वारा विस्तार से चर्चा करते हुए
महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए।
========================
दूसरे दिन भी नगर परिषद के सभी कर्मचारी रहे
हड़ताल पर, क्षेत्र की सफाई व्यवस्था रहा पूरी तरह से ठप, मिला लोगों का नैतिक
समर्थन
रामगढ़। बुधवार को दूसरे दिन भी रामगढ़ नगर
परिषद के सभी कर्मचारी भारतीय कर्मचारी मजदूर यूनियन के बैनर तले अनुमंडल कार्यालय
परिसर के बाहर हड़ताल रहे। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष विवेक बाल्मीकि, कार्यकारी
अध्यक्ष वैभव सिन्हा एवं प्रदेश महासचिव अंजनी कुमार सिंह
भी उपस्थित रहे। प्रदेश महासचिव अंजनी कुमार सिंह कर्मचारियों के संबोधित करते हुए
कहा कि करोना काल में हमारे सफाई मजदूरों से कार्य कराया गया जिन्हें प्रोत्साहन
राशि, बीमा, सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन दिया जाना
चाहिए। वही नगर परिषद के पदाधिकारी गरीब दलित वर्ग से आने वाले कोरोना योद्धाओं के
साथ शोषण करने का कार्य कर रहे हैं। आज जहां केंद्र से लेकर राज्य सरकार कोरोना
योद्धाओं को सम्मान देने का कार्य कर रही है, वहीं नगर परिषद
के पदाधिकारी द्वारा अपमानित करने का कार्य किया जा रहा है। राज्य सरकार जहां
प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने का कार्य कर रही है वहीं यहां के पदाधिकारी मजदूर
विरोधी मानसिकता के कारण मजदूरों का हक मारकर कम वेतन का भुगतान देने का कार्य कर
रहा है। यहां आउटसोर्सिंग लाकर कमीशन खोरी एवं भ्रष्टाचार का बढ़ावा देने का कार्य
कर रही है। यहां के स्थानीय बोर्ड भी मजदूरों के हक में निर्णय लेता है तो बोर्ड
का भी आदेश की अवहेलना यहां के अधिकारी द्वारा किया जा रहा है। इस आर्थिक एवं
मानसिक शोषण करने वाले अधिकारी एवं पदाधिकारियों का भारतीय कर्मचारी मजदूर यूनियन
विरोध करता है। इन मजदूरों की उचित मांगों को पूरा करें नहीं तो पूरे राज्य के
निकाय हड़ताल में जाने की घोषणा कर सकता है। इस धरने को नैतिक समर्थन देने के लिए वार्ड
पार्षद विनोद तिवारी, गोपाल मुंडा, प्रदीप
शर्मा, गणेश पासवान, रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष
धनंजय कुमार पुटूस अपना पुर्ण समर्थन दिए। साथ ही हड़ताल में शामिल लोग संजय ठाकुर,
विक्रम जोशी, मुमताज अंसारी, सुमित श्रीवास्तव, अमित कुमार, सलमान अंसारी, रोशन
कुमार, अरुण साहू, आर्यन कुमारसिंह एवं सभी स्वच्छता कर्मचारी मौजूद थे।
========================
आंगनबाड़ी केंद्र का चारदीवारी के नाम पर हो रहा
पैसा का बंदरबाट : सुधीर
रामगढ़। दुलमी प्रखंड के उसरा पंचायत के
रैयाटांड मे बन रहे आंगनबाड़ी केंद्र अधुरा पड़ा हुआ है ओर मुखिया फंड से आधा अघूरा भवन
का चारदीवारी किया जा रहा है। जिससे सरकारी पैसा का दुरोपयोग किया जा रहा। उक्त
मामले को लेकर ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक ममता देवी की शिकायत। बुधवार को ममता
देवी के निर्देश पर स्थानीय कांग्रेस नेता सुधीर मंगलेश अधुरा पड़ा आंगनबाड़ी केंद्र
का जायजा लेंने पहुचें। उन्होंने कहा की जब आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन नहीं हो रहा
है तो उस भवन का चारदीवारी करना है गलत है यह सिर्फ सरकारी पैसा का बंदरबाट करना है।श्री मंगलेश ने कहा पहले आंगनबाड़ी
केंद्र का कार्य पुरा किया जाए उसके बाद चारदीवारी हो।सुधीर मंगलेश ने बताया की इसकी
