#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (30 दिसम्बर 2020) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Wednesday, December 30, 2020

#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (30 दिसम्बर 2020)

 


मुख्य खबरे

रामगढ़ खबर

  • रोटरी क्लब ऑफ रामगढ़ के अध्यक्ष का चुनाव संपन्न
  • अरगडा बिरसा चौक में स्वतंत्रता सेनानी जीतराम बेदिया की 218वी जयंती मनाई
  • वार्ड न० 17 में नप अध्यक्ष व पार्षद  ने गरीबों के बीच किया कंबल वितरण
  • वर्तमान झारखंड सरकार के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर सिदो कान्हू मैदान में हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन
  • आखिर किसकी मिलीभगत से ईट भट्टों में जल रहे हैं अवैध कोयले
  • कैथा फुटबॉल में राज्य स्तरीय डांस प्रतियोगिता सह सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम स्थगित
  • कोविड टीकाकरण को लेकर सिविल सर्जन कार्यालय में हुई बैठक
  • चानक में स्वतंत्रता सैनानी शहीद जीतराम बेदिया का 218जयंती समारोह मनाया
  • गरीब एवं असहाय व्यक्तियों के बीच किया गया कंबलों का वितरण
  • किसी भी संवेदकों ने नहीं लिया टेंडर प्रक्रिया में भाग

दुलमी खबर

  • कृषि ऋण से झारखंड के किसान मुक्त होगें मंत्री बादल पत्रलेख

गोला खबर

  • विधायक ने किया योजनाओं का शिलान्यास

रजरप्पा खबर

  • सिकीदिरी केझिया घाटी में तीन वाहन आपस में भिड़े ,आधा दर्जन लोग घायल

बरकाकाना खबर

  • स्वतंत्रता सेनानी शहीद जीतराम बेदिया का 218वीं जयंती घुटूवा में मनाया गया
  • भरत मुंडा समाज ने नए थाना प्रभारी को बुके देकर स्वागत किया
  • डीआएम ने बरकाकाना स्टेशन का निरीक्षण किया,दिये कई दिशानिर्देश

चितरपुर खबर

  • मुखिया ने नवनिर्मित आवास में गृह प्रवेश कराया एवं दो योजनाओं का शिलान्यास किया

खबरे विस्तार से

रोटरी क्लब ऑफ रामगढ़ के अध्यक्ष का चुनाव संपन्न

रामगढ़। थाना चौक स्थित रोटरी क्लब ऑफ रामगढ़ के सभागार में सत्र 2021- 22 के पदाधिकारियों का चुनाव प्रभारी रोटेरियन डॉ अशोक कुमार बरेलिया के अध्यता में संपन्न हुआ। रोटरी क्लब आफ रामगढ़ के सत्र 2021- 22 के अध्यक्ष पद पर रोटेरियन अमरेश गणक, सचिव पद पे रोटेरियन अरुण कुमार राय, कोषाध्यक्ष पद पे रोटेरियन मदन महेश्वरी, उपाध्यक्ष पद के लिए रोटेरियन जगजीत सिंह सोनी, निदेशक डायरेक्टर के पद पर रोटेरियन प्रदीप कुमार सिंह, रोटेरियन कमलेश्वर सिंह रोटेरियन धनंजय कुमार मानिक उर्फ संतु भाई, रोटेरियन संजीव सिंह संजू ,रोटेरियन संजय कुमार जैन, सहसचिव के पद पर रोटेरियन सुरेश बोंदिया, सार्जेंट एंड आर्म्स के पद पर रोटेरियन जितेंद्र सिंह पवार के साथ-साथ सत्र 2022-23 के अध्यक्ष पद के लिए रोटेरियन अनिल गर्ग का चुनाव निर्विरोध रूप से हुआ चुनाव प्रभारी अशोक कुमार बरेलिया ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पुष्प गुच्छा देकर बधाई देते हुए कहा कि रोटरी क्लब का मुख्य उद्देश्य मानवता की सेवा और आपसी भाईचारा मजबूत करना है इसके लिए क्लब के हर सदस्य का सहयोग जरूरी है वही सत्र 2021- 22 अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए रोटेरियन अमरेश गणक ने कहा कि 3250 के अंतर्गत आने वाले रोटरी क्लब रामगढ़ को नवनिर्वाचित सहयोगियों के साथ-साथ पूर्व के अध्यक्षों एवं क्लब के सभी सदस्यों के सहयोग से क्लब को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का संकल्प लेता हूं कार्यक्रम में मुख्य रूप से वर्तमान अध्यक्ष रोटेरियन विजय कुमार, वर्तमान सचिव आलोक रतन चौधरी, पूर्व अध्यक्षा रोटेरियन रजनी गुप्ता, पूर्व सचिव सुरेश बोंदिया, रोटेरियन रमेश अग्रवाल, रोटेरियन संजय शर्मा उपस्थित थे।

