मुख्य खबरे
रामगढ़ खबर
- आजसू पार्टी के बैनर को असामाजिक तत्वों के द्वारा बैनर फाड़ने के संबंध में आवेदन सौंपा
- बोलेरो और ट्रैक्टर में भीषण टक्कर एक की मौत चार घायल
- नर सेवा ही नारायण सेवा इस मंत्र के साथ रोटरी क्लब ऑफ रामगढ़ ने किया जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण
- रामगढ़ जिला रेफरियों की बैठक श्रमिक स्टेडियम सिरका में संपन्न
- पीड़ित हिंदू युवक के लिए मुस्लिम युवक ने किया रक्तदान, शरीर में ब्लड की कमी की वजह से हो गयी थी अचानक तबीयत खराब
- रोटरी दामोदर वैली के अध्यक्ष अमित साहू के सौजन्य से मुस्लिम बिटिया की शादी में सहयोग दी
- नव वर्ष के अवसर पर कोविड-19 के आलोक में उपायुक्त ने विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को दिए कई निर्देश
- कृषि विज्ञान केन्द्र, रामगढ़ के प्रशासनिक-सह-प्रयोगशाला भवन का वर्चुअल शिलान्यास एवं किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया
- खेल से कैरियर की असीम सम्भावनाए: ममता देवी
- अमित साहू ने ज्ञान महिला समिति के सदस्यों को खाद सामग्री दी बाटने के लिए जरुरतमंदो को
दुलमी खबर
- पर्यटक भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण डैम में पिकनीक मनाएं एवं सौंदर्य का आनंद उठाएं सुधीर मंगलेश
बरकाकाना खबर
- साल के अंतिम दिन चला वाहन जांच के दौरान कई नाबालिग चालक पकड़ाए
- नप अध्यक्ष,उपाध्यक्ष ने बिरहोर टोला में कम्बल का वितरण किया
- बिदाई समारोह में सम्मानित हुए सेवानिवृत्त कर्मी
खबरे विस्तार से
आजसू पार्टी के बैनर को असामाजिक
तत्वों के द्वारा बैनर फाड़ने के संबंध में आवेदन सौंपा
रामगढ़। आजसू पार्टी नगर नीरज मंडल के नेतृत्व
में प्रतिनिधिमंडल रामगढ़ थाना प्रभारी से मिलकर एक आवेदन सौंपा गया।उन्होंने कहा
की आवेदन में मुख्य रूप से आजसू पार्टी के बैनर को असामाजिक तत्वों के द्वारा बैनर
फाड़ने के संबंध में दी गई है, मौके पर नगर सचिव नीरज मंडल बताया कि 29 दिसम्बर को
आजसू पार्टी का बैनर न्यू बस स्टैंड के समीप नेहरू रोड मोड़ के सामने लगाई गई थी,
जो कि गुरुवार को मॉर्निंग वॉक के लिए निकला तो वहां पर लगे बैनर को फटा पाया, मौके पर नीरज मंडल ने कहा कि आजसू पार्टी के बढ़ते लोकप्रियता से
घबराकर असामाजिक तत्व एवं द्वेष भावना से इस घटना को अंजाम दी गई है जो कि काफी
निंदनीय है आजसू पार्टी इसकी कड़ा विरोध
करती है। मौके पर जिला उपाध्यक्ष संजय बनर्जी ने कहा कि रामगढ़ प्रशासन जल्द से
जल्द उचित कार्रवाई कर दोषी पर कानूनी कार्रवाई करें ताकि भविष्य में इस तरह की
घटना दोबारा दोहराया नहीं जा सके एवं प्रशासन की रात्रि गश्ती को बढ़ाने की मांग
की है आवेदन सौपने में मुख्य रूप से नगर सचिव नीरज मंडल, जिला उपाध्यक्ष संजय
बनारसी, जिला सह सचिव संजीव रावत मौजूद थे।
============================================
बोलेरो और ट्रैक्टर में भीषण टक्कर एक
की मौत चार घायल
रामगढ़। थाना के अंतर्गत नईसराय गिद्दी मार्ग
में जीएम ऑफिस के पास सिरका भूली क्वार्टर के समीप देर रात बोलेरो ट्रैक्टर में
