#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (20 दिसम्बर 2020) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Sunday, December 20, 2020

#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (20 दिसम्बर 2020)

 


मुख्य खबरे

रामगढ़ खबर

  • आगामी 29 दिसंबर को सरकार गठन के एक वर्ष पूरे होने पर सरकार की विफलताओं की पोल खोल कार्यक्रम करेगी : आजसू
  • झोपड़ी अरगडा के ग्रामीणों ने पानी की समस्या को ले विधायक को सौपा ज्ञापन
  • आदिवासी जन परिषद हमेशा मुलवासी के लिए संघर्ष की लड़ाई  करती - सोमदेव
  • किसान आंदोलन के शहीद अन्नदाताओं की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया
  • धर्मशाला बंजारी नगर में यादव समाज की एक बैठक संपन्न हुई
  • महाविद्यालय में वेतन भुगतान की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल किया गया
  • घायल युवक को ईलाज के लिए नहीं मिली क्षतिपूर्ति राशि, थाने में दिया आवेदन
  • जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को उपलब्ध कराया जा रहा है कंबल

चितपुर खबर

  • क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए मैं कृत संकल्पित हूं : ममता देवी

खबरे विस्तार से  

आगामी 29 दिसंबर को सरकार गठन के एक वर्ष पूरे होने पर सरकार की विफलताओं की पोल खोल कार्यक्रम करेगी : आजसू

रामगढ़। आजसू पार्टी की जिला कमिटी की बैठक रामगढ़ जिला कार्यालय में रविवार को संपन्न हुई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के मुख्य केंद्रीय प्रवक्ता सह नवनियुक्त जिला प्रभारी डॉ देवशरण भगत व विशिष्ट अतिथि केंद्रीय सचिव महेश्वर साहू, शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता रामगढ़ जिला अध्यक्ष विजय कुमार साहू व संचालन जिला सचिव सह रामगढ़ नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो ने किया। बैठक में उपस्थित जिला कमिटी के सभी अनुषांगिक ईकाई (श्रमिक संघ, छात्र संघ, अल्पसंख्यक महासभा, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महासभा,महिला मोर्चा, बुद्धिजीवी मंच)के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते पार्टी की भावी रणनीति से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि आगामी 29 दिसंबर को झारखंड सरकार की विफलताओं की पोल खोल कार्यक्रम आयोजित कर सरकार को आईना दिखाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार के कथनी और करनी में भिन्नता है। सरकार लोक लुभावन वादे के बूते सत्ता पर काबिज हुई और जनविरोधी हो चुकी है। सरकार के निश्चय पत्र में प्रतिवर्ष पांच लाख युवाओं को नौकरी, सरकार गठन के तीन माह के भीतर सभी अनुबंध कर्मियों को नियमित करने,1932 के आधार पर स्थानीयता को लागू करना,स्नातक स्तर के छात्रों को 5000 रुपऐ व स्नातकोत्तर के छात्रों को 7000 रुपऐ छात्रवृत्ति, बिजली बिल , कृषि ऋण,माफ करना जैसे वादे कोरे साबित हुए। उन्होंने कहा कि सरकार पोस्टिंग ट्रांसफर करने में मग्न है। जिला प्रभारी ने बताया कि प्रखंड व पंचायत स्तर पर संवाद स्थापित कर अंतिम पायदान तक रणनीति तय कर पदाधिकारियों को दायित्व दी जाएगी। आवश्यकतानुसार संगठन विस्तार कर संगठन को सुदृढ़ किया जाएगा। वहीं जिला अध्यक्ष विजय कुमार साहू ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार निरंकुश हो चुकी है, सरकार निर्णय लेने की क्षमता खो चुकी है, जनहित से दूर स्वार्थ हित साधने में जुटी है। आजसू पार्टी जनहित व सरकार के गलत नीतियों के विरुद्ध सदैव मुखर रही है। रामगढ़ जिले में व्यापक सत्र पर आगामी 29 दिसंबर सरकार गठन के एक वर्ष पूरे होने पर सरकार की विफलताओं की पोल खोल कार्यक्रम में सरकार को उसकी वास्तविकता से साक्षात्कार कराएगी। रामगढ़ जिला कमिटी सभी अनुषांगिक ईकाई के पदाधिकारी उक्त कार्यक्रम को लेकर कमर कस चुके हैं, वहीं कार्यक्रम की सफलता को लेकर रामगढ़ जिला कमिटी के सभी पदाधिकारियों ने स्वयं की भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। बैठक में मुख्य रूप से रामगढ़ जिला परिषद अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, रामगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष युगेश बेदिया, केंद्रीय सचिव निरंजन मुंडा, मांडू प्रमुख चंद्रमनी देवी, मांडू प्रखंड अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य नरेश महतो, रामगढ़ प्रखंड अध्यक्ष बबलू करमाली,गोला प्रखंड अध्यक्ष कुलदीप साव, दुलमी प्रखंड अध्यक्ष बलराम महतो, चितरपुर प्रखंड अध्यक्ष दिवाकर नायक, हकीम अंसारी, सगीर अहमद,महिला नेत्री ममता सोनी,,सुकरी देवी,सुशीला देवी, गोविंद मुंडा,विभावि प्रभारी राजेश कुमार महतो, राजेंद्र महतो,हरिरत्नम साहू,दया सागर महतो, धर्मेंद्र साव भोपाली, दिलीप दांगी, लालचंद महतो,नीरज मंडल, नित्यानंद महतो, विश्वरंजन सिन्हा,मोनू साव,चितू महतो, प्रवीण कुमार,सहित सभी अनुषांगिक इकाईयों के पदाधिकारी शामिल थे।