============================================

अरगडा बिरसा चौक में स्वतंत्रता सेनानी जीतराम बेदिया की 218वी जयंती मनाई

रामगढ़। चपरी मोड़ अरगडा के समीप बिरसा मुन्डा चौक में बुधवार को आदिवासी जन परिषद ने स्वतंत्रता सेनानी शहीद जीतराम बेदिया की 218वीं जयंती मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आदिवासी जन परिषद के युवा जिला अध्यक्ष अशोक बेदिया व बिशिष्ठ अतिथि कोयलांचल के समाजसेवी व  वार्ड 17 के विधायक प्रतिनिधि अमर मुन्डा इन सभी अतिथियों ने स्वतंत्रता सेनानी शहीद जीतराम बेदिया के तस्वीर के सामने पुष्प अर्पित कर नमन किया। मौके पर अतिथि व विशिष्ठ अतिथि ने कहा कि जल जंगल जमीन हमारा है, और हमारा  ही रहेगा । आदिवासी समाज के लोगों को अपने बच्चे को शिक्षा के प्रति जागरूक  करना है और शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने की जरूरत हैI नशा को छोड़ना है। तभी हमारा समाज विकास करेगा। तभी जीतराम बेदिया का सपना पूरा होगा। मौके पर पिंटू बेदिया ,दीपक उरॉव ,राजेश बेदिया ,सुनील बेदिया ,राजेन्द्र बेदिया ,रोशन उरॉव ,लखन बेदिया , जशवंत ,विशाल ,अविनांश ,विक्की आदि लोग मौजूद थे।

============================================

वार्ड न० 17 में नप अध्यक्ष व पार्षद  ने गरीबों के बीच किया कंबल वितरण

रामगढ़। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 17 के चैनगड्डा गैरवाटॉड़ में बुधवार को नगर परिषद अध्यक्ष युगेश बेदिया व वार्ड न  17 के पार्षद अनु विश्वकर्मा ने गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबलों का वितरण किया गया I मौके पर पार्षद अनु विश्वकर्मा ने कही कि इस कड़ाके की ठंढ़ में गरीब व लाचार लोगों के बीच कंबल वितरण करना सब से बढ़कर मानव सेवा है।  मौके पर पार्षद बिनोंद बिहारी ,पार्षद प्रदीप शर्मां,पार्षद प्रतिनिधि राजेन्द्र बेदिया ,तुलेश्वर उरॉव ,समाजसेवी द्वारिका महतों ,बालदेव उरॉव आदि ग्रामीण मौजूद थेI

============================================

वर्तमान झारखंड सरकार के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर सिदो कान्हू मैदान में हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन

रामगढ़। वर्तमान झारखंड सरकार के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर रामगढ़ के सिदो कान्हू मैदान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास उद्घाटन तथा परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।जिला स्तर पर कार्यक्रम की शुरुआत रामगढ़ विधायक ममता देवी, उपायुक्त संदीप सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया गया।इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए विधायक रामगढ़ ममता देवी ने कहा कि 1 वर्ष के कार्यकाल के दौरान सरकार ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आम जनों की आशाओं एवं आकांक्षाओं को पूरा करने का पूरा प्रयास किया है। आज सरकार के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किसानों की कर्ज माफी सहित कई योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया जोकि लोगों को सीधा लाभ पहुंचाएंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में लगभग 180 करोड़ की राशि की योजनाओं का शिलान्यास/ उद्घाटन/ परिसंपत्तियों का वितरण/गृह प्रवेश किया गया। जिनमें 119.64321 की राशि के 14 योजनाओं का उद्घाटन, 0.94 करोड़ की राशि के योजना का शिलान्यास एवं 5738 लाभुकों के बीच कुल 52.5402 करोड़ की राशि के परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। इन सबके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुल 6.5 करोड़ की राशि से बने 500 आवासों का गृह प्रवेश भी राज्य स्तरीय कार्यक्रम में किया गया। इसके साथ ही रामगढ़ जिला अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में कुल 35.39755 करोड़ की राशि के योजनाओं का शिलान्यास/उद्घाटन/ परिसंपत्तियों का वितरण/ ग्रह प्रवेश किया गया, जिनमें 34.55317 करोड़ की राशि के 26 योजनाओं का उद्घाटन, 0.83938 करोड़ की राशि के नए योजनाओं का शिलान्यास एवं 10 लाभुकों के बीच 0.0050 करोड़ की राशि के परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।मौके पर मौजूद जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान उपरोक्त के अलावा उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला के विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारी, सांसद प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

============================================

आखिर किसकी मिलीभगत से ईट भट्टों में जल रहे हैं अवैध कोयले

रामगढ़। जिले के कई थाना क्षेत्रों में स्थित तकरीबन 100 से अधिक ईंट भट्ठों में कोयले का अवैध कारोबार फल फूल रहा है। ईट भट्ठा में  उड़ता काला धुंआ इस बात के प्रमाण हैं। इतने सारे सबूत होने के बाद भी प्रशासन से लेकर खनन और पर्यावरण पदाधिकारी भी उन पर हाथ डालने से कतरा रहे  है। ईट भट्ठा के पास तो ईट भट्ठा चलाने के लिए पूरे कागजात भी मौजूद नहीं है। खबर है कि इन ईट भट्टों में अवैध कोयले का कारोबार नवंबर महीने के आसपास ही शुरू हो चुका था। जबकि  खनन विभाग और वन विभाग के हाथ अबतक इन लोगों तक नही पहुंच पाए हैं। कभी कभार पुलिस विभाग ही ईंट भट्ठा पर कार्रवाई करती नजर आ रही है, मगर खनन विभाग और पर्यावरण विभाग तो पूरी तरह से चुप्पी साधे बैठी है। रामगढ़,रजरप्पा,घाटो एवं बरकाकाना क्षेत्र में ही अधिकतर ईट भट्टों में बड़े पैमाने पर कोयले का उपयोग किया जा रहा है,हालांकि रामगढ़ पुलिस में आए नए एसपी प्रभात कुमार के निर्देश से कई क्षेत्रों के अवैध कोयला खदानों को बंद कराया गया है। और निरंतर कार्रवाई की जा रही है। कई बार कोयले लादे ट्रैक्टरों को भी  पकड़ा गया है। बावजूद इसके अवैध कोयला व्यवसायियों का मनोबल बढ़ा हुआ है यह बात पुलिस प्रशासन के लिए भी परेशानी का सबब बनता जा रहा है। अब गौर करने वाली बात यह है कि सरकार , प्रशासन एवं संबंधित विभागों द्वारा इन मामलों पर कब तक कार्रवाई होती है।

============================================

कैथा फुटबॉल में राज्य स्तरीय डांस प्रतियोगिता सह सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम स्थगित

