मुख्य खबरे
रामगढ़ खबर
- आदिवासी जन परिषद के लोगो ने किया सदस्यता ग्रहण
- आगामी 30 जनवरी को मुक्तिधाम संस्था में नहीं होगा सार्वजनिक कार्यक्रम
- आगामी 9 फरवरी को धरना प्रदर्शन
- ट्रांसफॉर्मिंग केजीबीवी कार्यक्रम के तहत हुआ कार्यशाला का आयोजन
- नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया गया लोगों को जागरूक
- झामुमो और जीएम के साथ रैयत के सवाल को लेकर हुई वार्ता
- अपराधिक गतिविधि को लेकर पकड़ाये एक युवक की निशानदेही पर पतरातू पुलिस ने बंद घर से किया बैंग बरामद, जांच शुरू
चितरपुर खबर
- सिरु में चल रहे आरएनसी क्रिकेट टूर्नामेंट में सिकनी को हराकर प्रियातु बनी विजेता
- रामगढ़ जिले के नवनियुक्त महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष लक्ष्मी देवी ने चितरपुर मंडल का दौरा किया।
गोला खबर
- वनमहोत्सव महासम्मेलन का आयोजन
- चोकाद में युवा केम्प का आयोजन आज
- सड़क हादसे में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत
खबरे विस्तार से
आदिवासी जन परिषद के लोगो ने किया
सदस्यता ग्रहण
रामगढ़। रामगढ़ सुभाष नगर अरगडा के चौहान मुहल्ला
स्थित आदिवासी जन परिषद कार्यलय में गुरुवार आदिवासी जन परिषद की बैठक हुई। इसकी
अध्यक्षता आजप के युवा जिला अध्यक्ष अशोक बेदिया व संचालन दीपक उरॉव ने किया। बैठक
में आजप के युवा केन्द्रीय अध्यक्ष सोमदेव करमाली मौजूद थे। बैंठक में परिषद के
जिला अध्यक्ष अशोक बेदिया व केन्द्रीय युवा अध्यक्ष सोमदेव करमाली ने नये लोगों को
सदस्यता दिलवाया। साथ ही संगठन की मजबूती को लेकर विस्तृत रुप से चर्चा की गई। नये
सदस्यता लेने वालो में बबलू राम, मौके
पर पिन्टू बेदिया, दीपक
उरॉव, भभानी शंकर आदि मौजूद रहे।
=============================================
आगामी 30
जनवरी को मुक्तिधाम संस्था में नहीं होगा सार्वजनिक कार्यक्रम
रामगढ़। गुरुवार को संयोजक कमल बगड़िया ने प्रेस
विज्ञाप्ति कर बताया की मुक्तिधाम संस्था में प्रत्येक वर्ष होने वाली प्रार्थना सभा को
स्थगित कर दिया गया है। जिसमें कोरोनावायरस संक्रमण पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए एक जगह पर ज्यादा भीड़ की
उपस्थिति संक्रमण को बढ़ाने का कारण बन सकती है। इस दौरान कार्यक्रम संस्था के कमल
बगड़िया ने अपील की है, कि अपने घरों से ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को
श्रद्धांजलि अर्पित करें।
=============================================
आगामी 9 फरवरी को धरना प्रदर्शन
रामगढ़। रामगढ़ सदर अस्पताल में आउसोर्सिंग
एजेंसी द्वारा नियुक्त अनुबंधित स्वास्थ्यकर्मियों की पिछले आठ माह से वेतन भुगतान
नहीं किया गया। जिसमें आजसू छात्र संघ द्वारा विभावि प्रभारी राजेश कुमार महतो के
नेतृत्व में स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बैठक रखी गई। जिसमे महतो के नेतृत्व में 20 जनवरी को स्वास्थ्यकर्मियों के वेतन भुगतान को
लेकर मांग पत्र सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपा था। इस दौरान उन्होंने
स्वास्थ्यकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि लंबित मानदेय भुगतान को लेकर हम
प्रतिबद्ध हैं। पिछले आठ माह से स्वास्थ्यकर्मियों का आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।
बैठक में उपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों ने वेतन भुगतान को लेकर आशा व्यक्त किया है। इस
