मुख्य खबरे
रामगढ़ खबर
- रामगढ़ पुलिस ने तीन मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया पर्दाफाश तीनों अपराधी को भेजा गया जेल
- दिव्यांगजनों के बीच उपायुक्त ने किया बैटरी चलित मोटराइज्ड ट्राई साइकिल का वितरण
- कोरोना टीकाकरण के संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी ने आईएमए के सदस्यों के साथ की बैठक
- स्वस्थ और सफल जीवन के लिए व्यायाम आवश्यक
- डिवाइन ओंकार मिशन के द्वारा लोगों को किया गया मोतियाबिंद का ऑपरेशन
- उपायुक्त ने रेलवे एवं सीसीएल के पदाधिकारियों के साथ की खनन संबंधित कार्यों की समीक्षा
- 15 मार्च को निजी करण विरोधी दिवस मनाया जाएगा : महेंद्र पाठक
चितरपुर खबर
- सिकनी पंचायत में आजसू पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओ का सदस्यता अभियान का बैठक हुआ संपन्न
खबरे विस्तार से
रामगढ़ पुलिस ने तीन मोटरसाइकिल चोर गिरोह का
किया पर्दाफाश तीनों अपराधी को भेजा गया जेल
रामगढ़। रामगढ़ जिले में चल रहे मोटर साइकिल
चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक ने प्रेस बयान जारी कर
कहा मोटरसाइकिल चोरी की घटना को लगाम लगाने के लिए रामगढ़ पुलिस लगातार छापामारी
कर रही है। इस दौरान रामगढ़ पुलिस के हत्थे तीन मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश
किया। गुप्त सूचना के आधार पर रांची से आए हुए मोटरसाइकिल चोर अमित उरांव एवं रोशन
तिर्की के पास से रंगे हाथ टायर मोड मोरामकला और रामगढ़ से मोटरसाइकिल बरामद किया।
मोटरसाइकिल नंबर जेएच 24- 670 4 को बरामद किया
गया। वही गुड्डू मिश्रा मरार के निशानदेही पर बिक्री किया एक काला सफेद रंग का केटीएम 200 मोटरसाइकिल नंबर जेएच 10 9 एजी को पूर्णिमा के रहने वाले
पुरुषोत्तम कुमार के घर से उक्त मोटरसाइकिल का वास्तविक नंबर प्लेट जिस पर जेएच 01 डीएस
98 64 अंकित किया हुआ बरामद हुआ है जिसके परिपेक्ष
में रामगढ़ थाना कांड संख्या 78 20 21 दिनांक
11 ,3, 20 21 धारा 414, 420, 34, भारतीय दंड
विधान के विरुद्ध अमित उरांव रोशन तिर्की गुड्डू मिश्रा पुरुषोत्तम मिश्रा कुमार
के पंजीकृत कर न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेजा गया। जप्त सामानों में काला रंग
का हीरो पैशन मोटरसाइकिल काला सफेद रंग का केटीएम मोटरसाइकिल बरामद किया गया है
छापामारी दलों में शामिल थाना प्रभारी विद्याशंकर, सोनू कुमार, अमित
कुमार, जयप्रकाश
शर्मा, सोनू कुमार साहू, श्याम नंदन सिंह, सशस्त्र
बल के जवान छापामारी में मौजूद रहे।
===================
दिव्यांगजनों के बीच उपायुक्त ने किया बैटरी
चलित मोटराइज्ड ट्राई साइकिल का वितरण
रामगढ़। शुक्रवार को जिला समाहरणालय परिसर में
उपायुक्त संदीप सिंह ने दो दिव्यांगजनों
के बीच बैटरी चलित मोटराइज्ड ट्राई साइकिल का वितरण किया। इस दौरान उपायुक्त ने दोनों
दिव्यांगजनों को बैटरी चलित मोटोराइज्ड ट्राई साइकिल को सावधानी से चलाने एवं
यातायात नियमों के पालन के संबंध में कई महत्वपूर्ण बातें बताई। मौके
पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने उपायुक्त को जानकारी दी कि शुक्रवार को
मोटराइज्ड ट्राई साइकिल प्राप्त करने वाले एक दिव्यांग को आर्टिफिशियल लिंब के
माध्यम से भी सहायता उपलब्ध कराने की कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में
उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को जिले के अन्य दिव्यांग जनों जिन्हें
आर्टिफिशियल लिंब के माध्यम से सहायता उपलब्ध कराई जा सकती है के लिए आवश्यक
कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस दौरान जिला समाज कल्याण
पदाधिकारी नचिकेता मिश्रा, जिला
जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम कुमार, सहायक जनसंपर्क
पदाधिकारी शशांक शेखर मिश्र सहित अन्य उपस्थित थे।
===================
कोरोना टीकाकरण के संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी
ने आईएमए के सदस्यों के साथ की बैठक
रामगढ़। कोरोना टीकाकरण अभियान के संबंध में
शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी कीर्ति श्री ने ऑनलाइन मीटिंग सॉफ्टवेयर द्वारा
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रामगढ़ जिले में आइएमए के सदस्यों के साथ बैठक
की। बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने
सभी सदस्यों से उनके द्वारा विभिन्न बीमारियों के इलाज हेतु आने वाले 60 वर्ष से
अधिक आयु के बुजुर्गों तथा 45 वर्ष से अधिक आयु से वैसे व्यक्ति जो कि लंबे समय से
किसी बीमारी से ग्रसित हैं को कोरोना टीकाकरण अभियान के प्रति जागरूक करने की अपील
की। इस
दौरान उन्होंने सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार निजी संस्थानों में
कोरोना टिकाकरण अभियान शुरू करने हेतु सदस्यों के साथ विस्तार से चर्चा की। इसके
साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को वैसे निजी संस्थान जो अपने यहां कोरोना टीकाकरण
अभियान चलाना चाहते हैं, उनकी प्रक्रियाएं पूरी करते हुए अभियान
शुरू करने का निर्देश दिया। इन सबके अलावा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के
दौरान अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा सदस्यों तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ
कोरोना टीकाकरण अभियान के सफल संचालन हेतु कई अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी
विस्तार से चर्चा की गई।
===================
स्वस्थ और सफल जीवन के लिए व्यायाम आवश्यक
रामगढ़। रांची-हजारीबाग बाईपास कोठार ओवरब्रिज
के समीप अभिजीत फिटनेस मंत्रा व्यायामशाला के आरंभ अनुष्ठान में शामिल हुए गिरिडीह
सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी इस अवसर पर चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि वर्तमान समय में
स्वस्थ और सफल जीवन के लिए व्यायाम आवश्यक है। व्यायामशाला की सुविधा उपलब्ध होने
से सभी आयु वर्ग के लोग स्वास्थ्य लाभ कर सकेंगे। रोगमुक्त रहेंगे। वहीं अभिजीत
फिटनेस मंत्रा जिमखाना संचालक विनोबा भावे विश्वविद्यालय प्रभारी राजेश कुमार महतो
ने कहा कि व्यक्ति के निरोग और सुखी जीवन के लिए व्यायाम आवश्यक है।विशेषकर
वर्तमान समय में जिम में वर्कआउट युवाओं की रुचि में शुमार है। युवा वर्क आउट
द्वारा स्वस्थ्य और दुरूस्त तो होते ही हैं साथ ही शारीरिक फुर्ती और तंदुरुस्ती
से विभिन्न क्षेत्रों में उनका भविष्य भी संवरता है।इस अवसर पर मुख्य रूप से
प्रखंड अध्यक्ष बबलू करमाली, रतनलाल महतो,सुकनू
देवी, रुकमीनी देवी, सुनीता भारती, विशेश्वर
महतो,प्रशांत महतो,कारण कुमार महतो, मनोज
कुमार,अमित दास, खेमलाल महतो,सतीश
महतो, तारा रानी राजलक्ष्मी डोली गीतांजलि आंचल कुमारी अजय आस्था, मंटू
कुमार धीरेन कुमार आदि उपस्थित थे।
===================
डिवाइन ओंकार मिशन के द्वारा लोगों को किया गया
मोतियाबिंद का ऑपरेशन
रामगढ़। शुक्रवार को ओंकार आई हॉस्पिटल में 16
लोगों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया। जिसमें रांची के डॉ नेत्र चिकित्सक नवीन
कुमार ने किया। इस कार्यक्रम के विदाई समारोह के अवसर पर रामगढ़ के प्रतिष्ठित
व्यव्सायी सह समाजसेवी संतु भाई मानिक और साथ में हरविंदर सिंह सैनी ने उपस्थित
होकर यह पुण्य कार्य अपने हाथों संपन्न करवाया। यह ऑपरेशन रामगढ़ के ओंकार आई
अस्पताल में प्रत्येक दिन आंखों की जांच की जाती है डॉक्टर इफ्तेखार आलम के द्वारा
उन्हें उचित सलाह और परामर्श देकर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाता है। मौके पर संतु भाई मानिक, हरविंदर सिंह सैनी, माता
सुरेंद्र देवी, भानू दीदी, नीतू नागी, पी
मोहंता, गीता, पूजा ,सुरती
बिरसा, राधेश्याम आदि मौजूद रहे।
===================
उपायुक्त ने रेलवे एवं सीसीएल के पदाधिकारियों
के साथ की खनन संबंधित कार्यों की समीक्षा
रामगढ़। शुक्रवार को ऑनलाइन मीटिंग सॉफ्टवेयर
द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपायुक्त संदीप सिंह रेलवे एवं सीसीएल
के वरीय पदाधिकारियों के साथ जिले में खनन संबंधित हो रहे कार्यों की समीक्षा की। बैठक
के दौरान उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी अन्य अधिकारियों से रामगढ़ जिला अंतर्गत
अलग-अलग रेलवे साइडिंग से विभिन्न क्षेत्रों में होने वाले खनिजों के परिवहन की
वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। बैठक के दौरान उपायुक्त ने रेलवे साइडिंग से खनिजों
के परिवहन के दौरान झारखण्ड मिनरल्स प्रिवेंशन ऑफ़ इललीगल माइनिंग ट्रांसपोर्टेशन
एंड स्टोरेज रूल्स 2017 के अंतर्गत सभी प्रावधानों का अनिवार्य रूप से पालन करने
का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि बिना उचित चालान के
खनिजों का किसी भी तरह का परिवहन ना किया जाए। इसके साथ ही उपायुक्त ने खनन
कार्यों एवं खनन संबंधित परिवहन के दौरान झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद
द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन करने का निर्देश दिया। वीडियो
कांफ्रेंसिंग के दौरान उपायुक्त ने प्रदूषण नियंत्रण के उद्देश्य से सभी रेलवे
साइडिंग पर प्रदूषण नियंत्रण उपकरणों को लगाना सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।
उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि यदि रामगढ़ जिला अंतर्गत किसी
भी क्षेत्र में अवैध खनिज लदा वाहन पकड़ा जाता है तो वे नियम अनुसार संबंधित के
विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। उपरोक्त के अलावा वीडियो
कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान रेलवे एवं सीसीएल के अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।
===================
15 मार्च को निजी
करण विरोधी दिवस मनाया जाएगा : महेंद्र पाठक
रामगढ़। भाकपा झारखंड राज्य के सहायक
सचिव सह किसान समन्वय संघर्ष समिति के संयोजक महेंद्र पाठक ने प्रेस बयान जारी कर
कहा कि देश भर में श्रमिक संगठनों एवं किसान संगठनों की ओर से संयुक्त रूप से निजी
करण विरोधी दिवस मनाया जाएगा। केंद्र की मोदी सरकार लगातार देश के
हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों, कोयला, सेल, बैंक, एलआईसी, जनरल इंश्योरेंस, सहित देश के
सार्वजनिक संस्थानों को लगातार निजी करण कर रही है,
एक तरफ केंद्र की मोदी सरकार आत्म निर्भर बनने के लिए दूसरे को दिशा
निर्देश दे रहे हैं। स्वयं देश के
सारे कल कारखानों को निजी हाथों में बेच रहे हैं,
एक तरफ देश के किसान महीनों से दिल्ली के सड़कों पर किसान विरोधी
काले कानून को निरस्त करने, एमएससी के लिए कानून
बनाने की मांग कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ
देश के श्रमिक संगठनों की ओर से श्रमिक विरोधी चार कोड को रद्द करने की मांग कर
रहे हैं, देश के श्रमिक
संगठनों एवं संयुक्त किसान मोर्चा के लोगों ने केंद्र की मोदी सरकार से जन विरोधी
नीतियों को वापस लेने, देश के किसानों
मजदूरों के हित में कानून बनाने की मांगों को लेकर लगातार संघर्षरत हैं, इसलिए 15 मार्च को देश
के सभी राज्यों में निजी करण विरोधी दिवस मनाया जाएगा, झारखंड के सभी जिलों में धरना, प्रदर्शन, जुलूस, रेलवे स्टेशनों
पर धरना एवं केंद्र की मोदी सरकार का पुतला दहन सभी जगहों पर किया जाएगा, देश के श्रमिक सगठनो एवं किसान संगठनों के लोग केंद्र की मोदी सरकार
से मांग करते हैं कि जन विरोधी कानून वापस ले और देश हित में किसानों मजदूरों के
हित में कानून बनाएं , आंदोलन लगातार
चलता रहेगा।
===================
सिकनी पंचायत में आजसू पार्टी के सक्रिय
कार्यकर्ताओ का सदस्यता अभियान का बैठक हुआ संपन्न
चितरपुर। रामगढ विधानसभा क्षेत्र के दुलमी
प्रखण्ड अंतर्गत सिकनी पंचायत शिवालय मंदिर प्रांगण में आजसू पार्टी के द्वारा
सदस्यता अभियान बैठक रखा गया। जिसकी अध्यक्षता दुलमी आजसू प्रखण्ड अध्यक्ष बलराम
महतो एवं संचालन केदार महतो ने किया। बैठक में विशेष रूप से सदस्यता अभियान
प्रभारी- किलश महतो जोगेंद्र महतो नेमधारी महतो संतोष महतो विक्की वर्मा उपस्थित
हुए।इस दौरान सदस्यता अभियान कार्यक्रम के तहत 100 व्यक्तियों को आजसू पार्टी की
सदस्यता दिलाई गई ,और आगे 1250
सदस्यों को आजसू पार्टी की सदस्यता दिलाने का संकल्प लिया गया।मौके पर बुद्धिजीवी
वर्ग के हरिकिशुन महतो,पूरणचंद महतो, बोधन महतो, मोतीलाल साव, जलधर नायक, उमाशंकर महतो, अशोक टाइगर, छोटेलाल महतो, मुरली महतो ,गौरीशंकर महतो, बिनोद महतो ,दिलचन्द महतो, मुरली महतो, लालधन महतो ,खिरोधर महतो ,प्रसांत कुमार ,लालकिशुन कुमार , अजित महतो ,नारायण महतो, चन्देश महतो, तुलेश्वर महतो, भोटन महतो, दीपक महतो, सचिन कुमार, बादल कुमार, कजरू महतो, सीकेन्द्र महतो, कमलनाथ ठाकुर
आदि कई आजसू पार्टी के लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment