#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (29 सितंबर 2020) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Tuesday, September 29, 2020

#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (29 सितंबर 2020)

 


 

मुख्य खबरे

रामगढ़ खबर

  • घरेलू उपयोग और सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली मिले - मनोज़ महतो
  • भाकपा माले ने रामगढ मे भगत सिंह का 113वीं जयंती मनाई
  • सिरका में ग्रामीण रैयत समिति की बैठक
  • किसान बिल के विरोध में झामुमो का एक दिवसीय धरना
  • पोषण माह के तहत किया गया पोषण मेहंदी कार्यक्रम का आयोजन
  • उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक

बरकाना खबर

  • रोटरी ने बाटे मास्क व सेनिटाइजर, लोगों को किया जागरूक
  • केयर ग्रामीण विकास केंद्र ने जरूरतमंद के बीच किया खाद्य सामग्री का वितरण
  • महाकाल सेना ने मनाया शहीद भगत सिंह की जयंती

गोला खबर

  • चापानल मरम्मति को लेकर कनिय अभियंता को सौंपा आवेदन

चितरपुर खबर

  • महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस पहुंचे रजरप्पा, की पूजा अर्चना

खबरे विस्तार से

घरेलू उपयोग और सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली मिले:- मनोज़ महतो

रामगढ। विधानसभा क्षेत्र के बारलोंग गांव में घरेलू उपयोग के लिए लगाये गए 200 केवीए के विद्युत ट्रांसफार्मर का उद्घाटन नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो के द्वारा पूजा अर्चना कर एवं फीता काट कर किया गया। मौके पर मनोज कुमार महतो ने कहा कि हमलोग का लक्ष्य है लोगों को घरेलू उपयोग और सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली मिले। गांवों के विकास और समस्याओं के समाधान के लिए हमलोग हमेशा तत्पर रहते हैं। आयोजकों ने बताया कि यहां का ट्रांसफार्मर कुछ घण्टा पहले खराब हो गया। जिसकी सूचना मिलते ही उपाध्यक्ष ने तुरन्त ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराई। जिससे गांव में पुन: बिजली आ गई है। ग्रामीणों ने मनोज़ कुमार महतो का आभार जताते हुए उनको फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।जिमसें मुख्य रूप से प्रखंड सचिव संतोष महतो,सतीश कुमार,विनोद महतो ,सूरज कुमार ,दिलीप महतो ,रामसेवक महतो ,अनिल महतो ,टिंकू महतो राजा कुमार ,विकास कुमार ,शंकर महतो आदि समस्त ग्रामीण उपस्थित थे।

