मुख्य खबरे
रामगढ़ खबर
- गिरिडीह सांसद ने किया सविता वस्त्रालय का उदघाटन
- नप उपाध्यक्ष ने किया नर्सिंग होम का उदघाटन
- इनरव्हील क्लब ने किया कपड़ो का वितरण
- रोटरी दामोदर वैली और प्रेस क्लब ने किया हेलमेट वितरण
बरकाकाना खबर
- आजसू सदस्यता अभियान की सुरुवात बरकाकाना कार्यालय से
खबरे विस्तार से
गिरिडीह सांसद ने किया सविता वस्त्रालय का
उदघाटन
रामगढ़। रामगढ विधानसभा क्षेत्र के बारलोंग मैन
रोड में मंगलवार को सविता वस्त्रालय का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि गिरिडीह के सांसद
चन्द्रप्रकाश चौधरी विशिष्ट अतिथि नप उपाध्यक्ष मनोज़ कुमार महतो ने फीता काटकर
किया गया। मौके
पर चन्द्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि बारलोंग में कपड़ा दुकान खुलने से आस पास गांव के
लोगों को कपड़ा के लिए ज्यादा दूर और भीड़ भाड़ इलाकों से छुटकारा मिल सके। इस दौरान दुकान
संचालक ने बताया कि यंहा कपड़ा उचित मूल्यों पर उपलब्ध होंगी। मौके पर धनेश्वर महतो, प्रखण्ड
अध्यक्ष संतोष महतो, पोखलाल चौधरी, किशुन मुंडा, राजेश
महतो, हीरा
गोप, नरेश
महतो, श्यामलाल
पासवान आदि मौजूद रहे।
================================
नप उपाध्यक्ष ने किया नर्सिंग होम का उदघाटन
रामगढ़। रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र के कोठार में
मंगलवार को माँ भुनेश्वरी नर्सिंग होम और प्रसूति केंद्र का उदघाटन मुख्य अतिथि
नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज़ कुमार महतो ने फीता काटकर किया। मौके पर मनोज़ कुमार महतो ने कहा कि
कोठार जैसे क्षेत्र में नर्सिंग खुलना गर्व की बात है अब लोगों को इलाज करवाने के
लिए ज्यादा दूर नही जाना पड़ेगा। मौके पर नरेश महतो, श्यामल पासवान आदि दर्जनों मौजूद रहे।
================================
इनरव्हील क्लब ने किया कपड़ो का वितरण
रामगढ़। इनरव्हील क्लब ने सदर अस्पताल में जरूरतमंदों
के बीच कंबल वितरण किया। क्लब की अध्यक्ष नीति अरोड़ा ने कही कि गरीबों की सेवा
करना क्लब की प्राथमिकता है। यह क्लब हमेशा से ही जरूरतमंद लोगों की सेवा करता आ
रहा है और आगे भी करता रहेगा। क्लब ने गरीब असहाय के प्रति अपना सामाजिक
उत्तरदायित्व हमेशा निभाता रहेगा। मौके पर सचिव मेघा बगड़िया, पिंकी गांधी, नीरू साहनी, नीतू अग्रवाल आदि अन्य सदस्य मौजूद रहे।
================================
रोटरी दामोदर वैली और प्रेस क्लब ने किया हेलमेट
वितरण
रामगढ़। मंगलवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा
जागरूकता माह के समापन के अवसर पर रोटरी दामोदर वैली और प्रेस क्लब ने सुभाष चौक
पर अनेकों लोगों के बीच निशुल्क हेलमेट का वितरण किया। रामगढ़ के यातायात प्रभारी
राजेश कुमार ने रोटरी दामोदर वैली की सराहना करते हुए कहा कि लोगों के बीच में
जागरूकता फैलाकर सड़क सुरक्षा की जानकारी देना बहुत ही सार्थक और सकारात्मक पहल
है। प्रेस क्लब रामगढ़ के अध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि लोगों को हेलमेट पहनने और
धीरे चलने की बात कही। जब की मौजूद अमित साहू ने बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चला
रहे लोगों को कही कि हेलमेट पहन कर घर से निकले जिंदगी आपकी और बच्चे की है।
================================
आजसू सदस्यता अभियान की सुरुवात बरकाकाना
कार्यालय से
बरकाकाना। आजसू ने की आयोजित सदस्यता अभियान की
शुरुआत पतरातू प्रखंड के पूर्वी जोन में अठारह फरवरी को होगी। इसके मुख्य अतिथि
बड़कागांव विधानसभा प्रभारी रोशन लाल चौधरी, बिशिष्ट
अतिथि पतरातू प्रखंड प्रभारी ब्रह्मदेव महतो और वरिष्ठ नेता हरिरत्नम साहू के ने
सुरुवात की जायेगी। वरिष्ठ नेता हरीरत्नम साहू ने बताया आगामी अठारह फरवरी नया नगर
बरकाकाना के आजसू पार्टी आवासीय कार्यालय प्रांगण में पूर्वी जोन पतरातू प्रखंड के
कार्यकर्ताओं की एक अहम बैठक होगी। जिसमें सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए
क्षेत्र के लोगों को आजसू पार्टी से जोड़ा जाएगा,कार्यक्रम
में पूर्वी जोन के सभी पदाधिकारी और सक्रिय कार्यकर्ताओं को उपस्थित रहने का आग्रह
किया गया है।
Posted By:
Mahavir Mahto
No comments:
Post a Comment