#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (29 दिसम्बर 2020) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Tuesday, December 29, 2020

#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (29 दिसम्बर 2020)

 


मुख्य खबरे

रामगढ़ खबर

  • हेमंत सरकार के वादा खिलाफी का एक साल हुआ पूरा : भाजपा
  • वर्तमान झारखंड सरकार के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर सिदो कान्हू मैदान में हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन
  • सब्जी मार्केट खुलवाने के लिए धनंजय कुमार पुटूस ने डीसी को दिया माँग पत्र
  • अवैध रूप से तंबाकू के परिवहन संबंध में जब्त किया गया वाहन
  • कोरा कागज साबित हुए  हेमंत सरकार के चुनावी वायदे,जनता खुद को ठगा महसूस कर रही:-डॉ देवशरण भगत
  • प्रथम वर्षगांठ के शुभ अवसर पर बुजुर्ग एवं महिला असहाय लोगों को कंबल का वितरण
  • पोल खोल कार्यक्रम के डर से पूरे राज्य में हेमंत सरकार ने आजसू पार्टी के कार्यक्रम की नही दी अनुमति
  • गांधी चौक से सुभाष चौक तक तिरंगा यात्रा निकाली गयी
  • विधायक ममता देवी की प्रयास से समाजिक कार्य एवं सुख दुख में लोगों को बढ़चढ़कर सहयोग किया जा रहा हैं: सुधीर मंगलेश

गोला खबर

  • जंगली हाथियों का उत्पात लगातार जारी
  • धोबियाजारा के समीप मिली आजसू नेता अंबुज केवट की शव हुई, हत्या की आशंका
  • गोला के दुकानों से भारी मात्रा में गुटखा बरामद
  • हर दृष्टि से वर्तमान सरकार फेल : रवींद्र कुमार

बरकाकाना खबर

  • कॉपरेटिव सोसायटी के पांच सदस्यों ने दिया त्याग पत्र,कमिटी भंग होने की संभावना
  • बरकाकाना ओपी ने बुलाया परिचय वार्ता,थाना प्रभारी हुए लोगो से रूबरू

खबरे विस्तार से

हेमंत सरकार के वादा खिलाफी का एक साल हुआ पूरा : भाजपा

रामगढ़। भारतीय जनता पार्टी रामगढ़ जिले में हेमंत सरकार के लूट, कालाबाजारी,हत्या और बलात्कार से भरे एक साल पूरे होने पर "आरोप पत्र" के रूप में मंगलवार को कुण्टू बाबू के आवासीय कार्यालय में प्रेस कॉन्फेंस किया गया । इस दौरान  मुख्य  रूप से मौजूद भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अविनेश सिंह ने मीडिया को बताया कि यदि हेमंत सरकार के एक साल की उपलब्धियों की बात करें तो निराशा ही निराशा दिखाई देती है। चुनाव जीतने के लिए हेमंत सोरेन ने सभी गरीबों को 72 हजार रूप सालाना देने का वादा किया था। 100 यूनिट बिजली फ्री देने के अपने वायदे से मुकर चुके सोरेन ने न सिर्फ झारखंडियों के ऊपर अतिरिक्त चार्ज लगाया बल्कि साथ ही बिजली कटौती कर जनता को परेशान भी किया।आदिवासियों के नाम पर सत्ता प्राप्त करने वाले हेमंत सरकार ने रघुवर दास के कार्यकाल से सहायक पुलिसकर्मियों के रूप में काम कर रहे आदिवासी युवाओं की न्युक्ति रद्द कर उन्हें बेरोजगार कर दिया।  साथ ही 13 अनुसूचित जिलों में सहायक शिक्षक में बहाल सब से ज्यादा आदिवासी युवाओं की नौकरी भी खतरे में है। प्रत्येक दिन प्रदेश में कई अपराधों को  रोकने में पूरी तरह से असफल रही है।प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह पूर्व रामगढ़ विधानसभा प्रभारी रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू ने कहा कि इस सरकार में दो ही उद्दोग चरम पर है और पहला  तबादला का उधोग है, दूसरा उद्दोग खनिजों की कालाबाजारी का है। उदाहरण के तौर पर बालू घाटों की नीलामी बंद होने के बावजूद बालू डिपो का लाइसेंस धड़ल्ले से दिया जाना हो या आयरन ओर लीजधारी का लिज़ समाप्त होने के बावजूद एक व्यापारी को 5.70 टन आयरनोर उठाने का हो।  प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अविनेश सिंह,जिलाध्यक्ष  प्रवीण मेहता, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सह पूर्व विधानसभा प्रभारी रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू, महामंत्री रंजन फौजी, खिरोधर साहू, मीडिया प्रभारी राजीव पामदत्ता,सह प्रभारी सत्यजीत चौधरी,भाजयुमो के जुगेश दांगी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