=============================

भाकपा माले ने रामगढ मे भगत सिंह का 113वीं जयंती मनाई

रामगढ़। सोमवार को भगत सिंह का 113वीं जयंती दिवस के अवसर पर रोजगार मांग दिवस एवं मजदूर अधिकार बचाओ को लेकर सर्वप्रथम रामगढ़ भाकपा माले कार्यालय में भगत सिंह के चित्र पर भाकपा-माले के जिला सचिव भुनेश्वर बेदिया ने माल्यार्पण किए उसके बाद सैकड़ों उपस्थित लोगों ने बारी-बारी से पुष्पांजलि अर्पित किए और 1 मिनट का मौन श्रद्धांजलि दी गई इसके बाद मेन रोड में झंडा, बैनर, हस्तलिखित पोस्टर हाथों में लेकर नारा लगा रहे थे, गरीबों,दलितों ,आदिवासियों को शिक्षा से दूर करने वाली "नई शिक्षा नीति" वापस लो। समान स्कूल प्रणाली आयोग की सिफारिशों को लागू करो। सरकारी नौकरी के सभी क्षेत्रों में रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया अविलंब शुरू करो। रोजगार को मौलिक अधिकार का दर्जा दो। बेरोजगार नौजवानों के लिए 10000 प्रति माह बेरोजगारी भत्ते की घोषणा करो। और मोदी सरकार होश में आओ आदि नारा लगाते हुए सुभाष चौक, पुराना बस स्टैंड, फुटबॉल मैदान से पुनः सुभाष चौक में लौटकर एक सभा की गई जो सभा का संबोधन भाकपा माले के जिला सचिव भुनेश्वर बेदिया,एआईएसए/आरवाईए के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अमल कुमार, एआईसीसीटीयु जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बेदिया, झारखंड ग्रामीण मजदूर सभा के प्रांतीय अध्यक्ष देवकी नंदन बेदिया, नरेश बडाईक। अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन के जिला सचिव कांति देवी , झूमा घोषाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज ही के दिन 28 सितंबर 1928 को ब्रिटिश उपनिवेश शासनकाल के दौरान भगत सिंह ने सांसद भवन में बम फेंककर बहरी ब्रिटिश सरकार को धमाके की आवाज से अपनी बात को सुनाया था। ठीक आज के फासीवादी मोदी सरकार बहरी और गूंगी हो गई है। देश के लोकतांत्रिक अधिकारों को एक-एक करके पूरी तरह से खत्म कर रही है और पूरी तरह से निरंकुश और फासीवादी हो गई है। रोजगार के सारे अवसर को खत्म कर रही है और रोजगार में लगे मजदूरों को बेरोजगार बनाया जा रहा है। नरेंद्र मोदी भगत सिंह के नाम लेकर भगत सिंह के सपने को खत्म कर रही है। महंगाई तेजी से आसमान छुती जा रही है। आने वाले समय में जन विरोधी भाजपा के खिलाफ संघर्ष को तेज करने का आह्वान किया गया। इस मौके पर सरयू बेदिया,बिगेन्द्र ठाकुर, सरयू मुंडा,देवानंद गोप, जयवीर हांसदा, रामसिंह मांझी, राजू विश्वकर्मा, लालमोहन मुंडा, मनोज मांझी, सोहन वेदिया, रामचरण मुंडा, मानकी टूडू, चंद्रिका राम ,बृजनारायण मुंडा, चेतलाल बेदिया, लाल कुमार बेदिया, रामबृक्ष बेदिया, इस्तफाक खान, फूलचंद करमाली, फूलचंद बेदिया, अनोद बेदिया, रामप्रसाद नायक, कारू भुइयां, सुरेंद्र मुंडा, चमरू बेदिया आदि उपस्थित थे।

=============================

सिरका में ग्रामीण रैयत समिति की बैठक

रामगढ़। सिरका  पूर्वी पंचायत  भवन में मंगलवार को ग्रामीण रैयत समिति की बैठक हुई । बैठक की अध्यक्षता कुंवर महतो और संचालन अर्जुन बेदिया ने किया । बैठक में काफी संख्या में रैयत ग्रामीण उपस्थित थे। बैठक में स्थानीय समस्याओं के साथ साथ विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया । बैठक के दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सिरका कोलियरी प्रबंधन को पूर्व में दिए गए मांग पत्र प्रबंधन द्वारा अभिलंब सकारात्मक पहल नहीं किया गया तो ग्रामीण रैयत समिति द्वारा चरणबद्ध आंदोलन प्रबंधन के खिलाफ शुरू किया जाएगा । बैठक में अमर लाल महतो , धनेश्वर महतो , जलेश्वर महतो , श्याम बेदिया , महेश प्रजापति , त्रिवेणी प्रजापति , बाल देव महतो , सुखदेव महतो , विजय महतो सहित आसपास के कई रैयत ग्रामीण उपस्थित थे।

किसान बिल के विरोध में झामुमो का एक दिवसीय धरना

रामगढ़। झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला समिति रामगढ़ के द्वारा केंद्र सरकार के किसान विरोधी कृषि बिल 2020 के खिलाफ मंगलवार को  जिला मुख्यालय रामगढ़ के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बिनोद किस्कू एवं संचालन जिला सचिव विनोद कुमार महतो के द्वारा किया गया। धरना के बाद एक ज्ञापन उपायुक्त रामगढ़ के माध्यम से  राष्ट्रपति को दिया गया। इसमें किसान विरोधी कृषि बिल 2020 को निरस्त करने की मांग की गई है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से केंद्रीय सदस्य  राजकुमार महतो ,केन्द्रीय सदस्य भुन्नु महतो ,केन्द्रीय सदस्य  महेश ठाकुर , केंद्रीय सदस्य सुदर्शन महतो , केंद्रीय सदस्य  संतोष कुमार , केंद्रीय सदस्य  शिव कुमार करमाली, केन्द्रीय सदस्य  महेन्द्र मुण्डा , केंद्रीय सदस्य  खुर्शीद आलम ,महिला मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष  गिता विश्वास , केन्द्रीय सदस्य  रामनाथ महतो ,केन्द्रीय सदस्य बरतु करमाली, केंद्रीय सदस्य  संजय वर्मा , केन्द्रीय सदस्य मुकेश रावत, जिला उपाध्यक्ष अभिमन्यु यादव आदि जिला समिति,प्रखंड समिति, पंचायत समिति एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

=============================

पोषण माह के तहत किया गया पोषण मेहंदी कार्यक्रम का आयोजन

रामगढ़।  पूरे देश में सितंबर के महीने को पोषण माह के रूप में मनाया जाता है। रामगढ़ जिले में भी पोषण माह के तहत जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर महिलाओं, किशोरी बालिकाओं आदि को पोषण के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को पोषण अभियान के तहत दर्जी मोहल्ला चितरपुर सहित जिले के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण मेहंदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हर घर तक सही पोषण पहुंचाने के उद्देश्य से इस तरह का आयोजन किया गया। इसके साथ ही पोषण अभियान को देशव्यापी जन आंदोलन बनाने के लिए इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया। मौके पर आंगनबाड़ी सेविकाओं ने युवतियों एवं महिलाओं की हथेलियों पर पोषण से जुड़ी जानकारियों को मेहंदी के माध्यम से प्रदर्शित किया। मेहंदी से स्तनपान, हाथ की धुलाई, पोषण बगीचा, बच्चों के पोषण आदि को हथेली पर मेहंदी रचाकर प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही आंगनवाडी सेविकाओं द्वारा घर पर गर्भवती महिलाओं के बेहतर देखभाल, साफ सफाई एवं अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के समय लिए जाने वाले फैसलों के प्रति भी ग्रामीणों को जागरूक किया गया।

=============================

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक

रामगढ़।  मंगलवार को उपायुक्त संदीप सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में कल्याण विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा  की। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सबसे पहले पूर्व के बैठकों में दिए गए निर्देशों के प्रति हुए कार्यों की समीक्षा की। बैठक के दौरान छात्रवृत्ति संबंधित मामलों की समीक्षा के दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी रामेश्वर चौधरी ने उपायुक्त को बताया कि कल्याण विभाग द्वारा नियमित अंतराल पर छात्रों को छात्रवृत्ति योजना के तहत लाभान्वित किया जा रहा है। इसके साथ ही नए बच्चों को छात्रवृत्ति का लाभ मिल सके इस संबंध में लगातार शिक्षा विभाग एवं बैंक से संपर्क कर उनकी आधार सीडिंग का कार्य कराया जा रहा है। इस संबंध में उपायुक्त ने जिला कल्याण पदाधिकारी को छात्रवृत्ति संबंधित मामलों की नियमित अंतराल पर समीक्षा करने एवं जल्द से जल्द सभी बच्चों के आधार सीडिंग का कार्य संपन्न कराने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला अंतर्गत अलग-अलग क्षेत्रों में स्थित सरना मसना घाट एवं कब्रिस्तानों के घेराबंदी के संबंध में हो रहे  कार्यों की भी विस्तार से समीक्षा की। और उपायुक्त ने साइकिल वितरण सहित कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजना की भी समीक्षा करते हुए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।

=============================

रोटरी ने बाटे मास्क व सेनिटाइजर, लोगों को किया जागरूक

बरकाकाना। रोटरी रामगढ़ सेंट्रल व आरसीसी बरकाकाना के संयुक्त तत्वावधान में घुटुवा के दुर्गा मंडप के समीप सब्जी मंडी व अन्य ब्यवसाई के बीच किया मास्क व सेनिटाइजर का वितरण। कार्यक्रम में मौजूद रोटरी रामगढ़ सेंट्रल के अध्यक्ष विवेक अजमेरा ने कहा अभी भी कोरोना से सतर्क रहने की आवश्यकता है,मास्क और सेनिटाइजर का प्रयोग अवश्य रूप से करे तथा समय समय पर साबुन से हाथ धोने की सलाह दी। वही सचिव विशाल वासुदेव ने लोगों को शर्दी खासी या बुखार होने पर कोरोना की जाँच अवश्य रूप से कराए, जिससे संक्रमण का खतरा कम से कम हो सके।मौके पर गौतम जालान, विनय अग्रवाल, विकास बंसल,पंकज बगड़िया, आरसीसी अध्यक्ष विश्वजीत साह, सचिव दिनेश यादव, पवन कुमार राणा,पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र मुंडा,राकेश प्रसाद, प्रकाश सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

=============================

केयर ग्रामीण विकास केंद्र ने जरूरतमंद के बीच किया खाद्य सामग्री का वितरण

बरकाकाना। छावनी परिषद के वार्ड न0 सात पोचरा के शिवम् नर्सिंग होम में केयर ग्रमीण विकाश केंद्र ने किया जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण।कार्यक्रम में उपस्थित समाजसेवी हीरा गोप ने कहा कि कोरोना काल मे समान्य लोगों को जीविका और दैनिक जरूरतों के लिए मुश्किलो से कठिनई  पड़ रहा है, ऐसे समय मे संस्था के द्वारा किया गया कार्य सराहनीय प्रयास है।ऐसी विपदा की घडी में दिव्यांगजन बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं ऐसी परिस्थितियों में दिव्यागों को सबसे ज्यादा सहयोग की जरूरत है।सरकार भी दिव्यागों के लिए विशेष पहल करे। मौके पर केयर ग्रामीण विकास के सचिव कुन्दन गोप, विक्की नायक, विरेन्द्र पाण्डेय, दिलीप साव, पवन गोप, अन्न्त लाल उपाध्यााय किशुन मुण्डा संजय बेदिया, माला, विजय मुण्डा, रवि सिंह, बसंती देवी माला देवी,आदि उपस्थित थे।

=============================

महाकाल सेना ने मनाया शहीद भगत सिंह की जयंती

बरकाकाना। रामगढ़ पतरातू मुख्य मार्ग के समीप राजू सिंह के आयुर्वेदिक प्रतिष्ठान में सोमवार को शहीद भगत सिंह की जयंती मनाई गई।कार्यक्रम में मौजूद अनुपम आनंद व मनीष सिंह ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला व उनकी जीवनी से प्रेरणा लेने की बात कही।कार्यक्रम में मौजूद अन्य पदाधिकारियों ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया।मौके पर राजू सिंह, नागेंद्र सोनी, छोटू,प्रकाश पटेल सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

=============================

चापानल मरम्मति को लेकर कनिय अभियंता को सौंपा आवेदन

गोला। प्रखंड के अति सुदूरवर्ती क्षेत्र उलादाका गांव निवासी पांडव कुमार महतो ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनिय अभियंता को एक आवेदन सौंपा है। जिसमे उल्लेख किया गया है, कि बेटूलकलां  पंचायत अंतर्गत पतरातु गांव के डोमन महतो के घर के समीप, संजय महतो व धीरेन्द्र महतो के घर के समीप लगा चापानल विगत कई महिनों से खराब पड़ा हुआ है। जिस कारण ग्रामीणों को पेयजल को लेकर काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा रहा है। लोग मजबुर होकर नाला एवं तालाब का पानी पीने को विवश हैं। जिससे कई तरह के गंभीर बिमारियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए सभी चापानलों की मरम्मत अविलंब करवाया जाए।

=============================

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस पहुंचे रजरप्पा, की पूजा अर्चना

चितरपुर। पूरे देश के सबसे बड़े सिद्ध पीठ कहे जाने वाले रजरप्पा के दरबार मे महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस अपने चुनिंदा समर्थको के साथ पहुंचे।वहां पहुंचकर बोरिया बाबा के आश्रम में करीब एक घण्टे तक पूजा अर्चना की।इनके यात्रा को काफी गोपनीय रखा गया था।मीडिया द्वारा यात्रा के सम्बंध में पूछने पर कुछ भी बोलने इंकार किया।पूजा पाठ करने के बाद वह अपने समर्थकों के संग वापस लौट गए।

 

Posted By:

Mahavir Mahto


No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us