#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (22 दिसम्बर 2020) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Tuesday, December 22, 2020

#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (22 दिसम्बर 2020)

 


मुख्य खबरे

रामगढ़ खबर

  • झारखंड सरकार गठन के एक वर्ष पूरे होने पर सरकार की विफलताओं को लेकर जनसंवाद कार्यक्रम निर्धारित की गई
  • झारखंड राज्य में वित्त रहित शिक्षा नीति एक बहुत बड़ी समस्या है : सुरेंद्र कुमार
  • हिन्दू समाज पार्टी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष बने : पंकज भारती
  • रामगढ़ शहरी पेयजल आपूर्ति योजना के संबंध में उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक
  • समाजसेवी विक्रम जोशी को श्रद्धांजलि दिया गया
  • रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत बिरहोर समूह के लोगों के बीच किया गया कंबल का वितरण
  • विधायक ममता देवी ने नईसराय गिद्दी कालीकरण मार्ग का किया गया निरीक्षण
  • सीसीएल रॉची मुख्यालय जीएम प्रोडक्शन ने सिरका में खूली खदान का किया निरीक्षण

चितरपुर खबर  

  • सिरु बुध बाजार में जिला परिषद अध्यक्ष ने वृद्ध एवं गरीबों के बीच कंबल वितरण किया गया
  • सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा प्रोजेक्ट में महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजम को याद किया गया

अरगडा खबर

  • विक्रम जोशी के श्राद्ध कर्म में शामिल हुए विधायक : ममता देवी

खबरे विस्तार से

 

झारखंड सरकार गठन के एक वर्ष पूरे होने पर सरकार की विफलताओं को लेकर जनसंवाद कार्यक्रम निर्धारित की गई

रामगढ़। जनसंवाद कार्यक्रम हेतु आजसू पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार आगामी 29 दिसंबर को समूचे प्रदेश भर के अंचल कार्यालय परिसर में झारखंड सरकार गठन के एक वर्ष पूरे होने पर सरकार की विफलताओं को लेकर जनसंवाद कार्यक्रम निर्धारित की गई है। इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर दिन मंगलवार को आजसू  पार्टी जिला कार्यालय में रामगढ़ नगर के सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की बैठक आहूत की गई है। इस बैठक की अध्यक्षता  नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र साव भोपाली एवं संचालन नगर सचिव नीरज मंडल ने किया। इस बैठक में दिनेश सिंह ,अरुण कुमार महतो, दीपक साहू, संजीव रावत ,धीरज ठाकुर, लालू शर्मा ,पवन करमाली ,पिंटू दत्ता ,मुमताज मंसूरी , उत्तम सोनी ,कुलदीप वर्मा , राजेंद्र नायक, संदीप महतो, कारतूस राज, दीपू गुप्ता, पंकज साव ,प्रभात अग्रवाल, रिंकू करमाली, बॉबी वर्मा, बबलू मोदी, कैलाश रजक ,गोलू कुमार मौजूद हुए।

====================================

झारखंड राज्य में वित्त रहित शिक्षा नीति एक बहुत बड़ी समस्या है : सुरेंद्र कुमार

रामगढ़। भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सह भाजपा रामगढ़ नगर मीडिया प्रभारी सुरेंद्र कुमार शर्मा ने रामगढ़ मे अपने प्रकोष्ठ सदस्यों के साथ मंगलवार को प्रेस बयान जारी करके प्रेस मीडिया के समक्ष बात रखते हुए कहा कि झारखंड राज्य में वित्त रहित शिक्षा नीति एक बहुत बड़ी समस्या है। इसे समाप्त करने के लिए एवं स्थाई संबंध डिग्री महाविद्यालय को अंगीभूत या घाटा अनुदान करने की मांग तीन दशक से कॉलेज कर्मियों द्वारा की जा रही है, लेकिन आज तक कोई भी सरकार इस समस्या के समाधान नहीं कर पाई 3 दशक से अधिक समय से अल्प पारिश्रमिक पर कालेज कर्मी सेवा करते हुए बिना वेतन के सेवानिवृत्त हो रहे हैं, तथा अर्था भाव में रोगी होकर मर रहे हैं सरकारी सर्वेक्षण के अनुसार राष्ट्रीय अनुपात में झारखंड राज्य में कॉलेजों की संख्या काफी कम है।एवं उच्च शिक्षा का विकास दर अन्य राज्यों से कम है, अर्था भाव में कॉलेज कर्मी तनाव के कारण चाहकर ज्ञान होने पर भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं दे पाते हैं।तथा अपना परिवारिक दायित्व निभाने में पूर्ण रूप से सफल नहीं हो पाए हैं, संबद्ध डिग्री महाविद्यालय महासंघ द्वारा भी  वर्षों से अंगीभूत या घाटा अनुदान  करने की मांग सरकारों से की जा रही है इसके लिए कई बार आंदोलन भी किया गया है तीन दशक पहले की सरकारों की इच्छा शक्ति होती थी और हर 5 साल पर अच्छे कॉलेजों की अंगीभूत या  घटाअनु दान देने की काम करती थी जिससे शिक्षा का विकास दर बढ़ता था इसी को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अपील यह है कि इस समस्या का हल करें ताकि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में राज्य  विकास करें साथ ही प्रेस मीडिया से भी आग्रह किया है कि जनता हित छात्र हित अभिभावक हित कॉलेज कर्मियों के हित मे इस समस्या को उठाएं ताकि मुख्यमंत्री महोदय के पास बाद पहुंचे  प्रेसमीडिया के समक्ष बात रखने वालों में डॉ सुनील कुमार यादव, डॉ सुधीर वर्मा, डॉ शिव शंकर सिंह, कन्हैया झा, इंद्र ,विजय सिंह, शशि भूषण सिंह आदि मौजूद थे।

