मुख्य खबरे
रामगढ़ खबर
- बिजली विभाग द्वारा आज लगाया जाएगा एक दिवसीय राजस्व संग्रहण शिविर
- श्री हनुमंत ट्रेडर्स का शुभ उद्घाटन चन्द्र प्रकाश चौधरी दुवारा किया गया
- ज्ञान महिला समिति के द्वारा विवाह के लिए खाद सामग्री सहयोग प्रदान किया गया
- सिख धर्मावलंबियों ने निकाला चौथे दिन प्रभात फेरी अवल अल्लाह नूर उपाया कुदरत के सब बंदे
- मतदाता जागरूकता रथ को प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी रामगढ़ ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
- विधानसभा झारखंड की निवेदन समिति ने किया रामगढ़ जिले का दौरा
बरकाकाना खबर
- डीएवी ने संविधान दिवस समारोह पर कई प्रतियोगिता आयोजित की
- घुटुवा के सब्जी मंडी में लगा कोरोना जाँच शिविर,नहीं निकला पॉजिटिव केस
खबरे विस्तार से
बिजली विभाग द्वारा आज लगाया जाएगा एक
दिवसीय राजस्व संग्रहण शिविर
रामगढ़। विद्युत कार्यपालक अभियंता सुनाराम
सोरेन ने बुधवार को जानकारी देते हुए
बताया कि रामगढ़ के कुंदरू कला स्थित
दुर्गा मंडप के समीप विद्युत आपूर्ति प्रमंडल रामगढ़ द्वारा बिजली बिल का भुगतान
हेतु एक दिवसीय राजस्व संग्रहण शिविर का आयोजन गुरुवार को किया जाएगा। उन्होंने सभी बकायेदारों उपभोक्ताओं से कहा है
कि गुरुवार को सुबह 10:00 बजे
से लेकर दोपहर के 2:00 बजे
तक अपना बकाया बिजली बिल का भुगतान करने
की बात कहीं। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं करने पर विद्युत कनेक्शन काट दिया जाएगा
इसीलिए उन्होंने उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि अपना बिजली बिल का भुगतान कर अन्य
परेशानियों से बच सकते हैं।
=========================================
श्री हनुमंत ट्रेडर्स का शुभ उद्घाटन
चन्द्र प्रकाश चौधरी दुवारा किया गया
रामगढ़। मुरामकला हिल व्यू हाउस रामगढ़ में बुधवार
को चंद्र प्रकाश चौधरी सांसद गिरिडीह के द्वारा श्री हनुमंत ट्रेडर्स का शुभ
उद्घाटन उनके द्वारा किया गया। मौके पर संचालक संजीव कुमार रंजन, महेश
कुमार, मीरा देवी के द्वारा अतिथि का स्वागत माल्यार्पण
एवं बुके देकर किया गया मौके पर सांसद ने कहा कि इस तरह की दुकानें खोलने से लोगों
को उचित मूल्य पर यहां पर सामान मिलेगी। मौके पर सुरेश कुमार, मनोज महतो, डॉ अवधेश
कुमार सिन्हा, अर्चना महतो, संजय बनारसी, धर्मेंद्र
साह भोपाली, नीरज मंडल, संजीव
रावत, चिंतामणि पटेल ,विजय
कुमार कुशवाहा, लल्लू शर्मा, संदीप
महतो, अवधेश कुमार, संतोष
कुमार, डब्लू महतो सरदार अमरजीत सिंह जग्गी, जीतू
साह, स्नेह भारती यदि लोग मौजूद थे।
====================================
ज्ञान महिला समिति के द्वारा विवाह के
लिए खाद सामग्री सहयोग प्रदान किया गया
रामगढ़। बुधवार को ज्ञान महिला समिति के द्वारा
वार्ड नंबर 5 के मिलोनी क्लब बिजुलिया निवासी हीरा
दास की पुत्री नेहा कुमारी के विवाह के लिए खाद सामग्री जिसमें 25 केजी
चावल 25 केजी आटा एक थीना तेल जेवर सेठ चुनरी सोने का
नोज पिन नगद रुपए सहयोग के रूप में दिया गया। जिसमें मुख्य अतिथि युवा राजनीतिक चेतना मंच के
भोला कुमार दांगी समाजसेवी सुधीर मंगलेश अपने हाथों से सहयोग प्रदान किया जिसकी
अध्यक्षता पिंकी देवी व संचालन चंपा सिंह ने किया।मौके पर युवा राजनीतिक चेतना मंच
के संयोजक भोला कुमार महतो ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ दहेज प्रथा खत्म हो
बेटियों के आन बान शान कार्यक्रम के तहत शादी में मदद करना बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने
कहा की संस्थापक विनोद जयसवाल जो कार्य
रामगढ़ विधानसभा के लिए कर रहे हैं वाह काबिलियत तारीफ है जब की समाजसेवी कांग्रेस
के वरिष्ठ नेता युवा टाइगर सुधीर मंगलेश ने कहा कि बेटियों की शादी में मदद करना
सबसे बड़ा धर्म है जो कार्य ज्ञान महिला समिति कर रही है ज्ञान महिला समिति के
संस्थापक विनोद जायसवाल ने कहा कि आगे भी 251 गरीब
बेटियों की शादी में मदद दी जाएगी। साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ दहेज प्रथा खत्म
हो बेटियों के आन बान शान महिलाओं को सम्मान देना होगा। कार्यक्रम के मौके पर