दौरान राजेश कुमार महतो ने कहा कि कोरोनाकाल में स्वास्थ्यकर्मियों ने सेवा दिया
है। उनका वेतन भुगतान लंबित होना अनुचित है। उन्होंने कहा कि बेवजह अनुबंधित
स्वास्थ्यकर्मियों को सेवामुक्त किया जा रहा है। विभावि प्रभारी राजेश कुमार महतो
ने सेवामुक्त किए गए कर्मियों को पुनः बहाल करने की मांग व आउटसोर्सिंग एजेंसी
द्वारा कर्मचारियों को दिए जाने वाले ई.पी.एफ राशि का विवरण उपलब्ध कराने सहित
विभिन्न मांग की। इस दौरान मांग पुरी न होने पर अगामी 9 फरवरी को आजसू छात्र संघ धरना प्रदर्शन को
बाध्य होगी। इस अवसर पर बतौर प्रतिनिधि मंडल सदस्य करण कुमार महतो, आउटसोर्सिंग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष दीपक पटेल, दिलीप कुमार,
कुमार, शामिल
थे।वहीं बैठक में स्वास्थ्यकर्मियों की ओर से रमेश कुमार, अर्जुन कुमार रानी देवी,अंजु देवी,ललिता
कुमारी,रेखा
कुमारी,शीला
कुमारी, संदीप
कुमार, नागेश्वर कुमार, पूर्णिमा कुमारी,
ममता कुमारी,सुलेखा
कुमारी,सोहरलाल
बेदिया,नीतू
देवी,सबनम खातून,सबा प्रवीन,अलका
कुमारी,बबीता
कुमारी,उमा
देवी,कुंती देवी,फुदवा देवु,सचिन
कुमार,किरण कुमारी,शोभा देवी आदि सैकड़ो मौजूद रहे।
=============================================
ट्रांसफॉर्मिंग केजीबीवी कार्यक्रम के
तहत हुआ कार्यशाला का आयोजन
रामगढ़।
ट्रांसफॉर्मिंग कस्तूरबा
गांधी बालिका विद्यालय कार्यक्रम के तहत बृहस्पतिवार को जिला समाहरणालय सभागार में
उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान कस्तूरबा गांधी बालिका
विद्यालयों के माध्यम से बच्चियों को और भी प्रभावी रूप से पढ़ाई के साथ-साथ अन्य
क्षेत्रों में भी विकास हेतु ट्रांसफॉर्मिंग केजीबीवी कार्यक्रम की शुरुआत उगम
एजुकेशन फाउंडेशन के साथ कोलैबोरेशन करते हुए जिला प्रशासन द्वारा की गई है। कार्यशाला
के दौरान उगम एजुकेशन फाउंडेशन की संस्थापक एवं निर्देशक लोपा गांधी द्वारा
उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल
पदाधिकारी सहित अन्य को जानकारी दी गई कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में
प्रभावी रूप से बच्चियों को शिक्षित करने के उद्देश्य से जिले के सभी चार कस्तूरबा
गांधी विद्यालयों में 2 सितंबर 2020 से
ट्रांसफॉर्मिंग कस्तूरबा गांधी विद्यालय कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इस
कार्यक्रम के माध्यम से विद्यालयों की वार्डन, शिक्षक
एवं बच्चों के साथ समन्वय स्थापित कर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसके
तहत कार्यक्रम के शुरू होने के बाद से अब तक कुल 23253
फोन कॉल बच्चों को शिक्षकों द्वारा किए गए हैं जिनके माध्यम से बच्चों को लॉकडाउन
के दौरान घर में रहते हुए ही अपने शिक्षण कार्य को जारी रखने, बच्चो को सामाजिक एवं भावनात्मक सहयोग
आदि प्रदान किया गया है। बैठक के दौरान उपायुक्त संदीप सिंह ने सभी कस्तूरबा गांधी
विद्यालयों की वार्डन, शिक्षिकायें एवं बच्चियों से बात करते
हुए ट्रांसफॉर्मिंग कस्तूरबा गांधी विद्यालय कार्यक्रम के शुरू होने के बाद उन्हें
मिल रहे लाभ की जानकारी लेते हुए कार्यक्रम के तहत हो रहे कार्यो की विस्तार से
समीक्षा की। इस दौरान उपायुक्त ने उगम एजुकेशन फाउंडेशन के प्रतिनिधियों को
कस्तूरबा गांधी विद्यालय के वार्डन एवं अन्य कर्मियों के साथ समन्वय करते हुए
