मुख्य खबरे
रामगढ़ खबर
- अरगडा में धूमधाम से मनाई गई माता शबरी जयंती
- सुचारू रूप से चलाने के लिए विभिन्न वार्ड में किया सदस्यता प्रभारियों का मनोयन
- लोगों का किया गया मोतियाबिंद ऑपरेशन सह लेंस प्रत्यारोपण
- नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया गया लोगों को जागरूक
- किसानों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के संबंध में दी गई जानकारी
- गिरिडीह सांसद ने साईं मंदिर में किया वाटर कूलर का उद्घाटन
- विधायकों ने कुड़माली भाषा को भाषा सूची में शामिल करने की मांग की
- 28 फरवरी को होप हॉस्पिटल में होगा निशुल्क मेगा हेल्थ चेकअप का आयोजन
- महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी का देशव्यापी आंदोलन शुरू
गोला खबर
- आरसीएम पिकअप सेंटर का किया उद्घाटन
- भाजयुमो के जिला महामंत्री बने मंशु
चितरपुर खबर
- श्रद्धालुओं की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है : गुड्डू पंडा
खबरे विस्तार से
अरगडा में धूमधाम से मनाई गई माता शबरी जयंती
रामगढ़। शुक्रवार को अरगड्डा सामुदायिक भवन के
प्रांगण में झारखंड भुइयां समाज विकास समिति रामगढ़ के तत्वधान में माता शबरी
जयंती कार्यक्रम मनाई गई। इस अवसर पर माता शबरी की पूजा अर्चना की गई जजमान गरिबा
भुइयां सह पत्नी ने किया। इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया कार्यक्रम की
अध्यक्षता रामगढ़ जिला अध्यक्ष आजाद भुइयां एवं संचालन गोविंद राम भैया, गरीबा
भुइयां व गंगाराम भुइयां ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभात कुमार भुइयां
माता शबरी के चित्र पर पूजा अर्चना की एवं
आए हुए अतिथियों का स्वागत माला पहना कर किया गया। समाज के लोगों ने माता शबरी के
चित्र पर पूजा अर्चना की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभात कुमार भुइयां एवं सुखदेव विद्रोही ने अपने संबोधन में कहा की समाज को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षित होना
जरूरी है और नशा मुक्ति अंधविश्वास दहेज प्रथा का त्याग करना होगा सभी समाज हमारा
आगे बढ़ पाएगा और हम समाज के लिए कुछ कर पाएंगे। समाज के आखिरी व्यक्ति तक हम
अपना संदेश देना चाहेंगे कि वह जागे और आगे बढ़े और समाज के लोगों को ज्यादा से
ज्यादा संगठन जोड़ें और मजबूत करें और यही
माता शबरी की सच्ची पूजा व श्रद्धा होगी। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए झारखंड के
विभिन्न जिलों से भुईयां समाज के लोग शिरकत किए बच्चों के द्वारा रंगारंग
कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया और एक से बढ़कर एक झांकी प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम
में मुख्य रूप से समाज के गरीबा भुइयां, अनिल भुईयां, विष्णु भुइयां, सागर भुईयां,
जगन्नाथ भुइयां, सागर भुईयां, अर्जुन भुईयां, पिंकू भुइया, चंद्रिका भुईयां, नरेश भुईयां,
अशोक भुइयां, राजेश भुईयां, अमित भुईयां आदि विभिन्न समाज से लोग मौजूद रहे।
================================
सुचारू रूप से चलाने के लिए विभिन्न वार्ड में
किया सदस्यता प्रभारियों का मनोयन
रामगढ़। आजसू जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष
विजय साहू और जिला सचिव मनोज़ कुमार महतो के ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रामगढ नगर
परिषद क्षेत्र में सदस्यता अभियान को सुचारू रूप से चलाने के लिए विभिन्न वार्डों
में सदस्यता प्रभारियों का मनोयन किया। जिसमें वार्ड 01-11 तक मांडू अंचल नरेश
साहू,12-17 रामगढ अंचल अमरलाल महतो,18-25 पतरातू
अंचल हरीरत्नम साहू,26,27,29 रामगढ अंचल राजेन्द्र महतो, 30-31
रामगढ अंचल अरविंद महतो,28 एवं 32 रामगढ अंचल से चिंतामणि पटेल
को बनाया गया। मौके पर विजय साहू ने बताया कि रामगढ जिला के
सभी प्रखंड रामगढ, मांडू, पतरातू, दुलमी, गोला, चितरपुर, रामगढ
नगर में निम्न तिथियों को सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक की जाएगी और इसकी
जवाबदेही सभी प्रखण्ड सदस्यता प्रभारी,प्रखण्ड, अध्यक्ष
प्रखण्ड सचिव देंगे। साथ ही मनोज़ कुमार महतो ने बताया कि सदस्यता
अभियान रामगढ जिला में पूरे जोश के साथ आजसू पार्टी के कार्यकर्ता लगें हुए है।
================================
लोगों का किया गया मोतियाबिंद ऑपरेशन सह लेंस
प्रत्यारोपण
रामगढ़। शुक्रवार को ओंकार आई अस्पताल में 19
लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन सह लेंस प्रत्यारोपण किया गया। जिसमें रामगढ़ और आसपास
के आए हुए मरीजों को रांची के डॉ नवीन कुमार ने किया। संस्था की ओर से मरीजों को
रहने खाने चश्मा दवाई की मुफ्त सुविधा दी गई साथ ही साथ विदाई के वक्त समाजसेवी
गुरजीत कौर जग्गी और गुरु शरण सिंह जग्गी ने उपस्थित होकर कंबल देकर मरीजों को
विदाई समारोह किया। मौके पर संस्था के सुरेंद्र देवी, नीतू नागी, पी मोहंता, पूजा,
गीता, राधेश्याम, सुरती मौजूद रही। गुरजीत कौर जग्गी ने डिवाइन ओंकार मिशन के
कार्यक्रम की प्रशंसा की और आगे भी सहयोग देने के लिए हमेशा तत्पर रहने
का आश्वासन दिया। इस मौके पर सुशांत पांडे,
कृष्णा प्रसाद, सीटू सलूजा, आदि मौजूद रहे।
================================
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया गया लोगों को
जागरूक
रामगढ़। सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न
कल्याणकारी योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला जनसंपर्क
कार्यालय रामगढ़ द्वारा विभिन्न माध्यमों का उपयोग करते हुए जागरूकता कार्यक्रमों
का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में शुक्रवार को रामगढ़ जिले के पतरातू
प्रखण्ड अन्तर्गत बारीडीह एवं कडरू क्षेत्र में जिले के एन यूनिट ऑफ रिसर्च कला दल
के द्वारा लोगों को कोरोना से बचाव के उपायों, सड़क सुरक्षा, बेटी
बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, झारखंड
मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना, धान अधिप्राप्ति हेतु पंजीकरण की
प्रक्रिया, तंबाकू नियंत्रण एवं तंबाकू के इस्तेमाल से
स्वास्थ्य संबंधित दुष्परिणामों, मास्टर एडमिनिस्ट्रेशन अंतर्गत 22
फरवरी से 27 फरवरी तक चलने वाले फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत फाइलेरिया रोग
ही दवाई लेने आदि के प्रति जागरूक किया गया।
================================
किसानों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के संबंध
में दी गई जानकारी
रामगढ़। रामगढ़ प्रखंड स्थित प्रखंड सभागार में
रामगढ़, दुलमी, चितरपुर प्रखंड
के पैक्स अध्यक्ष प्रबंधक तथा किसानों को कृषि, पशुपालन और
सहकारिता की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर राकेश कुमार सिंह जिला
सहकारिता पदाधिकारी, डा0 दुष्यंत राघव वरीय वैज्ञानिक कृषि विज्ञान
केन्द्र मांडू, प्रखंड विकास पदाधिकारी रामगढ़, अंचल
अधिकारी दुलमी, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी रामगढ़, दुलमी
, चितरपुर, अंकेक्षण पदाधिकारी आनंद कच्छप, राजू
कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान समितियों में लेखा संधारण, सहकारिता
विभाग की योजनाओं यथा धान अधिप्राप्ति, झारखण्ड फसल
राहत योजना, कृषि ॠण माफी योजना के संबंध मे विस्तार से
जानकारी दी गई इसके साथ ही डॉ दुष्यंत द्वारा कृषि से संबंधित तकनीकी पहलुओं की भी
कार्यक्रम के दौरान विस्तार से जानकारी दी गई।
================================
गिरिडीह सांसद ने साईं मंदिर में किया वाटर
कूलर का उद्घाटन
रामगढ़। रामगढ़ शहर के राधाकृष्ण कॉलोनी स्थित
आनंद साईं दरबार में नवस्थापित वाटर कूलर का उद्घाटन गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश
चौधरी ने फीता काटकर किया। चौधरी ने कहा कि इस वाटर कूलर से गर्मी में भक्तों को
शीतल जल उपलब्ध होगी। उद्घाटन के पश्चात चंद्रप्रकाश चौधरी ने साईं बाबा का पूजन
अर्चन किया तथा उपस्थित भक्तों के बीच खिचड़ी भोग वितरण किया। मौके पर आनंद साईं
दरबार के अमित कुमार सिन्हा, विमल बुधिया, नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज महतो अजय गुप्ता, अजीत जायसवाल, मनोज मंडल ,नंदकिशोर गुप्ता
सुबोध कुमार सिन्हा सनी सिन्हा, शिव कुमार, मनजीत सिंह, इंद्रपाल सिंह छाबड़ा, सतीश कुमार सिन्हा ,मनोज कुमार
सिन्हा, हुलास महतो ,दीपू अग्रवाल, मुरारी अग्रवाल ,भोपाली , फूचून सोलंकी, सनी सिन्हा, दिनेश शर्मा
अनुज मित्तल,
नवनीत कुमार, विभिन्न कुमार, रूपेस बडेरा , दिलीप अग्रवाल, संजय बनारसी, मोजन ठाकुर, शंकर अग्रवाल, गोलू पुजारी
राजेश पांडे समेत कई साईं भक्त मौजूद थे।
================================
विधायकों ने कुड़माली भाषा को भाषा सूची में
शामिल करने की मांग की
रामगढ़। झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान
कांग्रेस और झामुमो के विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से
मिलकर भारत की जनसंख्या 2021 की भाषा सूची में जनजातीय भाषा के तौर पर कुड़माली
भाषा को शामिल करने की मांग की है। विधायक ने मुख्यमंत्री को बताया कि संपूर्ण
छोटानागपुर पठार अंतर्गत झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा के अलावा असम राज्य के विभिन्न जिलों में लगभग 2 करोड़ से अधिक
कुड़मी जाति के लोग निवास करते हैं, जिनकी
प्रचलित भाषा कुड़माली है। भारत सरकार की जनगणना में भाषा सूची में कुड़माली भाषा
का कोड नहीं दिया गया है, जिससे जनगणना
में कुड़माली भाषा की समुचित संख्या दर्ज नहीं हो पा रही है। इसलिए कुड़मियों की
मातृभाषा कुड़माली के लिए भारत की जनगणना 2021 की भाषा सूची में जनजातीय भाषा के
तौर पर स्वतंत्र रूप से भाषा कोड में शामिल की जाए। इस दौरान मुख्यमंत्री का ध्यान
आकृष्ट कराते हुए सभी ने कहा कि कुड़माली भाषा एक आदिम विशेषता से परिपूर्ण भाषा
है, जो लाखों लोगों के द्वारा बोली जाती है
लेकिन इस भाषा पर विलोपित होने का खतरा मंडरा रहा है। मौके पर रामगढ़ विधायक ममता
देवी, मथुरा महतो समीर मोहंती, दीपिका पांडे, सविता महतो, मंगल
कालिंदी आदि मौजूद रहे।
================================
28 फरवरी को होप
हॉस्पिटल में होगा निशुल्क मेगा हेल्थ चेकअप का आयोजन
रामगढ़। रांची रोड स्थित द होप हॉस्पिटल में
शुक्रवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में डॉ अपूर्वा और डॉ
मेघा बगड़िया मौजूद रही। इस दौरान बताया गया कि 28
फरवरी को निशुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन हॉस्पिटल की ओर से
लगाया जा रहा है। इस शिविर में 8 डॉक्टर निशुल्क
परामर्श देंगे उनमें से डॉक्टर सौम्या जैन, डॉ
वकार अहमद, डॉ योगेश कुमार
जैन, डॉ कुणाल कुमार, डॉ अंजू खंडेलवाल, डॉ राज कृष्णा, डॉ फिरदौस जहां, डॉ कीर्ति
लक्ष्मी झा मौजूद रहेंगे। इस दौरान यह भी बताया गया कि 1 से 8 मार्च तक
सर्वाइकल कैंसर का निशुल्क जांच भी डॉक्टर सौम्या जैन द्वारा किया जाएगा। इस जांच
शिविर में इनरव्हील रामगढ़ की भी अहम भूमिका रहने वाली है। बताया गया कि सभी
निशुल्क जांच के दौरान लैब टेस्ट में 20% का
डिस्काउंट भी दिया जाएगा।
================================
महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी का देशव्यापी
आंदोलन शुरू
कल के धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे राज्य के
मंत्री कांग्रेसी विधायक दल के नेता आलमगीर आलम और प्रदेश कॉन्ग्रेस के कार्यकारी
अध्यक्ष संजय लाल पासवान
रामगढ़। पूरे देश में महंगाई,पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के मूल्य में हो रही वृद्धि के खिलाफ
कांग्रेस पार्टी का देशव्यापी आंदोलन रामगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में शुक्रवार
को रामगढ़ शहर में मशाल जुलूस को लेकर स्टेट बैंक के समीप से शुरू होकर सुभाष चौक
तक निकाली गई। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुन्ना पासवान ने कहा कि कांग्रेस
पार्टी केंद्र सरकार ने जो डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि
की जा रही है जिससे देश की जनता का जीना मुहाल हो गया तथा पेट्रोल और डीजल के
मूल्य में वृद्धि होने पर देश की सभी आवश्यक वस्तुओं के मूल्य में वृद्धि हो गई, जनता
बेहाल है। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव रियाज अहमद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी
केंद्र सरकार की इस नीति के खिलाफ सड़कों पर है और जब तक मूल्य वृद्धि वापस नहीं
होगी तब तक आंदोलन को और तेज किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला
प्रवक्ता मुकेश यादव, नगर कांग्रेस
कमेटी के अध्यक्ष संजय साहू, सेवादल के जिला
अध्यक्ष रूपेंद्र महतो, वरिष्ठ
कांग्रेसी नेता वीरेंद्र सिंह, भीम साहू, परमानंद सिंह, लाल बिहारी महतो, दिनेश मुंडा, मन्ना मंसूरी, दीपक राकेश, महावीर रजक, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष संकेत सुमन, मुजस्सम
सलीम, राजन करमाली, टिंकू खान, धन सिंह बोदरा आदि मौजूद रहे।
आरसीएम पिकअप सेंटर का किया उद्घाटन
गोला। मेन रोड स्थित फौजी कम्प्लेस एचडीएफसी
बैंक के समीप शुक्रवार को सरसों देवी इंटरप्राईजज का उद्घाटन किया गया। जिसके
मुख्य अतिथि कुरमी/कुड़मी विकास मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष शीतल ओहदार व विशिष्ट
अतिथि के रूप में आरसीएम लीडर समरेश कुमार समर, न्यू
किसान मजदूर यूनियन के अध्यक्ष चतुर्भुज कश्यप, भानू
प्रताप महतो, एचडीएफसी बैंक
मैनेजर सुजित कुमार थे। पिकअप सेंटर में सर्व प्रथम पूजा अर्चना संचालक हरीशचंद्र
महथा के द्वारा किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि के द्वारा विधिवत रूप से फिता काट
कर दुकान का शुभारंभ किया गया। इस दौरान बताया गया कि इस दुकान से खरीददारी करने
पर इनकम होता है। इस कम्पनी की सारी सामग्री गुणवतापुर्ण होती है। आगे बताया गया कि इस दुकान के खुलने
से लोगों को दैनिक आवश्यक्ता की सामग्री खरीदने में सहुलियत होगी। मौके पर संजय
कुमार महतो, दिलेश्वर बेदिया, मनीष पांडेय,दीपनारायण महतो, ईदरिश अंसारी, अनिल कुमार आदि मौजूद थे।
================================
भाजयुमो के जिला महामंत्री बने मंशु
गोला। भारतीय जनता युवा मोर्चा रामगढ़ के जिला
महामंत्री बने मंशु बेदीया। मंशु बेदीया पुर्व में अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् के सम्पर्क 2011
से 2018 तक रहे है। विद्यार्थी परिषद के कॉलेज मंत्री, प्रदेश कार्य समिति सदस्य, एवं
देवघर संगठन मंत्री, पूर्वोत्तर भारत
का 3 महीना तक भारत को जानो पूर्वोत्तर को
जानो के कार्यक्रम में भाग लिए थे। वे संघ
सेवक भी हैं। इस दौरान उन्होने कहा कि जिस
उम्मीद से हमे शीर्ष नेतृत्वकर्ता ने संगठन का जिम्मेदारी दी है उस उम्मीद को कायम
रखते हुए ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक
काम करूंगा। इनके जिला महामंत्री बनने पर लोगों
ने बधाई दी है। मौके पर गौतम कुमार महतो, महेंदर
ठाकुर, भागीरथ पोद्दार, महेश कुमार आदि मौजूद रहे।
================================
श्रद्धालुओं की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है :
गुड्डू पंडा
चितरपुर। झारखंड के सबसे बड़े शक्तिपीठ
छिन्नमस्तिके मन्दिर के पुजारी गुड्डू पंडा किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उन्हें
अक्सर मुख्य मंदिर के समीप श्रद्धालुओं को व्यवस्थित करते हुए देखा जा सकता है। गुड्डू
पंडा इस बारे में कहते हैं कि रजरप्पा मन्दिर आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा करने
से अलग ही सुकून मिलता है। यहां पहुंचने वाले बुजुर्ग श्रद्धालु जो चलने में अक्षम
हैं उन्हें कोई भी असुविधा न हो इसके लिए विशेष ध्यान रखा जाता है। गुड्डू पंडा
पिछले 20 वर्षों से लगातार एक पुजारी कम किन्तु एक समाजसेवी के रूप में ज्यादा
सक्रिय रहते हैं। वे मूल रूप से गोला प्रखण्ड क्षेत्र के हेंसापोड़ा के रहने वाले
हैं। फिलहाल 43 वर्ष की उम्र में अपनी सेवा निरन्तर दे रहे हैं। दूसरे प्रदेशों
खासकर बंगाल, उड़ीसा और बिहार
से आने वाले श्रद्धालुओं के बीच काफी लोकप्रिय है।
Posted By:
Mahavir Mahto
No comments:
Post a Comment