#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (07 Nov 2020) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Saturday, November 7, 2020

#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (07 Nov 2020)


आतंकी घटनाओं के शिकार लोगों के आश्रितों को एमबीबीएस और बीडीएस में मिलेगा आरक्षण

रामगढ़।केंद्र सरकार ने आतंकी हमलों के शिकार परिवार के आश्रितों-बच्चों को बड़ी राहत दी है। अब उनको एमबीबीएस और बीडीएस प्रवेश के लिए होने वाली परीक्षा नीट-2020 में कोटा मिलेगा ताकि उनका इन चिकित्सकीय पाठ्यक्रमों में एडमिशन हो सके। यह कदम 2020-21 शैक्षणिक वर्ष के लिए लागू होगा। ये सीटें मेडिकल प्रवेश के लिए सीटों के केंद्रीय पूल से होंगी। सरकार ने ऐसे परिवारों से आवेदन मंगाए हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आतंकवाद के शिकार हुए लोगों के जीवनसाथी और बच्चों से केंद्रीय पूल के तहत एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन मांगे हैं। गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को भेजे एक पत्र में आतंकवाद के शिकार हुए लोगों के जीवनसाथी और बच्चों के लिए केंद्रीय पूल से एमबीबीएस और बीडीएस की सीटें आवंटित करने के बारे में जानकारी दी है और यह स्पष्ट किया है कि अलग से कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी और चयन नीट में अभ्यर्थी द्वारा हासिल अंकों और आवश्यक शैक्षणिक योग्यता हासिल करने के आधार पर होगा।

=================

गंगा उत्सव कार्यक्रम के आयोजन की तिथियों में हुआ बदलाव

रामगढ़। रामगढ़ जिले में गंगा उत्सव के आयोजन की तिथियों में बदलाव किया गया है। पूर्व में गंगा उत्सव का आयोजन 9 नवंबर से लेकर 11 नवंबर तक होना था। जिसे अब 9 नवंबर एवं 10 नवंबर तक कर दिया गया है। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। गंगा उत्सव के तहत दिनांक 9 नवंबर को सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे के बीच जिला प्रशासन द्वारा रामगढ़ क्षेत्र अंतर्गत बिजुलिया तालाब एवं दामोदर नदी घाट पर साफ सफाई एवं श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 10 नवंबर को पूर्वहन 9:00 बजे से 11:00 बजे के बीच साईकल रैली का आयोजन किया जाएगा। साईकल रैली सुभाष चौक रामगढ़ से पटेल चौक होते हुए सुभाष चौक से थाना चौक  स्थित दामोदर नदी घाट तक होगी। जिसके बाद अपराहन 4:00 बजे से जिला समाहरणालय के ब्लॉक बी में स्थित सभागार में गंगा उत्सव के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। 10 नवंबर की शाम ही संध्या 5:00 बजे से 7:00 बजे तक रजरप्पा मंदिर परिक्षेत्र में श्रमदान, वृक्षारोपण, रंगोली, दीपोत्सव एवं आरती कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।।

===============

रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति का सदस्यता अभियान शुरू

रामगढ। 50 हज़ार नए सदस्यों को जोड़ने के संकल्प के साथ शनिवार को रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति का सदस्यता अभियान शुरू किया गया। सदस्यता अभियान का उद्घाटन रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति के केंद्रीय अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस ने रामगढ़ निवासी पंखराज शास्त्री को सदस्य बना कर किया। सदस्यता अभियान में रामगढ़ जिला के गोला,चितरपुर, दुलमी,रजरप्पा,नगर परिषद,रामगढ़ कैंट,मांडू,केदला,घाटो, पतरातू ,भुरकुंडा,बरकाकाना,भदानीनगर,कुज्जु आदि क्षेत्रों के युवाओं ने हिस्सा लिया। बैठक को संबोधित करते हुए धनंजय कुमार पुटूस ने कहा रामगढ़ बचाओ संघर्ष एक गैर राजनीतिक, सामाजिक संगठन है, जो विगत 6 वर्षों से रामगढ़ रामगढ़ के गरीब,मजदूर,किसान,व्यापारियों के हक और अधिकार के लिए संघर्ष कर रही है और आगे भी करती रहेगी। बताया गया की यह सदस्यता अभियान तीन चरणों मे चलाया जाएगा। इस दौरान अशोक नायक,सुरेंद्र राम, लक्की सिंह,संतोष कुमार,शिव शेखर,सुमित वर्मा,शुभम सोनी,लक्की सिंह राजपूत,अमित गुप्ता,सिकंदर सोनी,विकास नायक,रणधीर गिरी,अभिषेक गिरी,गौतम कुमार,लुपि बाबा,छोटू कुमार,अजय कुमार,सूरज चंद्रवंशी,कुश सिंह,टिंकू तिवारी,शोनु मोदी,अमित कुमार,दीपक भठ,रोहित गुप्ता,सुमित कुमार,बंटी कुमार,पंकज कुमार,सूरज शर्मा,विशाल कुमार,विकाश कुमार,कैलाश कुमार गिरी,रूपेश कुमार आदि।

=======================

विधायक ने  किट से  हुए फसलों के नुकसान का सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा देने की मांग की।