रामगढ़। नववर्ष के अवसर पर प्रतिवर्ष 31 दिसंबर को आजसू छात्र संघ के तत्वावधान में कैथा फुटबॉल मैदान में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय डांस प्रतियोगिता सह सांस्कृतिक संध्या आयोजन आदेश प्राप्त न होने पर अगामी 31 दिसंबर को निर्धारित कार्यक्रम स्थगित कर दी गई है। उक्त जानकारी आयोजन समिति अध्यक्ष व विभावि प्रभारी राजेश कुमार महतो ने  आजसू छात्र संघ कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए दी। राजेश कुमार महतो कहा कि राज्य स्तरीय डांस प्रतियोगिता सह सांस्कृतिक संध्या समूचे राज्य के बाल कलाकारों, महिला व पुरुष कलाकारों के प्रतिभा को मुकाम देने कि माध्यम है। आयोजन न होने से न केवल कलाकारों बल्की क्षेत्र के सभी वर्गों में मायुसी है। सरकार कला और कलाकार विरोधी है। झारखंड की कला संस्कृति, झारखंड के गौरव और महिमा और माटी को दिखाने वाली गूंज महोत्सव,राज्य स्तरीय डांस प्रतियोगिता सह सांस्कृतिक संध्या के आयोजन पर कोरोना महामारी का हवाला देकर रोक लगाना वहीं दूसरे तरफ सरकार के गठन के एक वर्ष पूरे होने पर रांची मोराबादी मैदान में कार्यक्रम आयोजित करने जैसे निर्णय सरकार के दोहरे चरित्र को उजागर करता है। पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से विभावि सचिव सुबिन तिवारी,उपाध्यक्ष अनुराग भारद्वाज ,मनोज कुमार महतो,राजू गिरी,खेमलाल महतो शामिल थे।

============================================

कोविड टीकाकरण को लेकर सिविल सर्जन कार्यालय में हुई बैठक

रामगढ़। कोविड टीकाकरण को लेकर बुधवार को सिविल सर्जन कार्यालय रामगढ़ के सभागार में  जिले के निजी अस्पतालों/ नर्सिंग होम आदि के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।बैठक के दौरान डिआरसीएचओ डॉ बिनय मिश्र एवं एसएमओ डॉक्टर अमोल कुमार के द्वारा जिले के निजी अस्पतालों/ नर्सिंग होम आदि के प्रतिनिधियों को कोविड टीकाकरण के संबंध में सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं की विस्तार से जानकारी दी गई।इस दौरान उन्होंने सभी प्रतिनिधियों को उनके संस्थानों में टीकाकरण हेतु जगह चिन्हित करने सहित अन्य पहलुओं की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने सभी प्रतिनिधियों से कहा कि जिन संस्थाओं द्वारा अब तक उनके यहां कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों की सूची सिविल सर्जन कार्यालय रामगढ़ को उपलब्ध नहीं कराई गई है वे जल्द से जल्द सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि सभी स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण हेतु मास्टर प्लान बनाया जा सके।बैठक के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रामगढ़, डॉ ठाकुर मृत्युंजय सिंह, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक शेखर मिश्र, जिला डाटा प्रबंधक रश्मि आनंद, जिला आईईसी समन्वयक सुनील कुमार, जिले के विभिन्न अस्पतालों/नर्सिंग होम के प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।

============================================

चानक में स्वतंत्रता सैनानी शहीद जीतराम बेदिया का 218जयंती समारोह मनाया

रामगढ़। नव प्राथमिक विद्यालय चानक में स्वतंत्रता सैनानी शहीद जीतराम बेदिया का 218जयंती समारोह मनाया गया।समारोह का अध्यक्षता काशीनाथ बेदिया व संचालन रमेश बेदिया ने किया,मौके पर उन्होंने 2019-2020 झारखंड बोर्ड प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं और अपने परिश्रम एवं लगन से भारत-झारखंड सरकार द्वारा नौकरी प्राप्त किए गए व्यक्तियों को मुख्य अतिथियों द्वारा शॉल व उपहार देकर सम्मानित किया गया, मौके पर मुख्य रूप से जगनारायण बेदिया व देवकुमार बेदिया ,फूलमन बेदिया, रामा बेदिया, कजरू बेदिया, विनोद करमाली, गोपाल बेदिया, गीता देवी, ललिता देवी, राजू बेदिया, सूरजनाथ बेदिया, लालमोहन बेदिया,पुरन राम सहित गांव के अनेको लोग शामिल थे।

============================================

गरीब एवं असहाय व्यक्तियों के बीच किया गया कंबलों का वितरण

रामगढ़। बढ़ते ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा सभी अंचलों, नगर परिषद एवं छावनी परिषद क्षेत्रों में गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को कंबल उपलब्ध कराया जा रहा है।इसी क्रम में मंगलवार को नगर परिषद रामगढ़ के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव के निर्देश पर वार्ड नंबर 25 अंतर्गत  तेलियातू क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद व्यक्तियों के बीच कंबलों का वितरण का किया गया।

