#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (28 दिसम्बर 2020) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Monday, December 28, 2020

#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (28 दिसम्बर 2020)

 


मुख्य खबरे

रामगढ़ खबर

  • सरकार के प्रथम वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने किया सिदो कान्हू मैदान का निरीक्षण
  • भुईयाँ समाज अपने बच्चों को शिक्षा के प्रति करें जागरूक-दिलीप
  • राज्य में बड़े पैमाने पर अधिकारियों की टासंफर पोस्टिंग उधोग बन चुका है: सिंह
  • 136 वी स्थापना दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी दुवारा यात्रा निकला   
  • पोल खोल कार्यक्रम के डर से पूरे राज्य में हेमंत सरकार ने आजसू पार्टी के कार्यक्रम की नही दी अनुमति
  • आदिवासी कुडमी समाज के द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को पत्र सौपा
  • 29 दिसम्बर को जनपंचायत कार्यक्रम में सरकार को बेनकाब करेगी - आजसू छात्र संघ
  • रामगढ अनुमंडल कार्यालय के समीप किया गया धरना प्रदर्शन
  • सुभाष चौक के समक्ष एक दिवसीय धरना के कार्यक्रम संपन्न

चितरपुर खबर

  • गरीबो असहय लोगो के बीच किया गया कंबल का वितरण
  • बड़की पोना पंचायत में जिप अध्यक्ष ने पीसीसी पथ एवं शमशान घाट शेड निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

अरगडा खबर   

  • अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ की बैठक

गोला खबर

  • हाथियों द्वारा रौंदा गया फसल
  • भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 136 वां स्थापना दिवस मनाया गया

बरकाकाना खबर

  • कॉपरेटिव सोसायटी के पांच सदस्यों ने दिया त्याग पत्र,कमिटी भंग होने की संभावना
  • बरकाकाना ओपी ने बुलाया परिचय वार्ता,थाना प्रभारी हुए लोगो से रूबरू

खबरे विस्तार से

सरकार के प्रथम वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने किया सिदो कान्हू मैदान का निरीक्षण

रामगढ़।  29 दिसंबर को वर्तमान झारखंड सरकार के 1 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर सोमवार को उपायुक्त श्री संदीप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने रामगढ़ शहर के गोला रोड के निकट स्थित सिदो कान्हू मैदान का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यक्रम को लेकर हो रही तैयारियों का जायजा लेते हुए कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उनके द्वारा मैदान में आम लोगों के बैठने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन कराने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही उपायुक्त ने सरकार के वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सिदो कान्हू मैदान में कराने को लेकर की गई तैयारियों की जानकारी लेते हुए भी कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त अनुमंडल पदाधिकारी जिला योजना पदाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी विधि शाखा, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।

==================================================

भुईयाँ समाज अपने बच्चों को शिक्षा के प्रति करें जागरूक-दिलीप

रामगढ़। अखिल भारतीय भुईयाँ समाज कल्याण समिति की बैठक सोमवार को अरगडा झोपड़ी गॉव में हुई। इसकी अध्यक्षता रतन लाल ऋषि व संचालन  रंजन क्रुमार ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में अखिल भारतीय  भुईयां समाज कल्याण समिति के रामगढ़ जिला अध्यक्ष दिलीप भुईयॉं मौजूद थे । बैठक में दिलीप भुईयाँ व अन्य वक्ताओं ने कहा कि अपने समाज के लोगों को बच्चे को  अच्छे से अच्छे शिक्षा के प्रति जागरूक  करने की जरूरत है । बच्चे को प्रतिदिन स्कूल भेजे । समाज आपके कंधा से कंधा मिलाकर चलने के लिए तैयार है I मौके पर नारायण भुईयॉ ,गोपो भुईयॉ ,गोविन्द भुईयाँ ,काली देवी ,सरस्वती देवी ,कलावती देवी सहित कई समाज के लोग मौजूद थे।

