मुख्य खबरे
रामगढ़ खबर
- ठंड के मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों/चौक चौराहों आदि में की जा रही है अलाव की व्यवस्था
- अब अन्नदाताओं को बर्बाद करने पर तुली : मोदी सरकार
- रामगढ़ ज़िला सीसीएल नईसराय अस्पताल एसटी एससी ओबीसी कॉउंसिल के अध्यक्ष प्रदेश स्तरीय बैठक में हुए शामिल
- ज्ञान महिला समिति के पहल पर रोटरी दामोदर वैली दुवारा कंबल का वितरण किया गया
- नया रास्ता संगठन की ओर से नगर परिषद उपाध्यक्ष को दिया गया ज्ञापन
- लॉयर्स डायरी का विमोचन
- तीनों नए कृषि कानून किसानों को गुलाम बनाने का षडयंत्र है : महेंद्र पाठक
- कार्यपालक पदाधिकारी नगर विकास परिषद रामगढ़ को मांग पत्र भी सौंपा गया
गोला खबर
- रामगढ़ विधायक ममता देवी ने किया बीज और नेट का वितरण किया गया
रजरप्पा खबर
- स्थानीय विधायक ममता देवी मृतक के पुत्र को नियुक्ति पत्र एवं चेंक सौपीं
खबरे विस्तार से
ठंड के मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन
द्वारा विभिन्न क्षेत्रों/चौक चौराहों आदि में की जा रही है अलाव की व्यवस्था
रामगढ़।
बढ़ती ठंड के कारण गरीब एवं असहाय व्यक्तियों हो रही दिक्कतों को
ध्यान में रखते हुए उपायुक्त संदीप सिंह के निर्देश पर जिला अंतर्गत विभिन्न
क्षेत्रों में रात्रि के वक्त अलाव की व्यवस्था की जा रही है। इसी क्रम में रविवार
को गोला प्रखंड के डीवीसी चौक सहित अन्य क्षेत्रों में अंचल अधिकारी अजय कुमार रजक के निर्देश पर अलाव की व्यवस्था
की गई। गौरतलब हो कि सभी अंचल अधिकारियों को उनके उनके अंचलों में नियमित अंतराल
पर क्षेत्र निरीक्षण करने एवं अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया
गया है।
==================================
अब अन्नदाताओं को बर्बाद करने पर तुली :
मोदी सरकार
रामगढ़। अरगडा बिरसा चौक स्थित भाकपा माले
कार्यालय में सोमवार को कामरेड बिजेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में पार्टी ब्रांच
कमिटी की बैठक आयोजित हुई। जिसमें पार्टी के राज्य समिति द्वारा दिए गए सभी
कार्यक्रमों के क्रियान्वयन पर सभी सदस्यों ने बारी-बारी से विस्तृत चर्चा करते
हुए 18 दिसंबर से 16 जनवरी तक विभिन्न गांवों कस्बों में योजनाबद्ध रूप में
जनजागरण अभियान चला कर लोगों को मोदी सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानून 2020 के
ख़तरनाक मंसूबों एवं जनवितरण प्रणाली पर उसके पड़ने वाले प्रभाव से आमजनों को अवगत
कराया जाएगा। साथ ही पार्टी नये सदस्यों की भर्ती एवं नवीनीकरण प्रक्रिया सुचारू
रूप से चलेगी। मौके पर मौजूद लक्ष्मण बेदिया, भाकपा
माले रामगढ़ प्रखंड सचिव सरयू बेदिया, अरगडा
सिरका संयुक्त ब्रांच कमिटी सचिव राजू विश्वकर्मा, चंद्रिका
राम, लालदेव करमाली, करमचंद
उरांव, रविशंकर सिंह, प्रदीप
तुरी, लालकुमार बेदिया एवं श्रीमती दीपा देवी आदि
उपस्थित रहें।
==================================