विद्यालय को मॉडल विद्यालय बनाने हेतु जिन जिन वस्तुओं आदि की जरूरत है उसकी सूची
जिला स्तर पर उपलब्ध कराने की बात कही। उपरोक्त के अलावा कार्यशाला के दौरान
जिला शिक्षा पदाधिकारी, एडीपीओ, एपीओ, एडीएफ, सहायक
जनसंपर्क पदाधिकारी, डीएमएफटी के प्रोजेक्ट ऑफिसर, सभी
कस्तूरबा गांधी विद्यालयों की वार्डन, शिक्षिकाओं
एवं बच्चियों सहित अन्य उपस्थित थे।
=============================================
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया गया लोगों
को जागरूक
रामगढ़। सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न
कल्याणकारी योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला जनसंपर्क
कार्यालय रामगढ़ द्वारा विभिन्न माध्यमों का उपयोग करते हुए जागरूकता कार्यक्रमों
का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में बृहस्पतिवार को रामगढ़
जिले के पतरातू प्रखण्ड अन्तर्गत घुटूआ, कण्डेर, सांकी, कोडी, सौंदाडी
एवं बलकुदरा, दुलमी प्रखण्ड अन्तर्गत सिरू एवं
प्रियातु, गोला प्रखण्ड अन्तर्गत सरगडीह, सोकला, सुतरी
एवं बामनसंगातु, माण्डू प्रखण्ड अन्तर्गत माण्डूचट्टी, गरगाली, बडगाँव
एवं मदौरा, चितरपुर प्रखण्ड अन्तर्गत बड़कीपोना एवं
जान्हे, रामगढ़ प्रखण्ड अन्तर्गत चेटर बस्ती एवं
लोधमा में जिले के विभिन्न कला दलों के द्वारा लोगों को कोरोना से बचाव के उपायों, बेटी
बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, झारखंड
मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना, धान अधिप्राप्ति हेतु पंजीकरण की
प्रक्रिया, तंबाकू नियंत्रण एवं तंबाकू के
इस्तेमाल से स्वास्थ्य संबंधित दुष्परिणामों आदि के प्रति जागरूक किया गया।
=============================================
झामुमो और जीएम के साथ रैयत के सवाल को
लेकर हुई वार्ता
रामगढ़। अरगडा महाप्रबंधक कार्यालय के रेस्टहाउस
में बीते बुधवार के शाम में अरगडा महाप्रबंधक व झामुमो के नेताओ के बीच वार्ता हुई।
इस अवसर पर झामुमो के केन्द्रीय महासचिव फागु बेसरा,
जिलाघ्यक्ष विनोद किस्कु आदि नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे। इन नेताओं
ने अरगडा महाप्रबंधक राजीव कुमार सिंह से कहा कि पूर्व में हुए समझौते को लागु
नहीं किया जा रहा है। रैयतों की मॉगों पर विचार नहीं किया गया तो आन्दोलन किया
जाएगा। झामुमो के नेताओ की बात सुनकर महाप्रबंधक ने कहा कि लगभग एक सप्ताह का समय
हमें और दिया जाय। लेकिन झामुमो के नेताओं ने कहा कि और हम लोग समय नहीं देगें। वातचीत
के दौरान कोई हल नहीं निकला। नेताओ ने कहा हम लोग गिद्दी सी परियोजना का चक्का जाम आन्दोलन की तैयारी करने
की बात कही। मौके पर वार्ता में युसी गुप्ता ,राजेश
टुडू , लखन लाल महतों, कुंवर महतों, सहित
केन्द्रीय सदस्य और झामुमों नेता मौजूद थे।
=============================================
अपराधिक गतिविधि को लेकर पकड़ाये एक
युवक की निशानदेही पर पतरातू पुलिस ने बंद घर से किया बैंग बरामद, जांच शुरू
रामगढ़। रामगढ़ थाना क्षेत्र के अरगड्डा नीचे
धौड़ा के एक मकान के कमरे से पतरातू पुलिस की टीम ने अपराधिक गतिविधि को लेकर पकड़े
गए एक युवक की निशानदेही पर बीते सोमवार को छापेमारी कर एक लाल रंग का बैंग बरामद
कर पुलिस टीम पतरातू लौट गई। इसे लेकर क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ हैं। इस संबंध