=====================================

झोपड़ी अरगडा के ग्रामीणों ने पानी की समस्या को ले विधायक को सौपा ज्ञापन

रामगढ़। झोपड़ी अरगडा के ग्रामीण महिलाएं एवं पुरुषों ने रविवार को  समाजसेवी दीपक उरॉव के नेतृत्व में विधायक ममता देवी के आवास में जाकर ज्ञापन सौपा । विधायक को सौंपे गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है कि काफी दिनों से झोपड़ी गांव के ग्रामीण पानी के लिए जूझ रहे हैं। पानी पीने के लिए दो किलोमीटर पैदल चलकर अरगड्डा मैगजीन के समीप पानी लाना पड़ रहा है । बरसों से लगा जल मीनार भी खराब पड़ा हुआ है । आदिवासीबहुल्य गांव होते हुए भी इस ओर किसी का ध्यान नहीं है। इस समस्या को लेकर अरगड्डा प्रबंधन को बीते 9 दिसंबर को ज्ञापन सौंपा गया था ।लेकिन अभी तक पानी की समस्या को निदान करने के लिए प्रबंधन की तरफ से कोई भी पहल नहीं किया गया । अंत में ग्रामीणों ने विधायक को ज्ञापन सौंपा है । विधायक ममता देवी ने बहुत जल्द महाप्रबंधक से मिलकर पानी की समस्या को दूर करने  बात कही है। दीपक उराव , रतनलाल ऋषि , बेचन राम , जगनारायण करमाली , दिनेश नयन , गोपों भुइयां , लाला करमाली , संजुवा देवी , कालो देवी , निकी कुमारी , रोहित , विशाल , जैकी आदि सामील थे।

=====================================

आदिवासी जन परिषद हमेशा मुलवासी के लिए संघर्ष की लड़ाई  करती - सोमदेव

रामगढ़। रविवार को आदिवासी जन परिषद की बैठक अरगडा कार्यालय में आदिवासी जन परिषद के युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अशोक बेदिया की अध्यक्षता में हुई व संचालन राजेश बेदिया ने किया । बैठक में मुख्य रूप से आदिवासी जन परिषद के युवा केन्द्रीय अध्यक्ष सोमदेव करमाली एवं आजपा के युवा मोर्चा के रामगढ़ जिला अध्यक्ष अशोक बेदिया मौजूद थे। बैठक में संगठन की मजबूती पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई । बैठक में आजप के जिला अध्यक्ष अशोक बेदिया ने जिला कमेटी का विस्तार किया । जिसमें रामगढ़ जिला महासचिव राजेश बेदिया,जिला सहसचिव सुनील बेदिया व जिला सदस्य सोनू बेदिया को बनाया गया है। मौके पर सोमदेव करमाली व अशोक बेदिया ने अपने संबोधन में कहा कि आने वाला नया साल 2O21 में संगठन में जोर शोर से सदस्यता ग्रहण करने के लिए गॉव गॉव जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा । साथ ही उन्होंने कहा कि आदिवासी जन परिषद हमेशा मुलवासी के लिए संघर्ष की लड़ाई करती है ,और आगे भी जारी रखेगी । मौके पर पिंटू बेदिया ,अमर मुन्डा ,  अजय सागर ,राजू बेदिया ,छोटे लाल बेदिया ,राजेन्द्र बेदिया,अमीत करमाली ,  मनोज करमाली ,अमृत रजक ,आनंद बेदिया , मनिष बेदिया ,सूरज बेदिया ,कामेश्वर बेदिया ,शिव नाथ बेदिया ,कमलेश  बेदिया ,छेदी बेदिया आदि मौजूद थे।