रामगढ़ ज़िला सीसीएल नईसराय अस्पताल एसटी
एससी ओबीसी कॉउंसिल के अध्यक्ष प्रदेश स्तरीय बैठक में हुए शामिल
रामगढ़। ऑल इंडिया एसटी एससी ओबीसी कॉउंसिल का
प्रदेश स्तरीय बैठक सीसीएल के मुख्यालय दरभंगा हाउस रांची में आयोजित की गई जिसमें
मुख्य रूप है राज्य के 24 जिलों से ज़िला प्रतिनिधि के रूप में विभिन्न विभागों
रेलवे, सीसीएल(सिस्टा) बिरसा एग्रीकल्चर विभाग, पुलिस
एसोसिएशन के अधिकारी व कर्मचारीगण बैठक में मौजूद थे। बैठक में मुख्य बिंदु देश के
संविधान में मौलिक अधिकार व आरक्षण को लेकर चर्चा की गई। सरकारी नौकरी में
नियुक्ति व पदनोंति व केंद्र सरकार एसी एसटी ओबीसी के आरक्षण को लेकर जिस प्रकार
एजेंडा बनाकर नया नया रूपरेखा ला रही है उस पर आरक्षण को समाप्त करने में लगी हुई
हैं।बैठक में उपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों ने बारी बारी से प्रतिनिधि स्वरूप
उक्त बिंदुओ पर चर्चा करते दलित शोषित
वर्ग के लोगो को एकजुट व जागरुक होकर अपने अधिकारों की लड़ाई लड़नी होगी। इस
प्रदेश स्तरीय बैठक में रामगढ़ ज़िला सीसीएल नईसराय अस्पताल एसटी एससी ओबीसी कॉउंसिल
के अध्यक्ष तेजू रविदास बैठक में हुए शामिल।उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार पूरे
देश में आरक्षण को खत्म करने में लगे हुए हैं पर ऐसा होना असंभव है क्योंकि पूरे
देश में कार्यपालिका, न्यायपालिका, विधायिका
सभी संविधान के अनुरूप अग्रसारित की जा रही हैं। आगर संविधान में आरक्षण को लेकर
किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ होती है तो सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन किया जाएगा।
==================================
ज्ञान महिला समिति के पहल पर रोटरी
दामोदर वैली दुवारा कंबल का वितरण किया गया
रामगढ़। सोमवार को ज्ञान महिला समिति के पहल पर
रोटरी दामोदर वैली के अध्यक्ष अमित साहू के सौजन्य से 68 महिलाएं बुजुर्ग जरूरतमंद
बच्चे को कड़कती ठंड से बचाव के लिए कंबल का वितरण किया गया। जिसकी अध्यक्षता
मोहम्मद फरीद अंसारी व संचालन रीना देवी ने किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में
ज्ञान महिला समिति के संस्थापक विनोद जायसवाल समाजसेवी पवन कुमार महतो उपस्थित
होकर अपने हाथों से जरूरतमंद को कंबल देकर पैर छूकर आशीर्वाद लिया समिति के
संस्थापक विनोद जायसवाल ने कहा कि आगे भी रामगढ़ विधानसभा में गरीब जरूरतमंद के
बीच कंबल का वितरण किया जाएगा रोटरी दामोदर वैली के अध्यक्ष अमित साहू के सौजन्य
से समाजसेवी मोहम्मद फरीद अंसारी ने कहा कि समिति के संस्थापक विनोद जयसवाल के
कार्य बहुत ही सराहनीय है। हम लोग आए दिन सोशल मीडिया अखबार के माध्यम से जानते
हैं कि काफी वर्षों से जरूरतमंदों को विनोद जयसवाल मदद करते हैं आज हम लोगों के
गांव वार्ड नंबर 31 मुर्रम कला पंचायत चैटर गांव में सैकड़ों जरूरतमंदों को कमल
मिला जोकि बहुत ही सराहनीय है हम सभी गांववासी समिति के कार्यों को विनोद जायसवाल को