====================================

हिन्दू समाज पार्टी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष बने : पंकज भारती

रामगढ़। हिन्दू समाज पार्टी के रामगढ़ कार्यकारी जिलाध्यक्ष कौन होगा आखिर इस पर से पर्दा उठ ही  गया,और मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष कविनाथ झा के द्वारा कार्यकारी अध्यक्ष पंकज भारती को चुना गया। इससे हिन्दू समाज पार्टी के लोगो ने खुशी की लहर दौड़ गई, और मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त किया गया। वही भारती ने कहा कि इस पदभार के लिए मैं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सिसोदिया और प्रदेशाध्यक्ष कविनाथ झा का आभार व्यक्त करता हूँ और कमलेश तिवारी के सपनो को पूरा करने का संकल्प लेता हूँ। हिन्दू समाज से भटके लोगो को धर्म की गहराइयों से रूबरू करवाकर जागरूक करूँगा। और हिन्दू समाज पार्टी को बुलंदियों तक ले जाने में अहम भूमिका निभाउंगा।वहीं जिलाध्यक्ष सन्दीप साहू ने नए कार्यकारी अध्यक्ष पंकज भारती को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

====================================

रामगढ़ शहरी पेयजल आपूर्ति योजना के संबंध में उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक

रामगढ़। मंगलवार को जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में रामगढ़ शहरी पेयजल आपूर्ति योजनाओं के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। पेयजल आपूर्ति योजना के तहत रामगढ़ जिले के नगर परिषद एवं छावनी परिषद क्षेत्रों में रह रहे सभी लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित है। इसी संबंध में मंगलवार को जुडको द्वारा चयनित परामर्शिय आईडेक (बेंगलुरु) के प्रतिनिधियों द्वारा योजना से संबंधित डीपीआर उपायुक्त सहित अन्य अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया गया।बैठक के दौरान जानकारी दी गई कि नगर परिषद एवं छावनी परिषद में रह रहे सभी व्यक्तियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु जल निकासी पतरातू डैम से की जाएगी एवं ट्रीटमेंट के उपरांत सभी को नल के माध्यम से उनके उनके घरों तक जल उपलब्ध कराया जाएगा।बैठक के दौरान उपायुक्त ने तैयार किए गए डीपीआर के संबंध में जिला स्तरीय पदाधिकारियों, जुडको के प्रतिनिधियों आदि के साथ विस्तार से चर्चा करते हुए  कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि नए जलापूर्ति योजना के तहत कोई भी व्यक्ति लाभ से वंचित ना रहे।मौके पर मौजूद अधिशासी अधिकारी छावनी परिषद, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, छावनी एवं नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड पार्षदों सहित अन्य उपस्थित थे।