में ग्रामीणों ने बताया कि 25 जनवरी को काले स्कॉर्पियो में 4 सशस्त्र पुलिस जवान
और दो सादे लिबास में अधिकारी पहुंचे थे। उनके पहुंचने के बाद पकड़ाए एक युवक की
निशानदेही पर बंद घर का ताला पार्षद 13 को बुला कर तुड़वाया गया। इसके बाद यहां एक
कमरे में रखे लाल रंग का बैंग जप्त कर अपने साथ ले गई। साथ ही पुलिस दल एक और युवक
की खोजबीन में लगी हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैग में हथियार या
लेवी के पैसे आने की संभावना बताया कि पकड़ाया युवक कई दिनों से बैंग बरामदगी मकान
में ठहरा हुआ था। इस मामले का खुलासा पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
=============================================
सिरु में चल रहे आरएनसी क्रिकेट
टूर्नामेंट में सिकनी को हराकर प्रियातु बनी विजेता
चितरपुर। दुलमी प्रखंड के सिरु बुधबाजार में चल
रहे रिझुनाथ चौधरी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत गुरुवार को प्रियातु बनाम
सिकनी के बीच मैच खेला गया। जिसमें सिकनी के टीम ने ऑल आउट हो कर 65 रनों का स्कोर
खड़ा किया। वही जवाबी पारी खेलते हुए प्रियातु के टीम ने 5 विकेट खो कर लक्ष्य
हासिल किया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे सिरु पंचायत मुखिया हरिबंश
महतो विशिष्ट अतिथि आजसू जिला संगठन सचिव राजकिशोर महतो, ब्रजनंदन
महतो ने विजेता टीम के सूरज कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। साथ ही दूसरे
राउंड का मैच उरबा बनाम सिरु के बीच खेला गया। जिसमें उरबा के टीम ने अपनी पारी
खेलते हुए उरबा की टीम ने 12 ओवर में 70 रन मार कर अपनी पारी खेली साथ ही सिरु के टीम ने जवाबी
पारी खेलते हुए 9 ओवर 7 विकेट से जीत हासिल की। साथ ही इस मैच के मुख्य अतिथियों ने
खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व गेंद को मारकर मैच का शुभारंभ किया। मौके पर
कमिटी संजोजक अनिल इगनेश, कमिटी अध्यक्ष दिलीप कु महतो, सचिव
रामबृक्ष कुमार, कोषाध्यक्ष दीपेन टाइगर, बिकाश
कुमार, चिरिंजीवी कुमार, संजीव
कुमार, सीडी महतो, मनेश्वर
कुमार, अर्जुन महतो, अंपायर
बालकृष्ण ओहदार, रवि मुंडा सहित कई खेल प्रेमी मौजूद
रहे।
=============================================
रामगढ़ जिले के नवनियुक्त महिला मोर्चा
की जिलाध्यक्ष लक्ष्मी देवी ने चितरपुर मंडल का दौरा किया।
चितरपुर। नव नियुक्त भाजपा महिला मोर्चा
जिलाध्यक्ष लक्ष्मी देवी को फूल मालाओं के साथ महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने
जोरदार स्वागत किया। इस दौरान लक्ष्मी देवी ने कहा कि, जिलाध्यक्ष
बनाए जाने पर प्रदेश के अधिकारियों सहित सांसद जयंत सिन्हा का आभार करती हूं। साथ
हीं उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज महिलाएं हर जगह मजबूती के
साथ देश और समाज की सेवा में अपना योगदान दे रही हैं, हमें
भी अपने जिले के विभिन्न मंडलों के सैकड़ों गांवों तक जाकर हर महिला को केंद्र के
द्वारा महिलाओं को दी जाने वाली मदद के बारे में बताना है और महिलाओं के साथ होने
वाली समस्याओं से उन्हें निजात दिलाना है। इस दौरान दौरे
में गोला मंडल की महिला मोर्चा रीता देवी,चुन्नू
देवी,सरिता देवी इत्यादि महिलाएं साथ थीं। तथा
स्वागत करने वालों में गोला महिला मंडल अध्यक्ष सुधा देवी,तिला
देवी,शिखा देवी, उर्मिला