=========================================

वर्तमान झारखंड सरकार के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर सिदो कान्हू मैदान में हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन

रामगढ़। वर्तमान झारखंड सरकार के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर मंगलवार को रामगढ़ के सिदो कान्हू मैदान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सरकार के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर रांची के मोराबादी में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सिदो कान्हू मैदान में कराया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास उद्घाटन तथा परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।जिला स्तर पर कार्यक्रम की शुरुआत विधायक रामगढ़ ममता देवी, उपायुक्त संदीप सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया गया।इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए विधायक रामगढ़ ममता देवी ने कहा कि 1 वर्ष के कार्यकाल के दौरान सरकार ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आम जनों की आशाओं एवं आकांक्षाओं को पूरा करने का पूरा प्रयास किया है। आज सरकार के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किसानों की कर्ज माफी सहित कई योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया जोकि लोगों को सीधा लाभ पहुंचाएंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में लगभग 180 करोड़ की राशि की योजनाओं का शिलान्यास/ उद्घाटन/ परिसंपत्तियों का वितरण/गृह प्रवेश किया गया। जिनमें 119.64321 की राशि के 14 योजनाओं का उद्घाटन, 0.94 करोड़ की राशि के योजना का शिलान्यास एवं 5738 लाभुकों के बीच कुल 52.5402 करोड़ की राशि के परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। इन सबके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुल 6.5 करोड़ की राशि से बने 500 आवासों का गृह प्रवेश भी राज्य स्तरीय कार्यक्रम में किया गया। इसके साथ ही रामगढ़ जिला अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में कुल 35.39755 करोड़ की राशि के योजनाओं का शिलान्यास/उद्घाटन/ परिसंपत्तियों का वितरण/ ग्रह प्रवेश किया गया, जिनमें 34.55317 करोड़ की राशि के 26 योजनाओं का उद्घाटन, 0.83938 करोड़ की राशि के नए योजनाओं का शिलान्यास एवं 10 लाभुकों के बीच 0.0050 करोड़ की राशि के परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।मौके पर मौजूद जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान उपरोक्त के अलावा उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला के विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारी, सांसद प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