====================================

समाजसेवी विक्रम जोशी को श्रद्धांजलि दिया गया

रामगढ़। मंगलवार  को बाल मंडली सिरका के युवा समाजसेवी शाह भुइयां  समाज के संस्थापक नेता स्वर्गीय विक्रम जोशी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दिया गया, मौके पर गोविंद राम ने बताया कि विक्रम जोशी बहुत संघर्षशील तथा मिलनसार व्यक्ति के धनी थे। उनके अंदर सभी समुदाय को साथ लेकर चलने की अद्भुत क्षमता थी, पूर्व में झारखंड मुक्ति मोर्चा के दलित शोषित पिछड़ा मोर्चा के जिला अध्यक्ष थे। तथा मांडू विधानसभा से एक बार निर्दलीय प्रत्याशी के बतौर चुनाव लड़े थे,उनके मृत्यु से समाज को बहुत ही धक्का लगा है।तथा समाज एक अच्छा और सच्चा साथी खो दिया, इस कार्यक्रम में संकल्प लिया गया कि विक्रम जोशी के बताए हुए रास्ते पर चल के उनके सपनों को साकार करना है। तभी सच्ची श्रद्धांजलि होगी इस कार्यक्रम में उपस्थिति अखिल भारतीय भुइयां समाज कल्याण समिति के जिला प्रवक्ता गोविंद राम भुइयां, जिला सचिव आजाद भुइयां ,ऑल इंडिया एसटी एससी ओबीसी काउंसिल प्रदेश संगठन मंत्री जगरनाथ पासवान, रामगढ़ प्रखंड अध्यक्ष गरीबा भुइयां, रामगढ़ प्रखंड सचिव सागर भुइयां, रामगढ़ प्रखंड प्रवक्ता जगरनाथ भुइयां, दाढ़ी प्रखंड अध्यक्ष कोलेश्वर भुइयां,दिवाकर प्रसाद सिंह, रामगुलाम, हरिश्चंद्र पटेल, जयचंद पटेल, विजय जोशी, परम आनंद जोशी, रंजीत पासवान, राजेश भुइयां, अनिल भुइयां, नरेश भुइयां, जगदीश भुइयां, विनोद भुइयां, करमु भुइयां, दिलीप भुइयां, अशोक भुइयां, मोहन भुइयां, छोटे भुइयां, कारा भुइयां, कर्म भुइयां ,रामू भुइयां, विष्णु भुइयां, मोहन भुइयां यदि लोग मौजूद थे।

====================================

रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत बिरहोर समूह के लोगों के बीच किया गया कंबल का वितरण

रामगढ़। बढ़ते ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा सभी अंचलों, नगर परिषद एवं छावनी परिषद क्षेत्रों में गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को कंबल उपलब्ध कराया जा रहा है।इसी क्रम में मंगलवार को अंचल अधिकारी गोला भोला शंकर महतो के द्वारा रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत बनखेता क्षेत्र में निवास कर रहे बिरहोर समूह के लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। इसके साथ ही अंचलाधिकारी में बिरहोर समूह के लोगों के बीच मास्क का वितरण भी किया।मौके पर उन्होंने कोरोना को ध्यान में रखते हुए सभी लोगों से नियमित अंतराल पर हाथों को साबुन से धोने, मास्क पहनने की अपील की।इस दौरान जनप्रतिनिधियों, अंचल कार्यालय रामगढ़ के कर्मियों सहित अन्य उपस्थित थे।

====================================

विधायक ममता देवी ने नईसराय गिद्दी कालीकरण मार्ग का किया गया निरीक्षण

रामगढ़। रामगढ़ विधायक ममता देवी ने मंगलवार को सिरका से रामगढ़ लौटने के क्रम में नईसराय गिद्धी मार्ग को किए जा रहे कालीकरण की गुणवता को अरगडा चेक पोस्ट के समीप जॉच पड़ताल किया I जाँच के दौरान गुणवत्ता की काफी कमी है। उन्होने कहा कि बहुँत कालीकरण समाप्त हो जाएगा और मार्ग पहले जैसा हो जाएगा।विधायक ने संबेदक को बुलाने कहा। लेकिन उस वक्त काम किए जा रहे स्थल पर मौजूद नही था। उन्होने संबेदक के मुंशी से पुछ ताछ की। क्यों इस तरह का घटिया  कालीकरण संबेदक के द्वारा किया जा रहा है ,उसका जवाब उन्होंने नही दिया है। विधायक ने कहा कि सड़क का कालीगुणवता का घ्यान रखते हुए अच्छे ढ़ंग से काम करने को कहा गया हैं।

