रजरप्पा पुलिस की बड़ी कार्रवाई में काफी मात्रा में अवैध कोयला बरामद,बंगला भठा में खपाया जाना था अवैध कोयला - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Thursday, November 26, 2020

रजरप्पा पुलिस की बड़ी कार्रवाई में काफी मात्रा में अवैध कोयला बरामद,बंगला भठा में खपाया जाना था अवैध कोयला

 


रजरप्पा पुलिस की बड़ी कार्रवाई में काफी मात्रा में अवैध कोयला बरामद,बंगला भठा में खपाया जाना था अवैध कोयला

चितरपुर। रामगढ़ पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गयी बड़ी कार्रवाई में लगभग दस टन अवैध कोयला बरामद।रामगढ़ एसपी के निर्देश पर रजरप्पा पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र के बोंगासौरी गांव से यह अवैध कोयला बरामद किया गया।इस कार्रवाई से कोयला माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। छापामारी दल में रजरप्पा थाना के सहायक अवर निरीक्षक सुजीत कुमार सिंह एंव ललन कुमार सिंह ने बताया कि रामगढ़ एसपी को गुप्त सूचना मिली थी, उसके बाद टीम गठित करके यह छापेमारी की गई, जिसमे भारी मात्रा में अवैध कोयला बरामद किया गया है,साथ ही सम्भन्धित लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।छापेमारी दल में पुलिस के सशत्र बल के जवान भी मौजूद थे।आगे उन्होंने बताया कि अवैध रूप से इस तरह के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए आगे भी पुलिस द्वारा कार्रवाई जारी रहेगी।वहीं पुलिस द्वारा इस कार्रवाई के बाद से कोयला माफियाओं में दहशत है।बताते चलें कि इन दिनों  पूरे रामगढ़ जिले के विभिन्न हिस्सों में ईंट भट्ठे बनाए जा रहे हैं, लेकिन ज्यादा मुनाफा के चक्कर मे कारोबारी लोग चोरी किये हुए कोयले को भठे में इस्तेमाल करते हैं।जिससे सरकार को हर साल करोड़ों रुपये के राजस्व की नुकसान होती है।

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us