=========================================

सब्जी मार्केट खुलवाने के लिए धनंजय कुमार पुटूस ने डीसी को दिया माँग पत्र

रामगढ़। रामगढ़ शहर के पुराना बस स्टैंड स्थित सब्जी मार्केट को कोविड के मद्दे नज़र कई महीनों से बंद कर दिया गया है। जिस कारण रामगढ़ स्थिति फुटबॉल मैदान व सिदो-कान्हू जिला मैदान विगत कई महीनों से सब्जी मार्केट में तब्दील है। खेल के मैदान में सब्जी मार्केट रहने के कारण यहां के युवाओं और सब्जी विक्रेताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।एक ओर सब्जी विक्रेताओं को उचित बाजार नही मिल पा रहा है तो दूसरी तरफ युवाओं को खेल के मैदान से बंचित रहना पड़ रहा है।रामगढ़ के इस अहम समस्या को लेकर भाजपा नेता सह रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस ने गंभीरता से लेते हुए पूरे विषय से रामगढ़ डीसी को अवगत कराया है। और जल्द से जल्द इसके समाधान की मांग की है।दिए आवेदन में धनंजय कुमार पुटूस ने कहा है कि कोरोना काल में सुरक्षा के दृष्टिकोण से रामगढ़ के डेली मार्केट को बंद करते हुए रामगढ़ फुटबॉल मैदान व सिदो कान्हू जिला मैदान में सब्जी विक्रेताओं के लिए सब्जी विक्री की व्यवस्था की गई थी।अब धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है, ऐसे में अब खेल गतिविधियां भी प्रारंभ हो रही है। महाशय सब्जी मार्केट लगे रहने के कारण रामगढ़ के दोनों प्रमुख खेल मैदानों में खेल गतिविधियां नहीं हो पा रही है।जबकि कोविड नियमों का पालन करते हुए खेल गतिविधियों को प्रारंभ करने का निर्देश सरकार द्वारा जारी है।ऐसे में जिला के युवा खिलाड़ियों को विभिन्न खेलों एवं सेना व पुलिस के तैयारी के लिए मौका नहीं मिल पा रहा है ।आपसे अनुरोध है कि दोनों खेल मैदानों को खेल गतिविधियों के लिए उपलब्ध कराया जाए एवं सब्जी मार्केट विक्रेताओं को उनके पूर्व के स्थानों पर भेजा जाए या कोई और व्यवस्था की जाए।

=========================================

अवैध रूप से तंबाकू के परिवहन संबंध में जब्त किया गया वाहन

रामगढ़। अवैध रूप से तम्बाकू पदार्थों के परिवहन के संबंध में मिली गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पतरातू प्रकाश चंद्र महतो द्वारा जांच करते हुए पतरातू प्रखंड अंतर्गत पोचरा क्षेत्र के समीप एक पैसेंजर वाहन को बड़ी संख्या में अवैध रूप से तंबाकू पदार्थों का परिवहन करते हुए पकड़ा गया। इस संबंध में बात करते हुए उन्होंने बताया कि वाहन चालक को हिरासत में ले लिया गया है। एवं आगे की कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही अवैध तंबाकू पदार्थों को भी जब्त कर लिया गया है। गौरतलब हो कि जांच सैम्पलों में मैग्निशियम कार्बोनेट पाए जाने के कारण पान पराग पान मसाला, शिखर पान मसाला, रजनीगंधा पान मसाला, दिलरुबा पान मसाला, राज निवास पान मसाला, मुसाफिर पान मसाला, मधु पान मसाला, विमल पान मसाला, बहार पान मसाला, सेहरत ब्रांड पान मसाला, पान पराग प्रीमियम पान मसाला के भंडारण, विनिर्माण, बिक्री वितरण पर 1 वर्ष के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है। इसके साथ ही दिनांक 10 जून 2020 के बाद से उपरोक्त उत्पादों के भंडारण एवं परिवहन को भी पूर्ण रूप से अवैध माना गया है।

=========================================

कोरा कागज साबित हुए  हेमंत सरकार के चुनावी वायदे,जनता खुद को ठगा महसूस कर रही:-डॉ देवशरण भगत