============================================

किसी भी संवेदकों ने नहीं लिया टेंडर प्रक्रिया में भाग

रामगढ़। जिला संवेदक संघ का तीन दिवसीय धरना दुसरे दिन कार्यपालक अधिकारी से वार्ता के बाद समाप्त कर दी गई। संवेदकों की 6 सूत्री मांगों में 5 मांग को पूरा करने का आश्वाशन दिया गया। जबकि संवेदकों के 50 लाख तक के निविदा को अन्य विभागों के तर्ज पर ऑफलाइन करने की मांग पर अपनी असमर्थता जताते हुए ऊपर के विभाग का हवाला देते हुए सचिवालय में पत्र भेजने की बात कही गई। बुधवार को होने वाली ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया का सभी संवेदकों ने बहिष्कार किया। संघ के अध्यक्ष पंकज तिवारी ने सभी संवेदकों को बधाई देते हुए कहा की पहली बार ऐसा हुआ की सभी संवेदकों ने अपनी एकता का परिचय देते हुए एक साथ दिखे। बुधवार की टेंडर प्रक्रिया में भाग लेने के लिए दुसरे जिलों से कई संवेदक पहुंचे मगर स्थिति को देखते हुए उन्होंने भी रामगढ़ के संवेदकों का साथ देते हुए टेंडर प्रक्रिया में भाग नहीं लिया। पंकज तिवारी ने कार्यपालक अभियंता सुरेश कुमार यादव को भी उनकी पांच मांगों को स्वीकार करने के लिया धन्यवाद दिया। मौके पर सिद्धेश्वर महतो, प्रदीप बेदिया, राज नाथ महतो, राम सेवक यादव, जितेंद्र कुमार, राजेश महतो ,राजेंद्र महतो, सुलेमान अंसारी, मनोज सिन्हा, रमेश दांगी, कयूम अंसारी, हुसैन खान, राजेश कुमार, राजेश कुमार महतो, बबलू मोती, दयासागर प्रसाद, मिथिलेश गुप्ता, सुरेंद्र साहू, सुमन वर्मा, दिनेश बेदिया, मो सज्जाद, चिंतामणि महतो, तरुण यादव, अमरेंद्र कुमार सहित कई लोग शामिल रहे। 

============================================

कृषि ऋण से झारखंड के किसान मुक्त होगें मंत्री बादल पत्रलेख

दुलमी। दुलमी प्रखंड के कुल्ही चौक में कांग्रेसी नेता जनसेवक सुधीर मंगलेश के नेतृत्व में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख का स्वागत किया।मौके पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि हेमंत सरकार गरीब किसानों की सरकार है, यह सरकार गरीब किसानों के लिए सोचती है सूबे में सभी किसानो का 50 हजार तक का कर्ज माफ होने जा रहा है और इसके लिए किसान को मात्र एक रुपए का टोकन देना होगा, यानी एक रुपए खर्च कर 50 हजार के कृषि ऋण से झारखंड के किसान मुक्त होगें. राज्य सरकार ने इसके लिए कुल 2 हजार करोड़ की राशि की मंजूरी दे दी है किसान का 31 मार्च 2020 तक का कर्ज माफ होने जा रहा है।राज्य सरकार ने सूबे के किसानों की कर्जमाफी के लिए 2000 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी। इसके तहत किसानों का 50 हजार रुपये तक कर्ज माफ किया गया। जबकि मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत 355 करोड़ और झारखंड राज्य फसल राहत कोष के लिए 100 करोड़ रुपये दिया गया। मौके पर कुल्ही पंचायत मुखिया सुरजनाथ भोक्ता, युगलकिशोर महतो, उतम कुमार, पवन महतो, शुभम कुमार, मुकेश कुमार, रुकेश कुमार, रितेश कुमार, रविकांत कुमार, मकरध्वज करमाली, जबार अंसारी ,सुनील कुमार, तबारक अंसारी, हेमंत महतो, अजय भोक्ता आदि लोग मौजूद थे।