=====================================

किसान आंदोलन के शहीद अन्नदाताओं की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया

रामगढ़। रविवार को रामगढ़ के सभी वामपंथी पार्टियों ने अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला कार्यालय मंजूर भवन में  किसान आंदोलन के शहीद अन्नदाताओं की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धाजंलि सभा में नए कृषि बिलों के विरोध में चल रहे आंदोलन में शहीद किसानों को पुष्पांजलि अर्पित करके श्रद्धांजलि दी गई। बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ अपने विचार रखे। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के झारखंड राज्य सहायक सचिव महेंद्र पाठक ने संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार किसानों को कॉरपोरेट सेक्टर का गुलाम बनाने का षड्यंत्र कर रही है। मोदी सरकार ने कॉरपोरेट घरानों के हाथों देश के कृषि सेक्टर को बेचने का काम किया है। जनता को दिग्भ्रमित करके मोदी सरकार ने अडानी-अम्बानी जैसे पूंजीपतियों से सांठगांठ करके किसानों के लिए गुलामी का रास्ता साफ कर दिया है।भाकपा माले के रामगढ़ जिला सचिव भुवनेश्वर बेदिया ने कहा कि नए किसान बिलों से होने वाले नुकसान के बारे में जनता को जागरूक करने की जरूरत है और यह काम वामपंथ के अलावा और कोई नहीं कर सकता है। मौके पर मौजूद  राजेन्द्र गोप, शफीक अंसारी, शहीद अंसारी, सीपीआई माले के देवानन्द गोप, सरयू वेदिया, राजू विश्वकर्मा, पीताम्बर वेदिया, लालमोहन मुंडा, ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के झारखंड राज्य सचिव विष्णु कुमार, ए आईवाईएफ के जिला सचिव मनोज महतो, नेमन यादव, कुलेश्वर मेहता, कय्यूम अंसारी, संजू गोयनका सहित अन्य साथी मौजूद रहे।

=====================================

धर्मशाला बंजारी नगर में यादव समाज की एक बैठक संपन्न हुई

रामगढ़। रविवार को स्थानीय यादव धर्मशाला बंजारी नगर में यादव समाज की एक बैठक संपन्न हुई, इस बैठक की अध्यक्षता अखिल भारतीय यादव महासभा जिला अध्यक्ष हीरा गोप और संचालन अखिल भारतीय यादव महासभा के रामगढ़ नगर अध्यक्ष अशोक यादव ने किया। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय यादव महासभा झारखंड  प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश यादव उपस्थित थे। बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि आगामी 10 जनवरी  2021 को अखिल भारतीय यादव महासभा रामगढ़ जिला के द्वारा यादव धर्मशाला बंजारी नगर में यादव समाज मिलन समारोह सह नव वर्ष वन भोज कार्यक्रम का आयोजन दिन 11:00 बजे से किया जाएगा, इस वन भोज कार्यक्रम में समाज के सभी लोगों को आमंत्रित किया गया है तथा आने वाले नव वर्ष पूरे हिंदुस्तान के लिए मंगलमय होने की कामना की गई। इस बैठक में अनिल सिंह यादव, किस्टो यादव, सतनारायण राय, परशुराम यादव, पप्पू यादव ,नमेन्द्र चंचल, अवधेश यादव, रेवल यादव, रमेश चंद्र यादव ,प्रकाश यादव, संजीव राय, रविंदर यादव, नेमन गोप, शैलेंद्र यादव, ब्रह्मदेव यादव आदि यादव समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

=====================================

महाविद्यालय में वेतन भुगतान की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल किया गया