============================================

राज्य में बड़े पैमाने पर अधिकारियों की टासंफर पोस्टिंग उधोग बन चुका है: सिंह

रामगढ़।  भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रो.संजय सिंह ने कहा की झारखंड में यूपीए की हेमंत सोरेन सरकार के बीते एक साल अराजकता, भ्रष्टाचार, उग्रवादियों व अपराधियों का बेलगाम आदि राज्य के लिए चिंता का विषय है। यूपीए सरकार का इतिहास इस बात का साक्षी है कि जब राज्य सरकार में जेएमएम, कांग्रेस, आरजेडी और निर्दलीय शामिल हुए हैं, तब राज्य की जनता को समस्याओं से जुझना पड़ा है।राज्य में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार,बेरोजगारी एवं तुष्टीकरण आदि विकास और सुशासन के लिए घातक है।उन्होंने यह भी कहा कि बीते एक साल में हेमंत सरकार के शासनकाल में उपलब्धि के बारे में खोदा पहाड़ निकली चुहिया जैसा प्रतीत होता है।राज्य में अकूत खनिज संपदा और मानव संसाधन होने के बाद भी आमजन बेहाल और गरीबी का देश  झेल रहा है। अपराधियों, उग्रवादियों, बिचौलियों आदि का मनोबल बढ़ गया है।यहां तक कि पूर्व की रघुवर सरकार द्वारा किए गए विकास से जुड़े कल्याणकारी योजनाएं को भी हेमंत सरकार ने बंद कर दी।राज्य में बड़े पैमाने पर अधिकारियों की टासंफर पोस्टिंग उधोग बन चुका है।राज्य में बढ़ रही सामूहिक दुष्कर्म, बलात्कार, हत्या, डकैती आदि इस बात का प्रमाण है कि इस सरकार में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है।हेमंत सरकार के शासनकाल में लूट की छूट और अराजकता का आलम फैल चुका है।साथ ही राज्य सरकार विकास का झूठा पूल बांधकर अपनी पीठ खुद थपथपाने में मशगुल है।

===================================================

136 वी स्थापना दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी दुवारा यात्रा निकला   

रामगढ़। कांग्रेस पार्टी के 136 वी स्थापना दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी रामगढ़ द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुन्ना पासवान के नेतृत्व में रामगढ़ के महात्मा गांधी चौक से सुभाष चौक तक तिरंगा यात्रा निकाली गई।यात्रा के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर एवं नेता सुभाष चंद्र बोस के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। मौके पर विधायक ममता देवी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का इतिहास काफी गौरवपूर्ण रहा है, अपने स्थापना काल से लेकर आज तक कांग्रेस पार्टी ने देश के आम अवाम गरीब मजदूर के लिए संघर्ष किया है, इस दौरान पार्टी के कई महान नेताओं ने अपनी जान की कुर्बानी तक दी है। साथ ही कहा की किसानों की मांगों को पूरी करते हुए तीनों कृषि कानून को सरकार को वापस लेना चाहिए। मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुन्ना पासवान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का इतिहास कुर्बानियों का इतिहास रहा है और आज भी सभी कांग्रेस जन देश की आम अवाम के लिए संघर्ष करने के लिए हमेशा तैयार हैं। मौके पर मौजूद सीपी संतन, शांतनु मिश्रा,पंकज प्रसाद तिवारी, के नायक, जिला के कार्यकारी अध्यक्ष कमाल शहजादा ,जिला प्रवक्ता मुकेश यादव, रुपेंद्र महतो, महिला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अनु विश्वकर्मा, बैजू राय, रामगढ़ प्रखंड के अध्यक्ष समसूद खान,जेके अग्रवाल, परमानंद सिंह,  लाल बिहारी महतो, भैरव ठाकुर, नगर कांग्रेस के अध्यक्ष संजय साव, सुधीर मंगलेश ,मोहम्मद सफाकत, अनिल मुंडा, अनिल सागर, गगन करमाली ,जुगल किशोर, टिंकू खान, धन सिंह बोदरा ,पिंकी राय,बैजंती देवी,रीना देवी,बबीता देवी, अमर मुंडा, गुलाम अली,बबन उत्तम कुमार, राजाकरमाली, राजन करमाली,विकास कुमार, गौरी शंकर महतो, हीरालाल महतो, कमलेश कुमार महतो, महताब राही, इन ताज अंसारी ,मोहम्मद तसलीम अहमद, छोटन कुमार इत्यादि उपस्थित थे।

