मुख्य खबरें
रामगढ़ खबर
- चुटूपालू घाटी में ट्रेलर बेकाबू होकर पलटा,ड्राइवर और खलासी की दर्दनाक मौत
- जिले में सार्वजनिक स्थानों पर पटाखे फोड़ने की अनुमति नहीं, प्रशासन ने जारी किया निर्देश
- विधायक ममता देवी ने कुड़माली भाषा को जनगणना की भाषा सूची में शामिल करने की मांग की
- सरना कोड का प्रस्ताव पारित होने की खुशी में निकाला गया जुलूस
- रामगढ़ शहर के आसपास होटलों में हुई खाद्य विभाग की छापामारी
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला अनुश्रवण समिति की बैठक
- खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है : भोला दांगी
- कांग्रेस नेताओं ने श्राद्धक्रम में किया सहयोग
- जिप अध्यक्ष ने एचपी गैस एजेंसी का किया उदघाटन
गोला खबर
- गोला पुलिस ने छापामारी कर नष्ट किया अवैध जावा महुआ
- आदिवासी कुड़मी समाज के लोगों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
- महिला इंजीनियरिंग कॉलेज को सामान्य डिग्री कॉलेज करना महिला सशक्तिकरण पर आघात : आजसू
- जान से मारने की धमकी मिलने पर थाना में दिया आवेदन
बरकाकाना खबर
- बरकाकाना ओपी ने लगाया वाहन जाँच अभियान
खबरें विस्तार से
चुटूपालू घाटी में ट्रेलर बेकाबू होकर
पलटा,ड्राइवर और खलासी की दर्दनाक मौत
रामगढ़। चुटूपालू घाटी में बुधवार को अनियंत्रित
होकर ट्रेलर पलट गया। इससे ट्रेलर के चालक व खलासी की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद
ट्रेलर के केबिन में चालक व खलासी बुरी तरह से दब गया था।
सूचना मिलते ही रामगढ़ थाना पुलिस घाटी पहुंचकर
एनएचएआई विभाग के कर्मचारियों के सहयोग से क्रेन के माध्यम से दोनों के शव को बाहर
निकाला। गाड़ी के स्टेयरिंग में दबे चालक को पुलिस ने आधे के अंदर बाहर निकाल
लिया।
पुलिस ने क्रेन व जेसीबी लगाकर बीच सड़क में
गिरे आयरन-ओर को किनारे कराने के बाद आवागमन सामान्य कराया। रामगढ़ थाना प्रभारी
इंस्पेक्टर विद्याशंकर ने बताया कि अभी चालक व खलासी के नाम व पता की शिनाख्त नहीं
हुई है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में कर
पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया है। बताया
गया कि उक्त ट्रेलर रांची की ओर से आ रहा था। चुटूपालू घाटी में प्रवेश करते हीं
ट्रेलर का ब्रेकफेल हो गया था। स्पीड ब्रेकर के पास आते ही ट्रेलर डिवाइडर से
टकराकर पलट गया। दुर्घटना के बाद करीब एक घंटे तक फोरलेन के एक तरफ वाहनों का
आवागमन बाधित रहा।
====================
जिले में सार्वजनिक स्थानों पर पटाखे
फोड़ने की अनुमति नहीं, प्रशासन
ने जारी किया निर्देश
रामगढ़। दीपावली और काली पूजा के अवसर पर झारखंड
सरकार के निर्देश पर रामगढ़ जिला प्रशासन ने बुधवार को दिशा निर्देश जारी किया।
जिसमे कहा गया की
1. सार्वजनिक
स्थानों पर पटाखे जलाने की अनुमति नहीं है।
2. काली
पूजा आम तौर पर मंदिरों में या निजी तौर पर भक्तों द्वारा घर पर संभव हद तक की जा
सकती है। पूजा विशेष रूप से निर्मित छोटे पंडालों/मंडपों में भी की जा सकती है, जहाँ यह पारंपरिक रूप से किया जाता रहा
है।
3. पंडाल
के अंदर जनता के प्रवेश को रोकने के लिए काली पूजा पंडाल/मंडप को सभी तरह से
बैरिकेड किया जाएगा।
4. बैरिकेड के अंदर एक समय मे अधिकतम 15 आयोजकों को रहने की अनुमति है।
5. सामान्य
