#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (26 नवम्बर 2020) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Thursday, November 26, 2020

#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (26 नवम्बर 2020)

 


मुख्य खबरे

रामगढ़ खबर

  • संविधान दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया
  • जिले के सभी थानों में दिलाई गई संविधान की शपथ
  • राजस्व संग्रहण को लेकर महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता ने रामगढ़ मे की बैठक
  • संयुक्त वन प्रबंधन समिति के दुवारा जंगल बचाओ अभियान चलाया गया
  • अरगड्डा सिरका संयुक्त मोर्चा का हड़ताल रहा बेअसर
  • आदिवासी जन परिषद ने सिरका रोड सेल संचालन समिति की बैठक का किया विरोध

गोला खबर

  • गोला के नायक टोला में इमली के पेड़ में लगे आग को दमकल कर्मियों ने बुझाया
  • रजरप्पा के दुकानदारों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

बरकाकाना खबर 

  • अपनी मांगों को लेकर लोको रनिंग स्टाफ ने किया धरना प्रदर्शन
  • यूनियनों के द्वारा आहूत हड़ताल केंद्रीय कर्मशाला में बेअसर

खबरे विस्तार से

संविधान दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया

रामगढ़। जिला अधिवक्ता संघ रामगढ़ के सभागार में गुरुवार को संघ के अधिवक्ताओं द्वारा श्रद्धांजलि सभा बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम संघ के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल एवं महासचिव सीताराम ने बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समारोह का उद्घाटन किया। तत्पश्चात संघ के उपाध्यक्ष झलकदेव महतो, कोषाध्यक्ष हरक नाथ महतो, सह कोषाध्यक्ष धनंजय यादव सहित अन्य अधिवक्ताओं ने पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि दी गई, इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष ने बताया कि संविधान अधिवक्ताओं को संविधान के रक्षक के रूप में देखा जाता है अधिवक्ता संविधान का सदुपयोग करें अपने पद का एवं अपने व्यवसाय का दुरुपयोग ना करें , इस अवसर पर संघ के महासचिव सीताराम ने संविधान के मुख्य बातों पर ध्यान आकर्षित किया उन्होंने संविधान के अनुच्छेदों का विश्लेषण किया एवं अधिवक्ताओं से कहा कि हम सबको मिलकर संविधान की रक्षा करनी चाहिए और प्रत्येक नागरिक को इसके बारे में जानकारी देना चाहिए ताकि जो संविधान बना है उसका हम सब मिलकर रक्षा कर सकें इस अवसर पर अन्य अधिवक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए सभा का संचालन द्वारिका प्रसाद द्वारा किया गया एवं द्वारा धन्यवाद ज्ञापन हरखनाथ महतो द्वारा दिया गया सभा में सतीश पाठक, ज्योति कुमारी, प्रकाश रंजन, अनुज गुप्ता, मोइन अहमद, राजू महतो, कैलाश महतो, ओम प्रकाश सिन्हा, अशोक कुमार, मोहम्मद शिवली, बहादुर महतो, कृष्ण कन्हाई, प्रशांत कुमार, चुन्नीलाल महतो, राजेंद्र महतो, शंकर महतो, पंचम कुमार, सतीश कुमार, संजीव अम्बाष्टा, डी एन सिंह, अतुल यादव एवं अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।

====================================

जिले के सभी थानों में दिलाई गई संविधान की शपथ

रामगढ़। संविधान दिवस के अवसर पर  गुरुवार को रामगढ़ जिला के  सभी थाना ओ0 पी0 , पुलिस केन्द्र एंव अन्य पुलिस संस्थान कार्यालय में भारत का संविधान का पाठ पढ़ाया गया। इसी क्रम में रामगढ़ के पुलिस लाइन में सार्जेंट मंशु गोप ने  रामगढ़ थाना के सभी पुलिस पदाधिकारी एंव पुलिसकर्मीयों को शपथ दिलायी गयी। आगे उन्होंने कहा कि हर साल की भांति इस साल भी सभी पुलिस पदाधिकारियों को संविधान की शपथ दिलाई गई ताकि सभी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी अपने काम को संविधान के अनुरूप करते रहे।

====================================

राजस्व संग्रहण को लेकर महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता ने रामगढ़ मे की बैठक

रामगढ़। विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता सह महाप्रबंधक राकेश प्रसाद ने गुरुवार को विद्युत विभाग कार्यालय में सभी उर्जा मित्रों लाइनमैन वह विद्युत कर्मियों के साथ बैठक की। बैठक में कार्यपालक अभियंता सोनाराम सोरेन राजकुमार चौधरी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक की जानकारी देते हुए मुख्य अभियंता राकेश प्रसाद ने कहा कि सभी ऊर्जा मित्र घर घर जाकर बिलिंग कार्य में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि कंजूमर के आवास में जाकर बिजली बिल का भुगतान कराएं। जिससे राजस्व संग्रहण समय पर किया जा सके ।उन्होंने कहा कि रामगढ़ जिले में बिजली की स्थिति काफी अच्छी है 24 घंटे बिजली मिल रही है कार्यपालक अभियंता सोनाराम सोरेन ने कहां की राजस्व संग्रहण के लिए उर्जा मित्रों के साथ रणनीति बनाई गई है। इससे रामगढ़ शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में राजस्व संग्रहण मैं तेजी आयेगी। इस बैठक में वीरेंद्र कुमार सहित सभी कनीय अभियंता विद्युत कर्मी उपस्थित थे।