समाजसेवी पवन कुमार महतो, रूकेश कुमार, मुकेश कुमार, मनोज कोटवार, अभिमन्यु कुमार ,भानु
देवी, रीता देवी, सरस्वती देवी, मंजू देवी, मंजू देवी, रेनू शर्मा ,गुड़िया देवी,
लक्ष्मी देवी, पूनम देवी, आरती देवी, शोभा देवी, अंचला देवी, अर्पणा देवी, चिंता
देवी ,प्रभा देवी, शीला देवी यदि लोग मौजूद थे।
====================================
सिख धर्मावलंबियों ने निकाला चौथे दिन
प्रभात फेरी अवल अल्लाह नूर उपाया कुदरत के सब बंदे
रामगढ़। श्री गुरुसिंह सभा रामगढ़ द्वारा
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रकाश उत्सव के मौके पर प्रभातफेरी निकाली जा
रही है।सिख संगत के द्वारा चौथे दिन प्रभात फेरी निकाली गई।ना हम हिंदू ना मुसलमान
जैसे शब्दों के गायन से साहिब श्री गुरु नानक देव जी के 550 वी के जन्मोत्सव पर परंपरा को निभाते हुए
प्रभात फेरी निकाली जा रही है। अव्वल
अल्लाह नूर उपाया कुदरत के सब बंदे, जय
जयकार करे सब कोई ओके घड़ी ना देखन देई अपना विरद संभाले रखो रखना हर दयाला। चौथे
दिन गुरद्वारा साहिब से आरंभ होकर प्रभात फेरी किला मंदिर,चट्टी बाजार,सरागड़ी
गेट, सुभाष चौक होते हुए गुरुद्वारा पहुंची।
जहां स्वागत उपरांत साध संगत के सौजन्य से चाय नाश्ते का वितरण किया गया। कार्यक्रम मैं मुख्य रूप से शामिल हुए कार्यक्रम मैं मुख्य रूप से गुरुद्वारा
के प्रधान सरदार रमिंदर सिंह गांधी, गुरुनानक
स्कूल के चेयरमैन सरदार इंद्रपाल सिंह सैनी,महासचिव
जगजीत सिंह सोनी, गुरप्रीत
सिंह सलूजा, दलजीत
सिंह छाबड़ा, देवेंद्र
सिंह अरोड़ा, अनमोल
सिंह, नरेंद्र सिंह होरा,अमरजीत सिंह सैनी, तेजिंदर पाल सिंह,चंचल ओझा, मनमोहन
सिंह, आनंद,कुलवंत
सिंह मारवा, कशिश
छाबड़ा,इंदरजीत
सिंह कोहली, सुरजीत
सिंह छाबड़ा, लवली
गांधी, महेंद्र कौर अरोड़ा, नीलम अरोड़ा,
पम्मी होरा, लवली
लंबा, चरणजीत कौर जोली आदि शामिल हुए।
====================================
मतदाता जागरूकता रथ को प्रखंड विकास
पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी रामगढ़ ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
रामगढ़। मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के
संबंध में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी
रामगढ़ एनी रिंकू कुजुर एवं अंचल अधिकारी रामगढ़ भोला शंकर महतो ने प्रखंड
कार्यालय रामगढ़ परिसर से मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।मतदाता
जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को 16 नवंबर 2020 से 15 दिसंबर 2020 तक चलने
वाले मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध
में जागरूक किया जाएगा। कोई भी मतदाता जो 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर
रहे हैं। वह अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने हेतु आवेदन दे सकते हैं। इसके साथ
ही जो मतदाता मतदाता सूची से अपना नाम हटाना चाहते हैं वे भी इसके लिए आवेदन दे
सकते हैं। जिन मतदाताओं की मतदाता सूची में किसी प्रकार की त्रुटि है वे भी
संबंधित प्रपत्र भरकर सुधार हेतु आवेदन दे सकते हैं।मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के
तहत 28 एवं 29 नवंबर तथा 5 एवं 6 दिसंबर 2020 को विशेष कैंप का आयोजन सभी बूथ पर
किया जाएगा। जिसके तहत कोई भी व्यक्ति अपने नजदीकी मतदान केंद्र पर आयोजित विशेष
कैंप में पहुंचकर मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने अथवा किसी प्रकार के सुधार
हेतु आवेदन दे सकते हैं।
====================================
विधानसभा झारखंड की निवेदन समिति ने
किया रामगढ़ जिले का दौरा
रामगढ़। बुधवार को विधानसभा झारखंड की निवेदन
समिति ने रामगढ़ जिले का दौरा किया। निवेदन समिति के सभापति उमाशंकर अकेला वं
सदस्य भूषण बाड़ा, मंगल
कालिंदी, पूर्णिमा
नीरज सिंह, इंद्रजीत महतो ने सबसे पूर्व जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त संदीप
सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार सहित जिले
