#रामगढ़ नगर परिषद के सभी कर्मचारी हड़ताल पर, क्षेत्र की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Tuesday, September 8, 2020

#रामगढ़ नगर परिषद के सभी कर्मचारी हड़ताल पर, क्षेत्र की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप



कृष्णा कुमार

रामगढ़। नगर परिषद रामगढ़ के स्वच्छता कर्मचारी अपनी 3 सूत्री मांगों के लेकर मंगलवार 8 सितंबर से हड़ताल पर चले गए हैं। रामगढ़ अनुमंडल कार्यालय परिसर के बाहर सभी स्वच्छता कर्मचारी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हड़ताल पर बैठ गए हैं। भारतीय कर्मचारी मजदूर यूनियन के बैनर तले नगर परिषद रामगढ़ के कर्मचारियों ने रामगढ़ नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को पिछले दिनों तीन सूत्री मांग पत्र सौंपा था। भारतीय कर्मचारी मजदूर यूनियन द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी को सौपे गए ज्ञापन में कहा गया था कि नगर परिषद के पर्यवेक्षक जमादार वाहन चालक एवं सफाई कर्मियों का झारखंड सरकार के द्वारा लागू न्यूनतम मजदूरी के भुगतान की जाए। नगर परिषद रामगढ़ के सभी स्वच्छता कर्मचारियों को रक्षा बीमा नगर परिषद द्वारा शीघ्र ही कराया जाए। कोरोना काल के समय बोर्ड द्वारा पारित किया गया प्रोत्साहन राशि 2000 प्रतिमाह मासिक वेतन के साथ जोड़कर शीघ्र दिया जाए। लेकिन रामगढ़ नगर परिषद द्वारा यूनियन की मांग पर ध्यान नहीं दिया गया। इसके बाद भारतीय कर्मचारी मजदूर यूनियन ने जिसके तहत 8 सितंबर से सभी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। रामगढ़ नगर परिषद के सभी वार्डो के साफ सफाई कार्य बंद है। रामगढ़ नगर परिषद के कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण रामगढ़ नगर परिषद का कार्य पूरी तरह से ठप पड़ गया है। बताया गया कि रामगढ़ नगर परिषद के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मनमानी तरीके से काम कर रहे हैं। इस मौके पर संजय ठाकुर, मुमताज अंसारी, विक्रम जोशी, सुमित श्रीवास्तव, डब्लू करमाली, अलिफ अंसारी सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us