============================================

विधायक ने किया योजनाओं का शिलान्यास

गोला। प्रखंड क्षेत्र के बेटूकला पंचायत अंतर्गत बेटुलखुर्द गांव में बुधवार को ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड सरकार के अंतर्गत  चल रहे जेएसएलपीएस के जोहार परियोजना के द्वारा 774200 रू के लागत से  सोलर आधारित लघु सिंचाई परीयोजना का उदघाटन व बेटुल कला में जोहार परियोजना के द्वारा 776580 के लागत से सोलर आधारित लघु सिंचाई योजना का स्थानीय विधायक ममता देवी ने भूमी पूजन कर व फिता काट कर किया शिलान्यास। लघु सिंचाई योजना में कुंआ और सोलर घर शामिल हैं। मौके पर  जेएसएलपीएस के  डीपीएम गौरव जयसवालडीआईसी मंतोष कुमार, बीपीएम पुरुषोत्तम सिन्हा, बीपीओ लुकेश्वर साव, वाईपी कृष्ण मोहन, बीएपी गीता देवी, एफटीसी  महेंद्र कश्यप व नरेंद्र महतोविधायक प्रतिनिधि अमित महतो, स्वास्थ्य विभाग विधायक प्रतिनिधि कमलेश कुमार महतो वरिष्ठ कांग्रेसी सह पूर्व मुखिया जाकिर अख़्तर प्रखंड अध्यक्ष राम विनय महतो, अंदू महतो, गौरी शंकर,रूही फातमा, सुनीता देवीअनीता देवी, रूबी, गीता देवी, सरिता देवी समेत ग्राम के महिला उत्पादक समूह के  सदस्य लोग मौजूद थे।

============================================

सिकीदिरी केझिया घाटी में तीन वाहन आपस में भिड़े ,आधा दर्जन लोग घायल

रजरप्पा। दुलमी प्रखंड अंतर्गत केझिया घाटी में बुधवार को अहले सुबह अचानक तीन वाहन आपस मे टकरा गये। जिससे आधा दर्जन यात्री घायल हो गये हैं। जबकि ट्रक का उप चालक गाड़ी में ही फंसा हुआ है। जिसे स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से बाहर निकलने का प्रयास कर रही है। वहीँ घायलों को बेहतर उपचार के लिये राँची रिम्स भेजा गया है। बताया जाता है, कि एक कार को बचाने के प्रयास में नंदलाल ऐसी बस पलट गया। वहीँ अचानक हुई उस घटना की चपेट में एक ट्रक भी आ गया। जिससे तीनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। रजरप्पा पुलिस फ़िलहाल सभी वाहनों को सड़क से हटा रही है। ताकि आवागमन दुरुस्त हो सके। दुर्घटना के बाद घायलों को स्थानीय लोगों ने मदद पहुँचाई। साथ ही पुलिस को सूचना भी दी। मौके पर रजरप्पा थाना पुलिस पहुंची।

============================================

स्वतंत्रता सेनानी शहीद जीतराम बेदिया का 218वीं जयंती घुटूवा में मनाया गया

बरकाकाना। बेदिया विकास परिषद के बैनर तले घुटुवा के पंचायत कार्यालय मे स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद जीतराम बेदिया की 218 वीं जयंती मनायी गई।कार्यक्रम में वार्ड पार्षद गीता देवी, विकास परिषद् के केंद्रीय सचेतक देवकी नंदन बेदिया, केन्द्रीय सदस्य सह कचनार पत्रिका के संपादक सुरेंद्र कुमार बेदिया, केन्द्रीय सदस्य सह पूर्व रामगढ़ जिला पार्षद सुरपति देवी,धनमति देवी, रामदेव बेदिया, रामदयाल बेदिया सहित सैकड़ों लोगों ने शहीद जीतराम बेदिया के चित्र में माल्यार्पण कर एवम दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम की शरुवात में मोहबतिया देवी के द्वारा जनवादी गीत प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम के दौरान शहीद जीतराम के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए झारखंड सरकार के द्वारा की गई मांगो को दुहराया।मौके पर संतोष बेदिया,विक्की बेदिया,प्रेम बेदिया मोहनी देवी, हरिचरण बेदिया सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