धन्यवाद देते हैं साथ ही आने वाले समय में विनोद जायसवाल के लिए जान देने से भी
पीछे नहीं हटेंगे समाजसेवी पवन कुमार महतो ने कहा कि इससे पूर्व में भी ज्ञान
महिला समिति के द्वारा लगभग हजार परिवारों के बीच कंबल का वितरण किया जा चुका है
साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ना दहेज लेंगे ना दहेज देंगे कार्यक्रम के तहत
बेटियों की शादी में भी समिति बढ़-चढ़कर मदद देने का कार्य किया है, जो कि बहुत ही
सराहनीय है। इस मौके पर वैजयंती देवी, कलावती देवी, सरस्वती देवी, लक्ष्मी देवी,
रूपा देवी, अंजली देवी ,शोभा देवी, मीना देवी ,गुड़िया देवी, पूनम देवी, राजकुमार
महतो, दुर्गा करमाली, दुर्गा महतो, कंचन देवी शामिल थे।
==================================
नया रास्ता संगठन की ओर से नगर परिषद
उपाध्यक्ष को दिया गया ज्ञापन
रामगढ़। सोमवार को नगर परिषद कार्यालय में नया
रास्ता संगठन की ओर से क्षेत्र के वार्ड नं 29
में एनएच 33 से उच्च विद्यालय कोठार तक पीसीसी पथ
निर्माण,वार्ड नं 31
में एनएच 33 ललकि घाटी से चेटर ग्राम तक एवं वार्ड
नं 27,28 ग्राम हुहुवा में एनएच 23 से
हुहुवा तक पक्की सड़क निर्माण कार्य का ज्ञापन नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो
को सौपा गया।मौके पर संग़ठन के अध्यक्ष डॉ बीएन ओहदार उपाध्यक्ष महोदय को ध्यान
आकर्षित कराते हुए बताया की रेलवे फाटक बंद हो जाने के बाद पूरे कोठार पंचायत के
लोगों का रामगढ आवागमन का एक मात्र सड़क है जो फोरलेन से जुड़ती हुई रामगढ की ओर
जाती है लेकिन यह पूरी तरह से जर्जर अवस्था मे है। रोड में जंहा-तंहा गङ्ढा बन गया
है जिसके कारण बारिश होने पर जल का जमा हो जाता है जिससे लोगों का आना जाना दूभर
हो गया है,छोटी बड़ी गाड़ियों का दुर्घटनाग्रस्त
होना आम बात हो गयी है।मौके पर उपाध्यक्ष मनोज़ कुमार महतो संज्ञान में लेते हुए
संगठन के लोगो को आश्वासन दिए कि बहुत जल्द रास्ता का मरम्मत किया जाएगा।साथ ही
उन्होंने कहा कि सड़क क्षेत्र के विकास का पैमाना होता है सड़क व पुल बनने से
सम्बंधित इलाके में विकास का मार्ग प्रशस्त होगा।ज्ञापन देने वालो में मुख्य रूप
से अवधेश साहू,डॉ एन के बनर्जी,एम
एम मिश्र आदि अन्य लोग उपस्थित थे।
==================================
लॉयर्स डायरी का विमोचन
रामगढ़। जिला अधिवक्ता संघ रामगढ़ के सभागार में
वर्ष 2021 लॉयर्स डायरी का विमोचन संघ के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल उपाध्यक्ष झलक देव
महतो, महासचिव सीताराम, कोषाध्यक्ष हरख नाथ महतो, कार्यकारिणी सदस्य मोइन अहमद, रामजी
गुप्ता, सतीश
पाठक, द्वारिका महतो ,ज्योति कुमारी, शंभू प्रसाद तिवारी, राजेंद्र महतो
एवं अन्य द्वारा संयुक्त रूप से किया गया पहली डायरी संघ के पूर्व अध्यक्ष गुलाब
चंद्र अग्रवाल को दी गई इस अवसर पर संघ के वरीय अधिवक्ता रेशम लाल, प्रकाश सिंह, राजेंद्र महतो, पंचम महतो, ऋषि महतो, भैरव