जनता/श्रद्धालु पंडाल के बैरिकेड के बाहर रहते हुए मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का
पालन करते हुए दर्शन कर सकते हैं।
6. सामाजिक
दूरी को सुनिश्चित करने के लिए पूजा पंडाल के प्रभारी द्वारा छः फीट की दूरी पर
अलग अलग विशिष्ट निशान बनाए जाएंगे।
7. पूजा
पंडाल/मंडप के आस-पास के क्षेत्र में प्रकाश करने से संबंधित कोई सजावट नहीं किया
जाएगा।
8. पूजा
पंडाल/मंडप में और उसके आसपास कोई स्वागत द्वार/तोरण द्वार नहीं लगाया जाएगा।
9. जिस
क्षेत्र में मूर्ति रखी गई है, उस
स्थान को छोड़कर, पूजा
के बाकी पंडाल/मंडप खुले रहेंगे।
10. अदालतों/अस्पतालों
के 100
मीटर के दायरे के बाहर दिन के समय (07:00
पूर्वाह्न से 09:00
बजे तक) के दौरान केवल 55
डेसिबल की सीमा तक मंत्र/पाठ/आरती के लाइव प्रसारण के लिए सार्वजनिक पता प्रणाली
के उपयोग की अनुमति दी जा सकती है। पब्लिक एडरेस सिस्टम के माध्यम से टेप/ऑडियो/डिजिटल
रिकॉर्डिंग का कोई प्रसारण नहीं होगा।
11. इस
अवसर पर कोई मेला आयोजित नहीं किया जाएगा।
12. काली
पूजा पंडाल/मंडप में और उसके आसपास कोई खाद्य स्टाल नहीं खोला जाएगा।
13. कोई
विसर्जन जुलूस नहीं होगा। मूर्तियों को जिला प्रशासन द्वारा अनुमोदित स्थान
(स्थानों) पर विसर्जित किया जाएगा।
14. कोई
संगीत या कोई अन्य मनोरंजन/सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होगा।
15. सामुदायिक
रूप से प्रसाद या भोग वितरण समारोह आयोजित नहीं किया जाएगा।
16. आयोजकों/पूजा
समितियों द्वारा किसी भी रूप में कोई निमंत्रण जारी नहीं किया जाएगा।
17. पंडाल/मंडप
के उद्घाटन के लिए कोई सार्वजनिक समारोह / समारोह आयोजित नहीं किया जाएगा। 18. फेस
कवर/मास्क पहनना अनिवार्य है।
19. व्यक्ति
सार्वजनिक स्थानों पर न्यूनतम 6
फीट की दूरी बनाए रखेंगे।
20. सभी
जिला मजिस्ट्रेट/पुलिस अधीक्षक उपरोक्त दिशानिर्देशों को सख्ती से लागू
करेंगे।
21. इन
उपायों का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 के प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। इसके
अलावा आईपीसी की धारा 188 के
तहत कानूनी कार्रवाई और लागू अन्य कानूनी प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
====================
विधायक ममता देवी ने कुड़माली भाषा को
जनगणना की भाषा सूची में शामिल करने की मांग की
रामगढ़। झारखंड विधान सभा के एक दिवसीय सत्र के
दौरान बुधवार को रामगढ़ विधायिका ममता देवी ने कुड़मियों की मातृभाषा कुड़माली को
जनगणना की भाषा सूची में शामिल करने की मांग सदन रखीं। उन्होंने सदन में कहा कि
झारखंड के साथ-साथ पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में लाखों की संख्या में
कुड़मी जाति के लोग निवास करते हैं और आपसी बोलचाल में कुड़माली भाषा का प्रयोग करते
हैं। विधायक ममता देवी ने कहा कि दुर्भाग्यवश लाखोँ लोगों के द्वारा बोली जाने
वाली इस कुड़माली भाषा को जनगणना के भाषा सूची में शामिल नहीं होने से एक
महत्वपूर्ण आदिम विशेषता से परिपूर्ण भाषा और संस्कृति का अस्तित्व ही खतरे में
है। माननीय विधायक ने सदन के माध्यम से मांग करते हुए कहा कि कुड़मियों की
मातृभाषा कुड़माली को जनगणना 2021 की
भाषा सूची में शामिल की जाए ताकि कुड़माली भाषा के अस्तित्व को बचाया जा सके।
====================
सरना कोड का प्रस्ताव पारित होने की