के अन्य वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की।बैठक के दौरान निवेदन समिति के द्वारा
विधानसभा सदस्यों से प्राप्त विभिन्न विकास कार्यों से संबंधित निवेदनों के संबंध
म विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान प्रदूषण, समाज
कल्याण, यातायात
आदि जैसे मामले प्रमुख रूप से चर्चा का केंद्र रहें।बैठक के उपरांत निवेदन समिति
के द्वारा विधायक ममता देवी के साथ रामगढ़ जिला अंतर्गत संचालित विभिन्न कारखानों, खनन क्षेत्रों जैसे दयाल स्टील, कर्मा कोलियरी,
आलोक स्टील इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड, श्रीराम पावर एंड स्टील, झारखंड इस्पात,
सोलर इंडस्ट्रीज, बिहार
फाऊंडरी एंड कास्टिंग लिमिटेड, बायो
जेनेटिक प्राइवेट लिमिटेड आदि का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान विधायक
रामगढ़ द्वारा कारखानों एवं खनन क्षेत्रों में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के पालन
का जायजा लिया गया। इस दौरान समिति के द्वारा सभी खनन क्षेत्रों एवं कारखानों के
प्रतिनिधियों तथा मालिकों को कार्य के दौरान प्रदूषण नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने
का निर्देश दिया। समिति द्वारा कारखानों में कार्य के दौरान मजदूरों को सभी तरह के
लाभ देने का निर्देश दिया गया। इस दौरान समिति के सदस्यों ने कारखानों में कार्यरत
कर्मियों से भी विभिन्न विषयों पर जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान समिति द्वारा
वैसे कारखाने जहां प्रदूषण नियंत्रण संबंधित नियम अथवा अन्य नियमों की अवहेलना कर
कार्य किया जा रहा है उन पर तुरंत कार्रवाई करने का आदेश संबंधित विभागों को दिया
गया।निरीक्षण के दौरान जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित
थे।
====================================
डीएवी ने संविधान दिवस समारोह पर कई
प्रतियोगिता आयोजित की
बरकाकाना। बुधवार को डीएवी स्कूल ने भारत सरकार
एवं सीसीएल वेलफेयर के निर्देशानुसार"संविधान दिवस" के अवसर पर
विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया।कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्या
सह झारखंड ज़ोन डी के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ उर्मिला सिंह ने स्वयं क्विज संचालक की
भूमिका निभाई।प्रतियोगिता के दौरान डॉ उर्मिला सिंह ने ठण्ड के दिनों में कोरोना
के बढ़ने की आशंका जताते हुए सोसल डिस्टेंस का पालन करने तथा मास्क व सेनिटाइजर का
इस्तेमाल करने का आग्रह करते हुए सचेत रहने की बात कही।ऑनलाइन प्रतियोगिता में
सर्वप्रथम क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें मुख्य रूप से ग्यारहवीं और
बारहवीं मानविकी के छात्रों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में आठवीं से ऊपर के अन्य छात्रों ने यू ट्यूब लाइव के माध्यम से इस
प्रतियोगिता को देखकर अपना ज्ञान वर्धन किया एवम प्रतिभागियों का उत्साह
बढ़ाया।प्रतियोगिता में कुल सत्तर प्रतिभागियों ने भाग लेकर विद्यालय का मान बढ़ाया।
कार्यक्रम में डी ए वी हजारीबाग के प्राचार्य अशोक कुमार,डी ए वी भरेचनगर के एम के मिश्रा,रजरप्पा से एच के झा ऑनलाइन उपस्थित हुए ।
====================================
घुटुवा के सब्जी मंडी में लगा कोरोना
जाँच शिविर,नहीं
निकला पॉजिटिव केस
बरकाकाना। बुधवार को जिला प्रशासन के आदेश पर
पतरातू स्वास्थ्य विभाग ने घुटुवा सब्जी मंडी में लगाया कोरोना जाँच शिविर।शिविर
में जाँच कराने गए लोगों में सभी निकले निगेटिव।कोरोना जाँच शिविर की जानकारी
स्थानीय लोगों को नहीं थी जिसके कारण जाँच कराने वाले लोगों की संख्या कम थी।शिविर
लगा रहे लोगों ने बताया शिविर में आसानी से स्वतः लोग जाँच कराने से कतराते हैं
अगर प्रशासन सख्ती से पहल करे तो जाँच का दायरा बढ़ेगा।शिविर में मुख्य रूप से
सीएच्ओ स्नेहा कुमारी, ए
एन एम ममता कुमारी वर्मा, सहिया
दीदी सीखा चटर्जी, पूनम
सिंह, गौरी बनर्जी, संगीता देवी,शिमोला
देवी, शांति देवी सहित मध्य विद्यालय नया नगर
बरकाकाना के अधयापक व अध्यापिका मौजूद रही।
No comments:
Post a Comment