=================================================

पोल खोल कार्यक्रम के डर से पूरे राज्य में हेमंत सरकार ने आजसू पार्टी के कार्यक्रम की नही दी अनुमति

रामगढ़। जिला आजसू कार्यालय में सोमवार को जिलाध्यक्ष विजय साहू एवं जिला सचिव सह नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज़ कुमार महतो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी कर बताया, कि आजसू पार्टी के द्वारा 29  दिसम्बर को  पूरे राज्य में विश्वासमत के साथ विश्वासघात दिवस के कार्यक्रम आयोजित करने वाली थी। जिसमे में कार्यक्रम में कंही हेमंत सरकार का पोल खुल न जाये इस डर से पूरे राज्य में आजसू पार्टी के होने वाले कार्यक्रम को अनुमति नही दी।साथ ही उन्होंने बताया कि हेमंत सरकार चुनाव पूर्व जो वादा किये थे,लेकिन इन वादों को पूर्ण करने में यह सरकार पूरी तरह से विफल है।इसी को लेकर आजसू पार्टी के द्वारा रामगढ अनुमंडल कार्यालय के समीप जनपंचायत लगाया जा रहा था जिसका अनुमति हेमंत सरकार के इशारे पर जिला प्रशासन के द्वारा नही दिया गया।आजसू पार्टी सरकार की ऐसी तुच्छ राजनीति की घोर निंदा एवं विरोध करती है।मौके पर जिला सचिव मनोज़ कुमार महतो ने आयोजन स्थल में बदलाव करते हुए बताया कि 29 दिसम्बर का कार्यक्रम अनुमंडल कार्यालय समीप के बदले रामगढ जिला आजसू कार्यालय में आयोजित की जाएगी।प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रुप से धर्मेन्द्र साव भोपाली,नीरज मंडल,संजय बनारसी,संजीव रावत आदि अन्य लोग उपस्थित थे।

============================================

आदिवासी कुडमी समाज के द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को पत्र सौपा

रामगढ़। सोमवार को आदिबासि कुडमी समाज के शंकरलाल महतो, कोलेश्वर महतो, मनगोविद चेटरजी निरजन महतो, राहुल महतो नेतृत्व में किया गया। नगरपरिषद व रामगढ़ प्रखंड में आदिवासी, कुडमी समाज के द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को पत्र सौपा गया।, जिसमें मुख्य मांग है की  भारतीय जनगणना 2021 में कुडमी   जनजाति को अनुसूचित जनजाति की सूची में सूचीबद्ध किया जाय ,जनगणना 2021 में कुडमाली भाषा कोड लागू किया जाय, भारतीय जनगणना 2021 में सरना धरम कोड लागू किया जाय। मांग को लेकर सामिल लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे। कैलाश महतो, टेकलाल महतो, महेंद्र महतो, सुभाष कुमार, तीसरी लाल महतो, लक्ष्मण महतो, लालदेव महतो, वंचित महतो, शैलेंद्र कुमार महतो, राजेंद्र कुमार, देवकीनंदन महतो, मनोज महतो, पंचीत महतो व सौकडो महिला पुरुष मौजूद थे।

============================================

29 दिसम्बर को जनपंचायत कार्यक्रम में सरकार को बेनकाब करेगी - आजसू छात्र संघ

रामगढ़। झारखंड सरकार गठन के एक वर्ष पूरे होने पर सरकार की विफलताओं के विरुद्ध आजसू पार्टी द्वारा निर्धारित राज्यव्यापी जनपंचायत कार्यक्रम को लेकर सोमवार को आजसू छात्र संघ की बैठक चितरपुर छात्र संघ कार्यालय में संपन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता विभावि उपाध्यक्ष अनुराग भारद्वाज व संचालन सचिव सुबीन तिवारी ने किया। बैठक में उपस्थित छात्र संघ पदाधिकारी व सदस्यों को संबोधित करते हुए हुए विभावि प्रभारी राजेश कुमार महतो ने कहा कि झारखंड सरकार निरंकुश हो चुकी है, सशक्तिकरण पर आघात व छात्रों के भविष्य पर ग्रहण लग गया है।कोरोनाकाल का हवाला देकर सरकार स्वयं की नाकामी को छुपाना चाहती है। उन्होंने कहा कि आगामी 29 दिसंबर को रामगढ़ जिला कार्यालय में निर्धारित जनपंचायत कार्यक्रम में आजसू छात्र संघ रामगढ़ जिले के सभी कॉलेज कमिटी  के पदाधिकारी व सदस्य स्वयं की भागीदारी सुनिश्चित कर सरकार को उसके कर्तव्य विमूढ़ता की आइना दिखाएंगे ‌। जनपंचायत कार्यक्रम को लेकर उपस्थित छात्र संघ पदाधिकारियों व सदस्यों ने स्वयं को उत्साहित और प्रतिबद्ध बताया। बैठक में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष मनोज कुमार, गोला छात्र संघ प्रखंड सचिव कुंदन कुमार,कार्यकारी अध्यक्ष विशु रजवार,प्रवक्ता टेकलाल महतो,चितरपुर कॉलेज कमिटी अध्यक्ष प्रशांत तिवारी, राहुल सिंह, उमेश केवट, सागर कुशवाहा, देवेश बादल, राजू गिरी ,मन्नू सोनी,कुंदन कुमार,संजय महतो,कुलदीप महतो,प्रवीन महतो, सुमित कालिंदी,अर्जुन केवट आदि लोग शामिल थे।

============================================

रामगढ अनुमंडल कार्यालय के समीप किया गया धरना प्रदर्शन

रामगढ। सोमवार को रामगढ़ जिला संवेदक संघ का 6 सूत्री मांग को समर्थन में नगर परिषद रामगढ़ के खिलाफ 72 घंटे का धरना प्रदर्शन किया गया। जबकि उन्होंने 21 दिसम्बर को एक मांग पत्र प्रेषित की गई थी।जिसमे पचास लाख तक के निविदा को अन्य विभाग के तर्ज पर ऑफलाइन करने,डिफेक्ट लियाबिलिटी पीरियड को अन्य विभाग के तर्ज पर एक वर्ष करने,भवन निर्माण सम्बन्धी कार्य को समय की अवधि लगभग 6 माह करने एंव कार्य की योजना का भौतिक स्थिति का अनुरूप कराने आदि से सम्बंधित था,जिसपर अभी तक कोई सकारात्मक पहल कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा नही किया गया।धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से मौजूद लोग पंकज तिवारी, राजेन्द्र महतो,राजेश कुमार महतो,सिधेश्वर महतो,प्रदीप बेदिया,राजनाथ महतो,रामसेवक यादव,जितेंद्र कुमार,राजेश महतो,सुलेमान अंसारी,मनोज़ सिन्हा, रमेश दांगी,कयूम अंसारी,हुसैन खान,राजेश कुमार,बबलू मोदी,दयासागर प्रसाद,मिथलेश गुप्ता,सुरेंद्र साव,सुमन वर्मा,दिनेश बेदिया,मो०सज्जाद,चिंतामणि महतो,तरुण यादव,अमरेंद्र कुंर आदि अन्य लोग उपस्थित थे।

============================================

सुभाष चौक के समक्ष एक दिवसीय धरना के कार्यक्रम संपन्न

रामगढ़। सोमवार को भाकपा-माले रामगढ़ सुभाष चौक के समक्ष एक दिवसीय धरना के कार्यक्रम संपन्न हुई। जबकि अभाकि महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हीरा गोप की अध्यक्षता व संचालन कामरेड नरेश बडाईक ने किया। धरना के माध्यम से झारखंड सरकार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम अनुमंडल पदाधिकारी रामगढ़ को ज्ञापन सौंपा। धरना की शुरुआत देशव्यापी किसान आंदोलन में हुए शहीद किसानों के प्रति एक मिनट का मौन श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर  जिला सचिव भुनेश्वर बेदिया ने संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड सरकार के एक साल पूरा होने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बधाई देते हुए कहा है कि इस कोरोना काल में भले ही सरकार को पूरी तरह से काम करने का मौका नहीं मिला हो फिर भी एक साल कम नहीं होता है। हेमंत सरकार को जनता से किए वादे को याद करते हुए उसे पूरा करने की पहल तेज करना चाहिए।झारखंड की जनता को हेमंत सरकार से काफी अपेक्षाएं हैं। सरकार को विभिन्न विभागों की लाखों रिक्तियां भरने की कार्ययोजना तैयार कर युवाओं को रोजगार देने की गारंटी की जानी चाहिए।बकि किसान आंदोलन के समर्थन में भाकपा-माले झारखंड राज्य कमेटी के द्वारा 18 दिसंबर से कामरेड महेंद्र सिंह की शहादत दिवस 16 जनवरी 2021 तक के जन-अभियान कार्यक्रम को रामगढ़ जिला में सफल करने की घोषणा की गई।धरना में दर्जनों लोग शामिल थे, जिसमें प्रमुख रूप से देवकीनंदन बेदिया, हीरा गोप, सरजू बेदिया, लालमोहन मुंडा, नरेश बड़ाइक, जयनंदन गोप,लक्ष्मण बेदिया, जयवीर हंसदा,झूमा घोषाल, पवन गोप,विगेंद्र ठाकुर, देवानंद गोप,नीता बेदिया, विजेंद्र प्रसाद, रामवृक्ष बेदिया,कांति देवी,जोधन मांझी,रसीद अंसारी,सोहन बेदिया,प्रयाग बेदिया, लाल कुमार बेदिया,संजय बेदिया, महादेव राम,सुनील किस्कू,धानू टुडू ,प्रदीप मुंडा, फूलचंद करमाली, दिनेश कुमार करमाली,चंद्रिका राम,रतन बेदिया अन्य दर्जनों लोग शामिल थे।

============================================

गरीबो असहय लोगो के बीच किया गया कंबल का वितरण

चितरपुर। चितरपुर काली चौक निवासी समाजसेवी डब्लू प्रसाद साव के सौजन्य से 251 कंबल ज्ञान महिला समिति को जरूरतमंद को देने के लिए कंबल डोनेट किया गया।मौके पर ज्ञान महिला समिति के संस्थापक विनोद जयसवाल ने बताया कि समाजसेवी डब्लू प्रसाद के द्वारा कंबल को रामगढ़ शहर के सुभाष चौक ,न्यू बस स्टैंड, बिजोलिया, चट्टी बाजार, रामगढ़ ब्लॉक, के आसपास क्षेत्रों में जरूरतमंद परिवारों के बीच कंबल दिया गया।साथ ही विनोद जयसवाल ने कहा कि पूरे जिले में जरूरतमंद परिवारों के बीच बिटिया की शादी हो या 10 कर्म, शिक्षा, बीमारी, पर बढ़-चढ़कर मदद देने का प्रयास रहेगा समिति का यही है उद्देश्य सबका साथ सबका विकास हर चेहरे पर मुस्कान उसी उद्देश के साथ रामगढ़ जिले में 20 वर्षों से कार्य कर रही है, और आगे भी आजीवन यह कार्य चलता रहेगा समाजसेवी डब्लू प्रसाद ने कहा कि ज्ञान महिला समिति के कार्यों से प्रभावित होकर संस्था को मदद दी जा रही है आगे भी हर संभव मदद दी जाएगी, इस मौके पर समाजसेवी पवन कुमार महतो, रीना देवी, रंजू देवी, चंपा सिंह, पिंकी दीदी, भानु दीदी, राम सवारी देवी ,सावित्री देवी यदि लोग शामिल थे।

============================================

बड़की पोना पंचायत में जिप अध्यक्ष ने पीसीसी पथ एवं शमशान घाट शेड निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

चितरपुर। चितरपुर प्रखण्ड क्षेत्र के अंतर्गत बड़कीपोना पंचायत के छोटकी लारी में 14 लाख की लागत से जिला परिषद मद द्वारा निर्माण होने वाले शमशान घाट शेड एवं संजय महतो के घर से कालीकरण रोड तक पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास बतौर मुख्य अतिथि रामगढ़ जिला परिषद अध्यक्ष ब्रहमदेव महतो ने किया।कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि चितरपुर उत्तरी जिप सदस्य गोपाल चौधरी, दक्षिणी जिप सदस्य पवन शर्मा एवं स्थानीय मूखिया निर्मला देवी आजसू प्रखण्ड अध्यक्ष दिवाकर नायक, आजसू नेता नंदकिशोर दांगी, ब्रजनंदन महतो, भानुप्रकाश महतो, अशोक  सहित अन्य लोग मौजूद थे।

============================================

अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ की बैठक

अरगड्डा। जीएम ऑफिस स्थित क्षेत्रीय यूनियन कार्यालय में सोमवार को किया गया बैठक की अध्यक्षता गुड्डू यादव व संचालन रामजी सिंह ने किया। उन्होंने बैठक में कहा की मुख्य रूप से बीते दिन शनिवार को गिद्दी ए के सीसीएल कर्मी इंद्रजीत प्रसाद व पवन कुमार के साथ अभियंता सिकंदर कुमार द्वारा अभद्र व्यवहार व धमकी देने पर चर्चा किया गया अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ के पदाधिकारियों ने विरोध रोष प्रकट किया, कहा कि प्रबंधन गलत आदतों से बांज आवे नहीं तो हमारी यूनियन उग्र आंदोलन करेगी बैठक में राजा पाल, देवकुमार बेदिया, पवन कुमार, जमुना प्रसाद साव, मोहम्मद सलीम शहजादा, सुखदेव महतो, नवीन ठाकुर, अजय सिंह, मनप्रीत सिंह, जगनारायण बेदिया, व प्रेम कुमार यादव सहित कई लोग मौजूद थे।

============================================

हाथियों द्वारा रौंदा गया फसल

गोला। गोला प्रखंड के टोनागातू गांव में जंगली हाथियों द्वारा फसल को रौंदा गया जानकारी मिलते लोकप्रिय विधायक ममता देवी के निर्देष से मिलने पहुंचे स्वास्थ्य विभाग विधायक प्रतिनिधी कमलेश कुमार महतो और जाकर सभी बर्बाद फसल देखकर वन विभाग के पदाधिकारी से बात कर मुआवाजा  दिलाने की बात किए वन विभाग से आश्वासन आया की जल्द ही कागजी प्रक्रिया के बाद मुआवजा दिया जाएगा। मौके पर लखेश्वर महतो, रवि कुमार, रोहित, दिनेश, जितेंद्र, मनोज एवं दर्ज़नो लोग उपस्थित थे।

============================================

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 136 वां स्थापना दिवस मनाया गया

गोला। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के 136 वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रखंड कांग्रेस कार्यालय गोला में कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रामविनय महतो एवं संचालन जाकिर अख्तर ने की। कार्यक्रम में कांग्रेस जनों ने कांग्रेस पार्टी के नीति एवं सिद्धांतों पर विस्तृत रूप से चर्चा की एवं पार्टी के नीति सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने एवं उस पर चलने का संकल्प लिया। कांग्रेस पार्टी राजनीतिक दल ही नहीं, एक विचारधारा है जिसने देश को आजादी दिलाई एवं देश को संविधान भी दिया। प्रखंड कार्यालय में कार्यक्रम के पश्चात रजरप्पा चौक से डीसी चौक तक तिरंगा यात्रा निकाला गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक ममता देवी एवं जिला कार्यकारी अध्यक्ष कमाल शहजादा ,मनीष चिंगारी, अजीत करमाली, मेहता, मुरली ,मनोज कुमार कोटवार, अनदु राम महतो, राजेंद्र सिंह प्रदीप कुमार महतो निर्मल करमाली संतोष सोनी मुर्तुजा अंसारी प्रकाश करमाली कमलेश कुमार महतो, रामप्रसाद करमाली, बजरंग कुमार, लखेश्वर कुमार, अमर कुमार, उपाध्याय गौरी शंकर महतो, ऋषिकेश, बक्शी, मोहम्मद, मासुक, परमेश्वर महथा, रॉकी मुकेश, मोहम्मद आलम, संजय महथा ,भक्ति महतो, सत्यदेव महतो, सुभानी अंसारी, तस्लीम अहमद ,समेत दर्जनों कांग्रेसी शामिल थे।

============================================

कॉपरेटिव सोसायटी के पांच सदस्यों ने दिया त्याग पत्र,कमिटी भंग होने की संभावना

बरकाकाना।सीसीएल कर्मचारियों के द्वारा संचालित सीसीएल कर्मचारी साख सहकारी समिति लिमिटेड के निर्वाचित व चयनित पांच सदस्यों ने त्याग पत्र दिया है।एक साथ पांच सदस्यों के इस्तीफे से सोसायटी में नया मोड़ आया।पाँच सदस्य में निर्वाचित सदस्य भरत कुमार विश्वकर्मा व अल्पना पांडेय तथा चयनित सदस्य में राखी कुमारी, कुमारी दिव्या भारती,सुगन कुमारी शामिल है।पाँच सदस्यों ने सोसायटी के पदेन अध्यक्ष सह महाप्रबंधक केंद्रीय कर्मशाला बरकाकाना संजीव कुमार को अपना त्याग पत्र सौंपा।पांचो सदस्यों ने बताया हमलोग जिस सेवाभाव से निर्वाचित व चयनित हुए थे उसमे हमलोग सफलता प्राप्त नहीं कर सके इसलिए सोसायटी के उज्जवल भविष्य के लिए हमलोग त्याग पत्र दे रहे हैं, साथ ही उन्होंने बिना किसी दबाव के स्वेच्छा से त्याग पत्र सौपने की बात कही।मौके पर श्रमिक नेता हरीरत्नम साहू,रतन कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

============================================

बरकाकाना ओपी ने बुलाया परिचय वार्ता,थाना प्रभारी हुए लोगो से रूबरू

बरकाकाना।ओपी के प्रांगण में परिचय वार्ता का आयोजन किया गया।परिचय वार्ता में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सहित गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।मौके पर उपस्थित नए थाना प्रभारी रौशन कुमार ने उपस्थित लोगों से रूबरू हुए।वार्ता में लोगो ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया जिसे थाना प्रभारी ने जल्द से जल्द निपटने की बात कही।थाना प्रभारी ने अपना मोबाइल नंबर साझा करते हुए लोगो से कोई समस्या होने पर सीधा संपर्क करने की बात कही।मौके पर पुलिस पदाधिकारी प्यारे हशन,प्रकाश मुर्मू,वार्ड पार्षद प्रदीप शर्मा, गीता देवी, अखिलेश महतो,आज़ाद अंसारी,आजसू वरिष्ठ नेता सुदर्शन महतो,हरीरत्नम साहू,आज़ाद अंसारी,रामा मुंडा,विजय सिंह, पंचम करमाली,हफीजुल रहमान,बिल्लू खान,भुनेश्वर राम,राजू सिंदेरिया सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us