====================================

सीसीएल रॉची मुख्यालय जीएम प्रोडक्शन ने सिरका में खूली खदान का किया निरीक्षण

रामगढ़। सिरका खूली खदान का निरीक्षण करते सीसीएल रॉची मुख्यालय जीएम प्रोडक्शन आई सी मेहता व अन्य अधिकारी  रामगढ  सीसीएल मुख्यालय रॉची जीएम प्रोडक्शन आई.सी .मेहता व अधिकारी ड़ी एन सिंह ने मंगलवार को सिरका खूली खदान का निरीक्षण किया। मौके पर अरगडा क्षेत्र महाप्रबंधक राजीव कुमार सिंह ,सिरका खान अधीक्षक रंधीर कुमार सिंह आदि अधिकारी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान सीसीएल रॉची मुख्यालय के अधिकारियों ने उत्पादन ,सीटीओ ,ओबी सहित कई विन्दुओं पर चर्चा की गई । साथ ही ओबी डम्प निकालने के बारे में निर्देश दिए। इस दौरान अरगडा जीएम व अन्य अधिकारियों ने मुख्यालय के अधि कारियों से कहा कि अभी दो शावल मशीन लगाया गया है। एक बड़ा शावल ईकेजी 5 21 और एक छोटा शावल एल एन टी 30O से खूली खदान के उपर से ओबी हटाया जा रहा है। जहॉ तक आदेश मिला है ,वहॉ तक ओबी हटा लिया जाएगा। इसके बाद आदेश मिलने के बाद नीचे का ओबी निकालने काम किया जाएगा। मुख्यालय के अधिकारियों ने कहा है कि बहुँत जल्द ही सिरका खूली खदान का सीटीओ दिलवाने का प्रयास किया जा रहा है । मौके पर स्थानीय सीसीएल अधिकारियों में कामेश्वर महतों ,जय यादव ,संजय कुमार ,ए के घोष ,विजय कुमार सिंह सहित कई कर्मी थे।

====================================

सिरु बुध बाजार में जिला परिषद अध्यक्ष ने वृद्ध एवं गरीबों के बीच कंबल वितरण किया गया

चितरपुर। क्षेत्र में बढ़ती ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए सिरु बुध बाजार में मंगलवार को  रामगढ़ जिला परिषद अध्यक्ष ब्रहमदेव महतो ने दुलमी प्रखण्ड क्षेत्र के सैकड़ो गरीब, वृद्ध एवं असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया।इस अवसर पर जिप अध्यक्ष ने प्रशासन को ठंढ को देखते हुए चौक चौराहों में अलाव की व्यवस्था करने का सुझाव देते हुए कहा कि जरूरतमंदों की सेवा करना सभी का दायित्व है। इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में उन्हें कंबल मिलने से ठंड में राहत मिल सकेगी।मौके पर पंकज कुमार, दिलीप महतो, सीडी महतो, तुलसी महतो, रविन्द्र कुमार, मायाराम महतो, मनोज महतो, बासुदेव महतो, अन्य लोग मौजूद थे।

====================================

सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा प्रोजेक्ट में महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजम को याद किया गया

चितरपुर। राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर मंगलवार को संस्कृति शिक्षा उत्थान न्यास  झारखण्ड के तत्वावधान में सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा प्रोजेक्ट में महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास अयंगर रामानुजम की जयंती पर उन्हें याद किया गया। विद्यालय के प्राचार्य सह संस्कृति शिक्षा उत्थान न्यास के सह संयोजक महेंद्र कुमार सिंह ने श्रीनिवास रामानुजम के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उनके प्रति श्रद्धा व्यक्त की। इस अवसर पर कक्षा चतुर्थ से द्वादश तक के छात्र-छात्राओं के बीच क्विज, श्री रामानुजम के जीवन चरित पर भाषण प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन किया गया। निर्णायक समिति द्वारा वर्गश:प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय का चयन कर उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्राचार्य अनिल कुंमार सिंह, गणित के आचार्य गौतम कुमार महतो, ओमप्रकाश सिंह, इंद्रजीत सिंह, अशोक कुमार सुधांशु, अनिल कुमार, चितरंजन खन्ना, श्रीमती शुक्ला चौधरी ,परमानन्द चौधरी, बचुलाल तिवारी आदि लोग उपस्थित थे।

====================================

विक्रम जोशी के श्राद्ध कर्म में शामिल हुए विधायक : ममता देवी

अरगड्डा।  सिरका के समाजसेवी विक्रम जोशी का बीते दिनों असामयिक मृत्यु हो गई थी। सिरका स्थित उनके निवास स्थान पर मंगलवार को उनकी 12वीं का श्राद्धकर्म संपन्न हुआ। इस श्राद्ध कर्म के मौके पर रामगढ़ की विधायक ममता देवी भी शामिल हुई। इस मौके पर  स्व विक्रम जोशी के चित्र पर  पुष्पार्चन कर श्रद्धांजलि अर्पित की और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की। इस मौके पर अनु विश्वकर्मा , शमशूद खान , मंजू जोशी , विजय जोशी , परमानंद जोशी , नीरज पासवान ,अमर मुंडा ,लखन पासवान सहित कई लोग उपस्थित थे।  श्राद्ध कर्म के मौके पर दिवाकर प्रसाद सिंह , मुद्रिका भगत , हरीश चंद्र पटेल , जयचंद पटेल , रंजीत पासवान , राजेश  भुइयां , गोविंद राम भुइयां , आजाद भुइयां ,जगरनाथ पासवान, दिलीप  भुइयां, अनिल भुइयां ,छोटेलाल , विनोद, मोहन, कारा ,विष्णु ,अनिल सहित कई लोगों ने श्रद्धांजलि दी।

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us