देवी, सुनीता देवी, दुवा
देवी, गजवा देवी, आरती
देवी, अंजू देवी, रूपमणि
देवी, करुणा देवी, सुमित्रा
देवी, गीता देवी, साबो
देवी, अर्चना देवी, रीना
देवी, सोमी देवी, विभा
देवी, सुषमा पांडेय, सुंती
देवी, माधवी देवी, अंबिका
देवी, भारती देवी,रेखा
देवी, जयंती देवी इत्यादि दर्जनों महिला कार्यकर्ता
उपस्थित थीं।
=============================================
वनमहोत्सव महासम्मेलन का आयोजन
गोला। वनमहोत्सव के अवसर पर वन सुरक्षा समिति
द्वारा गोला प्रखंड क्षेत्र के संग्रामपुर गांव में महासम्मेलन का आयोजन गुरुवार
को रामेश्वर महतो की अध्यक्षता व बिगलाल ठाकुर के संचालन में किया गया। जिसके
मुख्य अतिथि वन सुरक्षा समिति के केंद्रीय अध्यक्ष जगदीश महतो, विशिष्ट अतिथि वरीय पदाधिकारी जोगेंद्र महतो, केंद्रीय सचिव सुलेमान अंसारी, गंगाधर महतो,
कार्तिक महथा शामिल हुए। इस दौरान संग्रामपुर, हल्लू, सरलाकलां, मुरुडीह, बीसा, टांडील, जाराडीह, औंराड़ीह, रौरौ, गुटियल आदि विभिन्न गांवों के लोग सम्मिलित
होकर वनों की सुरक्षा का संकल्प लिया। यहां विभाग से संग्रामपुर के वन क्षेत्र का
सीमांकन करने की मांग की गई ताकि सही तरीके से वन की सुरक्षा की जा सके। मौके पर
नंदू महतो, नंदलाल
महतो, केसर महतो, नरेश महतो, कार्तिक
मांझी, कमलेश नायक, नसीरुद्दीन अंसारी, कोशील देवी, बिराजो
देवी, सरिता देवी, भोला महतो, रविन्द्र
नाथ महतो, रामा
करमाली, जयनंदन
महतो, कुरन प्रजापति, बिरजू महतो, विक्की
करमाली, तपेश्वरी
देवी, भक्तु प्रजापति, राधा महतो, विनेश
महतो आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।
=============================================
चोकाद में युवा केम्प का आयोजन आज
गोला। गोला प्रखण्ड क्षेत्र के चोकाद पंचायत
भवन में आज
टीआरआई ट्रांसफॉर्म रूलर इंडिया द्वारा युवा
केम्प का आयोजन किया गया है। केम्प के माध्यम से 18 से 35 वर्ष के युवा को जॉब प्लेसमेंट, स्किल ट्रेनिंग ,व्यवसाय
एवं उच्च शिक्षा के लिए
चयनित किये जायेंगे। हब मैनेजर बैधनाथ शर्मा ने बताया कि यह केम्प युवाओं के लिए
काफी मददगार साबित होगा। केम्प में ज्यादा से ज्यादा युवाओ को भाग लेने की अपील की
गई है।
=============================================
सड़क हादसे में घायल महिला की इलाज के
दौरान मौत
गोला। गोला मुरी मार्ग के डभातु के समीप बुधवार
को सड़क दुर्घटना में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया गया कि प्रखंड
क्षेत्र के संग्रामपुर गांव निवासी मुखलाल महतो की पत्नी भुदूला देवी उम्र 56 वर्ष
अपने पुत्र के साथ बाईक में बैठकर गोला से अपने घर जा रही थी। इसी क्रम में उक्त
स्थल पर पिछे से जा रहे एक अल्टो कार ने धक्का मार दिया। जिससे महिला बाईक से
गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसके बाद महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र
गोला में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स
रांची रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान गुरुवार को महिला की मौत हो गई। महिला के
मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। बताया जाता है कि घटना के बाद अल्टो कार
भागने में सफल रहा। हालांकि स्थानीय लोगों के द्वारा अल्टो कार की पहचान कर ली गई
है।
Posted By:
Mahavir Mahto
No comments:
Post a Comment