भीषण टक्कर हो गई।जिसमें ट्रैक्टर चालक रोशन कुमार बरका चुंबा निवासी का घटनास्थल
पर ही मृत्यु हो गई ,और
अन्य 4 गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें बेहतर इलाज के लिए ग्रामीणों के सहयोग
से रिम्स भेजा गया ।बताया जाता है कि बालू
लदा ट्रैक्टर रामगढ़ की ओर जा रहा था और बोलेरो रामगढ़ से गिद्दी की ओर जा रहा था
।इसी दौरान बोलेरो का चालक जो नशे में धुत था उसकी गलती के कारण भीषण टक्कर हुई ।इसी क्रम में ट्रैक्टर चालक
रोशन कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई , और
ट्रैक्टर पर बैठे तीन लोग और बोलेरो में
बैठे 1 लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना इतना
भीषण था कि ट्रैक्टर तीन भागों में बिखर
गयी इसी से अंदाजा लगा सकता है कि दुर्घटना कितना जबरदस्त थी।
============================================
नर सेवा ही नारायण सेवा इस मंत्र के
साथ रोटरी क्लब ऑफ रामगढ़ ने किया जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण
रामगढ़। रामगढ़ शहर में कई दिनों से तापमान में
लगातार आ रही गिरावट के कारण ठंड पड़ने से गरीबों को काफी परेशानी हो रही है।इसी
को लेकर गुरुवार को रोटरी क्लब ऑफ रामगढ़ ने रांची रोड रेलवे स्टेशन, रामगढ़
रेलवे स्टेशन बिजुलिया, यात्री बस पड़ाव एवं सार्वजनिक
क्षेत्रों में जरूरतमंद गरीबों के बीच कंबल वितरण किया गया, ताकि लोग ठंड के दिनों
में परेशानीयों से सामना ना करना पड़े।कार्यक्रम के मुख्य अतिथ पी०पी० रोटेरियन
अरुण कुमार राय एवं पी०पी० रोटेरियन रजनी गुप्ता ने कहा कि रोटरी क्लब ऑफ रामगढ़
मानव सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहती है। इस वक्त वैश्विक महामारी भी है और ठंड भी
है वैसे भी ठंड के मौसम ऐसे जरूरतमंद लोगों के लिए काफी पीड़ादायक होता है, ऐसे
में हम सभी की जिम्मेदारी है, कि इन्हें सामाजिक सुरक्षा दें। मौके पर मौजूद सुरेश
बौंदिया, विजय कुमार, सत्र
21- 22 के अध्यक्ष अमरेश गणक, सत्र
22-23 के अध्यक्ष अनिल गर्ग, सचिव
डॉक्टर आलोक रतन चौधरी, संजय जैन मौजूद रहे।
============================================
रामगढ़ जिला रेफरियों की बैठक श्रमिक
स्टेडियम सिरका में संपन्न
रामगढ़। श्नमिक स्टेडियम सिरका में गुरूवार को
रामगढ़ जिला रेफरियों की बैठक गोपाल राम की अध्यक्षता व संचालन लालजीत पासवान ने
किया। मौके पर बैठक में मौजूद सभी रेफरियों ने सर्वसम्मति से रजरप्पा निवासी शिवलाल महतों को आज के तिथि से अगले तीन साल के
लिए जिला रेफरी संचालनकर्ता एच ओआर बनाने
का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर जिला
रेफरी संचालनकर्ता ने कहा कि जिला के तमाम रेफरियों ने मुझे जो दायित्य सौपा है, मै खड़ा उतरने का प्रयास करूँगां। साथ ही शपथ लेता हूँ कि जिला के
रेफरियों के विकास के लिए हमेशा तत्यपर पर रहूँगा। बैठक में जिला के रेफरियों में
छोटू दास ,अजय
डिसिल्बा ,बीएन
राय ,जतरू बेसरा ,संतोष कुमार ,
परमानंद जोशी ,लच्छी
राम,सुरेश कुमार ,मोहित
मुन्डा ,बाल
किशुन ,नन्द
किशोर राम ,गंगेश्वर
महतों ,