============================================

भरत मुंडा समाज ने नए थाना प्रभारी को बुके देकर स्वागत किया

बरकाकाना।बरकाकाना ओपी के नये ओपी प्रभारी रौशन कुमार को भरत मुंडा समाज नगर कमेटी ने बुके देकर स्वागत किया। इस दौरान ओपी प्रभारी रौशन कुमार ने कहा कि आप लोगों का सहयोग मिलता रहे तो क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने में आसानी होगी।स्वागत कार्यक्रम में उपस्थित अशोक मुंडा ने कहा कि बरकाकाना ओपी को जनता का सहयोग सदैव मिलता रहा है और आगे भी मिलेगा।मौके पर राजकिशोर मुंडा, मुकेश मुंडा, राजकिशोर मुंडा,,बोबीमुंडा,करण मुंडा सहित कई लोग मौजूद थे।

============================================

डीआएम ने बरकाकाना स्टेशन का निरीक्षण किया,दिये कई दिशानिर्देश

बरकाकाना। पूर्वघोषित कार्यक्रम के तहत धनबाद डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक आशीष बंसल अधिकारियों के साथ विशेष  सैलुन से बरकाकाना पहुंचे।मंडल रेल प्रबंधक को पहुंचते ही बरकाकाना के अधिकारियों ने उन्हें स्वागत किया।बरकाकाना पहुँचने पर बरकाकाना स्टेशन के कुरु लॉबी,नया पार्किंग, रनिंग रूम, सहित अन्य गांवों का निरीक्षण किया।निरीक्षण के उपरांत बरकाकाना अपर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में अधिकारी के साथ बैठक किया। बैठक में शामिल अधिकारियों को कई दिशानिर्देश दिया। मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक एसी चौधरी ,सिनियर डीओएम पंकज कुमार,डीटीएम मनीष सौरभ एटीएम अभिषेक विशाल सुरज कुमार,एके जयसवाल, अजित कुमार, मुकेश बकोलिया, डाक्टर संदीप कुमार,एम रमेश, पीके गांगुली, बंटी सहाय विवेक कुमार,एसी देवरिया, महेंद्र प्रसाद, निरंजन कुमार, मंगल उरांव, सहित कई लोग मौजूद थे।

============================================

मुखिया ने नवनिर्मित आवास में गृह प्रवेश कराया एवं दो योजनाओं का शिलान्यास किया

चितरपुर। रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत कुंदरू कला पंचायत में 14वें वित्त आयोग से निर्मित मंगलवार को पंचायत के मुखिया शीला देवी के द्वारा नवनिर्मित मोसामत घुजी देवी के पीएम आवास को मुखिया ने फीता काटकर उद्घाटन कर गृह प्रवेश कराया ,पंचायत के मुख्य रास्ता से मनोरंजन भारद्वाज के घर तक  प्राकलित राशि दो लाख 99 हजार 800 की लागत से निर्मित पीसीसी पथ का उद्घाटन किया गया दूसरी योजना बूढ़ा बगीचा में 2 लाख 50 हजार की लागत से नवनिर्मित चबूतरा का भी उद्घाटन किया इसके अलावा पंचायत के लोधमा सीमा पर लगने वाले शुक्रवार बाजार टांड में 2 लाख 50 हजार की लागत से निर्माण होने वाले चबूतरा का शिलान्यास किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुखिया ने बताया कि गांव के हर गली टोला में पीसीसी पथ का निर्माण किया जाएगा एवं अन्य बाकी गांव के चौक चौराहा पर भी लोगों को बैठने के लिए चबूतरा का भी निर्माण कराया जाएगा, पंचायत की विकास योजनाओं का लाभ गांव के हर टोला तक पहुंचाने का प्रयास जारी रहेगा। इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि किशन राम मुंडा, पंचायत सेवक धीरेंद्र प्रसाद, वार्ड सदस्य प्रदीप नायक ,नेवालाल  महतो ,संदीप कुमार, बुधन बेदिया, उमा शंकर महतो ,दिलीप यादव ,उमेश कुमार ज्योति, पूनम देवी, डालेश्वरी देवी, नरेश कुमार, पारामनी देवी, महेंद्र महतो, झानो देवी ,पिंकी केसरी, बालेश्वरी देवी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us