रामगढ़। झारखंड सरकार गठन के एक वर्ष पूरे होने पर आजसू पार्टी ने महागठबंधन सरकार की विफलताओं के पोल खोलते हुए समूचे राज्य भर में सरकार के विरुद्ध जनपंचायत कार्यक्रम कर सरकार के चुनावी वायदे को आइना दिखाया। इस बाबत रामगढ़ जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष विजय कुमार साहू की अध्यक्षता एवं जिला सचिव सह नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज़ कुमार महतो की संचालन में जन पंचायत आयोजित की गई। मौके पर आजसू पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए  केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता सह जिला प्रभारी डॉ देवशरण भगत ने कहा कि  महागठबंधन की हेमंत सरकार लोक-लुभावन वायदे के बूते सरकार में आयी। किंतु वास्तविकता भयावह है ‌महागठबंधन के सभी चुनावी घोषणा महज कोरा कागज बना कर रह गए। उन्होंने कहा कि सरकार की कथनी-करनी में फर्क है। सरकार जनहित के बजाय ट्रांसफर पोस्टिंग,खनन कार्यों में कमीशन जैसे कार्यों में मग्न है। सरकार सरोकार को भूल चुकी है, निरंकुश हो चुकी है। समाज का हर तबका स्वयं को ठगा महसूस कर रहा है। उन्होंने महिलाओं के आत्मसम्मान,स्वालंबन, सुरक्षा सुनिश्चित करने की बात कही साथ ही संगठन आवश्यकतानुसार संगठन विस्तार कर नए लीडर्स,नई जिम्मेदारी और नई ऊर्जा व  पार्टी महिला संगठन सशक्तिकरण के प्रति पार्टी की प्रतिबद्धता से कार्यकर्ताओं को अवगत किया।कार्यक्रम के उपरांत गोला प्रखंड उपाध्यक्ष अम्बुज केंवट की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया गया।मौके पर धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से केंद्रीय सचिव महेश्वर साहू,केंद्रीय सचिव निरंजन मुंडा,रामगढ जीप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो,नगर परिषद अध्यक्ष युगेश बेदिया,  केंद्रीय सदस्य रामफल बेदिया,मनोज़ राम,हरीरत्नम साहू,महेंद्र मोदी,राजेश कुमार महतो,नरेश महतो,बबलू करमाली,बलराम महतो,दिवाकर नायक,कुलदीप साव,दिलीप दांगी,धर्मेंद्र साव,नित्यानन्द कुमार, पवन करमाली,रामजन महतो,विश्वरंजन सिन्हा, लालचंद महतो,नीरज मंडल,दयासागर प्रसाद,डिया महतो,चिंतामणि पटेल,राजेन्द्र महतो,नरेश महतो,भुनेश्वर महतो,संतोष महतो,नौसाद अख्तर,अरविंद कुमार,अर्चना महतो,सुशीला देवी,शोभा देवी,अनुपमा देवी,हेमलाल महतो,चितु महतो,लालचंद महतो,पवन यादव,नीतीश निराला,महेश ठाकुर,केशरलाल महतो,उत्तम पासवान आदि अन्य लोग उपस्थित थे।

=========================================

प्रथम वर्षगांठ के शुभ अवसर पर बुजुर्ग एवं महिला असहाय लोगों को कंबल का वितरण

रामगढ़। राष्ट्रीय लोक जनहित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं शांति समिति सदस्य उमेश कुशवाहा ने झारखंड स्थापना के प्रथम वर्षगांठ के शुभ अवसर पर बुजुर्ग एवं महिला असहाय लोगों को कंबल का वितरण किया गया। जिसमें मौके पर कुशवाहा ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री का कार्य 1 साल में काफी सराहना रही लेकिन इनके नाम पर कुछ बिचौलिए भूमाफिया गरीबों को जमीन किसानों का जमीन छीनने का काम करती है,जिसमें गरीबों के नाम पर कुछ लोग माफिया तंत्र के लोग लूटने में लगे हुए, मुख्यमंत्री एवं झारखंड के सभी मंत्रियों से एवं जिला प्रशासन से अपील करते हैं कि भू माफिया पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि गरीब और असहाय लोग जो इन लोगों के नाम पर रोटी सेक रहे हैं उन माफियाओं का नाम उजागर हो, इस अवसर पर कार्यालय प्रभारी श्याम चंद्रवंशी जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा के मालती देवी आदि अन्य लोग मौजूद थे।

=========================================

पोल खोल कार्यक्रम के डर से पूरे राज्य में हेमंत सरकार ने आजसू पार्टी के कार्यक्रम की नही दी अनुमति