प्रमेश्वर महतों ,ओम कुमार ,शिव
हरि ,जीवन लाल महतों ,मेघलाल ,कार्तिक
कुमार साव ,मिथिलेश
कुमार मुन्डा आदि मौजूद थे।
============================================
पीड़ित हिंदू युवक के लिए मुस्लिम युवक
ने किया रक्तदान, शरीर में ब्लड की कमी की वजह से हो गयी
थी अचानक तबीयत खराब
रामगढ़। सौदागर मोहल्ला निवासी रामचंद्र प्रसाद
जयसवाल के छोटे पुत्र संजय जायसवाल का शरीर में ब्लड की कमी की वजह से अचानक तबीयत
खराब हो गया था। जिन्होंने आनन-फानन में अपने पुत्र को रामगढ़ सदर अस्पताल में
भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने ब्लड की कमी होने के कारण तबीयत खराब होने की बात
कही। साथ ही तुरंत ब्लड चढ़ावआने की सलाह दी। मौके पर रामचंद्र प्रसाद जायसवाल ने
बी पॉजिटिव ब्लड के लिए रोटरी दामोदर वैली के अध्यक्ष अमित साहू संपर्क किया। इस
बीच अमित साहू ने ज्ञान महिला समिति के संस्थापक विनोद जायसवाल से संपर्क कर
रामगढ़ सदर अस्पताल में ब्लड डोनेट करने की बात कही। इस बीच बिनोद जायसवाल के दोस्त
मोहम्मद आबिद ने जात पात का भेदभाव छोड़ कर इंसानियत का परिचय देते हुए उस युवक के
लिए ब्लड देने के लिए सदर अस्पताल पहुंचा और बी पॉजिटिव ब्लड डोनेट किया।मौके पर
लॉटरी दामोदर वैली के अध्यक्ष अमित साहू ने फोन के माध्यम से मोहम्मद आबिद और
विनोद जायसवाल को धन्यवाद दिया।
============================================
रोटरी दामोदर वैली के अध्यक्ष अमित
साहू के सौजन्य से मुस्लिम बिटिया की शादी में सहयोग दी
रामगढ़। गुरुवार को ज्ञान महिला समिति के पहल पर
रोटरी दामोदर वैली के अध्यक्ष अमित साहू के सौजन्य से मुस्लिम बिटिया की शादी में
सहयोग दी गई,जिसकी अध्यक्षता बसंती देवी ने किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में
झारखंड दिव्यांग टीम के कप्तान जितेंद्र पटेल के हाथों दी गई मौके पर उन्होंने कहा सुबह की बचाओ बेटी पढ़ाओ दहेज प्रथा खत्म हो
महिलाओं के आन बान शान कार्यक्रम के तहत मदद करना बहुत ही सराहनीय है, ज्ञान महिला
समिति के संस्थापक विनोद जायसवाल ने बताया कि वार्ड नंबर 4 सौदागर मोहल्ला में
मुस्लिम बिटिया की शादी में छोटा सा मदद का प्रयास किया गया है समिति की महिलाएं
बसंती देवी, पूर्णी देवी, संजू देवी, किरण देवी, भोला साव सामग्री लेकर मुस्लिम
बिटिया के घर पहुंचाने का कार्य करेंगे।मौके पर रोटरी दामोदर वैली के अध्यक्ष अमित
साहू ने कहा कि ज्ञान महिला समिति के कार्य से प्रभावित होकर मदद देने का कार्य
किया जा रहा है संस्था के संस्थापक विनोद जयसवाल के कार्य बहुत ही सराहनीय हैं
जैसे ब्लड डोनेशन करना ठंड के दिनों में कंबल वितरण करना बरसात में छाता वितरण
करना पूजा त्यौहार में कपड़ा वितरण करना बहुत बड़ी बात है साथ ही कहा मै ज्ञान
महिला समिति परिवार को आभार प्रकट करता हूं।
============================================
नव वर्ष के अवसर पर कोविड-19 के आलोक
में उपायुक्त ने विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को दिए कई निर्देश
रामगढ़। नव वर्ष के अवसर पर कोविड-19 के रोकथाम