ठाकुर ,भोला ठाकुर, ओम प्रकाश सिन्हा, रोहित सिन्हा, अभिषेक कुमार ,लाल मोहन महतो,
अरविंद कुमार ,अखिल देव कुमार ,आशुतोष कुमार ,जितेंद्र कुमार, शिवप्रसाद , शिवनंदन महतो आदि लोग उपस्थित थे।
==================================
तीनों नए कृषि कानून किसानों को गुलाम
बनाने का षडयंत्र है : महेंद्र पाठक
रामगढ़। रामगढ़ के सुभाष चौक पर भाकपा, रामगढ़ जिला परिषद द्वारा केंद्र सरकार की के
द्वारा लाए गए नए कृषि कानूनों के विरोध में सोमवार को सामूहिक उपवास कार्यक्रम का
आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता में महेंद्र पाठक ने किया। मौके पर कार्यक्रम को
अनेक मजदूर, युवा
एवं किसान नेताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय किसान सभा अखिल
भारतीय, नौजवान
सभा, भारतीय महिला फेडरेशन और ऑल इंडिया
स्टूडेंट्स फेडरेशन के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए
भाकपा के झारखंड राज्य सहायक सचिव महेंद्र पाठक ने कहा कि देश को आज सबसे बड़ा
खतरा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार से है। उन्होंने कहा कि जो नए कृषि कानून
लाए गए हैं वह किसानों को गुलाम बनाने और भारत की कृषि को कॉरपोरेट सेक्टर के
हवाले करने के लिए लाए गए हैं। उन्होंने कहा कि नए कृषि कानूनों से देश के किसान
और खेती दोनों बर्बाद हो जाएंगे।भाकपा दिल्ली राज्य परिषद सदस्य सुशील स्वतंत्र ने
कहा कि अडानी-अम्बानी की चाटूकारिता करते हुए मोदी सरकार ने किसानों को धोखा दिया
है। आज देश मोदी सरकार की किसान विरोधी नीति के खिलाफ उद्वेलित हो उठा है।बी.एन.
ओहदार ने तीनों नए कृषि कानूनों की बारीकियों को समझाते हुए उपस्थित कार्यकर्ताओं
को जागरूक किया। सामूहिक उपवास कार्यक्रम संबोधित में मौजूद लोग सुशील, मनोज कुमार
महतो, डॉ बी.एन. ओहदार, चितरंजन महतो, राजेंद्र सिंह, मेवालाल लादूराम सन्तोष मुंडा,संतोष मुंडा, प्रेम पासवान,
बबलू उराँव, मंजू
कुमारी, अविनाश
नायक, राजेंद्र कुमार, बिट्टू आदि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद
रहे।
==================================
कार्यपालक पदाधिकारी नगर विकास परिषद
रामगढ़ को मांग पत्र भी सौंपा गया
रामगढ़। जिला संवेदक संघ रामगढ़ नगर परिषद
द्वारा निकाले गए सभी तरह के निविदाओं का विरोध करते हुए टेंडर प्रक्रिया में
हिस्सा नहीं लेने का निर्णय लिया गया है।और अपने समस्याओं के संबंध में कार्यपालक
पदाधिकारी नगर विकास परिषद रामगढ़ को मांग पत्र भी सौंपा गया है,जिसमें
यह मांग किया गया है कि - वैसे कार्य जो पूर्ण होने के बाद
डिफेक्ट लायबिलिटी पीरियड की अवधि को
भी पूर्ण कर चुका है उनका एसडी
रिफंड अभिलंब किया जाए। नगर विकास परिषद
रामगढ़ द्वारा मॉडल एस्टीमेट के तहत पथ निर्माण एवं अन्य योजनाओं का कार्य कराया
जाता है ,जो गलत है किसी भी योजना का निविदा आमंत्रित करने से पहले
योजना स्थल का भौतिक निरीक्षण कर योजना स्थल के भौतिक स्थिति के अनुरूप प्राक्कलन
तैयार कर निविदा आमंत्रित की जाए। संवेदक संघ ने मांग की है कि किसी भी योजना का निविदा जो रेती
भूमि में होना है उसमें रैयत का सहमति पत्र अनिवार्य रूप से ले लिया जाए।अन्यथा
संवेदक का आर्थिक शोषण होता है यही नहीं समय पर कार्य पूर्ण नहीं होने की स्थिति
में समय अवधि विस्तार की 10% राशि कटौती कर ली जाती है राज्य सरकार के अन्य
विभाग जैसे पथ निर्माण, भवन
निर्माण, एवं ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल आदि
के द्वारा पथ निर्माण विभाग के प्रावधानों
के आलोक में 50 लाख तक का निविदा ई प्रोक्योरमेंट प्रणाली के द्वारा नहीं किया
जाता है ,उसे ऑफलाइन किया जाता है। चुकी पथ
निर्माण विभाग पीडब्ल्यूडी का नोडल विभाग है इसलिए राज्य के अन्य विभाग पथ निर्माण विभाग के तर्ज पर कार्य करते हैं इसलिए नगर विकास परिषद रामगढ़ को भी 50 लाख तक
का निविदा ऑफलाइन प्रक्रिया के द्वारा किया जाना चाहिए।
==================================
रामगढ़ विधायक ममता देवी ने किया बीज और
नेट का वितरण किया गया
गोला। सोमवार को स्थानीय विधायक ममता देवी ने
गोला प्रखंड के साड़म पंचायत स्थित माचाटांड़ गांव में गैर सरकारी संगठन इंडो
ग्लोबल सर्विस सोसायटी की ओर से स्वरोजगार हेतु किसानों और महिलाओं के बीच बीज और
नेट का वितरण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि किसानों और
महिलाओं के स्वरोजगार हेतु हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने
ग्रामीणों का उनके स्वागत के लिए आभार भी व्यक्त किया। मौके पर उपस्थित ग्लोब
सर्विस के डायरेक्टर राजेश मिश्रा, अमित
महतो, कमलेश
महतो, अभिराम बेदिया, मिठू बेदिया, ग्याराम
बेदिया, हितेश महतो, हीरालाल
बेदिया, तिलक बेदिया, गोबिंद
बेदिया, ताहिर अंसारी, रीतुलाल
महतो, गौरीशंकर महतो, मनिक
पटेल, शीला देवी, पाबिता
देवी, सोनी कुमारी, मुनि
देवी, राखी देवी, सोनी
कुमारी आदि उपस्थित थे।
==================================
स्थानीय विधायक ममता देवी मृतक के पुत्र को
नियुक्ति पत्र एवं चेंक सौपीं
रजरप्पा। सीसीएल मे कार्यरत मलिक मांझी के
केबुल मैन ड्यूटी के दौरान मशीन का बोर्ड गिर जाने से घायल हो गए थे, जिसका इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसकी सूचना
स्थानीय विधायक ममता देवी दी उन्होंने पहल करते हुए रजरप्पा प्रोजेक्ट के जीएम
आलोक मिश्रा से वार्ताओं कर मृतक के पुत्र महाबीर माँझी विधायक ममता देवी ने
श्रद्धा क्रम 50000 का चेक एवं नियुक्ति पत्र सौंपा गया।
मौके पर सीसीएल के जीएम आलोक ए एन सिंह गोस्वामी, विधायक प्रतिनिधि अमित महतो यूनियन के हाजी अख्तर आजाद, राजेंद्र चौधरी,
महेंद्र मिस्त्री, किशोरी प्रसाद, रोगन मांझी, चौहान मांझी, सुरेश राम ,पीएनसी एवं
यूनियन के कई नेता गण मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment