मुख्य खबरे
रामगढ़ खबर
- केंद्रीय आदिवासी सरना प्रार्थना सभा ने निकाला धर्म यात्रा
- रामगढ़ में वीरांगना का कैलेंडर हुआ लांच
चितरपुर खबर
- सरस्वती विद्या मंदिर में मनाई गई संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती
- खेल के माध्यम से भी भविष्य संवार सकते है युवा, ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कोई कमी नही : गोपाल चौधरी
- सीसीएल श्रम संगठन ने यूनियन वैष्णवी लेबर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के खिलाफ थाना में दिया आवेदन
खबरे विस्तार से
केंद्रीय आदिवासी सरना प्रार्थना सभा ने निकाला
धर्म यात्रा
रामगढ़। शनिवार को केंद्रीय आदिवासी सरना प्रार्थना
सभा जय सरना ट्रस्ट धरम अड्डा का पत्थलकुदूवा हजारीबाग से जागरूकत धर्म यात्रा
निकला। सरना धर्म यात्रा 8 फरवरी से एक मार्च तक केंद्रीय सचिव धरम अगवा किरण मुंडा के अगुवाई में
धर्म यात्रा निकाला। जिसका नेतृत्व केंद्रीय अध्यक्ष धर्मगुरु
कृष्णा उरांव कर रहे हैं और समाज में नशा मुक्त तथा शिक्षित समाज का निर्माण गांव शहर घूमते हुए हजारीबाग
जिला, बिशुनगढ़, धनबाद, बंगाल, चास, बोकारो, गोला,
चितरपुर प्रखंड के जितने भी गांव भरमन करते हुए और अपने आदिवासी समाज को जागरूक
करते हुए रामगढ़ के धरती में धर्म यात्रा को स्वागत किया। मौके पर समाजसेवी दीपक
उरांव, बसंत मुंडा, सूरज मुंडा, नीरज
मुंडा, विक्की मुंडा, सूरज मुंडा, राज
मुंडा, दीपक मुंडा, सुशीला देवी, मीना
देवी, रीना देवी, आदि मौजूद रहे।
===========================
रामगढ़ में वीरांगना का कैलेंडर हुआ लांच
रामगढ़। शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना
फाउंडेशन के तत्वधान में कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें रामगढ़ वीरांगना का
कैलेंडर लांच किया गया इस मौके पर रामगढ़ विरांगना की जिलाध्यक्ष पिंकी सिंह के
नेतृत्व में किया। जिसमें विशिष्ट अतिथि के रुप में झारखंड प्रदेश के वीरांगना की
उपाध्यक्ष इंदु सिंह, रामगढ़ जिला महासचिव रीना सिंह, अंजू सिंह, माला
सिंह, अर्चना
सिंह, कंचन
सिंह, रूबी
सिंह, रंजना सिंह सहित सैकड़ों वीरांगना
मौजूद रही।
===========================
सरस्वती विद्या मंदिर में मनाई गई संत शिरोमणि
रविदास जी की जयंती
चितरपुर। सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा प्रोजेक्ट में संत
शिरोमणि रविदास जी की जयंती मनाई गई। विद्यालय के प्राचार्य महेंद्र कुमार सिंह ने
संत रविदास जी के चित्र के समक्ष दीप
प्रज्वलन और पुष्प अर्पित कर उनके प्रति श्रद्धा और सम्मान -भाव व्यक्त करते हुए
संत रविदास को मानव-मूल्यों के संरक्षक, एवं कर्म की
प्रधानता देने वाले महान संत बतलाया, जिन्होंने
सामान्य जीवन व्यतीत कर अपने कर्मों से जीवन को असामान्य बनाया। हम सबों को उनके
दिव्य गुणों को जीवन में उतारना चाहिए। उनकी अमृतवाणी आज समाज के लिए प्रासंगिक
है। इस अवसर पर उप प्राचार्य अनिल कुमार सिंह, आचार्य बचुलाल
तिवारी, इंद्रजीत सिंह, अमृता चौधरी, रेखा
कुमारी, ज्योति राजहंस, रामनरेश सिंह, मिथिलेश
खन्ना, गौतम कुमार महतो,अक्षय कुमार सिंह, दुर्गा
प्रसाद महतो, अमरदीपनाथ शाहदेव, वेदप्रकाश
पांडे, अमरदीप प्रसाद, भुवनेश्वर पांडे, अभिलाष
पोद्दार आदि शिक्षक-शिक्षकाएँ उपस्थित थे।
===========================
खेल के माध्यम से भी भविष्य संवार सकते है युवा, ग्रामीण
क्षेत्रों में प्रतिभा की कोई कमी नही :
गोपाल चौधरी
चितरपुर। टीचर ट्रेनिंग मैदान चितरपुर में आजसू
छात्र संघ के तत्वावधान में आयोजित रिझुनाथ चौधरी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का
तीसरा मैच ओम श्रीटिंकू 11 बनाम लाला 11 के बीच खेला गया। मैच के मुख्य अतिथि
चितरपुर उत्तरी के जिला परिषद सदस्य गोपाल चौधरी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त
कर उद्घघाटन किया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुवे लाला 11 ने निर्धारित 12 ओवर
में 101 रन बनाया इस लक्ष्य को पीछा करने उतरी ओम श्री 11 की टीम ने 8.4 ओवर में
ही 5 विकेट से जीत हासिल कर लिया। इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुवे चौधरी
ने कहा कि वर्तमान समय में खेल जगत में युवाओं के लिए बेहतर विकल्प है महत्वपूर्ण
बात यह है कि युवा की दिलचस्पी खेल में बढ़ रही है। भाग्य प्रबल है हमारे क्षेत्र
की खिलाड़ियों का कि उनके प्रतिभा को मुकाम देने को लेकर आजसू पार्टी, गिरिडीह
सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी व समाज सुनीता चौधरी सदैव तत्पर हैं। इस अवसर पर मुख्य
रूप से आयोजन समिति संरक्षक अनुराग भारद्वाज, नौशाद अख्तर
सुमंत चौधरी, मिक्की चौधरी, राजू गिरी,तनवीर
आलम, आकाश कुमार, देवेश बादल, प्रकाश
गिरी, जोगी महतो, प्रवीन महतो, कृष्णा
महतो,अभिषेक वर्मा,बंटी राज,सोनू
कुमार, बंगाली
कुमार, शिवम
भगत, सचिन
पांडेय, जयशुर्या, सोनू कुमार, सूरज
मुंडा, राहुल कुमार, कुलदीप प्रजापति, अमित
पांडेय, शिवम भगत, सुमित कुमार आदि मौजूद रहे।
===========================
सीसीएल श्रम संगठन ने यूनियन वैष्णवी लेबर्स
एंड वेलफेयर एसोसिएशन के खिलाफ थाना में दिया आवेदन
चितरपुर। सीसीएल रजरप्पा के वीआईपी रेस्ट हाउस
में शनिवार को सीसीएल में कार्यरत श्रम संगठन यूनियन के नेताओं द्वारा प्रेस
वार्ता किया। प्रेश वार्ता में बताया गया की पिछले 3 महीनों से
वैष्णवी लेबर्स एन्ड वेलफेयर एसोसिएशन के महिलाओं द्वारा अपनी मांगों को लेकर धरना
प्रदर्शन करते आ रहे हैं। जिसमे
कर्मी बाधित हो रहे है। जिससे सीसीएल के
उत्पादन पर इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है।
जिसे देखते हुए राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के क्षेत्रीय सचिव
राजेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि महिलाएं बेवजह का कभी महाप्रबंधक कार्यालय के
सामने धरना देकर कार्यों को बाधित कर रहे तो फिर कभी वासरी परियोजना पदाधिकारी गेट
के समक्ष धरना प्रदर्शन कर कई कार्यों को बाधित कर रहे हैं। इस बाबत उन्होंने बताया कि ना तो प्रबंधन से वार्ता करने के लिए कोई
प्रतिनिधिमंडल आगे आते है और ना कोई उनका अस्तित्व है वे असंवैधानिक तरीके से
प्रतिबंधित एरिया में जाकर धरना प्रदर्शन कर सीसीएल के कार्यों को बाधा पहुंचा रहे
हैं। इस समस्या का समाधान हेतु श्रम संगठन के नेताओं ने उनसे जाकर वार्ता करने का
प्रयाश किया परंतु इनके साथ भी दुर्व्यवहार किया गया। जिसका श्रम संगठन के नेताओं ने जोरदार विरोध किया और रोष व्यक्त किया
है। तत्पश्चात सभी
संगठन के नेताओं ने रजरप्पा थाना में वैष्णवी लेबर्स वेलफेयर एसोसिएशन के खिलाफ मामला दर्ज कर उचित कार्रवाई करने की
मांग की है। वही सीएमयू के रजरप्पा क्षेत्रीय अध्यक्ष चंद्रेश्वर सिंह ने बताया कि
महिलाएं हमारे कामगारों के साथ दुर्व्यवहार करती है जिससे सीसीएल कर्मी काफी डरे सहमे हैं कुछ दिन
पूर्व सीसीएल कर्मियों के साथ महिलाओं ने अपनी मांग के समर्थन को आड़े हाथ लेते
हुए दुर्व्यवहार भी किया एवं विभिन्न मामलों में कर्मचारियों को झूठा आरोप लगाकर
फंसाने का भी काम किया है। जिसका श्रम संगठन ने कड़ी भर्त्सना करती है। पिछले कई बार प्रबंधन के द्वारा
प्रतिनिधि वार्ता के लिए भेजा गया लेकिन उनके साथ महिलाओं ने अभद्र व्यवहार किया
और जातिसूचक शब्द एवं बलात्कार का आरोप लगाकर फंसाने का प्रयास किया गया है। मौके पर किशोरी प्रसाद, सुख
सागर सिंह, महेंद्र मिस्त्री, बसीर
अंसारी, रविंद्र वर्मा, अनिल प्रशाद, कर्मा
मांझी, सहित सीसील क्षेत्र के कई यूनियन नेता मौजूद रहे।
Mahavir Mahto
No comments:
Post a Comment