रामगढ़। शनिवार को कस्तूरबा गाँधी स्कूल रामगढ़ महाविद्यालय में वेतन भुगतान की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल का दूसरा दिन है महाविद्यालय के व्याख्याताओं एवं कार्यालय कर्मचारियों की एक ही मांग है 8 माह का बकाया वेतन दिया जाए महाविद्यालय में कुछ फंड है जिसे महाविद्यालय के व्याख्याताओं और कार्यालय कर्मचारियों का वेतन भुगतान किया जा सकता है। महाविद्यालय प्रबंधन वेतन भुगतान के मामले में उदासी सिर्फ रवैया अपनाए हुए हैं प्रभारी प्राचार्य से वार्ता होने के बाद भी उन्होंने कोई लिखित आसवन देने से मना कर दिया। यात्रा में शामिल मधु सिंह, शास्त्री कुशवाहा, गोविंद झा, सोमा पांडे, सईदा खातून, सुधीर कुमार, बबीता देवी, रीना कुमारी, स्नेहा प्रसाद , प्रिया रानी, सौरव सिंह ,नंदकिशोर ठाकुर, रवीश, शुभाशीषदास गुप्ता, राधा देवी ,डोली कुमारी आदि लोग मौजूद थे।

=====================================

घायल युवक को ईलाज के लिए नहीं मिली क्षतिपूर्ति राशि, थाने में दिया आवेदन

रामगढ़। अरगडा निवासी अभिषेक कुमार के पिता योगेन्द्र सिंह ने रविवार को प्रेस ब्यान जारी करके कहा है कि बीते ग्यारह दिसंबर को सिरका निवासी सिंधु सिंह के पुत्र नितु सिंह ने श्नमिक स्कूल अरगडा के समीप पीछे से मेरे पुत्र अभिषेक कुमार को मोटर साईकिल में धक्का मार दिया। उस समय रात्रि लगभग साढ़े आठ बज रहा था। मोटर साईकिल भी पीछे भाग से क्षतिग्रस्त हो गया और मेरे लड़का  का तीन हाथ के फ्रेक्चर हो गया ह्रै। उस समय सहमति बनी थी कि ईलाज का खर्चा और मोटर साईकिल को बना दूँगा। लेकिन बाद में वह दोनो चीज कराने से इंकार कर दिया। इसके बाद घायल अभिषेक कुमार के पिताजी योगेंद्र सिंह ने 4 दिन पूर्व रामगढ़ थाने में कार्रवाई के लिए आवेदन दिया पर अभी तक किसी तरह की कारवाई नहीं की गई। अभिषेक के पिता ने कहा कि अभी वे अपने खर्च पर रांची में अपने पुत्र का इलाज करा रहे हैं। उन्होंने  थाना प्रभारी रामगढ़ से आग्रह किया कि उनके पुत्र का इलाज में  खर्च एवं मोटरसाइकिल की क्षतिपूर्ति दिलवाया जाए।  

=====================================

जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को उपलब्ध कराया जा रहा है कंबल

रामगढ़। बढ़ते ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा सभी अंचलों, नगर परिषद एवं छावनी परिषद क्षेत्रों में गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को कंबल उपलब्ध कराया जा रहा है। इस संबंध में रविवार को नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 7 के सेवटा अंबेडकर टोला में गरीब एवं जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया। मौके पर मौजूद नगर प्रबंधक प्रकाश साहू ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार बढ़ती ठंड को देखते हुए इस तरह के कार्यक्रम  जिले के प्रत्येक क्षेत्र में किए जा रहे हैं।उक्त अवसर पर वार्ड पार्षद अनिल गुप्ता, नगर प्रबंधक प्रकाश साहू के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

=====================================

क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए मैं कृत संकल्पित हूं : ममता देवी

चितरपुर। चितरपुर प्रखंड के बड़की पोना स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में डीएमएफटी मद से जल मीनार व विधायक मद से भुचूगडीही के शामशान घाट मे शेड निर्माण व छोटकी पोना मे गाडवाल का शिलान्यास रामगढ़ की लोकप्रिय विधायक ममता देवी ने की।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ममता देवी ने कहा कि शौचालय और जल मीनार के बन जाने से विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र और छात्राओं को सुविधा मुहैया होगी।उन्होंने जनसभा में उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप सब विकास कार्य के लिए अपना बहुमूल्य सुझाव दें, मैं उन सभी कार्यों को अमलीजामा पहुंचाने का हर संभव प्रयास करूंगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए मैं कृत संकल्पित हूं। मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष चित्रगुप्त महतो लक्षण महतो शेखर पटवा जागेश्वर नागवंशी हाजी अख्तर उमेश सिंह सुधीर मगंलेश प्रदीप महतो संतीश महतो गोवीद महतो पवन केवट विकास कुमार पिन्टू कुमार चन्द्रदेव महतो कमलेश कुमार गौरीशंकर महतो मुरली महेता उतम कुमार कैलास कुमार ताहिर अंसारी मानिक पटेल हेमंत चौधरी डब्ल्यू कुमार प्रभु कुमार लुमनाथ महतो एवं सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us