====================================

संयुक्त वन प्रबंधन समिति के दुवारा जंगल बचाओ अभियान चलाया गया

रामगढ़। गुरुवार को संयुक्त वन प्रबंधन समिति पलानी के प्रधान महतो की अध्यक्षता में जंगल बचाओ अभियान चलाया गया। जिसमें खासकर तीन गांवो पलानी, सोलिया, और बरतुआ  में प्रभात फेरी कर सभी ग्रामीणों को सूचित करते हुए जंगल बचाओ का अपील किया गया, जिसमें मुख्य रूप से अध्यक्ष प्रधान महतो, सचिव सुशांति देवी, सह सचिव दीपक कुमार महली तथा सदस्य सुरेंद्र उराव, नागेश्वर महतो, संजय, सुरेंद्र, यशोदा देवी, चालको देवी, नंदिनी देवी, सुमन देवी, सुनीता देवी, रवि मुंडा आदि लोग मौजूद थे।

====================================

अरगड्डा सिरका संयुक्त मोर्चा का हड़ताल रहा बेअसर

रामगढ़। सीसीएल के अरगड्डा सिरका कोल माइंस में गुरुवार को संयुक्त मोर्चा के द्वारा किया गया दिवसीय देशव्यापी हड़ताल पूरी तरह से बेअसर रहा । इस हड़ताल में बीएमएस यूनियन ने पहले ही अपना समर्थन वापस ले लिया था । गुरुवार को संयुक्त मोर्चा के द्वारा एक दिवसीय हड़ताल आहूत की गई थी  जिसमें अरगड्डा सिरका  के क्षेत्र अंतर्गत  सीसीएल  खुली खदाने , बैंक ,  पोस्ट ऑफिस , हॉस्पिटल , पानी सप्लाई का फिल्टर प्लांट पूरी तरह से खुले रहे । रोजमर्रा की तरह कर्मचारी अपने कार्य करते दिखे गए । हड़ताल का कहीं भी असर नहीं दिखा गया । संयुक्त मोर्चा के यूनियन के प्रतिनिधि इस हड़ताल को बंद कराते हुए कहीं भी नजर नहीं आए । सिरका परियोजना पदाधिकारी राहुल शाह ने बताया कि सुबह 6:00 बजे से ही सारे कर्मचारी अपने कामों में लगे हुए हैं । खुली खदान की कोयला उत्पादन में किसी भी प्रकार की रुकावट नहीं आई । मजदूर अपने कामों में लगे हुए हैं । प्रोडक्शन आम दिनों की तरह ही जारी है।

====================================

आदिवासी जन परिषद ने सिरका रोड सेल संचालन समिति की बैठक का किया विरोध

रामगढ़। अरगड्डा बैगा मोड बिरसा चौक के समीप गुरुवार को आदिवासी जन परिषद के नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता आजप के युवा केंद्रीय अध्यक्ष सोमदेव करमाली एवं संचालन आजप के रामगढ़  अध्यक्ष अशोक बेदिया ने किया । बैठक में मुख्य रूप से सिरका सेल समिति के द्वारा जो बैठक हुई थी उसको आदिवासी जन परिषद के नेताओं ने कड़ा विरोध किया है । मौके पर सोमदेव करमाली ने कहा  सिरका  रोड सेल संचालक समिति को चालू करने से बेरोजगारी दूर होगी ।उससे पहले सिरका रोड सेल संचालन समिति पहले मजदूरों का  पूर्व में बकाया राशि अभिलंब दिया जाए ।साथ ही सिरका रोड सेल संचालन समिति को भंग किया जाए और नया समिति बनाया जाए ताकि लोगों और मजदूरों के सामने पारदर्शिता आए और मजदूरों के साथ अन्याय नहीं हो । सिरका रोड संचालन समिति में 553 दंगल की सत्यापन किया जाए । ताकि फर्जी दंगल को हटाया जा सके ।और जो असली रैयत विस्थापितो को  रोजगार मिल सके उनका परिवार का भरण पोषण हो सके । उन्होंने यह भी कहा आने वाले दिनों में यदि इन सभी बिंदुओं पर कार्रवाई नहीं की गई तो आदिवासी जन परिषद के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा  ।इसकी जिम्मेवारी सीसीएल प्रबंधन और जिला प्रशासन की होगी मुख्य रूप से इस बैठक में अमर मुंडा , चंद्रदेव बेदिया,  अजय सागर ,  पिंटू बेदिया , राजेश बेदिया,  प्रकाश कुमार , शिव कुमार बेदिया , रूबा कुमार , मनीष बेदिया,  सुरज बेदिया इत्यादि उपस्थित थे।

====================================

गोला के नायक टोला में इमली के पेड़ में लगे आग को दमकल कर्मियों ने बुझाया

गोला। प्रखंड क्षेत्र के गोला नायक टोला में गुरुवार को अहले सुबह विशाल इमली के पेड़ पर आग लग गया था, जिससे आस-पास के लोग हताहत हो गए थे। क्योंकि यदि आग लगी डाली गिरती तो कई घरों को अपनी चपेट में ले लेता जिससे काफी नुकसान होने की संभावना बनी हुई थी। ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना गोला थाना को दी मौके पर गोला थाना पुलिस पहुंची और दमकल विभाग को सूचित किया गया दमकल विभाग की अग्निशमन वाहन पहुंचकर दमकल कर्मियों ने आग को काबू में करके बुझा दिया।आग किस कारणों से लगी अभी तक पता नहीं चल पाया है, आग लगने के कारणों का पुलिस जांच कर रही है।

====================================

रजरप्पा के दुकानदारों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

गोला। गेरवाटांड स्थित आवासीय कार्यालय में गुरुवार को स्थानीय ममता देवी को रजरप्पा मंदिर क्षेत्र के दुकानदारों ने ज्ञापन सौपा। दुकानदारो ने बताया कि रजरप्पा मंदिर जाने के दोनो रास्ते पर एक किलोमीटर पहले बैरेकेडिग प्रशासन द्वारा लगाये जाने से। श्रद्धालु को एक किलोमीटर पहले गाडी खंडा कर पैदल मंदिर जाना पडता है साथी स्टेण्ड पार्किंग तक वहान नहीं पहचने से दुकानदारों को पूजा सामग्री बेचने में कठिनाई का सामना करना पड़। जिससे दुकानदारो का रोजी रोटी मे परेशानी का सामना करना पड रहा है। विधायक ने डीसी से बात कर समस्या का हल करने का प्रयास करेगे मौके पर किशोर महतो दीपचंद मातासुख राम मांझी, बिरेंद्र मांझी ,प्रयाग रविंद्र साहू, कुलदीप साहू ,गजेंद्र सिंह, पूरन सिंह, भरतकिशोर महतो, गौतम कुमार साह, रोहित सोरेन, हमराम राजेश किस्को, धनेश्वर हंसदा, सोमरा हंसदा, गुलाब साव, राजू साहू व आदि दुकानदार उपस्थित थे।

 ====================================

अपनी मांगों को लेकर लोको रनिंग स्टाफ ने किया धरना प्रदर्शन

बरकाकाना। भारत सरकार द्वारा देश में सरकारी उपक्रमों को निजीकरण किए जाने को लेकर ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन द्वारा बरकाकाना स्टेशन परिसर स्थित गुरु लॉबी के समीप एक दिवसीय हड़ताल का आयोजन किया।मौके पर उपस्थित ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के शाखा सचिव आरआर प्रसाद ने कहा लोको रनिंग स्टाफ द्वारा देश में सरकारी उपक्रमों का निजी करण करने,नया पेंशन नीति को रद्द करते हुए पुराना पेंशन नीति को लागू किये जाने का आदेश को वापस लेने व रात्रि ड्यूटी भत्ता में लगाया गया रोक्को अभिलंब हटाया जाए,इसी तरह के अन्य ज्वलंत समस्याओं को लेकर ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन विभिन्न विभागों में एक दिवसीय हड़ताल किया जा रहा है।मौके पर रवि रंजन,बसंत कुमार,उदय महत्त्व,संजीव कुमार, मिथुन कुमार,प्रभाकर कुमार,प्रदीप कुमार,मुरारी पासवान,सतीश कुमार,के उराँव, राजेश कुमार,अभिषेक कुमार,सुबोध कुमार,आरके सिंह सहित कई रनिंग स्टाफ उपस्थित थे।

====================================

यूनियनों के द्वारा आहूत हड़ताल केंद्रीय कर्मशाला में बेअसर

बरकाकाना।बिभिन्न यूनियनों के द्वारा आहूत एकदिवसीय हड़ताल का केंद्रीय कर्मशाला में कोई असर नहीं देखने को मिला।केंद्र सरकार के द्वारा विभिन्न संस्थानों को निजी करण किए जाने के विरोध में गुरुवार को केंद्रीय कर्मशाला नया नगर बरकाकाना के ट्रेड यूनियन के लोगों ने सुबह 7  बजे अपने समर्थकों के साथ जमा हो गए लेकिन यूनियन प्रतिनिधियों की एक न चली औऱ कर्मचारी अपने कार्यस्थल पर जाते रहे।मौके पर एनसी विश्वास, ललित नारायण राय, एसएन जाफरी,सुशील कुमार,प्रभातलाल श्रीवास्तव, दिलेद्र सिंह, जगत कुशवाहा सहित कई लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us