मुख्य खबरें
रामगढ़ खबर
- उपायुक्त ने किया कोठार स्थित चाइल्ड लाइन का उद्घाटन
- संदिग्ध पार्सल से बीज मिले तो प्रशासन को दें सूचना
- मोटरसाइकिल से दुर्घटनाग्रस्त महिला की मौत
- गाजर घास त्वचा के लिए घातक, बचाव का करें उपाय
दुलमी खबर
- डैम के पानी से फसलें डूबी, कई एकड़ की फसलें हुईं बर्बाद
- प्रियातु में सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने किया आरके ट्रेडर्स का उद्घाटन
- समाजसेवी ने श्राद्धकर्म के लिए किया सहयोग
खबरें विस्तार से
उपायुक्त ने किया कोठार स्थित चाइल्ड लाइन का
उद्घाटन
कोई भी व्यक्ति या स्वयं बच्चा 1098 पर फ़ोन कर ले
सकते हैं जानकारी
रामगढ़। उपायुक्त संदीप सिंह के प्रयासों से
रामगढ़ जिले में 3 चाइल्ड लाइन सेंटर्स की शुरुआत की गई है। जिसमें पहला रामगढ़ के
कोठार क्षेत्र में, दूसरा बरकाकाना
रेलवे स्टेशन के समीप एवं तीसरा चितरपुर प्रखंड में है। इसी क्रम में मंगलवार को
उपायुक्त संदीप सिंह ने रामगढ़ के कोठार क्षेत्र में बनाए गए चाइल्ड लाइन सेंटर का
उद्घाटन किया। इस दौरान उपायुक्त ने सेंटर पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाएं एवं सेंटर
द्वारा किए जाने वाले कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी लेते हुए महत्त्वपूर्ण
दिशा निर्देश दिए। चाइल्ड लाइन 1098 एक राष्ट्रीय,
24 घंटे, देखभाल और
सुरक्षा की आवश्यकता वाले बच्चों के लिए आपातकालीन टोल फ्री फोन सेवा है। कोई भी
बच्चा या संबंधित वयस्क इस सेवा का उपयोग करने के लिए 1098 डायल कर सकते है। यह
महिला और बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार
(जीओआई) की परियोजना है। चाइल्ड लाइन द्वारा आपातकालीन स्थिति में फंसे बच्चों को
चौबीस घंटे सातों दिन त्वरित सहायता पहुंचाकर उन्हें सक्षम प्राधिकारी के समक्ष
प्रस्तुत किया जाएगा। इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति या स्वयं बच्चा चाइल्ड लाइन
के टेलीफोन नंबर 1098 पर संपर्क कर आपातकालीन स्थिति की जानकारी दे सकता है।
========================
संदिग्ध पार्सल से बीज मिले तो प्रशासन को दें
सूचना
रामगढ़। किसी फसल की उन्नत प्रजाति का शुद्ध बीज
उपयोग करने से अच्छी पैदावार मिलती है जबकि अशुद्ध बीज से उत्पादन में हानि की
संभावना अधिक होती है। बीज की अशुद्धता, खरपतवारों, बीमारियों या कीड़े मकोड़ों और खराब अंकुरण क्षमता से फसल की हानि
होती है | पिछले कई दिनों
से दुनियाभर में किसानों को संदिग्ध बीज प्राप्त होने की शिकयतें प्राप्त हो रही
है जिसे लेकर दुनिया भर की सरकारों ने किसानों को इन बीज के पैकेट को लेकर सतर्क
रहने के लिए दिशा-निर्देश जारी किये हैं।
संदिग्ध बीज का उपयोग न करें किसान
भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
द्वारा विदेशों से आ रहे इन संदिग्ध बीज पार्सल के संबंध में जारी दिशा-निर्देश के
परिप्रेक्ष्य में झारखंड सरकार, रांची के कृषि
विभाग ने अलर्ट जारी किया है। कृषि विभाग ने विभागीय अधिकारियों एवं राज्य के
किसानों से किसी अज्ञात स्रोतों से प्राप्त होने वाले बीज के संबंध में सतर्क रहने
की सलाह दी है। किसानों से अपील की गई है कि वे स्वयं के रखे हुए बीज अथवा राज्य
की सहकारी सोसायटियों के माध्यम से प्राप्त होने वाले प्रमाणित बीज का ही उपयोग
करें। अज्ञात स्रोतों से भ्रामक पैकेज के साथ अनचाहे/संदिग्ध बीज का उपयोग न करें। इसके साथ ही ऐसे किसी भी तरह के बीच
पार्सल प्राप्त होने पर यथाशीघ्र प्रशासन को इसकी सूचना दें एवं इसका उपयोग कदापि
ना करें।
========================
मोटरसाइकिल से दुर्घटनाग्रस्त महिला की मौत
रामगढ़। रामगढ़ स्थित बाजार समिति के समीप कैथा
से रामगढ़ की ओर जा रही रामेश्वरी देवी(60) की मौत मोटरसाइकिल से दुर्घटनाग्रस्त
होकर हो गई। गौरतलब हो की बरलंगा थाना के एएसआई परमहंस प्रसाद सिंह अपने निवास
स्थान रामगढ़ से रोजाना की भांति मोटरसाइकिल से ड्यूटी पर बरलंगा थाना जा रहे
थे।इसी क्रम में मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर महिला से टकराई। घटनास्थल पर उपस्थित
लोगों ने महिला को तत्काल सदर अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत
घोषित कर दिया।घटना की जानकारी मिलते ही गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, रामगढ़ नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो,विभावि प्रभारी राजेश कुमार महतो,वार्ड
पार्षद देवधारी महतो सदर अस्पताल पहुंच कर शोक संतप्त परिवार को संबल दिया।
शोकाकुल परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए प्रशासन से अविलंब उचित
मुआवजे की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस दुःख की घड़ी आजसू परिवार शोकाकुल
परिवार के साथ खड़ा है।उन्हें हर संभव मदद पहुंचाया जाएगा। इस अवसर पर कैलाश महतो,करण कुमार महतो, राजकुमार महतो,मनोज कुमार महतो,अमित कुमार,खेमलाल महतो,संजय करमाली ,आनंद महतो, विकास कुमार आदि
लोग उपस्थित थे।
========================
गाजर घास त्वचा के लिए घातक, बचाव का करें उपाय
रामगढ़। गाजर घास (पार्थेनियम हिस्टेरोफोरस) के
विश्व का आठवां सबसे खतरनाक जहरीला खरपतवार है। हमारे देश में यह 1955 में विदेश
से आया था । यह खाली स्थान, सड़क के दोनों ओर, आवास के पास, खेत की मेड़ के पास, पार्क आदि
स्थानों पर आसानी से देखा जा सकता हैI इसका
प्रकोप पिछले कुछ वर्षों में तेजी से बढ़ा है। वर्षा काल में यह तेजी से वृद्धि करता है। यह तीन से चार महीने में अपना जीवन काल पूर्ण कर लेता हैI इसके 1 पौधे से 4000 से 5000 तक बीज बनता है।
हानी - इससे सर्वाधिक हानि बच्चों को एवं बूढ़े
लोगों में होती है।
इसके लक्षण जैसे- त्वचा में खुजली,
एलर्जी, बुखार, दमा जैसी घातक बीमारी के रूप में मिलते हैंI यह श्वास की बीमारी को तेजी से बढ़ाता है। गाय एवं बकरी में भी इसको खाती है तो उसमें भी यही बीमारी दिखाई देती
है। जिससे स्वास्थ्य
पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है।
नियंत्रण- वर्षा प्रारंभ होने पर इसके पेड़ को
उखाड़कर समूल नष्ट कर दें। इसके
नियंत्रण के लिए 20 ग्राम नमक को 1 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें। रासायनिक विधि से नियंत्रण -
ग्लाईफोसेट 5एमएल प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करेंI लेकिन यह रसायन अन्य पौधों के ऊपर पड़ने पर उन्हें भी नष्ट कर देता
है।
जैविक विधि से नियंत्रण के लिए मैक्सीकन बीटल
(जाईगो ग्रामा बाइकोलोराता) नामक कीट को गाजर घास पर छोड़ें यह पौधे को खाकर नष्ट
कर देता है। अन्य विधि- जैसे
चकौड़ा (केशिया तोरा) के बीज को अक्टूबर-नवंबर के महीने में इकट्ठा करके
फरवरी-मार्च में रोप दें।
========================
डैम के पानी से फसलें डूबी, कई एकड़ की फसलें हुईं बर्बाद
दुलमी। लगातार हो रहे बारिश से भैरवी डैम का
जलस्तर काफी बढ़ गया है।इस बीच अधिग्रहित जमीन के अलावा भी अन्य क्षेत्रों तक पानी
फैल गया,जिससे आसपास के
किसानों के फसलों को काफी नुकसान हुआ।इस बीच दुलमी प्रखंड क्षेत्र के कांग्रेस के
युवा नेता सह समाजसेवी सुधीर मंगलेश ने भैरवा डैम के डूब क्षेत्र का जायजा लिया।
समाजसेवी सुधीर मंगलेश ने बताया कि कई गांव के किसानों का मूसलाधार बारिश होने के
कारण डैम का जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ रहा है। भैरवा जलाशय का जलस्तर बढ़ने से किसानों
के खेत मे डैम का पानी घूस गया हैं. जिससे खेत मे लगे फसल पूरी तरह से बर्वाद हो
चुका हैं। क्योंकि डैम के सर्वे की जमीन से किसानों के धान के फसल़ो भी पानी में
डुबने से बर्बाद हो गया।डैम के जलस्तर बढने से किसानों के खेतो में लगी फसल धान
मकई शकरकंद मुगफली आदि फसल बर्बाद हो गई है। डैम के भूमि अधिग्रहित जमीन से अधिक
जमीन डूब गया है।उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पीड़ित किसानों पर ध्यान दें और उचित
मुआवजा दें ।ताकि किसानों के बीच जो दयनीय स्थिति उतपन्न हुई हैं वो दूर हो सकें।
मौके पर कांग्रेस के किसान मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र ओहदार अरविंद कुमार सुमित
कुमार रविकांत कुमार उतम कुमार सोनू कुमार आदि मौजूद थे।
========================
प्रियातु में सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने किया
आरके ट्रेडर्स का उद्घाटन
दुलमी । सिरु पंचायत के प्रियातु में गिरिडीह
लोकसभा क्षेत्र के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने बतौर मुख्य अतिथि आरके ट्रेडर्स का
विधिवत नारियल फोड़कर व फीता काटकर उद्घाटन किया। मौके पर सांसद ने कहा की प्रियातु
में सीमेंट दुकान खुलने से ग्रामीणों को काफी सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर कार्यक्रम
में मुख्य रूप से आजसू पार्टी के जिला कार्यकारी अध्यक्ष अमृतलाल मुण्डा, दुलमी उपप्रमुख रिझु महतो, जिला
संगठन सचिव राजकिशोर महतो, पार्टी के वरीय
नेतापंकज कुमार, देवकी महतो, निरंजन महतो, राहुल महतो, सुजीत महतो अर्जुन महतो, राजेश
महतो, तुलसी महतो सहित अन्य लोग मौजूद थे।
========================
समाजसेवी ने श्राद्धकर्म के लिए किया सहयोग
गोला। प्रखंड क्षेत्र के चोपादारु निवासी
समाजसेवी दिलीप सिंह घटवार ने श्राद्धकर्म को लेकर शोकाकुल परिवार को आटा सहयोग
किया। जानकारी के अनुसार गत दिनो चोकाद गांव निवासी छेदी रजक ने आत्महत्या कर ली
थी। मृतक के परिजनों की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है। जिसकी जानकारी जब समाजसेवी
दिलीप सिंह को मिली तो उन्होने खाद्य सामग्री
सहयोग के रूप में मृतक की पत्नी को दिया। इस दौरान उन्होने कहा कि मैं
लोगों के हर सुख दुख की घड़ी में कदम से कदम मिलाकर चलने का काम करूंगा। किसी भी
प्रकार की समस्या हो मुझे बेफिक्र होकर बतायें। मैं उसके निदान को लेकर हर संभव
प्रयास करूंगा। मौके पर जैनाथ मुंडा, विक्रांत
महतो, कवि कुंवर महतो, संतोष साव, अविनाश प्रसाद
आदि मौजूद थे।
Posted By
Chaman Kumar
No comments:
Post a Comment