के संबंध में उपायुक्त संदीप सिंह ने जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को
कई निर्देश दिए हैं।उपायुक्त ने निर्देश दिया है कि होटल/ बार/रेस्टोरेंट आदि
जगहों पर आने वाले सभी लोगों का मोबाइल नंबर, पता
आदि को पंजीकृत किया जाए ताकि कोविड-19 के मरीज की सूचना पर लोगों से संपर्क करने
में सुविधा हो। सभी लोगों के लिए फेस मास्क अनिवार्य रहेगा तथा सैनिटाइजर की
व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही इन जगहों पर क्षमता के 1/ 3 लोगों के प्रवेश
की ही अनुमति होगी।पिकनिक स्पॉट पर आने वाले सभी सैलानियों के लिए फेस मास्क का
उपयोग करना अनिवार्य होगा।नव वर्ष के अवसर पर कई लोगों द्वारा शराब पीकर वाहन
चलाने एवं उनके साथ दुर्घटना आदि की संभावना को देखते हुए उपायुक्त ने जिला परिवहन
पदाधिकारी एवं यातायात पुलिस उपाधीक्षक को 31 दिसंबर से 1 जनवरी 2021 को शहरी
क्षेत्रों में सघन रूप से विशेष जांच अभियान चलाकर शराब के नशे में वाहन चलाने
वालों व बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही
करने का निर्देश दिया है।किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए उपायुक्त ने
अग्निशमन वाहनों को तैयार हालत में रखने तथा जिले के सभी चिकित्सालयों को 24 घंटे
खुला रखने का निर्देश दिया है।इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा भीड़भाड़ वाले
स्थानों विशेषकर शहरी क्षेत्र, रजरप्पा
मंदिर, पतरातू डैम इत्यादि में सादे लिबास में
महिला एवं पुरुष पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी ताकि छेड़खानी, छिनतई, इत्यादि
की घटना ना हो।
============================================
कृषि विज्ञान केन्द्र, रामगढ़ के प्रशासनिक-सह-प्रयोगशाला भवन
का वर्चुअल शिलान्यास एवं किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया
रामगढ़। कृषि विज्ञान केन्द्र, रामगढ़ के प्रशासनिक-सह-प्रयोगशाला भवन का
वर्चुअल शिलान्यास 31 दिसम्बर को जयंत सिन्हा, डा.
त्रिलोचन महापात्र, सचिव, डेयर एवं महानिदेशक, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली की
गरिमामय उपस्थिति में किया। कोविड-19 के कारण शिलान्यास का आयोजन वर्चुअल ऑनलाइन
किया गया। जिसमें भा.कृ.अनु.प., नई
दिल्ली के डा0 एस. के. चौधरी, उप
महानिदेशक (प्रा.सं.प्र.), डा0
ए. के. सिंह उप महानिदेशक (कृषि विस्तार), भा.कृ.अनु.प.
का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना
के कार्यकारी निदेशक डा0 उज्ज्वल कुमार, भा.कृ.अनु.प.-कृषि
तकनीकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान, पटना
के निदेशक डा0 अंजनी कुमार के साथ-साथ भा.कृ.अनु.प.,
नई दिल्ली के विभिन्न संस्थानों के निदेशक तथा अन्य वैज्ञानिकगण
ऑनलाइन उपस्थित थे।शिलान्यास तथा किसान गोष्ठी कार्यक्रम में जिले के विभिन्न
गावों के 150 से अधिक किसानों ने भाग लिया। आयोजन का धन्यवाद ज्ञापन केन्द्र के
प्रभारी डा. दुष्यन्त कुमार राधव ने किया। मौके पर केन्द्र के वैज्ञानिक डा
इन्द्रजीत, डा.