रामगढ़ । क्षेत्र के विधायक ममता देवी ने किट से धान की फसलों की हुए नुकसान के संबंध में शनिवार को  कृषि मंत्री बादल पत्रलेख को पत्र लिखकर मांग की है कि रामगढ़ जिले में अचानक कीट से धान की फसलों को बहुत नुकसान पहुंचा है जिसके परिणाम स्वरूप किसानों को भारी नुकसान हुआ है। पत्र में उन्होंने कृषि मंत्री से मांग की कि अभिलंब रामगढ़ जिले में हुए फसलों के नुकसान का सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा देकर राहत पहुंचाई जाए ताकि किसानों को राहत मिल सके।

==========

नगर परिषद् द्वारा कराया जा रहा है छठ घाट की सफाई

बरकाकाना। रामगढ़ नगर परिषद द्वारा विभिन्न छठ घाटो का साफ सफाई कराए जाने का काम शुरू हो चूका है।इसके तहत बरकाकाना के जोड़ा तलाब को नगर परिषद द्वारा सफाई कराया गया। जोड़ा तलाब में कार्तिक छठ के दौरान सैकड़ो छठ वर्तीयों द्वारा छठ पर्व किया जाता है जिसमे हजारों छठव्रती की भीड़ छठ घाट पर लगती है। जिला प्रषासन द्वारा सुरक्षा को लेकर विभिन्न घाटों पर गोताखोर सहित सुरक्षा का पुख्ता बंदोबस्त किया जाता है। छठ पर्व को लेकर घुटुवा, हेहल, चैनगड़ा सहित विभिन्न क्षेत्रों के छठ घाटो का भी साफ सफाई कराया जा रहा है ताकि छठ पर्व के दौरान छठव्रतियों को कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े।

===============

बरकाकाना ओपी भवन का हुआ जीर्णोद्धार

पारिवारिक समस्या परामर्श केंद्र की स्थापना से लोगो को मिलेगी राहत : प्रभात कुमार

 

बरकाकाना।ओपी परिसर में नए स्वागत कक्ष अन्य भवन का जीर्णोद्धार कार्यक्रम सम्पन हुआ।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रामगढ़ पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार मौजूद रहे।मुख्य अतिथि ने बरकाकाना ओपी के स्वागत कक्ष सहित पूरी भवन का विधिवत फीता काटकर उदघाटन किया।कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने शांति समिति के सदस्य आम नागरिकों के साथ सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना।लोगो ने प्रदूषण, वाहन जाँच संतरी का होना जैसी अन्य समस्याओं से अवगत कराया।मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा जनता के सहयोग से ही बेहतरीन पुलिसिंग किया जा सकता है।बरकाकाना ओपी के द्वारा भी कोई शिकायत हो तो सीधा मुझसे बात कर सकते हैं।मुख्य अतिथि ने बरकाकाना ओपी में जल्द से जल्द पारिवारिक समस्या परामर्श केन्द्र की स्थापना करने की बात कही जिससे छोटे मोटे पारिवारिक समस्याओं का निवारण बरकाकाना ओपी में ही किया जा सके।पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम  के दौरान बरकाकाना ओपी का निरीक्षण किया जरूरी दस्तावेज अन्य बातों की जानकारी ली।मौके पर पतरातू सर्कल इंस्पेक्टर लीलेश्वर महतो,जीआरपी थाना प्रभारी, आरपीएफ इंस्पेक्टर सहित कई अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।

================

गोला पुलिस ने छापामारी कर नष्ट किया अवैध जावा महुआ

गोला। एसपी के निर्देष पर लगातर क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बरलंगा पुलिस ने सुथरपुर में छापामारी कर अवैध महुआ शराब बनाने के भट्ठियों को ध्वस्त करते हुए शराब बनाने के उपकरणों को तोड़ा। साथ ही लगभग 230 किलो  जावा महुआ नष्ट कर किया गया। बताया गया कि अवैध करोबार को किसी भी हाल में नही चलने दिया जाएगा। पुलिस के कार्रवाई के बाद अवैध महुआ शराब करोबारियों में हडकंप मच गय।

======================

ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य का किया विरोध

गोला। आजसू नेता सह समाजसेवी  रुपेश महथा प्रभात कुमार के नेतृत्व में कुम्हरदगा गाँव में बन रहे सड़क निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण नही होने के कारण ग्रामीणों के साथ सड़क पर विरोध किया गया रूपेश महथा ने बताया की सड़क में गुणवत्ता का कोई ध्यान नही रखा जा रहा है सिर्फ खाना पूर्ति कर सड़क बनाया जा रहा है ।रूपेश महथा ने बताया की प्रतिदिन हज़ारों की संख्या में किसान , मजदूर , छात्र इसी सड़क से आवागमन करते हैं सड़क निर्माण कार्य में उचित गुणवत्ता का भी ध्यान नही रखा जा रहा है जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है आजसू नेता रूपेश महथा ने बताया की यह सड़क डभातु  से कुम्हरदगा, सरलाकलां , संग्रामपुर ,टांडील , बेटूलकला ,चोकाद होते हुए झींझरीटाड तक लगभग 18.2 किलोमीटर लम्बी पक्की सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से मेसर्स आरएन भगत  एंड कम्पनी से करोड़ो रूपये के लागत से निर्माण कार्य किया जा रहा है   मौके पर प्रभात उपाध्याय , भास्कर महतो , दिनेश महतो , भोला अंसारी , अनूप मुंडा , राजेश महतो , सियारदास महतो आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे


No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us