जानकारी दुलमी बीडीओ को भी दी गई पर वो भी अनदेखा कर दिए। इस मौके पर सुरज महतो,कुंवर
महतो,धर्मदेव महतो,दीपक मुंडा,अनूप
कुमार,सुरज करमाली, अमरू महतो,अनिल
महतो उतम कुमार ताहिर अंसारी सहित अन्य मौजूद रहे।
========================
पोषण जागरूकता रथ को उपायुक्त ने हरी झंडी
दिखाकर किया रवाना
जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में लोगों को
पोषण के प्रति करेगा जागरूक
रामगढ़। बुधवार को उपायुक्त संदीप सिंह ने जिले
के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रह रहे लोगों को पोषण के प्रति जागरूक करने के
उद्देश्य से पोषण जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय परिसर से रवाना किया। पूरे
देश मे सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान समुदाय स्तर
पर पोषण एवं स्वास्थ्य हेतु जन जागरूकता फैलाने का कार्य किया जाता है। इसी
उद्देश्य के साथ आज समाहरणालय परिसर से उपायुक्त द्वारा पोषण जागरूकता रथ को रवाना
किया गया। इसके
साथ ही उपायुक्त द्वारा मौजूद सभी अधिकारियों एवं अन्य को सही पोषण देश रोशन के
संबंध में भारत के बच्चों, किशोरों और महिलाओं को कुपोषण मुक्त, स्वस्थ
और मजबूत करने, राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा के दौरान हर घर तक सही
पोषण का संदेश पहुंचाने, सही पोषण का अर्थ, पौष्टिक
आहार, साफ़ पानी और सही प्रथाएं को लोगो तक पहुंचाने, पोषण
अभियान को एक देशव्यापी आंदोलन बनाने, हर घर, हर
विद्यालय, हर गांव हर शहर में पोषण के प्रति लोगों को
जागरूक करने से संबंधित शपथ भी दिलाई।
इस दौरान उप विकास आयुक्त, अपर
समाहर्ता, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, कार्यपालक
दंडाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अन्य पदाधिकारी, सीडीपीओ
आंगनबाड़ी सेविकाओं सहित अन्य उपस्थित थे।
========================
कोरोना जांच शिविर के दौरान 4424 लोगों का लिया
गया सैंपल
रामगढ़। कोरोनावायरस कोविड-19 को रोकने हेतु
जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी
क्रम में मंगलवार को जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा जिला के सभी प्रखंडों में रैपिड
एंटीजन किट के माध्यम से विशेष कोरोना जांच शिविरों का आयोजन किया गया। शिविर के
दौरान पूरे जिले में कुल 4424 लोगों का कोरोना जांच किया गया। जिसमें गोला प्रखंड
में 497, मांडू प्रखंड में 870, पतरातू
प्रखंड में 953, दुलमी प्रखंड में 371, चितरपुर प्रखंड में 242, रामगढ़ प्रखंड(छावनी परिषद के साथ) में
1152 लोगों का कोरोना जांच किया गया। साथ
ही कोविड-19 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद को मंगलवार को 52 व्यक्तियों को
डॉक्टर्स एवं अधिकारियों द्वारा स्पेशल कोविड हॉस्पिटल से उनके घर भेजा गया। ठीक हुए व्यक्तियों में
25 पतरातू, 10 गोला, 5 माण्डु, 11 रामगढ़, एवं 1 चितरपुर प्रखंड से है।
========================
उपायुक्त ने सौंपा दिव्यांगता प्रमाण पत्र
रामगढ़। उपायुक्त संदीप सिंह के निर्देश पर जिला
अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में थैलीसीमिया से पीड़ित बच्चो के दिव्यांगता प्रमाण
पत्र के संबंध में विशेष कैंप का आयोजन पूर्व में किया गया था। इस दौरान जिला प्रशासन
द्वारा कुल 26 बच्चे जोकि थैलीसिमिया से पीड़ित है उनका
दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने का कार्य किया गया। इसी
क्रम में बुधवार को उपायुक्त संदीप सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में 5
वर्षीय रंजन राज महतो को दिव्यांगता प्रमाण पत्र सौंपा। मौके
पर उन्होंने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नचिकेता मिश्रा एवं कार्यपालक दंडाधिकारी
सह प्रभारी सामाजिक सुरक्षा शाखा रजनी रेजिना इंदवार को सभी 26 दिव्यांग
बच्चों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने
हेतु आगे की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया।
========================
ग्राम कार्य योजना के तहत बड़काचुम्बा पंचायत की
हुई बैठक
रामगढ़। ग्राम कार्य योजना के तहत बुधवार को
माण्डु प्रखंड अंतर्गत पंचायत के पंचायत भवन परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक
के दौरान स्वच्छ भारत मिशन के राज्य समन्वयक निरुपम नाथ के द्वारा मौजूद सभी लोगों
को जल के महत्व के ऊपर विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक के दौरान श्री निरुपम नाथ के
नेतृत्व में डॉक्टर बिपुल सुमन, जिला समन्वयक विश्वनाथ सोनी, मुखिया, जल
सहिया, स्वच्छाग्रही, स्वास्थ्य सहिया, आंगनबाड़ी
सेविका एवं अन्य ग्रामीणों द्वारा पंचायत में मौजूद जल संसाधनों की मैपिंग एवं
उन्हें बेहतर प्रबंधन एवं रखरखाव के उद्देश्य से विस्तृत योजना बनाई गयी। इसके
अलावा बैठक में मौजूद सभी प्रखंड समन्वयको को जिले के सभी 326 गांवों में इसी तरह
से ग्राम कार्य योजना का निर्माण करने को लेकर विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया।
========================
रेलवे अधिकारियों ने किया आवासीय परिसर का
निरिक्षण
बरकाकाना। धनबाद डिवीजन के निर्देश पर बरकाकाना
स्टेशन कॉलोनी,ट्राफिक कॉलोनी,रेल विहार
कॉलोनी,लोको कॉलोनी में रेलवे के वरीय अधिकारियों के
द्वारा निरीक्षण किया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलकर्मी के द्वारा किसी अन्य
व्यक्ति को भाड़ा पर क्वार्टर देने की सूचना मिलने पर एक टीम गठित कर रेल रेल
क्वार्टरों को जांच की गई।पदाधिकारी के द्वारा क्वार्टर में रहने वाले लोगों से
पूछताछ की गई की इन क्वार्टरों में खुद रहे रहें हैं या भाडा पर दिए हुए हैं ।अगर रेलकर्मी अपने नाम क्वार्टर
करवा कर भाड़ा वसुल रहें हैं तो उनपर रेलवे द्वारा कानूनी कार्रवाई की जाएगी,इस
लिए अगर भाड़ा पर क्वार्टर दिया है तो अविलंब खाली करवा लें।निरिक्षण दल में
वेल्फेयर निरिक्षक पीएस साजिद,आयो डब्ल्यू विनय कुमार,निरंजन
कुमार,एसी देवरिया,दिवाकर सिंह सहित आरपीएफ व आरपीएसएफ
जवान शामिल थे।
========================
असंतुलित कार 20 फिट नीचे खेत मे गिरी,चार
गंभीर रूप से घायल
बरकाकाना। रामगढ़ पतरातू मुख्य मार्ग में हेहल
चंगड्डा के समीप कार ने संतुलन खोया,गिरी खेत मे चार
ब्यक्ति गंभीर रूप से घायल।प्राप्त जानकारी के अनुसार टाटा इंडिगो रामगढ़ की ओर
चंगड्डा पुल पार कर संतुलन खोया जिससे कार 20 फिट खेत मे जा गिरी।दुर्घटना में चार
लोग गंभीर रूप से घायल है जिसमें एक ब्यक्ति की स्थिति नाजुक बताई गई है।कार में
सवार ब्यक्ति कटकमसांडी के बताए जा रहे हैं।स्थानीय लोगों व स्थानीय पुलिस की मदद
से घायलों को सदर अस्पताल रामगढ़ भेजा।
Posted By
Chaman Kumar
No comments:
Post a Comment