धर्मजीत खेरवार एवं मौसम पर्यवेक्षक शशिकांत चौबे के साथ श्री शैलेन्द्र कुमार, सहायक अभियन्ता,
सी.पी.डब्ल्यू.डी भी उपस्थित रहे।
============================================
खेल से कैरियर की असीम सम्भावनाए: ममता
देवी
रामगढ़। रामगढ़ प्रखंड दोहाकातू पंचायत के
बुढाखुरा भगवान बिरसा मुंडा ग्राउंड में अडंर 17 यंग जनरेशन स्पोर्टिंग क्लब
बुढाखुरा क्रिकेट टुर्नामेंट 2020 का फाइनल मैच का आयोजन किया गया,जिसमे फाइनल मैच
बुढाखुरा बनाम पेसराटांड के बीच खेला गया।मौके पर मुख्य अतिथि विधायक ममता देवी व
सुधीर मंगलेश ने कहा कि खेल से आपसी एकता और भाईचारा बढ़ता है खेल से हमें अनुशासन
और एकता किस से मिलती है खिलाड़ियों को हार से निराश नहीं होना चाहिए क्योंकि हर
सही सीख मिलती है और आगे बढ़ने की भी प्रेरणा मिलती है साथ ही।और खिलाडियों के बीच
खस्सी का पुरस्कार दिया गया। मौके पर मौजूद कांग्रेस के अकुलू बेदिया, प्रदीप महतो,
गौरीशंकर महतो, सुरज कुमार, युगलकिशोर महतो, उतम कुमार, दिपक ठाकुर ,मानिक पटेल,
कमलेश कुमार, कमेटी के मुख्य संरक्षक युवा नेता भरत महतो सचिन करमाली सुधीर महतो सिकेन्द्र महतो मिथलेश बेदिया संजय महतो बिट्टू बेदिया विशवनाथ महतो गुडू ओहदार पप्पू महतो पंकज महतो मुकेश कुमार अशोक महतो एवं कई खेल प्रेमी मौजूद थे
============================================
अमित साहू ने ज्ञान महिला समिति के
सदस्यों को खाद सामग्री दी बाटने के लिए
जरुरतमंदो को
रामगढ़। गुरुवार को रोटरी दामोदर वैली के अध्यक्ष अमित
साहू ज्ञान महिला समिति के सदस्यों को नए
साल 2021 को लेकर खाद सामग्री दी। मौके पर अमित साहू ने कहा कि करोना कॉल लॉकडाउन में
जो परिवार बेरोजगार और आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी वैसे परिवारों को चिन्हित कर
खाद सामग्री दी गई है ताकि नए वर्ष 2021 अपने बच्चे अपने परिवार के साथ धूमधाम से
पिकनिक मना कर नए साल का विश्व कर सके हैप्पी न्यू ईयर 2021 साथ ही अमित साहू ने
पूरे देशवासियों को नए साल की बधाई देते हुए 2000 साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर को
बाय-बाय करते हुए न्यू साल 2021 की बधाई दी साथ ही अमित साहू ने कहा कि 2000 इस
वर्ष जाने अनजाने कोई गलती हुआ हो तो रामगढ़ जिले के तमाम जनता प्रेस बंधु मीडिया
से क्षमा मांगते हुए नई साल 2001 की ढेर सारी बधाई हैप्पी न्यू ईयर राठौड़ी दामोदर
वैली ज्ञान महिला समिति के संस्थापक विनोद जायसवाल ने भी तमाम देशवासियों को नए
साल की बधाई देते हुए कहा 2021 ज्ञान महिला समिति रामगढ़ जिले में जरूरतमंदों के
लिए हर संभव मदद करेगी। इस मौके पर समाजसेवी पवन कुमार महतो, भानु देवी, आलोक
गुप्ता ,शोभा देवी, सावित्री देवी, मुनिया देवी शामिल थे।
============================================
पर्यटक भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण डैम
में पिकनीक मनाएं एवं सौंदर्य का आनंद उठाएं सुधीर मंगलेश
दुलमी। दुलमी प्रखंड के भैरवी जलाशय डैम मे नया
साल में श्रेणियों की उम्र तक भीड़ को देखते हुए कांग्रेसी नेता सह जनसेवक सुधीर
मंगलेश कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ निरक्षण किया। इस दौरान कांग्रेसी नेता सुधीर
मंगलेश ने कहा की पर्यटकों व सैलानियों की सुरक्षा के लिए नये साल के प्रथम दिन
डैम क्षेत्र में गस्ती करने को लेकर रजरप्पा थाना प्रभारी से बात कर सुरक्षा एवं
शराबियों के उपद्रव पर रोक लगाया जाए पर्यटक वाहन को सड़क से दूर खड़ा करें इससे