खुशी में निकाला गया जुलूस
रामगढ़। झारखंड विधानसभा से संशोधन के बाद बुधवार
को सरना आदिवासी धर्म कोड का प्रस्ताव पारित हो गया। इस प्रस्ताव के पारित होने के
बाद पूरे झारखंड सहित रामगढ़ में भी झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने
खुशियां मनाते हुए झामुमो जिलाध्यक्ष विनोद किस्कू के नेतृत्व में जोरदार जुलूस
निकाला गया। जुलूस ब्लॉक स्थित झामुमो कार्यालय से सुभाष चौक तक गाजे-बाजे के साथ
दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए। मौके पर विनोद किस्कु ने कहा की आदिवासियों की
बहुप्रतीक्षित सरना कोड की मांग को हेमंत सरकार ने विशेष सत्र बुलाकर पारित कर
दिया है, इसी खुशी में आज यह कार्यक्रम किया गया है। उन्होंने कहा कि अब सरना
आदिवासी धर्म कोड के पारित प्रस्ताव को केंद्र सरकार को भेजा जायेगा और यह केंद्र
सरकार पर निर्भर है कि वह जल्द से जल्द इसे लागू करें। इस दौरान केंद्रीय सदस्य
भुनेश्वर महतो, महेश
ठाकुर, महेंद्र मुंडा, खुर्शीद आलम,
शिव करमाली, संतोष
कुमार, फूलचंद हेंब्रम , विजय किस्कु,
विजय चौधरी, राम
किशुन गिरी, योगेंद्र
यादव, प्रदीप बेदीया, संजू देवी, बरतू
करमाली, जितेंद्र
सिंह पवार, नरेश
हांसदा, पिंकी
बेसरा, चेतन महतो, बंधन महतो, बबलू
महतो सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए।
====================
रामगढ़ शहर के आसपास होटलों में हुई
खाद्य विभाग की छापामारी
रामगढ। रामगढ़ शहर के होटलों में खाद विभाग के
द्वारा छापामारी अभियान की गई फूड सेफ्टी ऑफिसर से श्वेता लकड़ा के नेतृत्व में होटलों में मिठाई जांच के लिए
सैंपल ली गई । फूड सेफ्टी ऑफिसर ने बताया कि दिवाली को लेकर शहर में नकली मिठाइयों
की बिक्री जोरो से हो रही है इसी के लिए सभी होटलों की मिठाइयों की जांच का सैंपल
लिया जा रहा है जांच के उपरांत जिन को दोषी पाया जाएगा उनके ऊपर कानूनी कार्यवाही
की जाएगी आज जिन होटलों में जांच की गई । उसमें सिद्धि स्वीट्स , वर्णवाल स्वीट्स , यादव
दूध भंडार , मां भवानी स्वीट आदि होटलों में जांच
के लिए मिठाइयों की सैंपल ली गई फूड सेफ्टी ऑफिसर के साथ में महेंद्र राम, दिनेश्वर
कुमार साथ में उपस्थित थे
====================
उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला
अनुश्रवण समिति की बैठक
रामगढ़। बुधवार को उपायुक्त संदीप सिंह की
अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में जिला अनुश्रवण समिति की बैठक का आयोजन किया
गया। बैठक के दौरान उपायुक्त संदीप सिंह द्वारा
प्रत्येक प्रखंड में चयन किये जाने वाले पैक्सों की भौगोलिक स्थिति, गोदाम
की क्षमता एवं पैक्सों पर पूर्व में बकाया राशि की समीक्षा की गई। बैठक
के दौरान जिला सहकारिता प्रसार पदाधिकारी हजारीबाग सह रामगढ़ द्वारा बताया गया प्रस्तावित पैक्सों पर किसी तरह का
बकाया अथवा प्राथमिकी दर्ज नहीं है। फल स्वरुप सभी पक्षों का स्थल जांच करते हुए नियम
अनुसार खरीफ विपणन मौसम 2020-21 के लिए धान अधिप्राप्ति करने हेतु सहमति दी गई। बैठक
के दौरान जिला अनुश्रवण समिति के द्वारा जिला आपूर्ति पदाधिकारी रामगढ़ को निर्देश
दिया गया कि प्रत्येक पैक्सों में धान अधिप्राप्त करवाने हेतु सरकारी कर्मी को
प्रतिनियुक्त करते हुए धान अधिप्राप्ति हेतु दिशा निर्देश निर्गत करें। बैठक
के दौरान जिला प्रबंधक झारखंड राज्य खाद्य निगम रामगढ़ सह हजारीबाग को निर्देश
दिया गया कि राइस मिलों के साथ नियमानुसार एकरारनामा सुनिश्चित किया जाए एवं
एकरारनामा की प्रति जिला आपूर्ति पदाधिकारी रामगढ़ को उपलब्ध कराई जाए। बैठक
के दौरान अपर समाहर्ता, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला
कृषि पदाधिकारी, जिला प्रबंधक झारखंड राष्ट्रीय खाद्य
निगम हजारीबाग, क्षेत्रीय प्रबंधक भारतीय खाद्य निगम
धनबाद सहित अन्य उपस्थित थे।
====================
खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता
है : भोला दांगी
रामगढ। जिला के सारुबेडा प्रीमियर लीग 2020
दीपावली एवं छठ पूजा के शुभ अवसर पर आरा सारुबेडा जुबली स्टेडियम में क्रिकेट
टूर्नामेंट चल रहे दूसरे दिन बुधवार को रजरप्पा प्रोजेक्ट बनाम सारुबेडा के बीच
खेला गया। सारुबेडा पहले बल्लेबाजी करते हुए। 12 ओवर में 80 रन बनाया जवाबी पारी
में रजरप्पा की टीम ने 3 विकेट खोकर मैच जीत लिया उद्घाटन के मुख्य अतिथि
कांग्रेसी नेता समाजसेवी भोला दांगी व विशिष्ट अतिथि कांग्रेस खेल विभाग के जिला
अध्यक्ष पवन महतो व समाजसेवी सुधीर मंगलेश ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर
किया। मुख्य अतिथि भोला दांगी ने कहा कि खिलाड़ियों को पूरी जूनून के साथ आगे आने
की जरुरत है। सरकार की तरफ से ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी पहल की जा रही है।मौके
पर दिगंबर प्रसाद, हीरालाल महतो, भरत महतो, सतीश महतो, युगल किशोर महतो, महेंद्र
ओहदार, सूरज कुमार, उत्तम कुमार, मुकेश कुमार, पवन केवट, आयोजन कमेटी के कुंदन
सिंह, आशीष मिस्त्री, संदीप महतो, आनंद महतो कई खेल प्रेमी मौजूद थे।
====================
कांग्रेस नेताओं ने श्राद्धक्रम में किया
सहयोग
रामगढ़। चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के मायल गाँव
में कलावती देवी के मृत सास के श्राद्धकर्म के लिए बुधवार को काग्रेंस नेता भोला
दांगी ने सहयोग के रूप में आटा ,तेल, चुडा आदि का सहयोग किया। समाजसेवी सेवी भोला
दांगी ने कहा कि गरीबों की सेवा करना ही धर्म है। गरीब असहाय के सेवा लिए हर समय
तत्पर हूं। मौके पर खेल प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष पवन महतो, समाजसेवी सुधीर मंगलेश,
सूरज कुमार, रूपेश कुमार, जुगल किशोर महतो, उत्तम कुमार, महेंद्र ओहदार आदि लोग
मौजूद थे।
====================
जिप अध्यक्ष ने एचपी गैस एजेंसी का किया
उदघाटन
रामगढ़।
दुलमी प्रखण्ड के सिरु बुध बाजार में बतौर मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष
ब्रहमदेव महतो ने एचपी गैस ऐजेंसी का फीता काटकर उदघाटन किया। जिप अध्यक्ष ने कहा
कि सिरु में एचपी कॉमन सर्विस सेंटर खुल जाने से खाना बनाने के लिए लोगों को सिर्फ
ईंधन की ही सुविधा उपलब्ध नहीं होगी, बल्कि
लोग स्वस्थ और सुखी जीवन बिता सकेंगे। खासकर इस क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोगों
को इसका फायदा होगा। अब दुलमी प्रखण्ड के लोगों को नया कनेक्शन एवं सिलेंडर के लिए
उन्हें रामगढ़ जाने की आवश्यकता नहीं है। इस अवसर पर उदघाटन कार्यक्रम में मुख्य
रूप से दुलमी उप प्रमुख रिझु महतो , आजसू
जिला संगठन सचिव राजकिशोर महतो , पूर्व मूखिया महेश महतो , संचालक
मनीलाल महतो, कार्तिक महतो, सुनील
महतो, राहुल महतो, पंकज
कुमार, सीडी महतो सहित अन्य लोग मौजूद थे।
====================
गोला पुलिस ने छापामारी कर नष्ट किया
अवैध जावा महुआ
गोला। रामगढ़ एसपी के निर्देश पर अवैध महुआ शराब
के खिलाफ लगातार छापामारी की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को थाना क्षेत्र के
कोरांबे में छापामारी किया गया। जहां 200
किलो जावा महुआ व 10 लीटर देशी शराब को जब्त कर नष्ट कर
दिया गया। पुलिस के इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप है। साथ ही थाना में
सनहा दर्ज किया गया। इस दौरान बताया गया कि किसी भी हाल में अवैध कारोबार को चलने
नही दिया जाएगा। अवैध कारोबार से सरकार को लाखों रूपये राजस्व में चुना लगाया जा
रहा है। वहीं कारोबारी दिन दूनी रात चैगुनी की तर्ज पर काफी फल फूल रहे हैं। इधर
पुलिस के लगातार छापामारी से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंच मचा हुआ है।
====================
आदिवासी कुड़मी समाज के लोगों ने विधायक
को सौंपा ज्ञापन
गोला। गैरवाटांड़ स्थित आवासीय कार्यालय में
बुधवार को आदिवासी कुड़मी समाज के प्रदेश महासचिव बैजनाथ महतो के नेतृत्व में समाज
का एक प्रतिनिधिमंडल स्थानीय विधायक ममता देवी से मिलकर विधानसभा के विशेष सत्र
में कुडमियों की भाषा कुड़माली को अलग भाषा कोड विधानसभा से पारित करवा के केंद्र
सरकार को भेजने के लिए एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होने बताया कि झाऱखंड सरकार
द्वारा आदिवासी समुदाय के लिए सरना धर्म कोड लागू कराने हेतु झारखंड विधान सभा का
विशेष सत्र बुलाया गया है। जिसका कुड़मी समुदाय के लोग समर्थन करते हैं और खासकर
आदिवासी कुड़मी समाज केंद्रीय कमिटी इस मांग को सन् 1985
ई०से करती रही है। सरना धरम कोड के बाबत संगठन की ओर केंद्र सरकार के साथ-साथ
कुड़मि बासित राज्यों में भी राज्य सरकारों को लिखित और मौखिक तौर पर मांग करती रही
है। इसी कड़ी में आज झाड़खंड क्षेत्र में कुड़मियों के द्वारा बोली जाने वाली भाषा
कुड़मालि को विधान सभा के विशेष सत्र में भाषा कोड देने हेतु आदिबासि कुड़मि समाज ने
रामगढ़ विधान सभा की विधायक ममता देवी को स्मार पत्र सौंपते हुए विधान सभा से पारित
कराने हेतु आग्रह किया। प्रतिनिधिमंडल में आदिवासी कुड़मी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष
निरंजन महतो, रामगढ़ जिला मीडिया प्रभारी सह चितरपुर
प्रखंड अध्यक्ष जगेश्वर महतो नागबंशी , समाजसेवी
सुधीर मंगलेश, विजय
कुमार महतो ,सुखदेव महतो आदि शामिल थे।
====================
महिला इंजीनियरिंग कॉलेज को सामान्य
डिग्री कॉलेज करना महिला सशक्तिकरण पर आघात : आजसू सांसद
चंद्रप्रकाश चौधरी ने झारखंड की बेटियां को तकनीकी दक्षता को लेकर किया था पहल
गोला। रामगढ़ जिला के गोला में निर्मित रामगढ़
महिला इंजीनियरिंग कॉलेज को सामान्य डिग्री व सह शिक्षा वाले संस्थान में रूपांतरण करने के हेमंत सरकार
के फैसले के विरुद्ध आक्रोशित आजसू छात्र संघ ने मोर्चा खोल दिया है। इस बाबत
सीपीसी परिसर में आजसू के प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र कुमार के नेतृत्व में बैठक किया गया। इस दौरान
उन्होने कहा कि तत्कालीन रामगढ़ विधायक पेयजल स्वच्छता मंत्री सह वर्तमान गिरिडीह
सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने झारखंड की आधी आबादी को तकनीकी दक्षता व वर्तमान समय
में सभी क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर सपना संजोया
था। सपने को मूर्त रूप देते हुए महिला इंजीनियरिंग कॉलेज का अत्याधुनिक भवन का
निर्माण व आधारभूत संरचना को आकार दिया गया। डेढ़ सौ करोड़ की लागत से निर्मित महिला
इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन विधानसभा चुनाव पूर्व हुआ था। वही कार्यकारी अध्यक्ष
विशु रजवार ने कहा कि वर्तमान में हेमंत सरकार द्वारा हवाला दिया जाना कि महिलाओं
के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज की प्रासांगिकता नहीं है। इसकी जगह सामान्य डिग्री कॉलेज
व सह शिक्षा संस्थान चलना चाहिए यह सरकार की महिलाओं के प्रति द्वेष भावना और
महिला सशक्तिकरण के प्रति सरकार के उदासीन रवैए का परिचायक है। उन्होंने कहा कि
दुर्भाग्य है शिक्षा जगत और झारखंड की महिलाओं का की पूर्वी व दक्षिणी भारत का
एकमात्र रामगढ़ महिला इंजीनियरिंग कॉलेज को सरकार रुपांतरित करना चाहती है। विडंबना
है रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड से वर्तमान विधायक, मुख्यमंत्री
होने के बावजूद झारखंड व महिलाओं के गौरव रामगढ़ महिला इंजीनियरिंग कॉलेज को सरकार
सामान्य डिग्री कॉलेज बनाने पर आमादा है। आजसू छात्र संघ सरकार के इस महिला उत्थान
विरोधी निर्णय का विरोध करती है। राजेश कुमार महतो ने कहा कि गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश
चौधरी के निर्देशानुसार आजसू छात्र संघ सरकार के उक्त निर्णय का विरोध करते हुए
सड़क से सदन तक आंदोलनरत रहेगी। प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य रूप आजसू छात्र संघ के
प्रखंड सचिव कुंदन कुमार, उपाध्यक्ष राहुल सिंह, मिडिया प्रभारी प्रवीण कुमार,
सुरज पोद्दार आदि शामिल थे।
====================
जान से मारने की धमकी मिलने पर थाना
में दिया आवेदन
गोला। बरलंगा निवासी शशि कुमार गुप्ता ने
बरलंगा थाना को एक लिखित आवेदन दिया है। जिसमें अंकित किया गया है कि गांव के ही
दिपक कुमार पिता स्व0 सुरेश साहु जो वर्तमान में रांची में
रह रहा है। बीते 8 नवम्बर की शाम को थाना परिसर में
प्रशासनिक अधिकारी की मौजूदगी में शराब के नशे में मुझे जान से मारने की धमकी दी
है। साथ ही अभद्र में भाषा गाली करते हुए कहा कि तुमको जहां जाना है, जा
सकता है। प्रशासन हमे क्या कर लेगा। आगे कहा गया है कि दिपक धनी व गलत प्रवृति का
व्यक्ति है। मेरे साथ कोई भी अप्रिय घटना कभी भी घट सकती है।
====================
बरकाकाना ओपी ने लगाया वाहन जाँच
अभियान
बरकाकाना। ओपी ने केंद्रीय विद्यालय भुरकुंडा
के समीप लगाया वाहन जाँच अभियान।जाँच अभियान में हेलमेट सहित गाड़ी के कागजात की
जाँच की गई।अभियान के तहत लोगो को कड़ी हिदायत देते हुए हेलमेट पहनने की सलाह
दी।जाँच अभियान के तहत सत्ताईस गाड़ियों से तेइएस हजार का जुर्माना काटा गया।बताते
चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लगातार वाहन जाँच किया जा रहा है लेकिन लोगो
को जागरूक होने के बजाय अपनी गलतियों को दुहराने में लगे हुए हैं।मौके पर शिव
कुमार सिंह, मुकेश कुमार मेहता सहित कई अन्य पुलिस
पदाधिकारी मौजूद रहे।
Posted By
Chaman Kumar
No comments:
Post a Comment