रामगढ। रामगढ़ जिला आजसू कार्यालय में जिलाध्यक्ष विजय साहू एवं जिला सचिव सह नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज़ कुमार महतो ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी कर बताया कि आजसू पार्टी के द्वारा कल पूरे राज्य में विश्वासमत के साथ विश्वासघात दिवस के कार्यक्रम आयोजित करने वाली थी कार्यक्रम में कंही हेमंत सरकार का पोल खुल न जाये इस डर से पूरे राज्य में आजसू पार्टी के होने वाले कार्यक्रम को अनुमति नही दी।साथ ही उन्होंने बताया कि हेमंत सरकार चुनाव पूर्व जो वादा किये थे,लेकिन इन वादों को पूर्ण करने में यह सरकार पूरी तरह से विफल है।इसी को लेकर आजसू पार्टी के द्वारा रामगढ अनुमंडल कार्यालय के समीप जनपंचायत लगाया जा रहा था जिसका अनुमति हेमंत सरकार के इशारे पर जिला प्रशासन के द्वारा नही दिया गया।आजसू पार्टी सरकार की ऐसी तुच्छ राजनीति की घोर निंदा एवं विरोध करती है।जिला सचिव मनोज़ कुमार महतो ने आयोजन स्थल में बदलाव करते हुए बताया कि कल का कार्यक्रम अनुमंडल कार्यालय समीप के बदले रामगढ जिला आजसू कार्यालय में आयोजित की जाएगी।प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रुप से धर्मेन्द्र साव भोपाली,नीरज मंडल,संजय बनारसी,संजीव रावत आदि अन्य लोग उपस्थित थे।

=========================================

गांधी चौक से सुभाष चौक तक तिरंगा यात्रा निकाली गयी

रामगढ़। कांग्रेस पार्टी के 136 वी स्थापना दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी रामगढ़ द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुन्ना पासवान के नेतृत्व में सोमवार को रामगढ़ के महात्मा गांधी चौक से सुभाष चौक तक तिरंगा यात्रा निकाली गई।  यात्रा के दौरान राष्ट्रपिता  महात्मा गांधी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया, सुभाष चौक में पहुंचकर यात्रा सभा में तब्दील हो गए जिसमें मौजूद अतिथियों एवं सम्मानित वरिष्ठ नेताओं ने सभा को संबोधित किया अपने संबोधन में रामगढ़ विधानसभा की विधायक ममता देवी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का इतिहास काफी गौरवपूर्ण रहा है अपने आस्थापना काल से लेकर आज तक कांग्रेस पार्टी ने देश के आम अवाम गरीब मजदूर के लिए संघर्ष किया है इस दौरान पार्टी के कई महान नेताओं ने अपनी जान की कुर्बानी तक दी है ।झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता शहजादा अनवर ने अपने संबोधन में कांग्रेस पार्टी के महान नेताओं को नमन करते हुए आज के वर्तमान चुनौतियों पर विस्तार से प्रकाश डाला एवं कहा कि केंद्र की सरकार आज तानाशाही रवैया अपनाते हुए किसानों की आवाज को अनसुना करने का प्रयास कर रही है उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार को जल्द से जल्द किसानों की मांगों को पूरी करते हुए तीनों कृषि कानून को वापस लेना चाहिए। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुन्ना पासवान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का इतिहास कुर्बानियों का इतिहास रहा है और आज भी सभी कांग्रेस जन देश की आम अवाम के लिए संघर्ष करने के लिए हमेशा तैयार हैं। सभा में सीपी संतन, शांतनु मिश्रा,पंकज प्रसाद तिवारी, के नायक, जिला के कार्यकारी अध्यक्ष कमाल शहजादा ,जिला प्रवक्ता मुकेश यादव इत्यादि ने भी अपने विचार रखे। अंत में कांग्रेस पार्टी के कांग्रेस पार्टी के सभी महान नेताओं जिन्होंने पार्टी के स्थापना काल से लेकर आज तक पार्टी के नीतियों और सिद्धांतों पर चलकर पार्टी को सीचने का काम किया है उन्हें नमन करते हुए सभा की समाप्ति हुई। मौके पर सेवादल के जिला अध्यक्ष रुपेंद्र महतो, महिला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अनु विश्वकर्मा, बैजू राय, रामगढ़ प्रखंड के अध्यक्ष समसूद खान,जेके अग्रवाल, परमानंद सिंह,  लाल बिहारी महतो, भैरव ठाकुर, नगर कांग्रेस के अध्यक्ष संजय साव, सुधीर मंगलेश ,मोहम्मद सफाकत, अनिल मुंडा, अनिल सागर, गगन करमाली ,जुगल किशोर, टिंकू खान, धन सिंह बोदरा ,पिंकी राय,बैजंती देवी,रीना देवी,बबीता देवी, अमर मुंडा, गुलाम अली,बबन उत्तम कुमार, राजाकरमाली, राजन करमाली,विकास कुमार, गौरी शंकर महतो, हीरालाल महतो, कमलेश कुमार महतो, महताब राही, इन ताज अंसारी ,मोहम्मद तसलीम अहमद, छोटन कुमार इत्यादि उपस्थित थे।

