#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (11 मार्च 2021) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Thursday, March 11, 2021

#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (11 मार्च 2021)

 


मुख्य खबरे

रामगढ़ खबर

  • प्राचीन शिव मंदिर कैथा में हर्षोल्लास के साथ महाशिवरात्रि संपन्न
  • हिन्दू समाज पार्टी के द्वारा देश भर में जिहाद मुक्त भारत अभियान शुरू
  • 12 मार्च को जिले के 10 केंद्रों पर होगा टीकाकरण का कार्य
  • कोरोना टीकाकरण की प्रक्रिया एवं इससे जुड़ी अफवाहों के प्रतीक प्रचार वाहन के माध्यम से किया जा रहा है लोगों को जागरूक

बरकाकाना खबर

  • फुटबॉल संघ रेफरी परीक्षा में 11 युवक सहित 4 युवतियों ने सफलता हासिल की

 चितरपुर खबर 

  • डैली पैईला ऐतिहासिक धरोहर मिलकर करेंगे संरक्षण : ममता देवी


खबरे विस्तार से

 

प्राचीन शिव मंदिर कैथा में हर्षोल्लास के साथ महाशिवरात्रि संपन्न

रामगढ़। गुरुवार को कैथा प्राचीन शिव मंदिर में हर्षोल्लास के साथ महाशिवरात्रि का पावन पर्व संपन्न हुआ। महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान शिव के दर्शन पूजन को लेकर अहले सुबह से ही भक्त मंदिर पहुंचने लगे। मंदिर पुजारी ने विधान पूर्वक सभी भक्तो को पूजन कराया। महाशिवरात्रि के अवसर पर मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी सुनीता चौधरी, रामगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष युगेश बेदिया, उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो, गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की श्रद्धेय माताजी कलावती चौधरी उपस्थित हुए। इस अवसर पर आयोजित मेले का उद्घाटन सम्मानित अतिथियों ने किया। गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान भोले भक्त वत्सल हैं। महाशिवरात्रि भगवान शंकर और माता पार्वती का विवाह समारोह है। सच्चे हृदय से पूजन करने से भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है। उन्होंने भगवान शंकर और माता पार्वती से जगत कल्याण, लोगों में सद्भावना और भाईचारे की कामना की। वहीं समाजसेवी सुनीता चौधरी ने कहा कि भगवान भोले लोगो के कल्याण करने वाले देव हैं जगत कल्याण को उन्होंने कंठ में विष धारण कर जगत कल्याण किया हम सभी को निष्काम भाव से भगवान भोले की आराधना करनी चाहिए। समिति अध्यक्ष राजेश कुमार महतो ने कहा कि प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि के अवसर पर कैथा प्राचीन शिव मंदिर में भक्तिमय जागरण,मेला और खीर महाभोग का आयोजन समिति द्वारा किया जाता है। भगवान के पूजन से भक्तों को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। रात्रि पहर में भक्तिमय जागरण का आयोजन किया गया। आयोजन को सफल बनान में समिति सचिव राजकुमार महतो, कोषाध्यक्ष सह वार्ड पार्षद 26  देवधारी महतो, वार्ड पार्षद 27 रौशन महतो, जिला सह सचिव पंकज वर्णवाल, राजेन्द्र महतो, कैलाश महतो,  उपाध्यक्ष  मनोज कुमार महतो, खेमलाल महतो, अमित दास, संरक्षक अशेश्वर महतो, रतन रविदास, संजय करमाली, डिया महतो, मुरलीधर कोठारी, माधव करमाली, रुपलाल महतो, रतनलाल महतो, जितेंद्र दास, करण कुमार महतो, सहसचिव संजय महतो, अजय आस्था, पंचम महतो, रामचंद्र चौधरी, परितोष चटर्जी व गुलशन कुमार व ग्रामवासियों का उल्लेखनीय योगदान रहा।

========================

हिन्दू समाज पार्टी के द्वारा देश भर में जिहाद मुक्त भारत अभियान शुरू

रामगढ़। हिन्दू समाज पार्टी का जिहाद मुक्त भारत अभियान शुरू। आज रामगढ़ जिले के चुम्बा पडरिया में हिस्पा के पदाधिकारियों ने हिन्दुओ को शशक्त कर जिहाद मुक्त भारत अभियान के तहत हिन्दू समाज पार्टी से जोड़ने का काम शुरू कर दिया। जिलाध्यक्ष सन्दीप साहू और जिला कार्यकारी अध्यक्ष पंकज भारती ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि स्व0 कमलेश तिवारी के सपनो को पूरा करना ही हिन्दू समाज पार्टी की प्राथमिकता है इसलिए हिन्दू समाज पार्टी के द्वारा जिहाद मुक्त भारत का अभियान शुरू किया गया है क्योंकि देश के हर क्षेत्र में जिहाद ने जन्म लिया है उसका अंत हिन्दू समाज पार्टी करेगी। आज शिवरात्रि के मौके पर हिन्दू समाज पार्टी ने देश भर में जिहाद मुक्त भारत का अभियान शुरू किया। मौके पर उपस्थित  सन्दीप साहू, पंकज भारती, गंगा बेदिया, रामाशीष प्रजापति, रणधीर कुमार, दीपक दास, राजबल्लभ कुमार, रवि गोस्वामी, संतोष गोस्वामी, आदर्श कुमार, सिकंदर कुमार, अरुण गोस्वामी, शंकर सिंह, देव आनंद कुमार, नरेंद्र महतो, अशोक बेदिया, नवीन मिश्रा, विकाश कुमार, राज कुमार आदि मौजूद थे।

========================

12 मार्च को जिले के 10 केंद्रों पर होगा टीकाकरण का कार्य

रामगढ़। सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग एवं 45 वर्ष से अधिक आयु के वैसे व्यक्ति जो कि लंबे समय से बीमार हैं अथवा किसी रोग से ग्रसित हैं वे अब कोरोना का टीका ले सकते हैं। इसके लिए जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा दिनांक 12 मार्च 2021 के लिए 10 केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें सदर अस्पताल रामगढ़, सीसीएल हॉस्पिटल नईसराय रामगढ़, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातु, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांडू, पीवीयूएनएल पतरातु, रेफरल अस्पताल भरेच नगर रामगढ़, सिल्वर जुबली हॉस्पिटल रारारप्पा, द होप हॉस्पिटल (निजी) रांची रोड रामगढ़ एवं टाटा सेंट्रल हॉस्पिटल घाटों( निजी) शामिल है। इन 10 केंद्रों में से 8 केंद्रों पर सभी को निशुल्क रूप से कोरोना का टीका दिया जाएगा। जबकि द होप हॉस्पिटल(निजी) रांची रोड रामगढ़ एवं टाटा सेंट्रल हॉस्पिटल घाटों पर कोरोना का टीका लेने के लिए व्यक्ति को ₹250 का भुगतान करना होगा। केंद्र पर आने वाले 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी बुजुर्गों को अपने मोबाइल नंबर के साथ पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड आदि लाना होगा, जबकि 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति जो कि लंबे समय से किसी बीमारी से ग्रसित है को अपने मोबाइल नंबर के साथ रोग से संबंधित चिकित्सक द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र तथा उपरोक्त दर्शाए गए पहचान पत्रों में से किसी एक के साथ केंद्र पर आना होगा।

========================

कोरोना टीकाकरण की प्रक्रिया एवं इससे जुड़ी अफवाहों के प्रतीक प्रचार वाहन के माध्यम से किया जा रहा है लोगों को जागरूक

रामगढ़। कोरोना का टीका लेने की प्रक्रिया के प्रति लोगों को जागरूक करने एवं इससे जुड़ी अफवाहों को दूर करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा दो प्रचार वाहनों के माध्यम से जिले के प्रमुख चौक, चौराहों तथा सुदूरवर्ती क्षेत्रों में प्रचार प्रसार किया जा रहा है। प्रचार वाहन पर लगे लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को कोरोना का टीका लेने की प्रक्रिया एवं कोरोना का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है से संबंधित संदेशों को लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। इसके साथ ही प्रचार वाहनों पर पर्याप्त संख्या में पोस्टर बैनर भी लगाए गए हैं ताकि लोग उन के माध्यम से भी कोरोना टीकाकरण से संबंधित जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे।

========================

फुटबॉल संघ रेफरी परीक्षा में 11 युवक सहित 4 युवतियों ने सफलता हासिल की

बरकाकाना। रामगढ़ जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में फुटबॉल रेफरी परीक्षा का परिणाम बुधवार को जारी कर दिया। फुटबॉल संघ महासचिव मो मुस्तफा आजाद ने परीक्षा में सफल फुटबॉल रेफरियों को बधाई देते हुए उनके नामों की घोषणा किया है। आजाद ने बताया है कि फुटबॉल खिलाड़ी रेफरीशिप प्रोफेशन में अपना भविष्य काफी अच्छा है। उन्होंने उम्मीद जताया है कि ये सफल रेफरी झारखंड व रामगढ़ जिला को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बढ़ाएंगे। श्री आजाद ने बताया है कि संघ ने नए रेफरियों को फुटबॉल के प्रति जुनून भरने के लिए परीक्षा आयोजित किया था और आगे भी निरंतर आयोजित किया जाएगा। उन्हें इन रेफरियों को नियिमत प्रशिक्षण देकर राष्ट्रीय स्तर के रेफरी बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 21 फरवरी को बरकाकाना में फुटबॉल रेफरी चयन के लिए फिजिकल टेस्ट व लिखित परीक्षा लिया गया था। इस परीक्षा में कुल 27 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था। जिसमें पहली बार रामगढ़ जिला से 4 युवतियों ने भी जिलास्तरीय रेफरी के लिए अपनी दिलचस्पी दिखयी था।सफलता प्राप्त रेफरियों में प्रताप ठाकुर, प्रदीप मुर्मू, मनेश्वर महतो, जितेंद्र कुमार बेदिया, फुलेश्वर कुमार महतो, सुरेश कुमार, नरेंद्र करमाली, दिलीप बेदिया, नूर हाशिम अंसारी, लक्ष्मण करमाली, मनीषा कुमारी, शकुंतला कुमारी, निशा कुमारी, ज्योति कुमारी, शैलेंद्र करमाली शामिल हैं।सभी नव चयनित रेफरियों का मौखिक परीक्षा एवम प्रैक्टिकल परीक्षा जिला फुटबॉल लीग प्रतियोगिता में लिया जाएगा।

========================

डैली पैईला ऐतिहासिक धरोहर मिलकर करेंगे संरक्षण : ममता देवी

चितरपुर।  दुलमी प्रखंड के गोडातू स्थित हजारों फीट के ऊंचे पहाड़ों की चोटी पर अवस्थित बड़की डैली पैईला पर्वत धाम में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिवरात्रि पूजा के अवसर पर तीन दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक ममता देवी विशिष्ट अतिथि कांग्रेस नेता सह समाजसेवी सुधीर मंगलेश,पूर्व पार्षद राजू महतो ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि ममता देवी ने कहा कि बड़की डैलीपैईला पर्वत धाम को पर्यटन रूप में विकास करने का प्रयास किया जाएगा। क्योंकि क्षेत्र के ग्रामीणों का आस्था का स्थल है जैसे की आस पास के गांवो के ग्रामीणों का आस्था इस कदर है कि पहाड़ की चोटी में अवस्थित डैली पैईला में पूरी भक्ति के साथ पूजा अर्चना करते हैं ग्रामीणों का कहना है कि बड़की डैली पैईला में सच्चे मन से मान गए मुरादे पूरी होती है। गरीब किसान अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए कर डैली पैईला में पूजा अर्चना करते हैं। कांग्रेस नेता सुधीर मंगलेश ने कहा कि डैली पैईला पूर्वजों का दिया हुआ धरोहर है इसे बचाए रखना हम सबों का दायित्व है। मौके पर शैलेश चौधरी, प्रमेश्वर पटेल, अकलू बेदिया, प्रदीप महतो, उतम कुमार, रविकांत कुमार, भरत, सुनिल कुमार, भुनेश्वर महतो, बेजनती देवी, कमला, शहजादा, जाकीर, अख्तर, रामविनय, अन्दू कुवर महेंद्र ओहदार, शिवरात्रि महोत्सव के अध्यक्ष मुखलाल महतो, सचिव वरूण महतो, कोषाध्यक्ष मुकेश महतो,रामघृत महतो, अरजलाल महतो, महावीर महतो, शीलू महतो, अकलू बेदिया, पुष्कर महतो,कौलेश्वर महतो, खिरोधर महतो सुरेश पटेल सहित दर्जनों शिव भक्त एवं सभी ग्रामीण उपस्थित थे।

 

Posted By:

Mahavir Mahto

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us