मुख्य खबरें
- वज्रपात गिरने से दो ग्रामीण की हुई मौत
- कोरोना से ठीक हुए 117 मरीजों को भेजा गया घर
- विशेष शिविर के तहत रैपिड एंटीजन किट से किया गया कोरोना जांच
- आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा पोषण के 5 सूत्रों के प्रति ग्रामीणों को किया गया जागरूक
- भू-माफियाओं की गिरफ्तारी नहीं हुई तो होगा जोरदार आंदोलन : रामवृक्ष
- स्वयंसेवी संस्थाओं के मदद के लिए बना वालंटियर्स एसोसिएट्स
खबरें विस्तार से
वज्रपात गिरने से दो ग्रामीण की हुई मौत
रामगढ़ ।रामगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत
कांकेबार बस्ती के 65 वर्षीय भीमनाथ महतो और 70 वर्षीय खिरोधर महतो की मौत सोमवार
को वज्रपात गिरने से हुई। ग्रामीणों ने
बताया कि भीमनाथ महतो और खिरोधर महतो मवेशी चराने के लिए जंगल की तरफ गए हुए थे।
इसी क्रम में वहां बारिश शुरू होने लगी जिससे बचने के लिए वह दोनों एक पेड़ के
नीचे छिप गए। इस दौरान वहां वज्रपात हुआ जिसकी चपेट में वह दोनों ग्रामीण आ गए।
बज्रपात गिरने से दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मौत के कुछ घंटों बाद उस
रास्ते से एक ग्रामीण गुर्जर रहा था तभी उसकी नजर इन दोनों पर पड़ी और इनकी
परिजनों का खबर दिया गया। जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा दोनों का शव को जंगल से
उठाकर गांव में लाया गया घटना की सूचना पाकर रामगढ़ पुलिस गांव पहुंची और दोनों के
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।
=========================
कोरोना से ठीक हुए 117 मरीजों को भेजा गया घर
रामगढ़। कोविड-19 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के
बाद को रविवार को रामगढ़ जिला अंतर्गत 117 व्यक्तियों को डॉक्टर्स एवं अधिकारियों
द्वारा स्पेशल कोविड हॉस्पिटल से उनके घर भेजा गया। ठीक हुए व्यक्तियों में 16
पतरातू, 13 गोला, 38 माण्डु, 46
रामगढ़, 3 चितरपुर एवं 1 दुलमी
प्रखंड से है। घर जाने से पूर्व
उन्हें होम क्वॉरेंटाइन, कोरोना संबंधित किसी प्रकार के लक्षण
दिखने पर जिला नियंत्रण कक्ष, सदर अस्पताल कंट्रोल रूम अथवा नजदीकी
स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करने के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। घर
जाने के बाद वे अनिवार्य रूप से 7 दिनों की होम क्वॉरेंटाइन में रहेंगे एवं जिला
प्रशासन रामगढ़ द्वारा सभी की मॉनिटरिंग की जाएगी।
=========================
विशेष शिविर के तहत रैपिड एंटीजन किट से किया गया
कोरोना जांच
रामगढ़। कोरोनावायरस कोविड-19 से बचाव एवं इसके
रोकथाम हेतु जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी
क्रम में जिला प्रशासन द्वारा सोमवार को रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से विशेष
कोरोना जांच शिविर का आयोजन जिले के सभी प्रखंडों में किया गया । रैपिड एंटीजन किट
के माध्यम से जांच होने पर लोगों को उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट तुरंत उपलब्ध करा दी
जा रही हैं। विशेष कोरोना जांच शिविर के तहत सभी स्थलों पर
कोरोना जांच का कार्य शुरू हो गया है।
=========================
आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा पोषण के 5 सूत्रों
के प्रति ग्रामीणों को किया गया जागरूक
रामगढ़। शनिवार को पोषण अभियान के तहत जिले के
विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं द्वारा महिलाओं, युवतियों
एवं अन्य ग्रामीणों को पोषण के पांच सूत्रों जैसे पहले सुनहरे 1000 दिन(गर्भावस्था
270 दिन, पहला वर्ष 365 दिन एवं दूसरा वर्ष 365 दिन)
पौष्टिक आहार जैसे भोजन में अनाज, दालें, हरी पत्तेदार
सब्जियां, मेथी, चौलाई और सरसों, पीले
फल आदि का सेवन, एनीमिया की रोकथाम, डायरिया
का प्रबंधन एवं स्वच्छता और साफ-सफाई के विषय पर विस्तार से जानकारी देते हुए उन्हें
जागरूक करने का कार्य किया गया।
=========================
भू-माफियाओं की गिरफ्तारी नहीं हुई तो होगा
जोरदार आंदोलन : रामवृक्ष
रामगढ़। सोमवार को अरगडा बिरसा चौक पर आदिवासी
दलित मूलवासी एकता मंच के द्वारा रामबृक्ष बेदिया की अध्यक्षता में बैठक किया गया।
जिसमे बीते दिनों आदिवासी झंडा उखाड़ने की घटना के ऊपर प्रशासन के द्वारा अभी तक
कोई करवाई नहीं होने पर चर्चा किया गया। बैठक में मांग किया गया कि जिला प्रशासन
अभिलंब सभी दोषियों पर ठोस कानूनी कार्रवाई जल्द से जल्द करें। मंच के सदस्यों ने
बताया कि अगर कार्रवाई नहीं होने पर मंच के द्वारा जोरदार आंदोलन किया जाएगा। साथ
ही कहा गया की प्रशासन हमारे आंदोलनकारी नेताओं पर हुए फर्जी मुकदमे तत्काल वापस
ले। उक्त बैठक का संचालन धन्नेलाल बेदिया ने करते हुए पीयूएनएल परिसर पतरातु, सतकड़िया
एवं झारखंड इस्पात में 25 गांवों के विस्थापितों ने उचित मुआवजे और पुनर्वास की
मांग को लेकर धरना देने वाले निर्दोष आदिवासियों पर हुए लाठीचार्ज को निंदनीय
बताया। इस मौके पर कुलदीप बेदिया, लक्ष्मण बेदिया, जयनंदन
गोप, लाका बेदिया, राजेश बेदिया, बिजेंद्र
गोप, बैजनाथ बेदिया, राजू विश्वकर्मा, शिवदेव
बेदिया, लालचंद बेदिया, चंद्रिका राम, कजरू
करमाली, राजू करमाली, दीपक उरांव, अशोक
बेदिया, पिन्टु बेदिया, छोटेलाल करमाली सहित
अन्य मौजूद रहें।
=========================
स्वयंसेवी संस्थाओं के मदद के लिए बना वालंटियर्स
एसोसिएट्स
रामगढ़। शहर के टायर मोड़ स्थित डिवाइन ओंकार
मिशन के प्रांगण में सोमवार को स्वयंसेवी संस्थाओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में
निर्णय लिया गया कि सभी स्वयंसेवी संस्थाओं का एक एसोसिएटस होनी चाहिए। जिसका
फलस्वरुप ऑल वालंटियर्स एसोसिएट्स नेटवर्क ऑफ इंडिया के नाम से संस्था का निर्माण
किया गया। जिसका उद्देश्य सभी सामाजिक संस्थाओं को मदद के लिए प्रयासरत रहना और सामाजिक
कार्य में एक दूसरे को मदद करना रहेगा। संस्था के संरक्षक के रूप में राजेश कुमार
नागी, अरुण पटेल, रविंद्र कुमार चुने गए। साथ ही अध्यक्ष
के रूप में जीवन कुमार, उपाध्यक्ष मंजू जोशी, सचिव
नागेंद्र प्रसाद, सह सचिव प्रशांत ओझा, रीमा
साहू, कोषाध्यक्ष धीरज कुमार एवं सलाहकार के रूप में रमा शर्मा सुभद्रा
अग्रवाल चुने गए। इस मौके पर अतहर अली, अमित रॉय, कुंदन
गोप, प्रदीप पोद्दार, दीपक कुमार, मनीष
कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Posted By
Chaman Kumar
No comments:
Post a Comment