=========================================

विधायक ममता देवी की प्रयास से समाजिक कार्य एवं सुख दुख में लोगों को बढ़चढ़कर सहयोग किया जा रहा हैं: सुधीर मंगलेश

दुलमी। दुलमी प्रखंड के सोसो पंचायत स्थित ढुठुआ मस्जिद परिसर निर्माण कार्य में रामगढ़ विधायक ममता देवी की सौजन्य से सीमेंट व सरिया छड़  उपलब्ध कराई गई है। इस बावत कांग्रेस नेता सह जनसेवक सुधीर कुमार मंगलेश ने बताया कि विधायक महोदया की प्रयास से समाजिक कार्य एवं सुख दुख में लोगों को बढ़चढ़कर सहयोग किया जा रहा हैं। जिससे लोगों की समस्यां दूर हो रही हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को भी धरातल पर उतारा जा रहा है। मौके पर समाजसेवी रामेश्वर महतो, उत्तम कुमार, अख्तर अंसारी, हुसैन अंसारी, सद्दाम हुसैन, रफीक अंसारी, तस्लीम अंसारी, ताहिर अंसारी, दुष्यंत कुमार आदि मौजूद थे।

=========================================

जंगली हाथियों का उत्पात लगातार जारी

गोला। गोला वन क्षेत्र में जंगली हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। बीती रात सोमवार को साड़म पंचायत के काडामारा‌ में जंगली हाथियों द्वारा खेत में लगे फ़सल रौंद कर बर्बाद कर दिया। इसकी जानकारी ग्रामीणों ने मंगलवार को स्थानीय विधायक  ममता देवी को दी, उन्होंने  निर्देश से फसल का मुआयना करने पहुंचे और वन विभाग के अधिकारियों से बात कर मुआवाजा दिलाने की बात कही। मौके पर मौजूद वार्ड सदस्य  लखीचरन भोगता, वार्ड सदस्य रामकुमार प्रजापति, भुनेश्वर महतो, कुलेश्वर भोगता, रामजीत महतो, महेश्वर महतो, अरविंद भोगता, महजू भोगता, दिनेश भोगता, रमेश, रणजीत महतो, कुंदन भोगता, रवी ,प्रयाग भोगता, मुकेश, गिरधारी,  कुलदीप भोगता ,राजेश महतो, सत्यानंद भोगता ,शंकर ,मोहिरम, मंतोश , मनोज आदि लोग उपस्थित थे।

=========================================

धोबियाजारा के समीप मिली आजसू नेता अंबुज केवट की शव हुई, हत्या की आशंका

गोला। रजरप्पा पेटरवार पथ के धोबियाजारा के समीप  आजसू पार्टी के वरिष्ट नेता अंबुज केवट की शव पायी गई। जताई जा रही है हत्या की आशंका। बताया जाता है कि 45 वर्षीय अंबुज केवट रजरप्पा में वर्षों से पूजा सामग्री का दुकान चला रहा था, जहां वह इन दिनों दुकानदारी करता था। 29 दिसंबर की अहले सुबह उसकी लाश गोला थाना क्षेत्र के धोबिया जारा में मिली। साथ ही उसके लाश से लगभग 200 गज की दूरी पर उसकी बाइक खड़ी मिली। लाश में गर्दन सहित शरीर के कई हिस्सों में चोट के निशान हैं । जानकारी के अनुसार  अंबुज केवट 28 दिसंबर को चास गया हुआ था और देर शाम को अपनी बाइक में सवार होकर वापस गांव हेंसापोड़ा आ रहा था। अंबुज केवट की हत्या की खबर गोला प्रखंड क्षेत्र में सनसनी की तरह फैल गई। सूचना पर गोला थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को बरामद किया । घटनास्थल पर डीएसपी प्रकाश सोए, गोला थाना सर्किल इंस्पेक्टर संजय कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी बैजनाथ ओझा साधन मौजूद थे। गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी सहित रामगढ़ जिले के आजसू के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं ने अंबुज केवट की हत्या पर गहरा दुख प्रकट करते हुए पुलिस प्रशासन से हत्या में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है । घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं गांव में शोक की लहर है।

=========================================

गोला के दुकानों से भारी मात्रा में गुटखा बरामद

गोला। गुटखा,  तंबाकू, सिगरेट आदि पान मसाला मैं झारखंड सरकार के पूर्ण प्रतिबंध के बावजूद दुकानों में बेचे जाने पर अंकुश लगाने के प्रयास में पुलिस ने आज गोला बाजार स्थित कई दुकानों में छापामारी की। गोला के मेन रोड, डभातू रोड, डीवीसी चौक, रजरप्पा मोड़ चौक स्थित दुकानों में छापामारी की गई । छापामारी में पुलिस ने भारी मात्रा में गुटखा, पान मसाला,  सिगरेट, खैनी,  तंबाकू बरामद किया है । साथ ही दुकानदारों को हिरासत में लिया गया है । गोला थाना क्षेत्र में तंबाकू इत्यादि के बिक्री पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के प्रयास में पुलिस की इस कार्रवाई से गुटखा सिगरेट पान मसाला बेचने वालों मैं दहशत हो गया और देखते देखते दुकानों से गुटखा सिगरेट पान मसाला नदारद हो गया।मुख्यालय डीएसपी प्रकाश सोय ने कहा कि कई दिनों से गोला थाना क्षेत्र में अवैध गुटखा बेचने की सूचना मिली थी इस पर हमलोगों ने छापामारी की गई है। डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में गठित छापामारी दल में गोला सर्किल इंस्पेक्टर संजय कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी बैजनाथ ओझा, इंस्पेक्टर प्रदीप दुबे, मनदीप कुमार,  संतोष कुमार गुप्ता सदलबल मौजूद थे।

=========================================

हर दृष्टि से वर्तमान सरकार फेल : रवींद्र कुमार

गोला। आजसू छात्र संघ गोला प्रखंड अध्यक्ष रवींद्र कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मंगलवार को कहा कि झारखंड सरकार निरंकुश हो चुकी है, लोक-लुभावन वादों और घोषणाओं के बूते सत्ता पर काबिज हुई। सरकार अब सरोकार को भूल स्वार्थ साध रही है। सरकार ने छात्रों के उज्जवल भविष्य,पारा शिक्षकों,सहित सभी अनुबंध कर्मियों को नियमित करने, बेरोजगारी भत्ता,आरक्षण,1932 खतिहान के आधार पर स्थानीयता को सुनिश्चित करने , प्रतिवर्ष पांच लाख युवाओं को रोजगार देने,एक वर्ष में जेपीएससी के 4-4 एग्जाम लेना जैसे अनेक छात्र हितैषी सपने दिखाकर छात्रों को छलने का कार्य किया। कोरोनाकाल अवधि के विद्यालय शुल्क को माफ न कर अभिववाक वर्ग पर अवांछित आर्थिक बोझ बढ़ाया,100 यूनिट फ्री बिजली बिल,2500 वृद्धा पेंशन प्रति माह,झारखंड आंदोलनकारियों के परिवार वालों को सीधी नौकरी,उचित पेंशन लागू करने जैसी वादों को जनता के बीच रखा,लेकिन बीते एक वर्ष में एक अदद कल्याणकारी योजना का धरातल पर न उतरना, रामगढ़ महिला इंजीनियरिंग कॉलेज को सामान्य डिग्री कॉलेज करने का छात्र विरोधी जेसे निर्णय से  महिला सशक्तिकरण पर आघात व छात्रों के भविष्य पर ग्रहण लग गया है। लेकिन ठीक वादों के उल्टा हेमंत सोरेन ने अपने बेरोजगार बाप को राज्यसभा सदस्य,और अपने बेरोजगार भाई को को दुमका विधानसभा सीट से चुनाव जितवाकर विधानसभा पहुंचाया और अपने परिवार वालों का भला किया।पूरे राज्य की जनता कोरोना जैसी भयानक बीमारी से जूझ रही है, राज्य वासियों को दो वक्त की रोटी खाने के लिए सोचना पड़ रहा है,वही ये निकम्मी सरकार करोड़ों रूपये का खर्च कर बीते एक साल का उपलब्धियां गिनाने में लगी हुई है।

=========================================

कॉपरेटिव सोसायटी के पांच सदस्यों ने दिया त्याग पत्र,कमिटी भंग होने की संभावना

बरकाकाना।सीसीएल कर्मचारियों के द्वारा संचालित सीसीएल कर्मचारी साख सहकारी समिति लिमिटेड के निर्वाचित व चयनित पांच सदस्यों ने त्याग पत्र दिया है।एक साथ पांच सदस्यों के इस्तीफे से सोसायटी में नया मोड़ आया।पाँच सदस्य में निर्वाचित सदस्य भरत कुमार विश्वकर्मा व अल्पना पांडेय तथा चयनित सदस्य में राखी कुमारी, कुमारी दिव्या भारती,सुगन कुमारी शामिल है।पाँच सदस्यों ने सोसायटी के पदेन अध्यक्ष सह महाप्रबंधक केंद्रीय कर्मशाला बरकाकाना संजीव कुमार को अपना त्याग पत्र सौंपा।पांचो सदस्यों ने बताया हमलोग जिस सेवाभाव से निर्वाचित व चयनित हुए थे उसमे हमलोग सफलता प्राप्त नहीं कर सके इसलिए सोसायटी के उज्जवल भविष्य के लिए हमलोग त्याग पत्र दे रहे हैं, साथ ही उन्होंने बिना किसी दबाव के स्वेच्छा से त्याग पत्र सौपने की बात कही।मौके पर श्रमिक नेता हरीरत्नम साहू,रतन कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

=========================================

बरकाकाना ओपी ने बुलाया परिचय वार्ता,थाना प्रभारी हुए लोगो से रूबरू

बरकाकाना।ओपी के प्रांगण में परिचय वार्ता का आयोजन किया गया।परिचय वार्ता में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सहित गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।मौके पर उपस्थित नए थाना प्रभारी रौशन कुमार ने उपस्थित लोगों से रूबरू हुए।वार्ता में लोगो ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया जिसे थाना प्रभारी ने जल्द से जल्द निपटने की बात कही।थाना प्रभारी ने अपना मोबाइल नंबर साझा करते हुए लोगो से कोई समस्या होने पर सीधा संपर्क करने की बात कही।मौके पर पुलिस पदाधिकारी प्यारे हशन,प्रकाश मुर्मू,वार्ड पार्षद प्रदीप शर्मा, गीता देवी, अखिलेश महतो,आज़ाद अंसारी,आजसू वरिष्ठ नेता सुदर्शन महतो,हरीरत्नम साहू,आज़ाद अंसारी,रामा मुंडा,विजय सिंह, पंचम करमाली,हफीजुल रहमान,बिल्लू खान,भुनेश्वर राम,राजू सिंदेरिया सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

 

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us