आने वाले सैलानियों को कोई परेशानी ना हो नोखा बिहार एवं वोटिंग में बगैर लाइफ
जैकेट की सैलानियों वोटिंग नहीं कराया
जायेगा। साथ ही जिला प्रशासन से डैम परिसर में गोताखोर की तैनात कराने की आग्रह
किया ताकि कोई अप्रिय घटना उसने पढ़ सके।नव वर्ष सबके लिए खुशहाल हो पर्यटक
भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण डैम में पिकनीक मनाएं एवं सौंदर्य का आनंद उठाएं। मौके
पर समाजसेवी प्रदीप महतो, रविकांत कुमार,
युगलकिशोर महतो, उतम कुमार, मुकेश कुमार, दिपक ठाकुर, रामप्रसाद महतो,
दुष्यंत कुमार आदि लोग मौजूद थे।
============================================
साल के अंतिम दिन चला वाहन जांच के
दौरान कई नाबालिग चालक पकड़ाए
बरकाकाना। विगत कई महीनों से चल रहे वाहन जाँच
अभियान के तहत केंद्रीय विद्यालय भुरकुंडा के समीप घुटुवा थाना चौक में चले वाहन
जाँच में पकड़ाए कई नाबालिग बच्चे।वाहन जाँच के दौरान दर्जनों गाड़िया जब्त कर
हेल्मेट व गाड़ियों के कागजात की जाँच की गई।जब्त गाड़ियों से जुर्माना वसूली कर
हिदायतें दी गई कि आगे से हेल्मेट का सदैव इस्तेमाल करें एवं कागजातों को दुरुस्त
कर ले।वही स्थानीय लोगों ने साल के अंतिम दिन भी वाहन जाँच अभियान को लेकर लोगो मे
नाराजगी व्यक्त की।मौके पर ललन कुमार शर्मा,उमेश
कुमार पासवान, उमाचरण
महतो सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
============================================
नप अध्यक्ष,उपाध्यक्ष ने बिरहोर टोला में कम्बल का
वितरण किया
बरकाकाना।नगर परिषद रामगढ़ के वार्ड संख्या 19
हेहल में बिरहोरों के बीच कम्बल वितरण कार्यक्रम आयोजित की गई।कार्यक्रम में मुख्य
रूप से नगर परिषद अध्यक्ष युगेश बेदिया,उपाध्यक्ष
मनोज़ कुमार महतो मौजूद रहे।कार्यक्रम में उपस्थित नगर परिषद अध्यक्ष युगेश बेदिया
ने कहा गरीब किसी भी जात अथवा संप्रदाय के हो हमलोग हर समय उनके दुःख में सहभागी
बनने के लिए प्रयत्नशील रहते है।वही उपाध्यक्ष मनोज़ महतो ने कहा हमलोग का सपना है
कि गरीबों को उनका हक व अधिकार मिले।कोई भी गरीब सरकार की योजनाओं से अछूता न रहे,हमलोग की मंशा है कि विकास कार्य तेजी से कराया
जाय।कम्बल वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से वार्ड पार्षद प्रदीप शर्मा,सिटी मैनेजर प्रकाश साहू,रौशन कुमार,केशरलाल
महतो,सलमान,कबली
देवी,प्रिया देवी, नूनी देवी,पूजा
देवी,सुमन देवी,सावित्री देवी आदि अन्य लोग उपस्थित थे।
============================================
बिदाई समारोह में सम्मानित हुए
सेवानिवृत्त कर्मी
बरकाकाना। केंद्रीय कर्मशाला बरकाकाना के
सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाप्रबंधक
संजीव कुमार मौजूद हुए।कार्यक्रम में अस्पताल में पदस्थापित सीसीएल कर्मी लेब
टेक्नीशियन विरेन्द्र सिंह को महाप्रबंधक संजीव कुमार ने उन्हें शाल ओढ़ाकर और
श्रीफल देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम में
उपस्थित महाप्रबंधक ने अपने संबोधन में कहा सेवानिवृत्त पड़ाव एक ऐसा पड़ाव हैं
जिसमें सभी को एक दिन सेवानिवृत्त होकर गुजरना पड़ता है।उन्होंने सेवानिवृत्त हो
रहे कर्मचारी के लम्बी आयु व उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मौके पर डॉक्टर सुरेंद्र
कुमार,अर्चना,
रणविजय विश्वकर्मा, भगवती
प्रसाद, मालती
कुमारी, रमेश
सिंह, पंकज
शशि ,मोनू
मिश्रा,एके
राय सहित कई लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment